आगामी त्यौहारो व मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मध्येनजर पुलिस बल व बीएसएफ ने किया क्षेत्र में फ्लैट मार्च
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । कस्बे में आगामी त्यौहारो व विधानसभा चुनाव को देखते हुए। त्योहारों व चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ ने फ्लैग मार्च निकाला।
सोमवार को डीएसपी यतेन्द्र नागर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों एवं आरएएफ ने कस्बे मुख्य बाजार से लेकर क्षेत्र के प्रत्येक जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च दौरान क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई कि क्षेत्र में त्योहारों व चुनाव को लेकर किसी प्रकार की बहस नहीं करें तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया। गौरतलब है कि आगामी 13 नवंबर को मीरापुर विधानसभा का चुनाव की मतदान होंगे ।
त्योहार एवं विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था से खिलवाड़ की तो होगी कार्रवाई- यतेंद्र नागर
त्योहारों व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखाने के लिए कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर क्षेत्र के प्रत्येक गली, मोहल्ले सहित सभी जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान नागरिको से अपील की गई कि क्षेत्र में किसी प्रकार की बहस नहीं करें तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें। इस दौरान मुख्य रूप से इंस्पेक्टर क्राइम रूप किशोर शर्मा, चौकी प्रभारी कस्बा मोहित तेवतिया,एस आई रामवीर सिंह, आदि मौजूद रहे।
Oct 29 2024, 10:02