जमीयत उलमा-ए-हिंद के दिल्ली में आयोजित भारतीय संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कस्बा बुढ़ाना व क्षेत्र से लोग हुए शामिल
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना रविवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद के तत्वाधान में आयोजित भारतीय संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कस्बा बुढ़ाना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ गांव देहात के लोग हुये शामिल होने के लिए प्रातः ही रवाना हो गये ओर इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में पहुंचकर जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी के विचारों और देश जाने माने बुद्धिजीवी लोगों के संबोधन को सुना और वक्फ बिल समेत सम्मेलन में पेश किये गये प्रस्तावों को समर्थन किया।
इस संबंध में जमीयत उलमा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्म्द अल्लाह मेहर व नगर महासचिव हाफिज तहसीन ने कहा कि जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की थी उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी के नेतृत्व में जिले भर से हजारों लोग दिल्ली गये है। उन्होंने कहा कि वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी,नायब सदर मुफ्ती फरमान,मौलाना शोएब कासमी कसेरवा,मुफ्ती निशात क़ासमी, नगर सचिव कौसर अली राणा,क़ारी अब्दुल क़ादिर फलाही,इस्लाम सैफी,इस्लाम मंसूरी,नफीस पुंडीर,मुफ्ती यामीन कासमी,जमशेद आलम आदि लोगों को लेजाने में विशेष भूमिका निभाई है।
सम्मेलन के संबंध में जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी व वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष मौ0आसिफ कुरैशी ने बताया कि जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने वक्फ बिल का जमकर विरोध किया ओर कहा साम्प्रदायिक शक्तियां देश में अमन की दुश्मन है जिसको समझना बेहद जरूर है। सम्मेलन में मदरसों की सुरक्षा, वक्फ़ बिल अधिनियम,समान नागरिक संहिता,सहित इजरायल की फिलिस्तीन के संबंध में प्रस्तावों को पारित किया गया।
Nov 05 2024, 10:37