अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बंद कर किया हाईवे जाम
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर ।अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बंद कर किया हाईवे जाम। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर आंदोलनरत तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के अधिवक्ताओं ने आज सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहते हुए रजिस्ट्री कार्यालय में भी पंजीकरण संबंधित समस्त कामकाज बंद करा दिया और पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जाम लगाया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
विदित होगी गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में संपूर्ण प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं, उसी क्रम में बार एसोसिएशन जानसठ के अधिवक्ता भी आंदोलनरत हैं। संस्था के महासचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने आयोजित सभा में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन जानसठ पूरी तरह अधिवक्ता समाज के साथ हैं और सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को हम तैयार हैं। शीघ्र ही दोषियों को सजा नहीं दी गई तो अधिवक्ता समाज विस्तृत रूप से आंदोलन की रूपरेखा बनाकर प्रदेश इकाई के आह्वान पर कार्रवाई करेगा।
सभा में अचल कुमार गोयल प्रदीप कुमार गर्ग नरेंद्र दीक्षित हसीन हैदर जैदी अनवर अहमद विमल पोसवाल गुरजीत सिंह सहेंद्र गुर्जर सुरेंद्र कुमार आदि अधिवक्ताओ ने भी अपने विचार रखें। मुख्य रूप सेजितेंद्र तोमर तेजपाल कश्यप पोदी सिंह प्रमोद शर्मा अनुज कंसल सुनील कपिल नौशाद अहमद प्रमोद कुशाल नवनीत शर्मा अनुज गोयल जुल्फकार अहमद बृजेश कुमार मोहम्मद इरशाद यशवंत सिंह कांबोज ललित कुमार नईम मौ. रोहन चौधरी रोहन चौधरी सतीश रस्तोगी ज्ञानचंद सैनी सोनू सैनी प्रदीप वालिया धर्मेंद्र सैनी नोमान विमल पोसवाल परवेज जैदी अंकुश दीक्षित भूपेंद्र नागर दिनेश बंसल अनुज पाल दीपक कुमार नवीन गुर्जर सुरेंद्र कुमार श्रीमती सायरा श्रीमती सीमा विकास गुप्ता भारत गुप्ता संदीप प्रजापति मनोज सैनी सहेद्र गुर्जर अफसर जैदी अक्षत जैन प्रवेश पाल रोहित सैनी सात्विक आर्य सुंदर पाल अंकुर शर्मा सोमपाल नीरज शर्मा रविंद्र पाल असलम अंसारी शशि भूषण मनीष प्रजापति अरविंद बैसला श्रीमती कविता श्रीमती सायरा श्रीमती गायत्री श्रीमती सीमा सुधीर कुमार रघुनाथ सिंह तस्लीम अहमद संदीप डागा आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Nov 11 2024, 18:00