/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का योगदान हमेशा याद रखेगा देश
संभल समाजवादी पार्टी के कार्यालय पक्का बाग़ पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया
गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य फिरोज़ खाँ ने कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम गृह मंत्री/उपप्रधानमंत्री रहे है सरदार वल्लभ भाई पटेल एक दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे जिनके प्रयासों और निर्णय के कारण देश की स्वतंत्रता के प्रशचात 565 रियासतों को भारत देश मे समालित कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदृष्टि का ही परिणाम है की आज भारत अखंड है ।
उन्होंने भारत की एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए आर एस एस पर प्रतिबंध लगा कर साहस का परिचय दिया था हमे महा पुरषों का योगदान हमेशा याद रखना चाहिए हम समाजवादी लोग हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के बताये हुए रास्ते पर चलकर देश व प्रदेश में गरीबों पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यक व सभी धर्मों वर्गों को जोड़कर साथ लेकर चलने की नीति बनाये रखेंगे इस अवसर पर आगे आने वाले चुनाव में चाहे विधानसभा का हो यह विधानसभा उपचुनाव उसमे सपा का परचम लहरायागे तथा पार्टी के मुख्या अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे इस अवसर पर हॉस्पिटलों में मरीजों को फल वितरण किये गए
कार्यक्रम में शामिल रहे रामरहीस यादव आरिफ खाँ छोटे खाँ इमरान खाँ वीरेश यादव राजेश यादव रईस प्रधान शाइन क़ुरैशी अब्बास खाँ तारिक़ पाशा सागर ग़ुलाम मुस्तुफा फैज़ान शाही मुन्तज़िर राशिद सलीम सुहैल अली वसीम सुरेंद्र गौरव जबर सिंह यादव मोनिस अकरम अन्सारी राहुल यादव सुभाष महेश।
बाल मजदूरी करते मिले कई बच्चे
लखनऊ । दीपावली के अवसर पर मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के अंतर्गत आॅपरेशन बचपन के तहत मुझ उपनिरीक्षक आंचल सिद्धू मय महिला कांस्टेबल 889 पिंकी 10 62 मनीषा कांस्टेबल 127 हरेंद्र द्वारा काठ बाजार सराफा बाजार बर्तन बाजार बहजोई थाना बहजोई क्षेत्र में मिठाई की दुकानों रेस्टोरेंट में चाय की दुकानों बर्तन की दुकानों आदि पर जाकर पूछताछ व चेकिंग की गई की कोई बच्चा बाल श्रम तो नहीं कर रहा है ।
इसी दौरान हमें 5 -6 बच्चे बाल मजदूरी करते हुए मिले दुकानदारों से उनके माता-पिता के बारे में पूछताछ की गई तथा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह बच्चों से दुकान में काम ना करवाए दुकानदारों ने बोला है वह आगे से बच्चों से काम नहीं करवाएंगे बच्चों को उनके संबंधित परिवारजनों को सौंप दिया गया है।
प्रदेश सरकार के मुस्लिम विरोधी रवैये और अराजक तत्वों के साथ साँठ गांठ पर जताया रोष
संभल। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिÞम्मेदारान व मेम्बरान की एक अहम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के कई जनपदों के जिम्मेदारान ने शिरकत की। मीटिंग का आयोजन मोहल्ला अमीर कालोनी फतह उल्लाह सराय संभल मे किया गया। अध्यक्षता इशरत हुसैन एडवोकेट (मुरादाबाद) प्रदेश उपाध्यक्ष ने की। मीटिंग में प्रदेश की राजनेतिक व कानून व्यवस्था के हालात पर तफसील से गौर किया गया। उपस्थित जिÞम्मेदारान ने प्रदेश की सांप्रदायिक एवं लचर कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट की गई।
प्रदेश सरकार के मुस्लिम विरोधी रवैये और अराजक तत्वों के साथ साँठ गांठ पर गहरा रोष प्रकट किया गया। मुस्लिम विरोधी अराजक तत्वों के लिए प्रदेश प्रशासन व पुलिस का रवैया भी चिंताजनक है और मुसलमानों के साथ अत्याचार व अन्याय चरम सीमा पर है जिस की वजह से प्रदेश में अराजकता का माहोल है। मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि प्रदेश में अमन व कानून व्यवस्था कायम करने के लिए इंसाफ पर आधारित कड़े कदम उठाए जाएं और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। मीटिंग में यह भी मांग की गई कि सामाजिक न्याय व सामाजिक संतुलन के लिए तमाम सरकारी संस्थानों प्रशासन व पुलिस में मुसलमानों को तीस प्रतिशत आरक्षण दिया जाए ।
मीटिंग में मुसलमानों के आरक्षण के लिए प्रदेश स्तर पर एक अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया और इस के लिए मुस्लिम रिजर्वेशन मूमेंट के नाम से एक समिति का गठन किया गया। जिसका कनवीनर कौसर हयात खान को चुना गया। उक्त समिति जल्द ही प्रदेश भर में मुस्लिम आरक्षण के लिए अभियान शुरू करेगी जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा ।
सपा जिला सचिव सईद इसराइली ने चीनी-वस्तुओं का बहिष्कार किया
संभल सपा जिला सचिव सईद अख्तर इसराइली के नेतृत्व में चीनी-वस्तुओं का वहिष्कार किया गया । गत वर्षों की भाँति इस वर्म भी उन्होंने लोगों को लिए मिट्टी के दिये बाँटे। उन्होंने जागरुक करने के सभी लोगों को अपने यह देश की बनी वस्तरे ही खरीदनी चाहिए जिससे भी अपने देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और अपने देश का सामान बनाने वाले व्यापारी मजबूत हो ।
उन्होंने कहा कि सभी लोग चायनीज वस्तुओं का प्रयोग करने से रोक लगाये अपने देश । से करते हो प्यार चाईनीज सामान यूरो वहिष्कार। इसके बाद शंकर चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों को बना सामान बाटा और प मिट्टी का नारे लगाये। चायनीज हाय रहाय सामानू नहीं खरीदें चायना या सामान् अपने ही देश की प्रयोग करें। और आर्थिक विकास को बनाकर मिट्टी के दिये सरा वस्तुओं यारो मेरे घर भी दीवाली है। मेरे मेहनत खरीदों यारों मेरे दीपावली के अवसर पर हानिकारक पटाखों से खुद को एवं बच्चों को सुरक्षित रखें।
स्वयंसेवक सेविकाओं ने बाजार की दुकानों के आसपास सफाई अभियान चलाया
एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ये दिवाली माय भारत वाली स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक सेविकाओं ने बाजार की दुकानों के आसपास सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर सड़क पर झाड़ू लगाई गई और दुकानदारों एवं सड़क पर चलने वाले लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
स्वयंसेवक सेविकाओं ने बताया कि दिवाली हम सबके लिए एक दीपोत्सव का त्यौहार है हमें इस पर्व पर सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह ने सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहे।
चौधरी हरपाल सिंह से गन्ना कोलू के संचालक का एक प्रतिनिधित्व ने मुलाकात की
संभल । भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय कार्यालय पर ग्राम मुबारकपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह से गन्ना कोलू के संचालक का एक प्रतिनिधित्व ने मुलाकात की जिसमें आए दिन कोलू संचालको जिला प्रशासन की तरफ से परेशान किया जा रहा है ।जिसमें सैंपल के नाम पर और प्रदूषण के नाम पर आए दिन जिला प्रशासन की तरफ से परेशान किया जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी जी ने कहा कि आज कोलू संचालकों के प्रतिनिधिब से मुलाकात की ओर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
जिसमें अध्यक्ष जी ने दूर संचार से जिला प्रशासन से बात हुई ओर चेतावनी दि की आने वाले समय में कोलू संचालकों और किसानों के साथ अगर ऐसी घटना द्वारा हुई तो एक बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अर्जुन सिंह ने कहां की जल्दी ही एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौप जाएगा और आगे की लड़ाई लड़ने की तैयारी की जाएगी जिसमें मुख्य रूप से सुखबीर सिंह लव कुश चौधरी चंद्रपाल सिंह पप्पू भाई असलम भाई कमेंद्र सिंह संदीप शर्मा गजराम सिंह सहदेव सिंह राजवीर सिंह असरपाल सिंह भगवान सिंह गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।
मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई
मोहल्ला चौधरी सराय मण्डल हयातनगर ज़िला संभल उत्तर प्रदेश में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश सदस्यता अभियान के सह प्रभारी सय्यद शान अली के नेर्तत्व में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई ।
लगभग 55 सदस्य बने सय्यद शान अली ने उत्तर प्रदेश सरकार एवम केन्द्र सरकार दुआरा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में सभी नये सदस्य को को बताया गया मुस्लिम महिलाओं ने खुशी के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
Nov 01 2024, 13:30