*बंदरों के आतंक से महिला एवं बच्चे परेशान, लोगों ने की निजात दिलाने की मांग*
मुजफ्फरनगर- बंदरों के आतंक से महिला एवं बच्चे परेशान, नागरिकों ने बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। कस्बे में स्थित मंदिरों में महिलाओं का जाना व छोटे छोटे बच्चो का रास्ते से स्कूल जाना बंदर ने मुश्किल कर दिया।
कस्बे में बंदरों का आतंक चरम सीमा पर हो गया है।जिसके चलते महिलाओं का कस्बे में स्थित शिवालयों पर जाना तथा छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल जाना बंदरों के झुंड व उनके आतंक के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तों वहीं नागरिकों का बाहर निकलकर मॉर्निंग वॉक पर बड़ा मुश्किल हो रहा है क्योंकि बंदरों के बड़े-बड़े झुंड सड़कों पर उतारकर झगड़ते रहते इसी बीच यदि कई नागरिक मॉर्निंग वॉक के दौरान उधर से गुजरता है तो बंदरों के हमले होने की आशंका बनी रहती है।
कस्बे के नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष से एक बार पुनः आतंकी बंदरों को पकड़वाने हेतु अभियान चला कर बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। जिससे कस्बे के नागरिकों को बंदरों के इस आतंक से निजात मिल सके।
Nov 10 2024, 18:28