सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने सीओ को दिया ज्ञापन
नूर मोहम्मद
बुढ़ाना/ मुजफ्फरनगर। कस्बे और क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसके लिए बुढ़ाना ब्लाक के पूर्व प्रमुख विनोद मलिक ने पहले प्रेस वार्ता की और फिर उसके बाद सीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 4 दिन पूर्व कस्बे में जो हंगामा हुआ उसमे पुलिस बेकसूर को परेशान न करे। अगर कोई आरोपी नाबालिग है तो उसका फोटो व नाम मीडिया में ना दें, किसी व्यक्ति विशेष के कहने पर दबिश के नाम पर महिला पुलिस की आड़ लेकर आरोपी की मां बहन को बेइज्जत ना करें और ना ही उन्हें पकड़ें। घरों के दरवाजे ना तोड़ें। हम कस्बे मे भाईचारा कायम कराएंगे। किसी साजिÞश को चलने नहीं देंगे।
हम रालोद कार्यकर्ता हैं और किसी बेकसूर का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो लोग कस्बे मे आग लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं उनके दबाव में आकर पुलिस काम ना करे क्योंकि उन्हें भी कल न्यायालय में जवाब देना है।??? दोनों धर्मों के लोग पहले की तरह एक दूसरे से मिलें, दुकानदार बाजार खोलें। किसी भी तरह से गंदी राजनिति का हिस्सा ना बनें। अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लें। महामहिम राज्यपाल से निवेदन हैं कि वे पुलिस को शांति कायम करने को निर्देशित करें और किसी राजनीतिक नेता के दबाव में आकर कोई कार्यवाही ना करें। हमें पूर्ण आशा है कि आप भाईचारा कायम करने में हमारा पूर्ण सहयोग करेंगे। यहां ज्ञापन देने वालों में सभासद नियम पंवार, बालकिशोर त्यागी, संयम पंवार और सत्यपाल सहरावत आदि रालोद कार्यकर्ता मौजूद थे।
Oct 23 2024, 19:40