/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz निजी स्कूलों की शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया वेतन न देने का आरोप Sambhal
निजी स्कूलों की शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया वेतन न देने का आरोप

जनपद संभल की चंदौसी में निजी स्कूलों की शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया वेतन न देने का आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत, जांच कमेटी गठित।

जनपद संभल की चंदौसी में बहजोई रोड पर स्थित ओपीजीएम स्कूल की शिक्षिका अल्पना गौतम ने स्कूल प्रबंधन पर अपना एक माह का वेतन न देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया से मिलकर शिकायत की।

इस विषय में जानकारी देते हुए अल्पना गौतम ने बताया कि वह ओपीजीएम स्कूल में लगभग पिछले 11 वर्ष से शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी मेरा स्कूल प्रबंधन पर मई महीने का वेतन बकाया है जो की 36000 रुपए है जिसे देने में स्कूल प्रबंधन आना-कानी कर रहा है साथ ही मेरा 11 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र भी नहीं दे रहे हैं जिसके कारण मेरा मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।

जिसके बाद पीड़ित शिक्षिका डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया से मिली और उन्हें अपना शिकायती पत्र सौंपा जिलाधिकारी ने इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम कौशल के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन कर दिया है और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

सर सय्यद अहमद खाँ का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

संभल।नगर के नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कालेज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के संस्थापक सर सय्यद अहमद खां का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों ने उनके चित्र के सामने केक काटकर जन्मदिन मनाया साथ ही उनके कार्यों को याद किया और उनके संघर्ष शील जीवन से प्रेरणा लेने की सभी से अपील की।

कार्यक्रम में सईद अख्तर इस्राइली ने सर सय्यद अहमद के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि उस दौर में सर सय्यद ने महसूस किया कि कौम की उन्नति तालीम के जरिए ही संभव है। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि जो दुनियां की टॉप-टेन यूनीवर्सिटी में से एक ही लोगों को शिक्षित बनाने के लिए मिशन सर सय्यद चलाया गया। आज भी ऐसे ही मिशन की जरूरत है ओर सभी छाछ छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

आचार्य हितेश मुद्रल ने कलश स्थापना कराई

संभल गाँव हरिपुर मिलक में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य हितेश मुद्रल ने कलश स्थापना कराई और जिसके बाद उन्होंने धुंधकारी की कहानी सुनाई की कैसे धुंधकारी जो कि प्रेत योनि मे था और श्रीमद् भागवत कथा सुनकर मनुष्य योनि में बदल गया। जिसे सुनकर समस्त भक्त खुश हौ गये और आगे कथा सुनने की प्रेरणा भी मिली। क्या दौरान मनोहर रवि कुमार जीतेन्द्र सीनू डॉ मनोज नवनीत रिंकू उर्फ ??उपेन्द्र एवं समस्त ग्राम वासी और अन्य भक्तजन भी मौजूद रहे।

सम्भल के हाजियों को सुविधाएं न मिलने का लगाया आरोप

संभल। हज यात्रा 2025 के लिए आवेदकों का चयन हो गया हैं। प्रदेश से करीब 15467 लोगो का चयन हज यात्रा के लिए हुआ है। पहली किस्त के रूप में एक लाख 30 हजार रुपये 8 से 21 अक्टूबर तक जमा करनी है। मदरसा अजमल उल उलुम के शिक्षक हज ट्रेनर मौलाना वसी अशरफ ने बताया कि सरकार अस्पताल में चयनित हाजियों के फिटनेस प्रमाण पत्र नही बन रहे है।

सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने हाजियों से कहा कि सरकारी अस्पताल में लगी एक्स रे मशीन खराब हो गई हैं बहार एक्सरा कराओ बहार अधिक पैसे में एक्सरा हो रहा है। उन्होंने बताया कि हज कमेटी की ओर से सम्भल के हाजियों को कोई सुविधा नही मिल रही हैं। जबकि हज कमेटी हाजियों से सुविधा के नाम पर रूपए लेती हैं। उन्होंने सम्भल के सीएमओ से मांग की हाजियों के लिये अलग से काउंटर लगाकर फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जाए। सम्भल में आर्य समाज मार्ग स्थित स्टे्ट बैंक में भी हाजियों को रूपए जमा करने में परेशान किया जा रहा हैं।

प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ निकाली बाइक रैली

जनपद संभल में आज हलवाई एसोसिएशन चन्दौसी व अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल, किराना व्यापार मंडल एवं घी व्यापारियों के तत्वधान में प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ बारहसैनी धर्मशाला से एकत्रित होकर बाइक रैली निकाल कर फुब्बारे पर सांकेतिक धरना दिया। धरने पर भारतीय किसान अराजनैतिक का भी समर्थन रहा।

सभी व्यापारीयों ने एकजुट हो कर कहा कि अधिकारीयों द्वारा की जा रही छापेमारी से व्यापारीयों में भय का माहौल बना हुआ है। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है उसे ही तोड़ने का कार्य किया जा रहा है सेम्पलिंग का हम कोई विरोध नही करते पर पर समय उचित नही है आॅनलाइन शॉपिंग की बजह से पहले ही खुदरा व्यापार बंद होने की कगार पर है ऊपर से अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है ।

मन्तेश वार्ष्णेय ने कहा कि अगर अधिकारीयों ने अपना रवैया नही सुधारा और ऐसे ही व्यापारीयों का उत्पीड़न करते रहे तो अपने साथियो के साथ धर्म परिवर्तन करने को बाध्य रहूंगा। व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी हाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा आज तो सांकेतिक धरना दिया गया है अगर मासूम व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया तो अपनी संगठन के साथ भूख हड़ताल के लिये बाध्य रहूंगा।

विरोध प्रदर्शन में जितेंद्र कुमार भल्लन प्रेम ग्रोवर प्रमोद गांधी अंकुश अग्रवाल कौशल कुमार शाहआलम मंसूरी दिलीप दादा मनोज प्रवीण नवीन कैलाश अक्षय सौरभ अग्रवाल राहुल अग्रवाल अन्नू रतन राहुल घी हिमांशु घी ऋषव रस्तोगी मयंक वार्ष्णेय चिंकल निशान्त शर्मा कैलाश हलवाई राजेश कुमार दया हलवाई आदि व्यापारी मौजूद रहे।

बनियाठेर थाना क्षेत्र में मिले युवक के शव की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में मिले युवक के शव की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,मृतक की पत्नी और मौसरे भाई ने रची थी साजिश।जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व मिले की युवक के शव की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।मृतक की पत्नी और मौसेरा भाई निकले साजिशकर्ता।

इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी काजल का आरोपी अजय से प्रेम प्रसंग था जिसकी जानकारी होने पर उसने दोनों के मिलने जुलने पर पावंदी लगा दी थी जिसके बाद दोनों ने पुष्पेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए योजना योजना बनाई और उसे दशहरे वाले अजय मृतक पुष्पेंद्र को ग्रीन चंदौसी के पास ग्राम अकबरपुर को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में बैठकर शराब पी और वही पर अजय ने पुष्पेंद्र की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई।

नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक की सभी छात्राओं को अच्छा टच और बुरा टच के प्रति किया जागरूक

संभल । एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में गुड टच तथा बेड टच के बारे में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजित किया गया। जिसमें नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक की सभी छात्राओं को अच्छा टच और बुरा टच के बारे समझाया गया । संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बताया हमारे स्कूलों में गुड टच और बैड टच के बारे में पढ़ाया जाता है ताकि बच्चे सुरक्षित रहें और गलत मानसिकता का शिकार न बनें । उन्होंने बच्चो को बताया कि अगर कोई आपको स्पर्श करता है और आपको अच्छा लगता है, तो यह गुड टच है और अगर कोई आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है, तो यह बैड टच है।

इसके अलावा चंदौसी की पहली महिला इंस्पेक्टर रेनू सिंह ने भी बताया कि अगर कोई भी आपके साथ छेड़खानी करता है तो उसके लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी बताएं । और उन्होंने बहुत ही प्यार से समझाया कि अगर कोई आपको गलत तरीके से छुए,आपके हाथ हटाने के बाद भी वह व्यक्ति आपको छूता रहता है, तो विनम्रता दिखाने की चिंता न करें। ज़ोर से कहें, “मुझे छूना बंद करो!” ताकि आपके आस-पास के दूसरे लोग सुन सकें। शर्मिंदा न हों। आपको छूने वाले व्यक्ति को ही शर्मिंदा होना चाहिए ।इसके अलावा गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार से समझाया ।

स्कूल अध्यापिका सिद्धदी ने बताया कि अगर कोई उनके साथ कुछ गलत करता है, तो उन्‍हें अपने पेरेंट्स से तुरंत इसकी शिकायत करनी है ।इसके अलावा बताया गया कि अच्छा स्पर्श देखभाल करने जैसा लगता है, जैसे सिर, पीठ पर थपकी देना या गले लगाना । इसकी तुलना में, बुरा स्पर्श आपके शरीर या भावनाओं को चोट पहुँचा सकता है, जैसे चुटकी काटना, मारना या किसी निजी क्षेत्र को छूना। अगर कोई ऐसा करे तो उसको नहीं कहना में बिल्कुल न हिचकिचाए।और उसका विरोध करे । इस सेमिनार में नेहा दिव्या शालू इशिता प्रिया निशा सरिता मीनू रूपाली संतोष दीक्षा सिल्की लक्षिता श्वेता हुमा काजल आदि अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

युवा संगठन का विस्तार किया गया

संभल भारतीय किसान यूनियन असली की तरफ से युवा संगठन का विस्तार किया गया युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में ग्राम भडवाड़ा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें चौधरी मोहित धारीवाल को युवा जिला संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया और उनसे आशा की गई थी यूनियन की बेटी और नीतियों को आगे बढ़ने का काम करेंगे ।

जिसे मुख्य रूप से चौधरी हरपाल सिंह जोगिंदर सिंह राजेश कुमार बोदेश कुमार विजेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह प्रिंस चौधरी परमजीत सिंह मोहित कुमार सोदी कुमार करण सिंह, विजेंद्र सैनी मोनू चौधरी आदि मौजूद है।

सड़क हादसे में बाइक सवार विवाहित की मौत , तीन घायल

संभल ‌।थाना हयात नगर क्षेत्र के संभल भेजी मार्ग पर फोर व्हीलर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए मौके पर एकत्र लोगों ने सभी घायलों को 10 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जहां बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।

युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

थाना थाना बहजोई क्षेत्र के ग्राम मंडलपुर निवासी शायर अली पुत्र कलंदर नगीना पत्नी आरिफा निशा पत्नी शायर अली जैदी पुत्र आरिफ खान सभी एक बाइक पर सवार होकर थाना संभल क्षेत्र के मंडी किशन दास सराय अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे जैसे ही उनकी बाइक संभल बहजोई मार्ग पर पक्के बैग पर पहुंची तो संभल की ओर से जा रही फोर व्हीलर गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी ।

जिससे बाइक सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां नगीना पत्नी आरिफ 25 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने मृतक के सबको कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया सड़क हादसे में अन्य तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर मुरादाबाद को रेफर कर दिया बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया भयंकर सड़क हादसे के बाद पुलिस ने वाहन चालक परिवहन को कब्जे में लेकर थाने ले आई और जांच पड़ताल में जुड़ गई।

हॉस्पिटलों में मरीज़ो को फल वितरित किये गए

संभल सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के कार्यालय पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयन्ती धूमधाम से मनाई गई हॉस्पिटलों में मरीज़ो को फल वितरित किये गए जयन्ती के मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सम्भल सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खाँ साहब कहा की डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम साहब महान वैज्ञानिक के साथ भारत के राष्ट्रपति भी रहे और वे मिसाइल मैन के नाम से जाने जाते थे ।

उन्होंने भारत देश के लिए केई बड़े बड़े कार्य किये जिससे ख़ुश होकर भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से नवाज़ा था भारत देश के लिये उनके किये गए कार्य को हमेशा याद करता रहेगा कार्यक्रम में शामिल रहे पप्पू यादव जबर सिंह यादव चौधरी नदीम काशिफ अब्दी कैफ एजाज़ अहमद आरिफ खाँ मोनिस कुरैशी जीशान खाँ अमरपाल गुलाम मुस्तुफा कल्लू जरीफ खाँ नफीस विरेश यादव गौरव यादव राजेश रामरहिस यादव।