/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz बताया ग्रामीणों को जल की बर्बादी से होने वाले हानि के प्रति किया जागरूक Sambhal
बताया ग्रामीणों को जल की बर्बादी से होने वाले हानि के प्रति किया जागरूक

संभल । आज तहसील क्षेत्र के गांव एचवाड़ा डिंगर में अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे "जल बचाओ जागरूकता" कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के गली व मोहल्लो में घूम घूम कर ग्रामीणों को जल बचाने हेतु जागृत किया गया और ग्रामीणों को ज़ल बचाव के महत्व को बताया ग्रामीणों को जल की बर्बादी से होने वाले हानि के बारे में भी बताया गया।

इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि जल ही जीवन है जल बिन सब सुन है बिना जल के जीवन असंभव है जल नहीं होगा तो समस्त वनस्पति नष्ट हो जाएंगे और प्राणियों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए जल बचाव हेतु जल संचय अवश्य करें। जल की एक-एक बूंद अमूल्य है समरसेबल आदि का पानी अनावश्यक नहीं बहाये। जल बचाव अवश्य करें।

आगे बोलते हुए चमन सिंह ने कहां की हम समस्त ग्राम वासियों को जल की बर्बादी रोकने हेतु जागृत होने की आवश्यकता है आवश्यकता अनुसार ही जल उपयोग में लाएं।आगे बोलते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि यदि हम अभी जागृत नहीं हुए तो हमारे आने वाली पीढियां का जीवन खतरे में पड़ जाएगा इसलिए हमें अभी से जागृत होने की आवश्यकता है जल की एक-एक बूद अमूल्य है।

अंत में बोलते हुए खजान सिंह ने कहा कि हम सब ग्राम वासियों को आज से ही यह प्रण लेना है कि हम अनावश्यक जल की बर्बादी नहीं करेंगे और अपने पड़ोसियों को भी जल बचाव हेतु जागृत करेंगे।

इस दौरान चौ रविराज चाहल, चमन सिंह,खजान सिंह,धीरज चौधरी, संजीव शर्मा,खचेडू सिंह, राकेश कुमार, डॉक्टर रोहित कुमार, सुभाष कश्यप,खिलेन्द्र चाहल,कोमल चौधरी,नरेश कुमार ,बलजीत सिंह,नेमपाल सिंह,संदीप भारद्वाज आदि रहे।

चंदौसी में प्रथम महिला इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी को फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत

संभल। साक्षी सेवा समिति संभल के तत्वधान में आज दि साक्षी सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष रंजना शर्मा द्वारा कोतवाली चंदौसी में प्रथम महिला इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी जी को फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

समिति कार्यकारणी सदस्य उर्मिला शर्मा,स्टार अध्यक्ष सुधा शर्मा,सचिव रेनू शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक को उपहार देकर सम्मानित किया।प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं को विश्वास दिलाया कि वो कानून का पालन करते हुए पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास करेंगी।उन्होंने महिलाओं से कहा है कि छेड़छाड़ वाले झूठे मामलों को बढ़ावा ना दे।जो भी समस्या है उसको सही सही बताए ताकि जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके। कोतवाली चंदौसी की प्रथम महिला इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह की कार्य शैली को देखते हुए साक्षी सेवा समिति संभल उनसे आशा करती है कि वो चंदौसी में एक नया इतिहास रचेगी।

सम्भल के धर्मगुरु का पलटवार, मदरसों के आलिमों को अंग्रेजों ने पेड़ों पर दी थी फांसी

NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की मदरसों की फंडिंग व मदरसा बोर्ड बंद करने की सलाह पर सम्भल के मदरसा टीचर ने पलटवार किया है। मदरसा टीचर ने कहा है कि NCPCR अध्यक्ष का इल्म कम है वे पूरा इल्म हासिल करें भारत की आजादी को मदरसों ने सबसे पहले फतवा दिया था मदरसों में वतन से मौहब्बत का पैगाम दिया जाता है।

NCPCR के अध्यक्ष द्वारा राज्यों को पत्र लिखे जाने पर मदरसा टीचर मौलाना वसी अशरफ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के पंजों से भारत की आजादी में मदरसों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है आजादी की लड़ाई में मदरसों के आलिमों ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ फतवा दिया था। मदरसों के हजारों आलिमों को अंग्रेजों ने दिल्ली में पेड़ों पर फांसी से लटका दिया गया था। मदरसों में वतन से मौहब्बत का पैगाम दिया जाता है। NCPCR अध्यक्ष को इल्म कम है वे इल्म हासिल करें।

हाजी शाह आलम मंसूरी को ऑल इंडिया पसमांदा समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत किया


संभल । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष उमेर शम्सी के प्रतिष्ठान बड़ा बाजार स्थित सुपर मार्केट में संपन्न हुई जिसमें हाजी शाह आलम मंसूरी को ऑल इंडिया पसमांदा समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत किया ।

वह एक दूसरे को मिठाई खिलाई जिला अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने कहा की शाह आलम मंसूरी जो की प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल है अपनी मेहनत से व्यापार मंडल में भी काफी कार्य किए हैं अब पसमांदा समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे पूरे व्यापार मंडल को इस बात पर खुशी है कि हमारे संगठन का पदाधिकारी पसमांदा समाज में प्रदेश के पद पर हैं जिला उपाध्यक्ष उमेर शम्सी ने कहा कि आज खुशी का दिन है शाह आलम मंसूरी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए पसमांदा समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद पर पहुंचे और उम्मीद ही नहीं हमें आशा है कि वह पसमांदा समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगे ।

युवा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने कहा शाह आलम मंसूरी जी द्वारा व्यापारिक क्षेत्र में हमेशा कार्य किया और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को क्षेत्र में पहचान दिलाई अब नई जिम्मेदारी मिलने पर पूरे व्यापार मंडल में खुशी है नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शाह अलम मंसूरी ने कहा की मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए मैं पसमांदा समाज के लिए बेहतर कार्य करूंगा और पसमांदा समाज का शोषण काफी समय से हो रहा है उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करूंगा प्रोग्राम में मुख्य रूप से प्रेम ग्रोवर विक्रांत लाल मेहताब शमसी सैफ इमरान अनुज वार्ष्णेय मोहम्मद सद्दाम चिश्ती आमिर शमसी सुफियान शमसी मोहम्मद इरफान मंसूरी आदि व्यापारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजय दशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजय दशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान श्रीराम संग डीएम एसपी ने तीर चलाकर रावण के पुतले को आग लगा दी, उसके बाद अस्तियां लूटने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा।

सम्भल में शनिवार को श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चन्दौसी मार्ग स्थित कुरूक्षेत्र के मैदान में भगवान श्रीराम व डीएम एसपी ने रावण पर तीर चलाकर उनके पुतले को आग के हवाले किया। उससे पूर्व रामलीला का मंचन किया गया।

एक तरफ भगवान श्री राम व लक्षमण की सेना तो वहीं दूसरी ओर रावण, मेघनाथ की सेना के बीच युद्व हुआ और एक के बाद एक अहंकार को भगवान श्री राम ने तोड़ दिया। बुराई पर अच्छाई असत्य पर सत्य की जीत हासिल कर रावण व मेघनाथ को पराजित किया।

*यहां रिमोट से संचालित होगा रावण, दशहरा को खास बनाने की तैयारी*

संभल- तकनीक के बढ़ते प्रयोग से रावण दहन भी हाईटेक होता जा रहा है। इस बार संभल की चंदौसी में रामबाग धाम पर तैयार हो रहा रावण कागज, लकड़ी और गत्ते से तैयार होने के साथ-साथ रिमोट से संचालित भी होगा। जिसके लिए श्री वार्ष्णेय नवयुवक संघ की पूरी टीम एक महीने से तैयारियों में जुटी हुई है। यह रावण दर्शकों को रोमांचित करेगा।

मिनी वृंदावन के नाम से विख्यात चंदौसी नगरी में प्रत्येक वर्ष विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार बुराई पर अच्छाई की जीत कहे जाने वाला दशहरा का पर्व आज मनाया जा रहा है। परंपरा के अनुसार दशहरे पर रामलीला में भगवान राम द्वारा रावण के साथ कुम्भकर्ण और मेघनाद का वध किया जाता है। इसके बाद पुतलों का दहन किया जाएगा।

रामबाग धाम पर आतिशबाजी के साथ दशानन के पुतले का जोर शोर के साथ दहन किया जाएगा। इस बार के रावण की खास बात यह है कि यह रावण स्वचालित होगा हाथ पैर चलने के साथ ही होंठ भी हिलेंगे। इस विषय में जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य देवेश नाथ वार्ष्णेय ने बताया कि इस बार के रावण दहन को खास बनाया जाएगा। वही कमेटी के दूसरे सदस्य ने बताया कि इस बार के रावण की विशेषता उसका रिमोट कंट्रोल से संचालित होना होगा।

*ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलटी, ओवरटेक के दौरान हादसा*

संभल- नखासा थाना क्षेत्र में ओवरटेक करते समय ट्रक की टक्कर लगने से धान की बोरियों से लदी ओवरलोड़ ट्राली संभल हसनपुर मार्ग पर पलट गई। गनीमत रही की इस हादसे में चालक को चोट नहीं आई।

मुजफ्फरनगर जिले के गांव चरथावल निवासी बिलाल शुक्रवार की रात हापुड़ जिले की तहसील गढ़मुक्तेश्वर से धान की बोरियों से लदी ओवरलोड़ ट्रैक्टर ट्राली लेकर संभल जिले की मंडी समिति बहजोई आने के लिए चला था। सुबह छह बजे के आसपास बिलाल ट्रैक्टर ट्राली लेकर जैसे ही नखासा थाना क्षेत्र में संभल हसनपुर मार्ग पर गांव सिंहपुरसानी के पास पहुंचा।

पीछे से ओवरटेक करते समय ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे बिलाल का ट्रैक्टर से नियंत्रण हट गया और अनियंत्रित होकर ट्राली संभल हसनपुर मार्ग के किनारे पलट गई। धान की बोरियां जमीन पर बिखर गईं।

चन्दौसी में पहली बार महिला इंस्पेक्टर को मिला कोतवाली का चार्ज

संभल । जनपद के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चंदौसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की कमान संभाल रहे प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया है।

जिसके बाद महिला इंस्पेक्टर रेनू सिंह को कोतवाली चंदौसी में प्रभारी निरीक्षक बनाया है उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि एवरेस्ट की चोटी फतेह करने की बात हो या देश चलाने की जिम्मेदारी महिलाओं ने हमेशा खुद को साबित किया है। महिलाओं को सम्मान के साथ न्याय दिलाना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि चंदौसी कोतवाली में आने वाली शिकायतों का भी निस्तारण किया जाएगा। ताकि सभी को निष्पक्ष जांच के बाद न्याय मिल सके।

शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील

संभल/चन्दौसी । नगर में दशहरा और नवरात्रि जैसे त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए चन्दौसी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी ने लोगों से अपील की कि त्योहारों को नियमों का पालन करते हुए मनाया जाए। उन्होंने चन्दौसी कोतवाली परिसर में रामनवमी और दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक में शामिल लोगों से कहा कि दशहरा, शोभायात्रा अन्य त्योहार शांतिपूर्वक कराने के लिए कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।

उन्होंने बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। पुलिस क्षेत्राधिकारी संभ्रांत लोगों से कहा कि त्योहार उत्साह व उमंग से मनाएं, लेकिन नियम कायदों को न तोड़ें। दशहरा मेला व नवरात्रि के पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। शनिवार को सीता आश्रम पंडित हनुमान प्रसाद सिंह प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम तथा रामबाग धाम पर रावण दहन किया जयेगा बड़ा महादेव शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके अलावा रावण दहन का प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि मेल में अराजकता, उदंडता करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बैठक में प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी के साथ नीरज तरुण ,अशोक फैंसी ,राजकुमार शर्मा मंत्री , मनीष शर्मा रामकिशोर एडवोकेट तमाम लोग मौजूद रहे।

संभल रेडीमेंट की दुकान में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान

सम्भल। थाना हयात नगर क्षेत्र के उपनगरी सराय तरीन पुलिस चौकी के निकट एम एस गारमेंट्स की दुकान में अचानक बीती रात आग लग गई जिस दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया आपकी लगता को देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए कड़ी मशक्कत के बाद आप पर कब उपाय लेकिन जब तक आप पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखें लाखों का मंजिल कर राख हो चुका था दुकान स्वामी ने आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुड़ गई।

थाना हयात नगर क्षेत्र के उपनगरीय सराय तरीन निवासी मोहम्मद ज़ाकिर गारमेंट्स की दुकान पुलिस चौकी सराय तरीन चौराहे पर स्थित है रोज की तरह दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद करके घर चला गया रात में किसी समय दुकान में शॉप सर्किट से आग लग गई। दुकान में से धुआं निकलता दे आसपास के लोग एकत्र हुए और दुकान स्वामी को फोन किया सूचना पर प्रचार दुकान स्वामी दुकान का शटर खोला तो आंग की लपटे निकलने लगी मोहल्ले वासियों वह सूचना पर पहुंची पुलिस नहीं कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया लेकिन जब तक आप पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखें करीब 6 लाख कम चलकर खराब हो चुका था दुकान मालिक का यह भी आरोप है कि किसी ने उनकी दुकान में आग लगाई है। दुकानदार के मुताबिक करीब 6 लाख का सामान नष्ट हुआ है। दुकान स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ तेरी देकर कार्रवाई की मांग की है तो वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।