/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या दीपोत्सव : जिला प्रशासन ने हर मोर्चे पर अधिकारियों को लगाया Ayodhya
अयोध्या दीपोत्सव : जिला प्रशासन ने हर मोर्चे पर अधिकारियों को लगाया
अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सोमवार को रामकथा पार्क में अष्टम दीपोत्सव को भव्य रूप देते हुए सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों के निर्धारित किये गये दायित्वों की जानकारी उन्हें दी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दीपोत्सव मेला में तैनात किये गये सभी अधिकारी समय से पूर्व ही अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर रहेंगे। उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसका सतत निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि ड्युटी के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाय तथा उन्हें पूर्ण सहयोग भी प्रदान किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि दीपोत्सव के दौरान सभी अधिकारियों की जिन-जिन स्थानों पर तैनाती की गयी है, वह अपने स्थानों पर ही रहेंगे तथा कोई भी दिक्कत होने पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में तैनात किये गये वालंटियरों, ड्यूटी हेतु लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों तथा दीपोत्सव के कवरेज हेतु मीडिया बंधुओं के लिए पास जारी किये गये हैं। पास के माध्यम से उन्हें प्रवेश दिया जाय।

मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने तैनात किये गये मजिस्ट्रेटाें के दायित्वों एवं ड्युटी प्वाइंट के बारे में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने तैनात किये गये पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी स्थलों तथा सुरक्षा हेतु किये गये अन्य प्रबन्धों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
पूरा बाजार में आयोजित हुई बैठक

अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद अयोध्या की पूरा ब्लाक इकाई की वार्षिक बैठक आज दिनाँक 27/10/2024 को अवध पैलेस पूरा बाजार में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व आई जी होमगार्ड्स रणजीत सिंह तथा विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय महासचिव उग्रसेन सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह, जिला महामंत्री देवेंद्र प्रसाद सिंह, जिला संरक्षक आर डी सिंह, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रसूनलता सिंह उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संयोजन पूरा ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं ब्लाक महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह,मदनविहारी सिंह,पप्पू सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रणजीत सिंह ने भगवान श्रीराम और महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने आये हुये सभी बन्धुओं का स्वागत करते हुए कहा हम सबको एक होकर सनातन संस्कृति की रक्षा करना है और सर्वसमाज को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाना है। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कल्याण परिषद जरूरतमंदों की सदैव मदद करता रहता है। जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग कल्याण परिषद की सदस्यता लें ताकि हम समाज के हर क्षेत्र में हम सहयोगी बन सकें।

महिला जिलाध्यक्ष प्रसूनलता सिंह ने कहा कि कल्याण परिषद में महिलाओं का पूरा सम्मान होता है इसलिए महिलाएं भी इस संगठन में बहुत सक्रियता से कार्य कर रही है। इस अवसर पर संगठन से प्रभावित होकर 50 नए सदस्यों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण किया तथा कई बुजुर्ग लोगों का सम्मान किया गया। बैठक में सूर्यवंश चौधरी दादा गुरुप्रसाद सिंह,रणविजय सिंहभदौली, चन्द्रदेव सिंह,समर बहादुर सिंह, अमरदीप सिंह,भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह,वेद सिंह कमल,जंग बहादुर सिंह,अजेन्द्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह,अनिल सिंह बीकापुर, दुर्गेश सिंह,पृथ्वीराज सिंह, भास्कर सिंह, देवेंद्र सिंह मया,पवन सिंह,रमेश सिंह नारे, रणविजय सिंह पूरा, दीपक सिंह अवध पैलेस,रमेश सिंह, अवधेश सिंह रसड़ा, राष्ट्रीय सहारा अखबार के अयोध्या चीफ ब्यूरो सुरेंद्र सिंह, स्वतंत्र भारत अखबार के द्वारिकाधीश सिंह,आशीष सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शम्भू नाथ सिंह दीपू,एकादशी सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

धनतेरस से दीपावली तक 24 घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति

सोहावल अयोध्या।अभियंता संघ की बैठक अयोध्या क्षेत्र कार्यालय में आयोजित की गयी, जिसमें अयोध्या क्षेत्र के समस्त पांच जिलों अयोध्या, सुल्तानपुर, अकबरपुर, अमेठी और बाराबंकी के समस्त अभियंता सम्मिलित हुए। बैठक में समस्त अभियंताओं द्वारा मुख्यमंत्री की इच्छानुसार आगामी दीपोत्सव पर्व पर निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति 24×7 प्रदत्त करने पर ज़ोर दिया गया।

इसके साथ ही बैठक में अभियंताओं के समक्ष क्षेत्रों में उत्पन्न ज्वलंत समस्याओं एवं संसाधनों के अभाव के विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। सोहावल में अवर अभियंता के पद पर तैनात ज्ञानचंद विश्वकर्मा ने बताया कि समस्त क्षेत्रीय अभियंताओं द्वारा बैठक में अनुरक्षण कार्यों एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने हेतु आवश्यक मैटेरियल की कमी, भण्डार में सामग्री का अभाव, बिलिंग, सिस्टम की कमी, झटपट पोर्टल की समस्या, अनुभवहीन एवं विभाग की बेसिक जानकारी रहित लोगों द्वारा थर्ड पार्टी निरीक्षण किया जाना, आदि विषयों पर विचार व्यक्त कर अपना विरोध प्रकट किया गया, मीटिंग में उच्च प्रबन्धन द्वारा अभियंताओं पर हो रही अन्यायपूर्ण एवं द्वेषपूर्ण कार्यवाही का कड़ा विरोध किया गया तथा बेहतर कार्य संस्कृति को विकसित करने पर जोर दिया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में यदि किसी प्रकार की अन्यायपूर्ण कार्यवाही की जाती है तो संगठन के स्तर से कड़ा प्रतिरोध करते हुए कार्यवाही की जायेगी।

जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शीर्ष प्रबन्धन का होगा।इस अवसर पर महासचिव इं० जितेन्द्र सिंह गुर्जर, संगठन सचिव इं० जगदीश पटेल, इं० हर्षित श्रीवास्तव, इं० प्रदीप वर्मा, इं० आदित्य कुमार, इं० सर्वेश पाल, इं० सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक कीअध्यक्षता अधीक्षण अभियंता इं० राम कुमार द्वारा की गयी।

अयोध्या में आठवां भव्य दीपोत्सव समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी

अयोध्या।अष्टम दीपोत्सव को भव्य रूप से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैनात किये गये मजिस्टेªटों हेतु निर्धारित किये गये दायित्वों की ब्रीफिंग जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा राम कथा पार्क में की गयी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दीपोत्सव मेला में तैनात किये गये सभी अधिकारी समय से पूर्व ही अपने ड्यूटी प्वाइंट पर रहेंगे और उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका सतत निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि ड्युटी के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाय तथा उन्हें पूर्ण सहयोग भी प्रदान किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित मजिस्टेªट/पुलिस अधिकारीगण संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने तैनात किये गये सभी पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्टेªटों को सम्बोधित करते हुये कहा कि दीपोत्सव के दौरान सभी अधिकारियों की जिन-जिन स्थानों पर तैनाती की गयी है वह अपने स्थानों पर ही रहेंगे तथा कोई भी दिक्कत होने पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में तैनात किये गये वालंटियरों, ड्यूटी हेतु लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों तथा दीपोत्सव के कवरेज हेतु मीडिया बंधुओं के लिए पास जारी किये गये है, जिसके माध्यम से उन्हें प्रवेश दिया जाय।

मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने तैनात किये गये मजिस्टेªटों के दायित्वों एवं ड्युटी प्वाइंट के बारे में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने तैनात किये गये पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी स्थलों तथा सुरक्षा हेतु किये गये अन्य प्रबन्धों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान तैनात किये गये सभी मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए कुलपति ने उतारी भारी भरकम टीम


अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर भारी भरकम टीम उतारी गई। दो हजार से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी, दीप गणना व अन्य सदस्यों की देखरेख में 30 हजार से अधिक वालंटियर घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे है। दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम की पैड़ी रवाना किए गए।

सभी वालंटियर ने गले में क्यूआर कोड से लैस आईकार्ड, टी-शर्ट व कैप में घाटों पर दीपों को सजाना शुरू किया गया। बीच-बीच में वालंटियर द्वारा जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे और 16 गुणे 16 का दीयों का ब्लाक बना रहे है जिनमें 256 दीए सजा रहे है। वहीं 80 हजार दीपों से वालंटियर द्वारा राम की पैड़ी के घाट न0 10 पर प्रतीक के रूप में स्वास्तिक बना रहे है। यह दीपोत्सव आकर्षण का केन्द्र होने के साथ पूरे विश्व को शुभता का संदेश देगा। इसके लिए 150 से अधिक वालंटियर लगाये गए है। विश्वविद्यालय प्रशासन सभी के सहयोग से छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल, बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकार्ड कायम करेंगे। दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी व समन्वयक द्वारा समय-समय पर वालंटियर को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे है।

बहुत ही सावधानी से वालंटियर गत्तों से दीए निकालकर घाटों पर बिछाने का कार्य कर रहे है। इन वालंटियर को घाटों पर स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था सामग्री संयोजक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला व प्रो0 गंगाराम मिश्र की देखरेख में की गई है। सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वांलटियर के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। भोजन समिति के संयोजक प्रो0 चयन कुमार मिश्र व उनके सहयोगियों द्वारा भजन संध्या स्थल पर वालंटियर को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरी ओर विवि के उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य द्वारा नगर निगम की मदद से घाटों की स्वच्छता के लिए भारी भरकम टीम उतार दी गई है। इनके द्वारा घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है।दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव के विश्व कीर्तिमान के लिए विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के 30 हजार वालंटियर लगाये गए है।

सरयू के 55 घाटों पर 30 एमएल दीए के 16 गुणे 16 का एक ब्लाक वालंटियर द्वारा बनाया जा रहा है। जिनमें 256 दीए बिछाये जा रहे है। दीपोत्सव के दिन 30 एमएल दीए में 30 एमएल सरसों को इस्तेमाल किया जायेगा। घाट प्रभारी व समन्वयक की देखरेख में बड़ी सावधानी से दीए में तेल डालने का काम करेंगे। दीए बिछाने का कार्य 28 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। 29 से घाटो पर लगे दीए की गणना की जायेगी। वही 30 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालकर व प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि कुलपति के कुशल प्रबंधन में दीपोत्सव की सफलता के लिए विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज व स्वयंसेवी संस्थाओं के भारी भरकम टीम उतार दी गई है। सभी दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य को अंजाम दे रहे है।

पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी का लिया हालचाल

अयोध्या।राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का रायगंज आवास जाकर पर पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह सास्त्री ने लिया हालचाल बोले संकटमोचन जल्द दूर संकट हर तरह से बेहतर चिकित्सा सुविधा का मदद करने का किया एलान किया ।

भाजपा के कार्यकाल से पूरे विश्व में सनातन हिंदू धर्म संस्कृति की पताका चारों फहराने लगी : दिलीप दास

अयोध्या । भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह प्रथम दीपोत्सव है । जिसको लेकर पूरे विश्व में सनातन हिंदू धर्म संस्कृति की पताका चारों फहराने लगी है उक्त बातें एक प्रेस प्रतिनिधि वार्ता में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दिलीप दास जी महाराज अयोध्या धाम ने कहा ह्ण उन्होंने कहा कि यह दीपोत्सव आस्था एकता और सत्य की जीत का प्रतीक है। इस बार 25 लाख दीप प्रज्वलित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है ।

दीपोत्सव की बेला में रामकी पैड़ी लगातार सातवीं बार विश्व कीर्तिमान गढ़ेगी, आस्था के अन्य केंद्र भी इस अवसर पर दीपों की आभा से आलोकित होंगे । दिलीप दास जी महाराज ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केन्द्र और राज्य सरकार में बनी है तब से यह लगता है ह्ण अयोध्या धाम हिंदू धर्म के संतों महंतो को एक नयी पहचान मिली है । बीजेपी सरकार ने अयोध्या का इस तरह से कायाकल्प किया है कि आज अयोध्या में देश ही नहीं विदेश के लोग भी इस दीपोत्सव पर आ रहे है ।

रामनगरी के आग्नेय कोण पर स्थित सूर्यकुंड वह स्थल है, जहां रामजन्म की पावन बेला में सूर्य देव ने माह भर तक डेरा डाले रखा। अब राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सदियों पुराना स्वप्न साकार होने के बाद के प्रथम दीपोत्सव की प्रसन्नता भी सूर्य देव के इस स्मारक से प्रकीर्णित होगी । इस दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या के विभिन्न स्थलों पर रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएगा। इसमें मलेशिया, म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, कंबोडिया तथा नेपाल सहित उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के करीब 500 प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। संस्कृति विभाग की तरफ से आधुनिक तकनीक से सुसज्जित मंच एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही 10 बड़े सांस्कृतिक मंचों के जरिए नई तकनीकों के माध्यम से त्रेतायुग की झलकियां प्रदर्शित की जाएंगी। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करने के साथ नया रिकार्ड बनेगा ।

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

अयोध्या । दीपोत्सव-2024 अत्यंत खास होगा, क्योंकि सीएम योगी के नेतृत्व में होने वाला दीपोत्सव पहली बार 'रामलला की मौजूदगी' में होगा। इस बार 25 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। योगी सरकार के मार्गदर्शन में इस दीपोत्सव में रामनगरी में अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम दिखेगा। 30 अक्टूबर को रामकथा पार्क स्थित मुख्य मंच पर छह देशों के साथ ही उत्तराखंड की रामलीला का भी मंचन होगा। हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका से आध्यात्मिक बयार भी मुख्य मंच पर ही बहेगी।

मुख्य मंच पर छह देशों व उत्तराखंड की होगी रामलीला

30 अक्टूबर को दीपोत्सव के मुख्य मंच रामकथा पार्क में छह देशों की रामलीला होगी। इसमें म्यामार, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया व इंडोनेशिया के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। वहीं उत्तराखंड के कलाकारों की तरफ से रामलीला की प्रस्तुति भी मुख्य मंच पर ही होगी। सहारनपुर की रंजना नेव नृत्यमयी रामायण के जरिए आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगी। आगरा की प्रीति सिंह (प्रीति के परिंदे) हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका से संकटमोचन के चरणों में हाजिरी लगाएंगी। दिल्ली की मैत्रेय पहाड़ी व उनकी टीम श्रीरामचरितमाानस नारी शक्ति पर प्रस्तुति देंगी। लखनऊ की अपर्णा यादव का भजन गायन भी मुख्य मंच पर ही होगा। दीपोत्सव के मुख्य मंच पर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम सात बजे से होंगे।

दीपोत्सव पर अन्य राज्यों के कलाकारों की भी होगी प्रस्तुति

30 अक्टूबर को दीपोत्सव पर अन्य राज्यों के कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी। इसमें मध्य प्रदेश की निधि चौरसिया टीम बधावा, असम की सनहल देवी बीहू, महाराष्ट्र की श्रद्धा लावनी, तेलंगाना के श्रीधर विश्वकर्मा गुसादी, झारखंड के सृष्टिधर महतो व टीम छाऊ, बिहार की महिमा झिझिंया, राजस्थान की ममता देवी कालवेलिया/घूमर लोकनृत्य, जम्मू के मो. यसीन व टीम रउफ लोकनृत्य पर प्रस्तुति देंगे। हरियाणा के संदीप यादव व टीम घूमर, पंजबा के हरदीप सिंह व टीम भांगड़ा, नागपुर की शिवमुद्रा बहुद्देशीय संस्था की तरफ से ढोलताशा नृत्य होगा। गुजरात के नितिन दवे व टीम डांडिया-गरबा, हिमाचल प्रदेश के देवदत्त व टीम शिरमौर नाटी नृत्य, छत्तीसगढ़ के मिलाप दास बनजारे पंथी, सिक्किम के शरद चंद्र सिंह सिघी छम नृत्य, चंडीगढ़ के गुरपेंदर सिंह लुडी नृत्य, गोवा के महेश समयी लैंप नृत्य व ओडिशा के चित्रसेन व टीम गोटीपुआ नृत्य पर प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से ही प्रारंभ हो जाएंगे।

शोभायात्रा प्रस्तुति में भी यूपी के कलाकारों की रहेगी रामलीला मंडली, लोककलाकारों का दल भी देगा अनेक प्रस्तुति

संस्कृति विभाग के निर्देशन में 28 से 30 अक्टूबर तक रामलीला दलों के कलाकारों द्वारा शोभायात्रा की प्रस्तुति होगी। इसमें अयोध्या की श्री मारुति नंदन हनुमन आदर्श रामलीला मंडल, श्रीबालाजी सांस्कृतिक विकास सेवा संस्थान, जय हनुमान मानस उत्थान आदर्श रामलीला मंडल, श्रीअवध आदर्श रामलीला समिति, श्रीजनक दुलारी संस्थान समेत 11 दल रहेंगे। लोककलाकार दल भी विजयवीर विक्रम बहादुर, माता प्रसाद वर्मा की तरफ से फरुआही, अयोध्या के पुष्पेंद्र कुमार (बहुरूपिया), सुमिष्ठा मित्रा व टीम बधावा, रमा प्रजापति व टीम अवधी, झांसी के निशांत भदौरिया राई, गोरखपुर की सुगम सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य, मथुरा के माधव आचार्य मयूर नृत्य पर प्रस्तुति देंगे।

10 बड़े मंचों पर भी लोककलाओं का प्रदर्शन करेंगे कलाकार

योगी सरकार द्वारा रामनगरी अयोध्या में सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 10 बड़े मंच बनाए गए हैं। इनमें गुप्तार घाट, बड़ी देवकाली, रामाघाट, बिड़ला धर्मशाला, भरतकुंड, तुलसी उद्यान, भजन संध्या स्थल, नाका हनुमानगढ़ी साहबगंज, बस अड्डा बाईपास, रामकथा पार्क में लोककलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम शाम पांच से रात्रि 9 बजे तक होंगे। इसमें रामघाट पर अग्निहोत्री बंधु सरीखे कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं इसमें यूपी के सभी जनपदों के कलाकार भी रामनगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कृषि विवि में 566 छात्र-छात्राओं ने लिया सैन्य प्रशिक्षण

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अयोध्या की 65-यूपी बटालियन की कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप का समापन हो गया। इस अवसर पर अयोध्या बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एम.के. सिंह, एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डा.) एम. के सिंह मौजूद रहे। विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कैडेटों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतक कार्यक्रम भी पेश किया।

10 दिनों तक चलने वाले एनसीसी कैंप में छात्र-छात्राओं ने पीटी, योग, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, मैप रीडिंग, रेजिमेंटल लाइफ आदि के बार में प्रशिक्षित किया गया। एनसीसी कैडेटों को एकता व अनुशासन की सीख के साथ- साथ सर्टिफिकेट भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रयागराज ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उपेंद्र कांडिल द्वारा कैंप का औचक निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान चार्ली कंपनी प्रथम स्थान पर रही। वहीं दूसरी तरफ समापन अवसर की पूर्व संध्या पर एनसीसी कैडेटों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। कैडेटों ने ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, भाषण व नृत्य प्रस्तुत किए। शिविर के दौरान गणतंत्र दिवस में होने वाले परेड के लिए एनसीसी कैडेटों का चयन भी किया गया। एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में कुल 566 छात्र-छात्राओं ने ट्रेनिंग लिया।

यूपी- 65 बटालियन के सूबेदार मेजर बहादुर सिंह, सूबेदार शिवशंकर यादव, सूबेदार संदीप चौहान व सूबेदार भैरो सिंह (कॠउ) सहित बटालियन के 24 अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने कैडेटों को ट्रेनिंग दिया। एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डा. डी. नियोगी एवं डा. देवनारायण पटेल के संयोजन में एनसीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। सभी स्पधार्ओं के निर्णायक कैप्टन मनीष कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट तांजीन फातिमा, ले. हरीश कुमार, ले. विवेक कुमार, ले. जितेंद्र जायसवाल व सेकेंड अधिकारी शरद कुमार के निर्देशन में कैंप संचालित किया गया। प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी में आरती मिश्रा, हर्षिता गुप्ता व स्वाती सिंह एवं सिवल स्टाफ का सहयोग रहा।

दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए कुलपति ने उतारी भारी भरकम टीम

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर भारी भरकम टीम उतारी गई। दो हजार से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी, दीप गणना व अन्य सदस्यों की देखरेख में 30 हजार से अधिक वालंटियर घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे है। दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम की पैड़ी रवाना किए गए।

सभी वालंटियर ने गले में क्यूआर कोड से लैस आईकार्ड, टी-शर्ट व कैप में घाटों पर दीपों को सजाना शुरू किया गया। बीच-बीच में वालंटियर द्वारा जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे और 16 गुणे 16 का दीयों का ब्लाक बना रहे है जिनमें 256 दीए सजा रहे है। वहीं 80 हजार दीपों से वालंटियर द्वारा राम की पैड़ी के घाट न0 10 पर प्रतीक के रूप में स्वास्तिक बना रहे है। यह दीपोत्सव आकर्षण का केन्द्र होने के साथ पूरे विश्व को शुभता का संदेश देगा। इसके लिए 150 से अधिक वालंटियर लगाये गए है। विश्वविद्यालय प्रशासन सभी के सहयोग से छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल, बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकार्ड कायम करेंगे। दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी व समन्वयक द्वारा समय-समय पर वालंटियर को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे है।

बहुत ही सावधानी से वालंटियर गत्तों से दीए निकालकर घाटों पर बिछाने का कार्य कर रहे है। इन वालंटियर को घाटों पर स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था सामग्री संयोजक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला व प्रो0 गंगाराम मिश्र की देखरेख में की गई है। सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वांलटियर के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। भोजन समिति के संयोजक प्रो0 चयन कुमार मिश्र व उनके सहयोगियों द्वारा भजन संध्या स्थल पर वालंटियर को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरी ओर विवि के उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य द्वारा नगर निगम की मदद से घाटों की स्वच्छता के लिए भारी भरकम टीम उतार दी गई है। इनके द्वारा घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है।दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव के विश्व कीर्तिमान के लिए विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के 30 हजार वालंटियर लगाये गए है।

सरयू के 55 घाटों पर 30 एमएल दीए के 16 गुणे 16 का एक ब्लाक वालंटियर द्वारा बनाया जा रहा है। जिनमें 256 दीए बिछाये जा रहे है। दीपोत्सव के दिन 30 एमएल दीए में 30 एमएल सरसों को इस्तेमाल किया जायेगा। घाट प्रभारी व समन्वयक की देखरेख में बड़ी सावधानी से दीए में तेल डालने का काम करेंगे। दीए बिछाने का कार्य 28 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। 29 से घाटो पर लगे दीए की गणना की जायेगी। वही 30 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालकर व प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि कुलपति के कुशल प्रबंधन में दीपोत्सव की सफलता के लिए विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज व स्वयंसेवी संस्थाओं के भारी भरकम टीम उतार दी गई है। सभी दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य को अंजाम दे रहे है।