जिंदगी में पॉजिटिव रहो और आगे बढ़ो - एमके भाटिया
आशीष कुमार
मुज़फ्फरनगर। मिट्स ग्रुप के फाउंडर और प्रसिद्ध उद्योगपति एमके भाटिया नें मुजफ्फरनगर पहुंचकर पत्रकारों के साथ वार्ता की और देशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। मिट्स ग्रुप के फाउंडर एमके भाटिया ने पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब एक-एक कर सरलता और सहजता से दिए। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में रहते हुए सपना देखा था, की एक बहुत बड़ी कंपनी बनाएंगे जों आज साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी के अच्छे-बुरे समय में साथ रहे सहयोगियों को पिछली दीपावली और इस दीपावली पर कारें गिफ्ट की है।
जिससे कि उनको मोटिवेशन मिले और वह कंपनी के लिए बेहतर परफॉर्मेंस कर सके और अपने टारगेट को अचीव कर अपने आप कों सफल करने में योगदान दे। उद्योगपति एमके भाटिया ने बताया कि हम अपने कर्मचारियों को रॉकस्टार बुलाते हैं जिससे उनका हौसला बढ़ता है। और काम करने का एक जुनून पैदा होता है। कार देने का उद्देश्य है कंपनी को यही लोग आगे बढ़ाएंगे। जी-जान से महनत करेंगे भाटिया ने बताया कि इससे पहले जब एक कंपनी शुरू की थी तो उस दौरान एक करोड रुपए का कर्जा हो गया था। जिससे में दिवालिया हो गया था।जिस कारण समाज और व्यापारी वर्ग यह कहता था कि यह आत्महत्या करेगा। और मैं उसे वक्त भी सभी को भरोसा दिलाता था कि मैं यह कर्ज उतारूंगा।
अपने एक फ्रेंड से ₹100 लेकर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गया और फिर वहीं से काम करने की शुरुआत की, जिसका नतीजा आज आप सभी के सामने हैं।एमके भाटिया ने बताया कि मेरे जीवन के कुछ हिस्से पर बन रही फिल्म कलुआ दामाद जल्दी देखने को मिलेगी इसके साथ ही पांच फिल्मों के नाम रजिस्टर्ड कराए हैं। उन्होंने बताया कि मैं रतन टाटा सर से इंस्पायर हूं और मेरा सपना है कि मिट्स को एक ट्रस्ट बनाएं जैसे देश भर में टाटा के नाम से ट्रस्ट प्रसिद्ध है। उसी की तरह मिट्स को पब्लिक का ब्रांड बनाना है। मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया ने कहा कि अपनी जिंदगी में कभी तीन C लागू मत करो कॉपी,कंपैरिजन और कंपटीशन यदि कोई भी इन तीन C के चक्कर में फस गया तो वह सफल नहीं हो पता है। कहा कि अपने जीवन में हमेशा पॉजिटिव रहो और किसी से भी मिलो तो उनसे पॉजिटीविटी लेनी चाहिए।
Oct 30 2024, 11:56