बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध खनन, प्रशासन मौन
रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर- क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय बड़े पैमाने पर हो रहा खनन वहीं स्थानीय प्रशासन है मौन आखिर किसके इशारे पर खेला जा रहा है इतना बड़ा खेल।
मिले सत्रों के अनुसार जानसठ व सिखेड़ा क्षेत्र के जंगलों मे खनन माफिया सक्रिय हो रहे हैं तथा बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीनों के द्वारा खनन कर रहे है।
सूत्रों की माने तो खनन माफिया बिना परमिशन के बड़े पैमाने पर जंगलों से खनन करने में लगे हैं यहां तक की क्षेत्र में जटवाड़ा गंग नहर भी सूखी हुई है जिस पर रात के अंधेरे में बिना परमिशन ट्रैक्टर ट्राली से खनन माफिया रातों-रात खनन कर रहे हैं। अवैध रूप से खनन कर रहे खनन माफिया की ट्रैक्टर ट्रालीयो से सड़कों पर बिखर रही मिट्टी से आम नागरिक परेशानी झेल रहे हैं तो वहीं दो पहिया वाहन चालकों की आंखों में हवा के साथ उड़ कर गिर रही मिट्टी वहान चालक को अंधा कर रही है जिसके लिए सड़क पर वाहन चलना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।









मुजफ्फरनगर/मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के चुनावी रण में कूद पड़े हैं। उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधान क्षेत्र में सभा करने पहुंचे तो विपक्ष पर करारा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई। झारखण्ड और महाराष्ट विधान सभा के आम चुनावों के दौरान तीन-तीन सभाएं करने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप्र के उपचुनाव में प्रचार के लिए उतरे हैं। पहले ही दिन उन्होंने जिले की मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था।

Nov 11 2024, 10:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.2k