/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सिसौदिया घाट पर तीन दिवसीय टेंट लगाने व श्रद्धालुओं की सेवा करने की रूपरेखा तैयार की गई Sambhal
सिसौदिया घाट पर तीन दिवसीय टेंट लगाने व श्रद्धालुओं की सेवा करने की रूपरेखा तैयार की गई

संभल हिंदू जागृति मंच द्वारा ज्ञानदीप विद्यालय दुर्गा कॉलोनी में बैठक आहूत की गई। जिसमें हिंदू जागृति मंच द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर अनूपशहर के सिसौदिया घाट पर तीन दिवसीय टेंट लगाने व श्रद्धालुओं की सेवा करने की रूपरेखा तैयार की गई । सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के जिलाअध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले गंगा मेले में हिंदू जागृति मंच द्वारा तीन दिन के लिए टेंट लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जाएगी। संभल जिले के सबसे बड़े गंगा मेले का आयोजन अनूपशहर के सिसौना घाट पर किया जाता है। जिसमें संभल जिले के अतिरिक्त अन्य जिले से भी श्रद्धालु आकर स्नान श्रद्धालु पुण्य कमाते हैं। गंगा स्नान करना सनातन धर्म की संस्कृति एवं आस्था का प्रतीक है।

हिंदू जागृति महिला मंच की जिलाध्यक्क्षा मीनू रस्तोगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गंगा मेले में शासन- प्रशासन द्वारा बहुत सुंदर व अनुशासित व्यवस्था की जाती है । इस व्यवस्था को और सुचारू रूप प्रदान करने के लिए हिंदू जागृति मंच अपनी सेवा प्रदान करेगा। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान आशा गुप्ता रजनी गुप्ता सरिता गुप्ता अजय कुमार शर्मा अरविंद शंकर शुक्ला सुनीता यादव विकास कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामशरण शर्मा व संचालन सुबोध कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

शहज़ाद हुसैन डिग्री कॉलेज में "लैंग्वेज कोर्सेज़ और उर्दू भाषा" विषय पर सेमिनार आयोजित

संभल: अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल और शहज़ाद हुसैन डिग्री कॉलेज पंवासा के संयुक्त तत्वाधान में उर्दू दिवस समारोह के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रमों के तीसरे दिन शहज़ाद हुसैन डिग्री कॉलेज पंवासा में "लैंग्वेज कोर्सेज़ और उर्दू भाषा" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई शिक्षाविदों और बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान युग में भाषा कौशल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उर्दू भाषा से संबंधित कोर्सेज और रोजगार के क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्लामा इकबाल फाउंडेशन, संभल के अध्यक्ष प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने की।

कार्यक्रम का प्रारंभ हाफ़िज़ अहमद राज़ा ने तिलावत ए क़ुरान पाक से किया और तनवीर हुसैन अशरफ़ी ने नाते पाक पेश की।

इसके बाद एमजीएम कॉलेज संभाल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नावेद अहमद ख़ान ने विषय का परिचय कराते हुए आम जीवन में भाषा की मेहत्ता और उच्च शिक्षा में भाषा, विशेष रूप से उर्दू भाषा से संबंधित कोर्सेज़ के बारे में विस्तार से चर्चा की। डाॅ रियाज़ अनवर ने बहुभाषिकता और संचार क्रांति के इस दौर में भाषा से संबंधित विभिन्न कोर्सेज़ और शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, अनुवाद एवं जनसंचार के विभिन्न माध्यमों में रोज़गार की अपार संभावनाओं के बारे में छात्रों को जानकारी देकर अपनी इच्छा के अनुसार बेहतर विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया। साहिल स्टडी प्वाइंट संभल के डायरेक्टर बदर जमाल साहिल ने प्रेरणादाई कहानियों एवं फिल्मों के उदाहरण देकर छात्र-छात्राओं को अभी से करियर विकल्प चुनने और ईमानदारी एवं कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि छात्र नई सदी के चैलेंजज़ में अपने आप को कामयाब बनाने के लिए बहुआयामी शिक्षा और अपने अंदर छुपे कौशलों को निखार कर अपने लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। शफ़ीक़उर्रहमान बरकाती और कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विकल्पों पर चर्चा करके छात्रों का मार्गदर्शन कर उन्हें प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। मुशीर खाॅं तरीन ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों ने भी प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान परिचर्चा में बढ़-चढ़ कर प्रतिभा किया और अपने विचारों से भी अवगत कराया।

कार्यक्रम का सुंदर एवं सफ़ल संचालन मीर शाह हुसैन आरिफ़ ने किया कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के मैनेजर अख़लाक हुसैन सैफ़ी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस संगोष्ठी से छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की तैयारी को लेकरअवश्य ही लाभान्वित हुए होंगे। इस अवसर पर हाफिज़ अहमद रज़ा, फैज़ुल हसन, शारिक हुसैन, मोहम्मद शारिक जीलानी और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

अल क़दीर इण्टर कॉलेज मंडी किशन दास सराय, संभल में एक तमसीली मुशायरा आयोजित

संभल: अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के बैनर तले अल क़दीर इण्टर कॉलेज मंडी किशन दास सराय, संभल के तत्वाधान में उर्दू दिवस से संबंधित साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के एक कार्यक्रम के तौर पर विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं का तमसीली मुशायरा आयोजित किया गय। इस मुशायरे में अल क़दरी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देश के मशहूर शायरों की तमसील ख़ूबसूरत अंदाज और अदाकारी से करते हुए श्रोताओं से ख़ूब दाद हासिल की। इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं साहित्य जगत की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

तनवीर हुसैन अशरफ़ी और शान मियाॅं ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्लामा इकबाल फाउंडेशन, संभल के अध्यक्ष प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने की। डॉ कैफ़ी संभली सैयद हुसैन अफ़सर मुशीर खां तरीन डॉ किश्वर जहाॅं ज़ैदी ताहिर सलामी डॉ नावेद अहमद ख़ान डॉ रियाज़ अनवर डॉ मोहम्मद अहमद डॉ मुनव्वर ताबिश शाफ़ीक़उर्रहमान बरकाती तंज़ील अहमद इस कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के तौर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों के प्रस्तुतिकरण के अंदाज एवं अदायगी और अदाकारी की जम कर तारीफ़ की। श्रोताओं एवं विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी उनके इस कला कौशल को ख़ूब सराहा और आनंद लिया।

प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र छात्राओं के सुंदर प्रस्तुतीकरण एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन पर अल क़दीर इण्टर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रबंध तंत्र को बधाई दी। उन्होंने कहा की छात्र छात्राओं ने जिस प्रकार से अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया है वह इनके उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करता है। मुशीर खाॅं तरीन ने छात्रों की इस प्रस्तुति को देखकर ख़ुशी का इज़हार किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के समापन पर इण्टर कॉलेज के मैनेजर डॉ मुन्तज़िम हुसैन ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिएं क्योंकि यह छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस कार्यक्रम में अल क़दीर इंटर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

जलवायु परिवर्तन व चुनौतियों पर एक संगोष्ठी का आयोजन

संभल।एम.जी.एम. कॉलेज संभल के भूगोल विभाग के तत्वाधान में जलवायु परिवर्तन व चुनौतियों पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर योगेंद्र सिंह हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राजेश गंगवार जी एवं मुख्य वक्ता श्रीमान नवनीत तिवारी जी ने किया। उपरांत भूगोल विभाग के प्रभारी दुष्यन्त मिश्र ने जलवायु परिवर्तन एवं चुनौतियां पर प्रस्तावना रखी। इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नई दिल्ली से रिसर्च स्कॉलर श्री नवनीत तिवारी जी ने जलवायु परिवर्तन के प्राकृतिक व मानवीय कारकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

प्राकृतिक कारकों में प्रमुख रूप से सूर्य द्वारा उत्सर्जित विद्युत चुम्बकीय विकिरण, सौर कलंक चक्र, खगोलीय सिद्धांत, वायुमंडलीय धूल परिकल्पना, कार्बन डाइऑक्साइड परिकल्पना, महा‌द्वीपीय प्रवाह एवं ध्रुव का पलायन, ब्रह्मणीय पिंडों का पृथ्वी से टकराव आदि सिद्धांत को विस्तार से बताया साथ ही मानवीय कारकों में ग्रीनहाउस का लगातार उत्सर्जन वनस्पति का विनाश, जनसंख्या वृद्धि, कृषि की गतिविधियां आदि मानवीय कारक भी जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदाई है। मुख्य वक्ता ने जलवायु परिवर्तन के भविष्य में होने वाले विनाशकारी प्रभावों को भी इंगित किया।

जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया में प्रजातियों की संख्या में 1000 गुना वृद्धि हो रही है। जो मानव इतिहास में किसी भी अन्य समय की तुलना में कहीं अधिक है। अगले कुछ दशकों में दस लाख प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा है। जंगल की आग, चरम मौसम और आक्रामक कीट और बीमारियाँ जलवायु परिवर्तन से संबंधित कई खतरों में से हैं। हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राजेश गंगवार जी ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव एवं उपायों को विस्तार से बताया। बीए तृतीय सेमेस्टर के मोहम्मद शयन एवं मोहम्मद अनस ने विचार व्यक्त किये।

महावि‌द्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० योगेंद्र सिंह ने बताया कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। प्रकृति में होने वाले परिवर्तन को हम रोक नहीं सकते किंतु जो मानवीय कारक जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदाई हैं उनके प्रभावों को कम कर सकते हैं। हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य पूर्ण व्यवहार करना है। जलवायु परिवर्तन के समाधान के लिए ऊर्जा संरक्षण नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर अधिक ध्यान की आवश्यकता वनों के क्षेत्रफल में वृद्धि जल संरक्षण कृषि तकनीक में सुधार स्वच्छ ईंधन आधारित परिवहन तंत्र का विकास करना होगा। साथ ही हमें अपनी जीवन शैली प्रकृति के अनुकूल बनानी होगी।

कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ संजय दुबे जी ने किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रकाश नारायण समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमृतेश अवस्थी अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शशिकांत गोयल राजनीति शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर निलेश कुमार अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भानु भास्कर उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक का का धरना आंदोलन 35 में दिन भी जारी

संभल।भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक का का धरना आंदोलन 35 में दिन भी जारी रखते ठोस रणनीति बनाई चलो गांव की ओर कार्य बनाया गया

राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह यादव ने बोलते हुए कहा पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने कानून बनाकर देश को लूटा था।

आज वही कानून हिंदुस्तान को लूट रहे हैं चाहे वह 1860 का पुलिस एक्ट हो 1894 का भूमि अधिग्रहण कानून 1935 के सर्वाधिक नियम आजाद हिंदुस्तान वह लूट रहे हैं चलो गांव की ओर कार्यक्रम लॉन्च किया गया है जिम्मेदारी दी गई युवा मंडल तिवारी मोरध्वज यादव को तुम्हारे गांव में यात्रा जाएगी जिसमें शासन प्रशासन की नाकामी बताते हुए अग्रिम आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी देवेंद्र यादव तहसील प्रभारी सूरजपाल सिंह विष्णु आदि लोग रहेंगे धरना स्थल पर मलखान सिंह यादव मोजीराम ऋषि पाल कुशवाहा महाराज सिंह सोनपाल सिंह आदि लोग रहेंगे।

इस मौके पर सुरेश भगत नेत्रपाल भगत स्नेह लता नाथू सिंह चंद्रपाल सिंह हरिशंकर सतीश चंद्र लालाराम रामकुमार मोहन सिंह पप्पू आदि लोग मौजूद रहे।

जनपद संभल की चंदौसी में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरकर महिला हुई घायल

जनपद संभल की चंदौसी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से महिला प्लेटफार्म और बोगी के बीच फंसकर घायल हो गई, शोर होने पर ट्रेन रुकी। जिसके बाद महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जनपद मुरादाबाद के कांशीराम नगर की रहने वाली सावित्री देवी भैया दूज पर अपने मायके बनियाठेर के गांव आटा आई थी। महिला मुरादाबाद जाने के लिए चंदौसी रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी पूर्णागिरि एक्सप्रेस पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी। उसी समय पैर फिसलने से महिला प्लेटफार्म और बोगी के बीच फंस गई। लोगों के शोर मचाने पर ट्रेन रोकी गई।

इसके बाद जीआरपी ने महिला को गंभीर अवस्था में चंदौसी सीएचसी भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।

सम्भल में कार की डिमांड पूरी नही कर सका गरीब पिता तो नहीं आई बारात

यूपी के जनपद सम्भल नखासा थाना क्षेत्र में एक युवक पड़ोस की ही महिला का घर महिला के पति को महिला के खिलाफ अच्छी बुरी बाते चढ़ा कर उजड़वा दिया है और महिला का तलाक करा दिया।

जिसके बाद शातिर किस्म के युवक ने महिला को अपनी बातों में फसा कर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करना शुरू कर दिया है,जिस कारण तूल पकड़ने लगा और मामला दोनो की शादी तक आ पहुँचा लेकिन इसी बीच युवक के परिवार वालो महिला के परिवार वालो से शादी में कुछ समय का वक्त मांगते हुए 5 नवम्बर को 50 लोगो की बरात लाकर इज्जत के साथ उनकी बेटी को विदा कर ले जाने की बात रखी।

जिस पर लड़की पक्ष के लोग मान गए हैं और लड़की को विदा करने की तैयारियों में लग गए हैं,लेकिन शादी से दो दिन पूर्व लड़के वालों ने दहेज में कार और 50 कि जगह 500 लोगो को बारात में लेकर आने की बात को कहते हुए,500 लोगो व कार की माँग पूरी नही करने पर बारात नही लाने की बात कही जिस की शिकायत बीते सोमवार को लड़की वालो ने सम्भल पुलिस अधीक्षक से भी की है ओर मंगलवार को बरात लेकर आने का इंतेज़ार करते रहे हैं लेकिन लड़के वाले बरात लेकर नही पहुँचे है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

संभल।जनपद संभल की चंदौसी तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, सुनी जन समस्याएं।

जनपद संभल की चंदौसी स्थित तहसील सभागार में आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिले स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे और वहां पर आने वाले लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया ।

इस दौरान काफी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि आज लगभग 80 से 90 जन समस्याएं समाधान दिवस के दौरान आई जिसमें से लगभग 12 से 13 प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया है और चार-पांच जगह मौके पर टीम गई है।

गांव भदरौला में किसानों की एक खुली पंचायत संपन्न हुई

संभल।गांव भदरौला में किसानों की एक खुली पंचायत संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया की कल 5 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन असली का एक प्रतिनिधिमंडल गन्ना उपायुक्त कार्यालय मुरादाबाद में जाकर जो गन्ना क्रय केंद्र किसानों की बिना सहमति के शाहाबाद चीनी मिल को जारी कर दिए गए हैं।

किसान लगातार अपना गन्ना असमोली चीनी मिल को सप्लाई कर रहे थे सभी किसानों की मांग के अनुसार उनका गन्ना असमोली मिल में सप्लाई पुनः शुरू करने हेतु एक ज्ञापन गन्ना उपायुक्त मुरादाबाद को दिया जाएगा जिसमें की 6 नवंबर तक किसानों की जायज मांग नहीं मानी जाती तो 7 को मुरादाबाद गन्ना उपायुक्त कार्यालय पर भाकियू असली का धरना प्रदर्शन कर कार्यालय की तालेबंदी करने का निर्णय लिया गया है असमोली चीनी मिल के क्रय केंद्र नहीं बनायें गये तो सभी गांवों के किसान भाकियू असली के नेतृत्व में मुरादाबाद में धरना प्रदर्शन करेंगे।

जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी गन्ना विभाग व शासन प्रशासन की होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकियू असली के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी नरदेव सिंह सरदार मुकेश सिंह गजराज सिंह सौंपाल सिंह कामेंद्र सिंह नरेश सिंह प्रदीप कुमार कमल कुमार रविंद्र सिंह आकाश कुमार धर्मेंद्र कुमार राहुल सुमित सिंह प्रकाश वीर आदि।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मदरसा शिक्षकों मे खुशी की लहर ,मिठाई खिलाकर किया एक दूसरे का मुहं मीठा

सम्भल: मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मा. हाई कोर्ट के मदरसा एक्ट को रदद करने के फैसले को खारिज करते हुए मदरसा बोर्ड व मदरसा एक्ट को बहाल करने के फैसले पर मदरसा कर्मियों ने खुशी का इजहार किया। इस मौके के पर मदरसा शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुहं मीठा कराया और फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मा. सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया।

मंगलवार को मदरसा ज़ियाउल उलूम सरायतरीन में मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद पेश की गयी। इस मौके पर मदरसा प्रधानाचार्य एवं ईमामे ईदगाह राशिद अली ने कहा कि मा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मदरसों के 10 हज़ार शिक्षकों एवं उनके परिवारों ने राहत की साँस ली है। मा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मदरसा प्रधानाचार्य एवं ईमामे ईदगाह हज़रत राशिद अली ने मा. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश मा. डी.वाई. चन्द्र‌चूड़ व केंद्र व राज्य सरकार और मदरसा यूनियन एसोसिएशन के साथ ही मदरसा यूनियन के प्रदेश महामंत्री दीवान उज़्ज़मा खान का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मौ. रिजवान, जकी अशरफ मु.अली, हाफिज जाहिद, इकबाल खान, मुजीब खान,कारी दानिश, हफीज फेजी रहबर, मौ. मशकूर, मु. सरफ़राज़ आदि मौजूद रहे।