/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz योगी सरकार द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बन्द करना गलत: विजय कुमार Gorakhpur
योगी सरकार द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बन्द करना गलत: विजय कुमार

गोरखपुर । आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोरखपुर जिले के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने योगी सरकार द्वारा लगभग 27000 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बन्द करने के निर्णय के खिलाफ गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को लेकर हाल ही में मीडिया में आई खबरों के अनुसार 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। यह प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26,000 स्कूलों के बाद अब एक नया कदम है। सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। 

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार द्वारा जानबूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है, ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत हो रही है, जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों की अनुमति दी जा रही है, जबकि नियमानुसार 1 किलोमीटर की परिधि में ऐसे विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती।

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हर जनपद के हर ब्लॉक में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए, जो सरकारी विद्यालयों के पास स्थित हैं और अवैध रूप से खोले गए हैं। यह एक गंभीर मामला है, क्योंकि इन निजी विद्यालयों की अनुमति देने से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या घटती है और उनका अस्तित्व संकट में आ जाता है। 27,000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश गलत है इससे न केवल छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, बल्कि इससे कई योग्य शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे, जो पहले से राज्य सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (ळएळ) पास कर चुके हैं और उन्हें रोजगार का अवसर मिल चुका है। इस कदम से सरकारी शिक्षा का ढांचा कमजोर होने के साथ साथ सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमताओं को बढ़ावा मिलेगा।

आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती हैं कि इस मामले को संज्ञान लेकर सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों पर तुरंत रोका लगाई जाए। और सरकारी विद्यालयों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रहे।

आज के कार्यक्रम में श्रम प्रकोष्ठ के हरेंद्र यादव, शिक्षा प्रकोष्ठ के अमिताभ जायसवाल, अरुण श्रीवास्तव, फजील अहमद, अविनाश प्रजापति एडवोकेट, कलीम हिंदुस्तानी, दिलीप मौर्या आशीष कुशवाहा, रितु सागर धनन्जय श्रीवास्तव, अनिरुद्ध यादव, मीडिया प्रभारी नरेंद्र धारिया सुभाष चंद्र मौर्या सहित तमाम कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मकसूद आलम एडवोकेट ने किया।

सोने का चैन बना हत्या का कारण,दोस्त ने चैन के लिए दोस्त का किया हत्या

गोरखपुर । महंगे शौक को पूरा करने के लिए हुमायूंपुर उत्तरी निवासी मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद रईस कातिल बन गया, उसने अपने दोस्त की धारदार हथियार से गला रेट कर हत्या कर दी और उसकी सोने की चैन लूट कर फरार हो गया था। मोहम्मद सैफ के ऊपर लाखों रुपए का कर्ज था कर्ज भरने के लिए उसने चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक, यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता की धारदार हथियार से 5 नवंबर को हत्या कर दी और उसकी चैन लूट कर फरार हो गया था।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर व एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सैफ को पकड़ने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और 200 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा की किसी करीबी ने ही अनिल गुप्ता की हत्या की है और आज सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद सैफ एक मोबाइल कंपनी में प्रमोटर के रूप में काम करता था उसे पर लाखों रुपए का कर्ज था उसकी दुकान के ही बगल में मृतक की गारमेंट की दुकान थी अभियुक्त की मृतक से जान पहचान हुई थी अभियुक्त ने मृतक के गले में सोने की चैन देखी थी, कर्जदारों से परेशान होकर अभियुक्त ने मृतक से सोने की चेन छीनकर कर कर्ज चुकाने की योजना बनाई और 5 नवंबर को पार्टी देने के बहाने मृतक को मिलने के लिए बुलाया लौटते समय मृतक के घर के समीप चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और उसकी सोने की चैन लेकर फरार हो गया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है आरोपी के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने आरोपी के पास के घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, सोने की चैन, मोबाइल तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15000 इनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव एसओजी प्रभारी मनीष कुमार यादव उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह उपनिरीक्षक अमित चौधरी हेड कांस्टेबल राम इकबाल हेड कांस्टेबल अरुण पवार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल है ।

बूथ गठन में सभी वर्गों का समावेश - सुरेश चंद तिवारी

गोरखपुर। बेनीगंज स्थित भाजपा महानगर कार्यालय पर आयोजित संगठनात्मक चुनाव हेतु संगठन पर्व की महानगर कार्यशाला आयोजित हुई।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष(अवध क्षेत्र) पूर्व विधायक व महानगर चुनाव प्रभारी सुरेश चंद तिवारी उपस्थित रहे।

कार्यशाला की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया व संचालन महामंत्री अच्युतानंद शाही व आभार व्यक्त महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा ने किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही देश व प्रदेश की सरकार का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम 50 सदस्य बनाने थे। प्रत्येक बूथ पर सदस्य बने हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब से देश में आईं हैं गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा के कल्याण के लिए ज़ी जान से लगीं हुईं हैं। देश में चार प्रमुख वर्ग है जिसमें युवा, किसान महिलाएं, गरीब और इन चार वर्गों का विकास हीं समग्र राष्ट्र के विकास का आधार है। आज बिना भेदभाव के सबको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

20 तारीख से लेकर 25 तारीख तक बूथ समितियों का चुनाव होगा। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि हमारी बूथ समिति सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी बूथ समिति बनाना है, जिसमें सभी वर्गों का समावेश हो। जिससे कि आगे कि चुनाव में भी विजय का अभियान जारी रहे।

बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति गठन के पश्चात आगे के बूथ से लेकर महानगर तक के चुनाव सम्पन्न होंगे। एवं अगामी कार्यक्रमो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

राजेश गुप्ता ने कहा कि अगामी कार्यक्रमो में मंण्डलो की कार्यशाला आयोजित होगी 16 तारीख से अलग अलग दिन बूथ की बैठक होगी जिसमें बूथ का चुनाव व बूथ गठन की प्रक्रिया बूथ के चुनाव की दृष्टि से होगी।

सभी वर्गों का समावेश होगा बूथ गठन में 11 सदस्यों की बूथ समिति बनेगी व बूथ अध्यक्ष।

सम्बोधित करने वाले में विधायक विपिन सिंह, पूर्व राष्ट्रीय सचिव किसान मोर्चा विनोद पांडे, ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विशवजिताशू सिंह आशू ,विधायक विपिन सिंह , विनोद पांडे , पुष्प दंत जैन , चिरंजीव चौरसिया , डॉ सत्या पांडेय , रमेश प्रताप गुप्ता, वीरेंद्र पाण्डेय, दयानंद शर्मा, रणविजय शाही, देवेश श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, पदमा गुप्ता, ओम प्रकाश, बृजेश मणि मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, मनोज अग्रहरि, रणविजय सिंह मुन्ना, दिनेश जायसवाल,गोरव तिवारी, अवधेश अग्रहरि, रंजूला रावत, अनुपमा पाण्डेय, श्वेता श्रीवास्तव, सत्यार्थ मिश्रा, कृष्ण कुमार, रमेश चंद्र गुप्ता, शिवम पाण्डेय, अशोक गुप्ता,व महानगर पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षगण, मंडल महामंत्री व मोर्चा अध्यक्षगण व मण्डल प्रभारीगण उपस्थित रहे।

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन,छठ पूजा घाटों पर उमड़ी व्रती महिलाओं की भीड़

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के जमुरा पुल अकटहवा बाबा स्थान, रूद्रपुर गांव के भिटनी पोखरे, भरोहियां गांव के जयश्वरनाथ शिव मंदिर, सरयां तिवारी गांव के पुण्यहवां पोखरे, बसडीला, घईसरा गांव, सतुआभार गांव के अमृत सरोवर, बढ़नी, भैंसा बाजार, मुरदेवां बाजार, हरनहीं, रकौली, खजुरी बाजार, छताईं, पल्हीपार गांव के हनुमान मंदिर, आशापार, कटयां बाजार आदि सभी स्थानों पर छठ पूजा के तालाबों और जलाशयों में बनाए गए छठ घाटों और पूजा की वेदियों के समीप माताओं ने आज सबेरे सूर्योदय से पहले पहुंचकर घुटनों तक ठंडे पानी में खड़े रह कर उदय होते सूर्यदेव की पूजा अर्चना की, दीप जलाए और अर्घ्य देकर आरती करते हुए अपने पुत्रों के स्वस्थ लंबे जीवन और सुख समृद्धि की कामना की।

इस दौरान सभी छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। ग्रामप्रधानों और समाजसेवियों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त चाय प्रसाद आदि की व्यवस्था की गई। इससे पूर्व सूर्योदय से पहले ही गाजे बाजे के साथ छठ पर्व के मंगल गीत गाते हुए महिलाएं और श्रद्धालुओं ने छठ घाटों पर पहुंच कर जल में खड़े रहकर सूर्योदय होने की प्रतीक्षा की और श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की पूजा के दौरान मध्यरात्री के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाटों तक पहुंचती रही। लोक आस्था के महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा के साथ घाटों पर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी।

व्यवस्था में ग्रामप्रधान खुटभार अर्जुन जायसवाल, बसडीला के ग्रामप्रधान प्रदीप शर्मा, सरयां तिवारी ग्रामसभा के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एड.धरणीधर राम त्रिपाठी विश्वनाथपुर गांव के ग्रामप्रधान राम अशीष बेलदार घईसरा गांव के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि चंद्र कुमार सिंह उर्फ सोनू पूर्वांचल व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल खजनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा ने पदाधिकारियों में अनिल वर्मा, मनोज पटवा,

रामजी मद्धेशिया, राजेश जायसवाल, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, गौरीशंकर वर्मा, दिनेश जायसवाल,रामव्यास गुप्ता, अजय जायसवाल, शिवम जायसवाल,भीम जायसवाल, सत्यम जायसवाल समेत दर्जनों लोगों सहयोग किया।

फसल काटने पर पिस्टल निकाल कर धमकाया, केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के बंगला पांडेय (ग्रामसभा केवटली) गांव के निवासी केशव कसौधन के पुत्र पंकज कुमार शुक्रवार 8 नवंबर को अपरान्ह लगभग 1.30 बजे गांव के निवासी शिवशंकर यादव के खेत में कंबाइन मशीन से धान की फसल काट रहे थे। इस दौरान केवटली गांव के निवासी जगदीश पांडेय के पुत्रों गुड्डू पांडेय और बबलू पांडेय उर्फ धर्मेंद्र पांडेय उन्हें गालियां देते हुए धान की फसल काटने से मना करने लगे, पंकज कुमार ने बताया कि वो खेत में फसल बोने वाले शिवशंकर यादव के बुलाने पर उनकी फसल काटने के लिए अपनी कंबाइन मशीन लेकर आए हैं।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची विवाद बढ़ने पर बबलू पांडेय ने अपनी पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ पड़े मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह से बबलू पांडेय को काबू में किया। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक चलती रही।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पंकज कुमार की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 429/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 352 और 351(3) के तहत घटना के आरोपितों गुड्डू पांडेय और बबलू पांडेय उर्फ धर्मेंद्र पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घर में घुसे चोर ने नकदी और गहने चुरा

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खोरठां गांव के निवासी स्वर्गीय राजेंद्र यादव के पुत्र प्रमोद के घर से बीती रात अज्ञात चोरों ने 8 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के कीमती गहने चुरा लिए, पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित ने बताया कि सबेरे उसे दोनों बक्से पड़ोसी चंद्रप्रकाश यादव के खेत में पड़े मिले जिसमें सिर्फ कपड़े थे कीमती गहने और नकद रूपए चोरी हो गए।

श्रीराम महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकली

खजनी गोरखपुर।इलाके के बिहारी बुजुर्ग गांव में आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ रामकथा और रासलीला के आयोजन में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

गांव की जय मां काली सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में रथ हांथी घोड़े और गाजे-बाजे के साथ अपने माथे पर पवित्र कलश उठाए दर्जनों की संख्या में महिलाएं और सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। आयोजन स्थल से निकली भव्य कलश यात्रा सतुआभार, कटघर चौराहा, खजनी कस्बा भरोहियां जएश्वरनाथ शिव मंदिर सहित सभी प्रमुख देव स्थलों से हो कर पुनः आयोजन स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई।

आयोजन में अयोध्या धाम के ब्रह्मानंद महाराज के द्वारा रामकथा वृंदावन के हरीलाल शर्मा की भव्य रासलीला एवं यज्ञाचार्य रंगमहल महाराज के द्वारा श्रीराम महायज्ञ का आयोजन संपन्न कराया जाएगा। मुख्य आयोजक राहुल पांडेय, अजय पाण्डेय एवं पूर्व ग्रामप्रधान प्रह्लाद पांडेय ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने और पूण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी एडवोकेट राणा प्रताप सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री आदर्श राम त्रिपाठी, शिव त्रिपाठी, हृदय नारायण पाण्डेय, अवधेश विश्वकर्मा, डॉक्टर राजेश मौर्या, प्रभात दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।

छठ पूजा में पोखरे के गहरे पानी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत

खजनी गोरखपुर।बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निवासी रहे स्वर्गीय बालेंदर के इकलौते पुत्र गोलू 18 वर्ष की आज सबेरे पोखरे में डूबने के कारण मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज सबेरे छठ पूजा के दौरान उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गांव के पंचायत भवन के पास स्थित मंदिर के समीप स्थित पोखरे में खड़ी थीं। इस दौरान गोलू भी पोखरे के पानी में उतर गया था। भीड़ में अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूबने लगा मौके पर मौजूद लोग उसे बचा पाते उससे पहले ही वह गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय युवकों ने पानी में तलाश के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने के गोलू की मां और छोटी बहन

अन्नू का रो कर बुरा हाल हो गया। घर का इकलौता चिराग बुझने से गांव में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया है।

प्रशासनिक लापरवाही से छठ घाट पर डूबीं दो बेटियां, अस्पताल भेजी गईं

खजनी गोरखपुर।इलाके में छठ पूजा के दौरान बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। आमी नदी के किनारे बने छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान पानी में खड़ी उनवल नगर पंचायत की दो बेटियां गहरे पानी में डूबने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया और एंबुलेंस से बांसगांव सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना से नगरवासियों ने गहरा रोष जताया है। उनवल नगर पंचायत सिकड़ियापुरा की रहने वाली धर्मेंद्र चौहान की बेटी साक्षी 16 वर्ष तथा संतु चौहान की बेटी सिमरन 17 वर्ष आमी नदी के किनारे छठ घाट पर पांव फिसलने से अचानक गहरे पानी में डूबने लगीं मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को डूबने से बचाया और एंबुलेंस बुला कर इलाज के लिए बांसगांव सीएचसी में भेजा गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए साक्षी को जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि सिमरन को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटना सबेरे 6.40 बजे की बताई गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डूबते हुए साक्षी ने आमी नदी का प्रदुषित पानी पी लिया जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद नगरवासियों में तीव्र आक्रोश है। नगर पंचायत वार्ड संख्या 4 के सभासद राजन पासवान ने बताया कि हर साल नदी में छठ घाट के पास बांस बल्ली लगा कर सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ भी नहीं किया गया जिसके कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई है।

बता दें कि आमी नदी का पानी गीडा में स्थित औद्योगिक इकाइयों के गंदे केमिकल से प्रदूषित हो चुका है, दूषित पानी से नदी में मौजूद मछलियां मर रही हैं। अभी चार दिन पहले ही शासन की सख्ती के बाद नदी का गंदा बदबूदार पानी कुछ साफ नजर आने लगा था।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए थे। यदि लापरवाही हुई है तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम स्थल का हुआ भूमि पूजन

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 22,23 व 24 नवम्बर को आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर 51 वेदपाठी पुरोहितों द्वारा वैदिक वेद मंत्रो के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, केंद्रीय विश्वविद्यालय साउथ विहार, गया के कुलपति प्रो. के. एन. सिंह, राजा महेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर, गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही एवं गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह सपत्नीक भूमि पूजन मे शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाले अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागी होने वाले प्रतिनिधि शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समसामयिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। साथ ही संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक विषयों तथा लक्ष्यों का निर्धारण करने हेतु मंथन करेंगे। विद्यार्थी परिषद् को भारत की युवाशक्ति के प्रतिनिधि संगठन होने के नाते इस दायित्व का बोध भी है की भारत के समसामयिक मुद्दों और चुनौतियों के समाधान में युवाओ की भूमिका क्या होगी, यह तय किया जाये। इस हेतु को ध्यान में रखते हुए, अभाविप का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने आधुनिकता के साथ अपनी मूल जड़ों से भी विद्यार्थी परिचित रहें तथा भारत की एक राष्ट्र के रूप में सतत् प्रवाहमान यात्रा के स्वरूप को समझ सकें, इसके लिए अधिवेशन में विभिन्न प्रयास करने की योजना बनाई है। गुरु गोरक्षनाथ की पावन धरा पर आयोजित हो रहे अभाविप का 70 वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से अत्यंत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है, जहाँ एक ओर गोरखपुर धर्म और संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र है वही ऐसे महत्वपूर्ण केंद्र पर समूचे देश से आने वाली छात्रशक्ति का संगम भारत की अनेकता में एकता के भाव को प्रदर्शित करेगी।"

इस अवसर पर प्रांत संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक विपिन सिंह एवं प्रदीप शुक्ल, क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी, डॉ प्रदीप राव, भाजपा गोरखपुर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, देवरिया जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, कुशीनगर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, देवरिया सदर पूर्व विधायक सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, विश्वविद्यालय मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद,प्रो. विनोद सिंह, प्रो. अजय शुक्ला, प्रो. श्रीवर्धन पाठक, प्रो. शरद मिश्र, प्रो. विनय सिंह, डॉ शैलेश सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।