/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz चुनाव तिथि घोषणा के बाद गिरीडीह के छह विधानसभा सीटों पर अब नामांकन की तैयारी शुरू , 22 से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन Jharkhand
चुनाव तिथि घोषणा के बाद गिरीडीह के छह विधानसभा सीटों पर अब नामांकन की तैयारी शुरू , 22 से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन

झारखंड डेस्क 

गिरिडीह : जिले के छह विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा प्रशासनिक स्तर से भी आवश्यक तैयारी की जा रही है. 

छह विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाये गये हैं. ये सभी केंद्र उन पदाधिकारियों के कार्यालयों में बनाया गया है, जिन्हें निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. गिरिडीह समाहरणालय परिसर के अंदर गांडेय व जमुआ के लिए नामांकन केंद्र बनाये गये हैं. जबकि, गिरिडीह एसडीओ के कार्यालय में गिरिडीह विधानसभा का नामांकन होगा.

 इन सभी नामांकन केंद्रों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जा रही है. समाहरणालय और एसडीओ कार्यालय के आसपास बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग की जायेगी. बैरियर भी लगाये जा रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जेएमएम द्वारा तैयार की गई झारखंड विंधानसभा के उम्मीदवारों की सूची,जल्द होगी जारी

यूं तो इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारा को लेकर घटक दलों में रार जारी है।लेकिन इसके वाबजूद जो सोशल मीडिया पर झमुमो का फाइनल टिकट माना जा रहा है उसका सूची इस प्रकार है:.

1.राजमहल- एमटी राजा

2.बोरियो- हेमलाल मुर्मू

3.बरहेट- हेमंत सोरेन

4.लिट्टीपाड़ा- दिनेश विलियम मरांडी

5.महेशपुर- स्टीफन मरांडी 

6.शिकारीपाड़ा- आलोक सोरेन

7.नाला- रविंद्रनाथ महतो

8.दुमका- बसंत सोरेन

9.जामा- लुईस मरांडी

10.मधुपुर- हफीजुल हसन

11. सारठ- चुन्ना सिंह

12. गांडेय- कल्पना मुर्मू सोरेन

13. गिरिडीह- सुदिव्य सोनू

14. डुमरी- बेबी देवी

15. गोमिया- योगेंद्र महतो

16. चंदनक्यारी- उमाकांत रजक

17. टुंडी - मथुरा महतो

18. बहरागोड़ा- समीर मोहंती या अन्य 

19. घाटशिला- रामदास सोरेन

20. पोटका- संजीब सरदार

21. जुगसलाई- मंगल कालिंदी

22. सरायकेला- गणेश महली या बास्को बेसरा

23. चाईबासा- दीपक बिरुआ

24. मनोहरपुर- जगत मांझी

25. मंझगांव- नीरल पुर्ति

26. चक्रधरपुर- सुखराम उरांव

27. खरसावां- दशरथ गगराई

28. तमाड़- विकास मुंडा

29. तोरपा- सुदीप गुड़िया

30. खूंटी- अमरनाथ मुंडा (संभावित)

31. रांची- महुआ माजी

32. सिसई- जिग्गा सुशरन होरो

33. गुमला-भूषण तिर्की

34. विशुनपुर- चमरा लिंडा

35. लातेहार- बैजनाथ राम

36. गढ़वा- मिथिलेश ठाकुर

37. जमुआ- केदार हाजरा

38. भवनाथपुर- अनंत प्रताप देव

39. सिमरिया- मनोज चंद्रा

40. सिल्ली- अमित महतो

41. ईचागढ़- सविता महतो या उनकी बेटी स्नेहा महतो

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 12 महिला प्रत्याशी को उतरा चुनावी समर में जानिए कौन है कहाँ से...?

* झा.डेस्क भाजपा ने शनिवार को अपने 66 उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमे 12 महिलाएं हैं. कुछ पहले से राजनीति में रहीं हैं, तो कुछ नई महिलाओं को राजनीति में कदम रखने और विधानसभा का चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. *ये 12 महिलायें होगी भाजपा की ओर से मैदान में.....!* उम्मीदवार का नाम विधानसभा क्षेत्र का नाम सीता सोरेन जामताड़ा नीरा यादव कोडरमा डॉ मंजू देवी जमुआ (एससी) मुनिया देवी गांडेय तारा देवी सिंदरी अपर्णा सेनगुप्ता निरसा रागिनी सिंह झरिया मीरा मुंडा पोटका(एसटी) पूर्णिमा दास साहू जमशेदपुर पूर्वी गीता बलमुचू चाईबासा (एसटी) गीता कोड़ा जगन्नाथपुर (एसटी) पुष्पा देवी भुइयां छतरपुर (एससी) *कई महिलाएं पूर्व में भी रह चुकी है विधायक* सीता सोरेन, डॉ नीरा यादव, डॉ मंजू देवी, मुनिया देवी, तारा देवी, अपर्णा सेनगुप्ता, रागिनी सिंह, मीरा मुंडा, पूर्णिमा दास साहू, गीता बलमुचू, गीता कोड़ा और पुष्पा देवी भुइयां इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. इसमें सीता सोरेन, डॉ नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता, गीता कोड़ा पहले विधायक रह चुकीं हैं. *सीता सोरेन जामताड़ा से लड़ेंगी इस बाऱ चुनाव* सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं हैं. उन्होंने दुमका से लोकसभा का भी चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था. जामा की विधायक रहीं सीता सोरेन को इस बार भाजपा ने जामताड़ा से टिकट दिया है. *पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव भी रह चुकी है मंत्री* कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव को फिर से विधानसभा का टिकट मिला है. वह झारखंड की शिक्षा मंत्री रह चुकीं हैं. वर्तमान में कोडरमा की विधायक हैं. जमुआ से डॉ मंजू देवी को टिकट मिला है, तो गांडेय से मुनिया देवी चुनाव लड़ेंगी. इंद्रजीत महतो की पत्नी पहली बार लड़ेंगी विधानसभा का चुनाव सिंदरी विधानसभा के विधायक इंद्रजीत महतो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उनकी जगह उनकी पत्नी तारा देवी को इस बार चुनाव लड़ने का मौका मिला है. निरसा की विधायक अपर्णा सेन को एक बार फिर भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भी मैदान में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भी इस बार चुनाव के मैदान में उतरीं हैं. भाजपा ने उन्हें पोटका विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. रघुवर दास की पुत्रवधु जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवार जमशेदपुर के एक और कद्दावर भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्रवधु को झारखंड विधानसभा चुनाव का टिकट मिल गया है. रघुवर दास की पुत्रवधु पूर्णिमा दास साहू अपने ससुर की विरासत को आगे बढ़ाएंगी. भाजपा ने उन्हें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. *गीता कोड़ा लड़ेंगी विधानसभा चुनाव* झारखंड के एक और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को भाजपा ने जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. गीता कोड़ा इसके पहले झारखंड विधानसभा और लोकसभा की सदस्य रह चुकीं हैं. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा ने उन्हें सिंहभूम से लोकसभा का टिकट दिया. चुनाव हारने के बाद अब उनको जगन्नाथपुर से विधानसभा का टिकट दिया गया है. *इन महिलाओं को भी भाजपा ने बनाया अपना प्रत्याशी* धनबाद के सिंह मैनसन की uपुत्रवधु और भाजपा नेता रागिनी सिंह को झरिया से, गीता बलमुचू को चाईबासा से, तो पुष्पा देवी भुइयां को छतरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका भाजपा ने दिया है.
भाजपा द्वारा टिकट की लिस्ट जारी करते हीं पार्टी के अंदर विरोध, पोटका के विधयाक मेनका सरदार के जगह मीरा मुंडा को टिकट दिए जाने से नाराज मेनका ने

झा. डेस्क भाजपा द्वार झारखंड में 66 विधायकों के लिस्ट जारी करने के बाद से ही पार्टी के नेताओं में नाराजगी का दौर भी शुरू हो गया है. प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद ही पोटका से बीजेपी की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने इस्तीफा दे दिया. अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं. मेनका सरदार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पोटका से तीन बार विधायक रह चुकी हैं. उन्होंने पोटका विधानसभा सीट पर साल 2000, 2009 और 2014 में चुनाव जीता था. मेनका सरदार के नाराजगी की वजह भी सामने आ रही है. माना जा रहा है कि वह मारी मुंडा के प्रत्याशी बनाए जाने से खफा हैं. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को दिए गए इस्तीफे में उन्होंने अपनी नाराजगी का जिक्र नहीं किया है. अब माना जा रहा है कि मेनका निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं. इस पर भी अभी तक उनकी तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है. मात्र 25 शब्दों में दिया इस्तीफा मेनका सरदार ने बीजेपी आलाकमान को जो इस्तीफा दिया है, उसमें ज्यादा कुछ न लिखते हुए बस इतना लिखा है, "मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही तमाम पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं. कृपया स्वीकार करने का कष्ट करेंगे. सधन्यवद, मेनका सरदार. पूर्व विधायक पोटका." मीरा मुंडा को पोटका से मिला टिकट झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जो कैंडिडेट लिस्ट जारी की है, उसमें 66 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी आदि की सीट का ऐलान हो गया है. वहीं, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट दिया गया है. मेनका सरदार इसी बात से नाराज बताई जा रही हैं. कब हैं झारखंड विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा. वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा.
उत्पाद विभाग की टीम आज धनबाद में किया अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

,* *शराब बरामद उसकी अनुमानित मूल्य 25 लाख के आस पास,रुपये, धंधेबाज गिरफ्तार* झा. डेस्क धनबाद : उत्पाद विभाग की टीम को रविवार की सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां जिले के टुंडी थाना से महज 5 किलोमीटर की दूरी परटुंडी थाना क्षेत्र के नीमटांड़ मधुशा गांव में छापेमारी की और एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. टुंडी थाना से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मिनी शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है. बरामद शराब बरामद शराब की अनुमानित मूल्य 25 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने धंधेबाज बीनूलाल टुडू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टुंडी थाना क्षेत्र के नीमटांड़ मधुशा गांव में बीनूलाल टुडू के घर में अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की अहले सुबह बीनूलाल टुडू के घर में छापेमारी की. इस दौरान वहां से दूसरे ब्रांड की 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, इंपीरियल ब्लू, 500 लीटर कच्चा स्प्रिट के अलावा अंग्रेजी शराब निर्माण से जुड़े विभिन्न ब्रांड के रैपर, कॉर्क और पैकेजिंग रिफलिंग के सामान बरामद किये गये. पुलिस ने जिसके घर पर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री संचालित हो रही थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, अवैध शराब को झारखंड विधानसभा चुनाव में खपाने की योजना थी. हालांकि छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई जॉय हेंब्रम, एसआई कुलदीप कुमार और टुंडी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर के अलावा उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के कई जवान शामिल थे.
विधानसभा चुनाव से पहले BJP को लगा तीसरा झटका, अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी*

झा. डेस्क झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही भाजपा में भगदड़ सी मच गयी है. पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर पार्टी छोड़नी शुरू कर दिया है. अब सरायकेला विधानसभा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी सह एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महली ने अपना इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि अब वे सरायकेला से झामुमो के प्रत्याशी होंगे. पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी पहले की तरह नहीं रही. इससे पहले पोटका विधानसभा से पूर्व विधायक मेनका सरदार ने भी बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. *गणेश महली बोले : दुखी मन से दे रहा हूं इस्तीफा* इस्तीफा देने के बाद गणेश महली ने कहा कि बीजेपी अब पहले जैसी नहीं रही. मैं दुखी होकर त्याग पत्र दे रहा हूं. शनिवार को प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद से ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने चंपाई सोरेन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि वे दिल्ली जाकर उनकी राह में रोड़ा डालने का काम किया. हमें राजनीति से आउट करना चाहते थे. इसका परिणाम आने वाले दिनों में जरूर दिखेगा. *शनिवार को मेनका सरदार ने भी पार्टी से दे दिया था इस्तीफा* इससे पहले शनिवार को पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने भी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि साल 2019 के चुनाव में वे झामुमो के संजीव सरदार से चुनाव हार गयी थी. कुछ दिन पहले ही जमुआ से वर्तमान विधायक केदार हाजरा ने भी बीजेपी का दामन छोड़ झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. उनके साथ आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमकांत रजक ने भी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ली थी.
झारखंड: गैंगस्टर के आरोप में जेल में बंद अमन साहू लड़ेगा विधानसभा चुनाव, बड़कागांव में अम्बा को देगा टक्कर*

झारखंड : खबर है कि गैंगस्टर के नाम से चर्चित अमन साहू झारखंड की बरकागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। वह वर्तमान विधायक अम्बा प्रसाद को टक्कर देगा। उसके वकील हेमंत सिकरवार ने चुनाव के लिए नामांकन फार्म पर अमन साहू से हस्ताक्षर करवाए हैं। साथ ही अमन की ओर से झारखंड हाई कोर्ट से चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए आवेदन भी लगाया गया है। 28 अक्टूबर तक अमन रहेगा रायपुर सेंट्रल जेल में अमन को पांच दिन की रिमांड के बाद रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 28 अक्टूबर तक के लिए रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है। अमन पर रंगदारी वसूलने, कारोबारी पर फायरिंग करवाने,अपने गुर्गे भेजने का आरोप है, जिसे रायपुर पुलिस ने उन गुर्गों को वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फायरिंग मामले में सोमवार को होगी गिरफ्तारी गंज थाना क्षेत्र से पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद अमन साहू को झारखंड जेल से रायपुर लाया गया था। पूछताछ के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, अब दूसरे मामले में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पीआरए ग्रुप के बाहर फायरिंग करने के मामले में सोमवार को पुलिस अमन को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले सकती है। *झारखंड से 40 पुलिसकर्मियों की टीम अमन को लेकर आयी रायपुर* 40 पुलिसकर्मियों की टीम अमन साहू को झारखंड से प्रोडक्शन वारंट पर 14 अक्टूबर को रायपुर लेकर आई थी। अमन कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल की कार पर फायरिंग का मुख्य आरोपित है। प्रहलाद राय का तेलीबांधा क्षेत्र में पीआरए कंस्ट्रक्शन का आफिस है। यहां 13 जुलाई को अमन के गुर्गों ने गोली चलाई थी। पीआरए ग्रुप ने झारखंड में 800 करोड़ का ठेका लिया है। रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करवाई गई। *झारखंड के कई जिलों में फैला है अमन का नेटवर्क* अमन साहू का नेटवर्क धनबाद, रांची, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, बोकारो जैसे झारखंड के कई जिलों में फैला हुआ है। जेल में रहकर वह कोल माइनिंग कंपनियां, कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्ट फील्ड के बिजनेसमेन से रंगदारी वसूलने का काम करता है।
बासुकीनाथ में गैस सिलिंडर में धमाके से लगी भीषण आग, 58 दुकानें जलकर खाक,करोड़ों का हुआ नुकसान


दुमका : बासुकीनाथ बाजार चूड़ी गली में शनिवार की रात भीषण अग्निकांड में छोटी बड़ी 58 दुकानें जलकर खाक हो गयी. करीब पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि शॉट सर्किट या फिर किसी ने सिगरेट पीकर दुकान की और फेंक दिया हो।

लोगों के अनुसार आग मार्केट कॉम्पलेक्स के पूर्वी दिशा स्थित दुकान में पहले आग लगी, उसके बाद देखते देखते आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की सभी दुकानों को जलाकर खाक कर दिया.  

माइकिंग से किया गया अलर्ट

आग पर काबू पाने के लिए मंदिर कार्यालय स्थित ध्वनि प्रसारण यंत्र से माइकिंग की गयी. सभी लोग अपने अपने घरों में गहरी नींद में सोये हुए थे. जानकारी होते ही सभी अपने अपने दुकान बचाने के लिए बाजार की और भागे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेजी से बढ़ रही थी की किसी ने भी अपने जल रहे दुकान को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और सभी के सामने दुकान जलकर खाक हो गया।

बासुकिनाथ स्थित अधिकांश दुकान बांस बल्ला प्लास्टिक से घेर कर बनाया गया है. जिस कारण आग तेजी से फैल गया. आग की भयावहता के आगे सब प्रयास बेकार गये।

मैथन-बंगाल के सीमा के चेकपोस्ट से कल रात 11 लाख 38 हज़ार रुपये जब्त,अब तक यहां से कूल 16 लाख 5 हजार 440 रुपये किये गए जब्त


झारखंड डेस्क 

झारखंड -बंगाल के सीमा पर स्थित मैथन के इंटर स्टेट चेक पोस्ट से 2 अलग-अलग वाहनों से क्रमशः 1 लाख 38000 रुपए एवं एक अन्य वाहन से 10 लाख रुपए की बरामदगी की गई है।

10 लाख रुपए की जब्ती की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है। 

वहीं बीती रात की जब्ती को लेकर मैथन इंटर स्टेट चेक पोस्ट से 18 अक्टूबर को कुल 16 लाख 5 हजार 440 रुपए एवं 30 बोतल बियर की बरामदगी हुई है।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से धनबाद जिले की परिधि में 11 इंटर स्टेट चेक पोस्ट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट स्थापित किए हैं। जहां जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

CISF बहाली की दौड़ में भी एक अभ्यर्थी की मौत, डाल्टनगंज निवासी मृतक युवक कर्म देव कुमार घर का था सहारा


 झारखंड डेस्क

धनबाद : सीआईएसफ की बहाली में पहुंचे एक अभ्यर्थी ने दौड़ के बाद दम तोड़ दिया वह अपने घर का सहारा था.

इसके पूर्व में झारखंड में उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली में भी दौड़ के बाद कई अभ्यर्थियों की मौत हुई थी. वहीं अब सीआईएसफ की बहाली में पहुंचे एक अभ्यर्थी ने दौड़ के बाद दम तोड़ दिया है. 

सरायढेला स्थित कोयला नगर में सीआईएसएफ की शारीरिक परीक्षा चल रही थी. शुक्रवार को दौड़ आयोजित की गई थी.

दरअसल डाल्टनगंज के रहने वाले कर्म देव कुमार सीआईएसएफ की शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए थे. दौड़ के बाद मेडिकल के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन फानन में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

शनिवार को उसके परिजन अस्पताल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम हाउस ले गए, जहां 

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि कर्मदेव के पिता का नाम विजय राम है. पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है. कर्मदेव के भाई और दो बहन हैं. 

दो भाईयों में वह बड़ा था. बीए पार्ट वन में अभी पढ़ाई कर था, साथ ही मैट्रिक के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था. घर की जिम्मेदारी कर्मदेव के कंधों पर ही थी. घर की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं है.

चचेरे भाई ने बताया कि 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी. दौड़ के हिसाब से तय समय काफी कम है. सरकार से इस दौड़ को कम करने की मांग की है, ताकि दूसरे अभ्यर्थी सही सही शारीरिक परीक्षा दे सके. किसी का घर परिवार ना उजड़े और देश की सेवा कर सके. मौत की खबर सुनकर परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है. दोनों बहनें रो-रोकर बेहोश हो जा रही है. वहीं माता का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.