/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz खतौली पुलिस टीम द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार Muzaffernagar12
खतौली पुलिस टीम द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अरविन्द सैनी

खतौली/ मुजफ्फरनगर । अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिहं महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.11.2024 को थाना खतौली पर पंजीकृत 06 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के अभियोग 459/2024 धारा 137(2)/65(2) बीएनएस तथा व 5एम/6 पोक्सो अधि0 के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है 6 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध में थाना खतौली पर तहरीर प्राप्त हुई थी ,तहरीर के आधार पर थाना खतौली पर तत्काल मु0अ0सं0 459/2024 धारा 137(2)/65(2) बीएनएस तथा 5एम/6 पोक्सो अधि0 बनाम अभियुक्त बिट्टू पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम दाहौड थाना खतौली घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी टीम गठित करते हुये अभियुक्त को कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बंद कर किया हाईवे जाम

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर ।अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बंद कर किया हाईवे जाम। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर आंदोलनरत तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के अधिवक्ताओं ने आज सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहते हुए रजिस्ट्री कार्यालय में भी पंजीकरण संबंधित समस्त कामकाज बंद करा दिया और पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जाम लगाया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

विदित होगी गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में संपूर्ण प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं, उसी क्रम में बार एसोसिएशन जानसठ के अधिवक्ता भी आंदोलनरत हैं। संस्था के महासचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने आयोजित सभा में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन जानसठ पूरी तरह अधिवक्ता समाज के साथ हैं और सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को हम तैयार हैं। शीघ्र ही दोषियों को सजा नहीं दी गई तो अधिवक्ता समाज विस्तृत रूप से आंदोलन की रूपरेखा बनाकर प्रदेश इकाई के आह्वान पर कार्रवाई करेगा।

सभा में अचल कुमार गोयल प्रदीप कुमार गर्ग नरेंद्र दीक्षित हसीन हैदर जैदी अनवर अहमद विमल पोसवाल गुरजीत सिंह सहेंद्र गुर्जर सुरेंद्र कुमार आदि अधिवक्ताओ ने भी अपने विचार रखें। मुख्य रूप सेजितेंद्र तोमर तेजपाल कश्यप पोदी सिंह प्रमोद शर्मा अनुज कंसल सुनील कपिल नौशाद अहमद प्रमोद कुशाल नवनीत शर्मा अनुज गोयल जुल्फकार अहमद बृजेश कुमार मोहम्मद इरशाद यशवंत सिंह कांबोज ललित कुमार नईम मौ. रोहन चौधरी रोहन चौधरी सतीश रस्तोगी ज्ञानचंद सैनी सोनू सैनी प्रदीप वालिया धर्मेंद्र सैनी नोमान विमल पोसवाल परवेज जैदी अंकुश दीक्षित भूपेंद्र नागर दिनेश बंसल अनुज पाल दीपक कुमार नवीन गुर्जर सुरेंद्र कुमार श्रीमती सायरा श्रीमती सीमा विकास गुप्ता भारत गुप्ता संदीप प्रजापति मनोज सैनी सहेद्र गुर्जर अफसर जैदी अक्षत जैन प्रवेश पाल रोहित सैनी सात्विक आर्य सुंदर पाल अंकुर शर्मा सोमपाल नीरज शर्मा रविंद्र पाल असलम अंसारी शशि भूषण मनीष प्रजापति अरविंद बैसला श्रीमती कविता श्रीमती सायरा श्रीमती गायत्री श्रीमती सीमा सुधीर कुमार रघुनाथ सिंह तस्लीम अहमद संदीप डागा आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

सैनी व सिख समाज के सपा नेताओं ने सुम्बुल राणा के चुनाव प्रचार की गांव गांव में संभाली कमान

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी गठबंधन से मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी सुम्बुल राणा पुत्रवधू पूर्व सांसद कादिर राणा का चुनाव प्रचार समाजवादी पार्टी के सर्व समाज के नेताओं द्वारा गांव-गांव व घर-घर जनसंपर्क करते हुए जारी है।

समाजवादी पार्टी के नूरपुर से विधायक राम अवतार सैनी, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सतेंद्र सैनी, बिजनौर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे दीपक सैनी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी, ग्राम कवाल के पूर्व प्रधान महेंद्र सैनी सहित अनेक सपा नेता विधानसभा क्षेत्र के अपने समाज के गांवों में घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को वोट व समर्थन की अपील कर रहे हैं। वह लगातार समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अपने समाज को लगातार चुनाव व संगठन में महत्वपूर्ण सम्मान दिए जाने की बात कहकर अपने समाज से अपनी वोटो की ताकत से सपा गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को बड़ी जीत दिलाकर अपनी वोटो की निर्णायक भूमिका निभाने की अपील कर रहे हैं।

सिख समाज भी समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में अपने-अपने गांव में मीटिंग करके सपा गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा पुत्रवधु पूर्व सांसद कादिर राणा उनके पुत्र शाह मोहम्मद राणा को क्षेत्र में बुलाकर स्वागत करते हुए अपने वोट व समर्थन देने का ऐलान कर रहे हैं। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह खालसा सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव गांव में घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को भारी बहुमत से जिताने की अपील कर रहे हैं।

मोरना में अति पिछड़ा सम्मेलन में सुम्बुल राणा को समर्थन का ऐलान

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। मोरना में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी सहित समाजवादी पार्टी के अन्य पिछड़ी जाति के नेताओं द्वारा आयोजि सभा मे सैनी समाज सहित अति पिछड़े बोले भाजपा के बार बार धोखे में नहीं आएंगे अधिकार व सम्मान देने वाले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देंगे वोट। श्यामलाल बच्ची सैनी के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे सैनी समाज सहित अति पिछड़ा जाति के लोग।

 सपा विधायक राम अवतार सैनी बोले भाजपा में मिलता है अति पिछड़ों को तिरस्कार व अपमान महत्वपूर्ण पदों पर अति पिछड़े को सम्मान नहीं है भाजपा में वंही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा अति पिछड़ी जातियों को सम्मान व राजनीति में महत्वपूर्ण भागीदारी देने में हमेशा अग्रणी रहते है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा सैनी समाज सहित अति पिछड़े राजनीतिक भागीदारी के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को भारी बहुमत से जिताएंगे। उन्होनें कहा कि अति पिछड़ों को सम्मान देना सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहचान रही है।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने अति पिछड़ा सम्मेलन में भारी संख्या में आये लोगो व महिलाओं का आभार जताते हुए कहा कि अल्पसंख्यक हमेशा अति पिछडो सहित सर्व समाज के प्रत्याशियों को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा भेजे गए प्रत्येक प्रत्याशी को वोट में समर्थन देकर तन मन धन से साथ रहा है इस बार सुमुल राणा की जीत में अति पिछड़ी जाति सहित सर्व समाज की वोट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बिजनौर दीपक सैनी ने भारी संख्या में सैनी समाज सहित अति पिछड़ी जातियों के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नफरत के एजेंडे पर नहीं सौहार्द के नाम पर सपा गठबंधन प्रत्याशी सम्बुल राणा को देगा वोट।

 समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य किरणपाल कश्यप पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी,समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी समाजवादी महिला सभा जिला अध्यक्ष सुषमा सैनी सपा नेता नरेंद्र सैनी प्रधान महेंद्र सैनी सपा नेता साजिद। हसन,पंकज सैनी,नवीन कश्यप,सपा महिला सभा प्रदेश सचिव अनीता कश्यप, महानगर अध्यक्ष महिला सभा हेमानी सिंह,गुरु सैनी,कन्हैया सैनी सहित अनेक नेताओं ने मौजूद अति पिछड़ा जातियों के लोगो व भारी संख्या में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में संविधान आरक्षण से छेड़छाड़,अति पिछड़ों से भेदभाव तथा राजनीतिक भागीदारी में दोहरापन भाजपा सरकार की पहचान रही है इसलिए भाजपा के इस भेदभाव के खिलाफ अति पिछड़ी जातियों के मतदाता समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सम्बुल राणा को वोट देकर भाजपा के भेदभाव नफरत के एजेंडे को खत्म करने का काम करेगा।

रसूलपुर कैलोरा में हुई हिमांशी की हत्या में नया खुलासा, जानिये क्या
मुजफ्फरनगर । खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में हुई हिमांशी की हत्या में नया खुलासा हुआ है। हिमांशी के ममेरे भाई मुकुल ने अपने भाई अकुंश और पिता पूर्व प्रधान भारतवीर के ललकारने पर गोली मारकर हत्या की थी। भाई और पिता के कहने पर मुकुल अलमारी में रखा तमंचा निकाल कर लाया था। उसने शादी के लिए घर से जा रही हिमांशी के पेट में गोली मारी। वह नीचे गिरी तो दूसरी गोली उसकी पीठ में मारी गई। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अंकुश अभी फरार है।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में हत्यारोपी भारतवीर व उसके बेटे मुकुल की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने घटना का खुलासा कर बताया कि आठ नवंबर को हिमांशी घर से स्कूटी पर जाने के लिए तैयार हो गई थी। उसके मामा भारतवीर और उसके दोनों बेटों अंकुश एवं मुकुल ने उसे रोका, लेकिन वह नहीं मानी। तब भारतवीर और अंकुश ने ललकारते हुए मुकुल को तमंचा लाने के लिए कहा। इसके बाद मुकुल ने घर में अलमारी में रखा तमंचा लाकर हिमांशी के पेट में गोली मार दी। वह गिर गई तो मुकुल ने तमंचा लोड कर दूसरी गोली हिमांशी की पीठ में मार दी। दो गोली लगने से उसकी मौत हो गई। गिरफ्तार भारतवीर पूर्व प्रधान है। उसके राजनैतिक संबंधों की जानकारी जुटाई जा रही है। अंकुश की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारतवीर और उसके बेटे अंकुश एवं मुकुल हिमांशी की शादी तलाकशुदा विनीत से नहीं होना देना चाहते थे। इसलिए शादी का विरोध कर रहे थे। दूसरे ओर हिमांशी उनसे अपने रुपये भी मांगती थी। इसी के चलते हत्या की गई।

एसपी सिटी ने बताया कि हिमांशी की हत्या करने के बाद आरोपी घबराए नहीं, बल्कि उन्होंने खून से सने आंगन को साफ किया। महिलाओं ने भी घर में कोई घटना होने से इनकार कर दिया था। शव को कार में रख कर आरोपी ले जाने लगे थे। ग्रामीणों के देख लेने पर तीनों आरोपी कार को घर के पीछे से जाने वाले जंगल में दो सौ मीटर दूर चंद्रपाल की ट्यूबवेल के पास छोड़ कर भाग गए थे।घटना को लेकर गांव के लोग चुप हैं। घटना के बारे में भी एक ग्रामीण ने सूचना देकर कहा था कि गांव में कोई घटना हुई है। किसी ने भी घटना के बारे में गवाही नहीं दी। जिस कारण सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। कुछ सबूतों का प्रयोगशाला में परीक्षण भी कराया जाएगा। आरोपियों के फिंगर प्रिंट भी लिए हैं।
बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध खनन, प्रशासन मौन

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय बड़े पैमाने पर हो रहा खनन वहीं स्थानीय प्रशासन है मौन आखिर किसके इशारे पर खेला जा रहा है इतना बड़ा खेल।

मिले सत्रों के अनुसार जानसठ व सिखेड़ा क्षेत्र के जंगलों मे खनन माफिया सक्रिय हो रहे हैं तथा बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीनों के द्वारा खनन कर रहे है।

सूत्रों की माने तो खनन माफिया बिना परमिशन के बड़े पैमाने पर जंगलों से खनन करने में लगे हैं यहां तक की क्षेत्र में जटवाड़ा गंग नहर भी सूखी हुई है जिस पर रात के अंधेरे में बिना परमिशन ट्रैक्टर ट्राली से खनन माफिया रातों-रात खनन कर रहे हैं। अवैध रूप से खनन कर रहे खनन माफिया की ट्रैक्टर ट्रालीयो से सड़कों पर बिखर रही मिट्टी से आम नागरिक परेशानी झेल रहे हैं तो वहीं दो पहिया वाहन चालकों की आंखों में हवा के साथ उड़ कर‌ गिर रही मिट्टी वहान चालक को अंधा कर रही है जिसके लिए सड़क पर वाहन चलना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।

भोकरहेड़ी मे जुटे रालोद भाजपाईयों ने मिथिलेश पाल के लिए की वोट की अपील

आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर - मीरांपुर विधानसभा से रालोद भाजपा प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन मे आज भोकरहेड़ी मे एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश के लिए वोट की अपील करते हुए कहा की मिथलेश पाल से सभी क्षेत्रवासी परिचित हैं। जबकि दूसरे प्रत्याशियों के नाम भी जनता नहीं जानती है। मिथलेश पाल ने पूर्व मे भी विकास किया था और विधायक बनने के बाद वह पुन:विकास कार्यो को गति देगी

त्रिलोक त्यागी राष्ट्रीय महासचिव रालोद ने कहा की किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की विचार धारा को आगे बढ़ाने का काम जयंत चौधरी कर रहे हैं।संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत किसान मजदूर के सम्मान की जीत होगी।

इसके आलावा पूर्व मन्त्री योगराज सिंह,मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी व अमित चौधरी ,पूर्व चैयरमैन राजेश कुमार, ऋचा सिंह ने भी सम्बोधन करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मिथलेश पाल को जिताने की अपील की।

इसके अलावा विधायक प्रसन्न चौधरी, विनय प्रधान, राम आशीष राय, पूजा राजपूत,नरेन्द्र खजूरी, प्रवेन्द्र सहरावत, पियूष कुमार, मयंक कुमार, अभिषेक मलिक,ललित कुमार,रामपाल सिंह,हरीश कुमार,भूपेन्द्र वाल्मीकि आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन संतोष पंडित ने व अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह सहरावत ने की।

*बंदरों के आतंक से महिला एवं बच्चे परेशान, लोगों ने की निजात दिलाने की मांग*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- बंदरों के आतंक से महिला एवं बच्चे परेशान, नागरिकों ने बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। कस्बे में स्थित मंदिरों में महिलाओं का जाना व छोटे छोटे बच्चो का रास्ते से स्कूल जाना बंदर ने मुश्किल कर दिया।

कस्बे में बंदरों का आतंक चरम सीमा पर हो गया है।जिसके चलते महिलाओं का कस्बे में स्थित शिवालयों पर जाना तथा छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल जाना बंदरों के झुंड व उनके आतंक के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तों वहीं नागरिकों का बाहर निकलकर मॉर्निंग वॉक पर बड़ा मुश्किल हो रहा है क्योंकि बंदरों के बड़े-बड़े झुंड सड़कों पर उतारकर झगड़ते रहते इसी बीच यदि कई नागरिक मॉर्निंग वॉक के दौरान उधर से गुजरता है तो बंदरों के हमले होने की आशंका बनी रहती है।

कस्बे के नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष से एक बार पुनः आतंकी बंदरों को पकड़वाने हेतु अभियान चला कर बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। जिससे कस्बे के नागरिकों को बंदरों के इस आतंक से निजात मिल सके।

*मतदाता पुनर्निरीक्षण को लेकर तहसीलदार ने किया बूथों का निरीक्षण*

अरविन्द

मुज़फ्फरनगर- खतौली तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने बूथों का निरीक्षण किया। खतौली तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण-2025 अभियान दिवस आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत रविवार को विशेष अभियान दिवस है जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्र/पदाभिहत बी.एल.ओ (बूथ लेवल अधिकारी) सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदाता सूची एवं सभी आवश्यक प्रपत्र/फार्म लेकर उपस्थित रहेंगे साथ ही सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ के ई.पी.रेशियो जेंडर रेशियों, 18 -19 आयु वर्ग के मतदाताओं इत्यादि की आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रगति हेतु अभी तक छूटे हुए अह नागरिकों विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 18- 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु विशेष प्रयास करेंगे।

जिसमें अभी तक कोई भी छूटा हुआ नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु आवेदन फॉर्म 6 भरवा कर दे सकते हैं। आज समस्त बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित होकर आज जनता से फार्म 6, 6 ए, 7, 8 में आवेदन भरवा कर तहसील कार्यालय में जमा करेंगे । खतौली तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने कई बूथ पर जाकर स्वयं निरीक्षण भी किया तथा बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी अपेक्षित कार्यवाही व कार्य करने के निर्देश दिए।

*इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप खेलने गए बच्चों का पुरक़ाज़ी सनशाइन एकेडमी ने किया भव्य स्वागत*

आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर- पुरक़ाज़ी सनशाइन एकेडमी के बच्चे लखनऊ इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप खेलने के लिए गए थे। रविवार को बच्चों के कॉम्पटीशन से वापस आते ही सनशाइन एकेडमी के प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया।

बच्चे 6 नवंबर से 9 नवंबर तक लखनऊ इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप करने के लिए गए और इंडिया के सबसे बड़े सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में इंडिया, श्रीलंका , बांग्लादेश,नेपाल आदि दूर के देशो ने भी भाग लिया। जिसमें सात बच्चों में से उत्कर्ष ने गोल्ड मेडल, अक्षित ने सिल्वर मेडल, अरहम ने सिल्वर मैडल, मिन्हा ने सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल, आरना ने ब्रॉन्ज मैडल, अर्नव ने ब्रॉन्ज मैडल, विदित ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है। उसके लिए मैनेजमेंट कमेटी व प्रधानाचार्य के साथ अभिभावको ने बच्चों की मेहनत को सराहा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।