/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz प्रभारी मंत्री की नाराजगी पड़ी भारी, आवास विकास के अधिशासी अभियंता का तबादला हुआ कानपुर Muradabad
प्रभारी मंत्री की नाराजगी पड़ी भारी, आवास विकास के अधिशासी अभियंता का तबादला हुआ कानपुर

मुरादाबाद। प्रभारी मंत्री की नाराजगी के तीसरे दिन आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता का तबादला कानपुर के लिए हो गया।अधिशासी अभियंता भाजपा कार्यालय का नक्शा पास करने में हीलाहवाली का आरोप था। तीन दिन पहले सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने समीक्षा बैठक की थी। जिसमें मुरादाबाद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने आवास विकास के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार पर आम जनता के कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

नगर विधायक ने प्रभारी मंत्री को बताया था कि अधिशासी अभियंता ने भाजपा कार्यालय का नक्शा पास नहीं किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी का सही कार्य नहीं किया। प्रभारी मंत्री के नाराजगी जताने पर जिलाधिकारी ने मंगलवार को आरोपित अधिशासी अभियंता के खिलाफ शासन को पत्र भेज दिया था। अधिशासी अभियंता नीरज कुमार का तबादला शासन ने कानपुर कर दिया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी व नगर विधायक ने की है।

साइबर क्राइम : महिला चिकित्सा अधिकारी को झांसे में लेकर पेटीएम से 1 लाख 23 हजार रुपये उड़ाए

मुरादाबाद। जिले में साइबर क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब साइबर अपराधी ने एक चिकित्सा अधिकारी को झांसे में लेकर उसके पेटीएम से 1 लाख 23 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को थाना सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस के नवीन नगर मानसरोवर स्कूल के पास रहने वाली चिकित्सा अधिकारी अंकिता मिश्रा सीजीएचएस वैलनेस सेंटर मुरादाबाद में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो सितम्बर को मोबाइल फोन से आॅनलाइन वेबसाइट से शापिंग करने का प्रयास किया, लेकिन भुगतान सफल नहीं हो सका। इस बीच उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर महिला अधिकारी के खाते से गूगल पे के माध्यम से 95 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। महिला अधिकारी ने अपने पैसे वापस मांगे। पैसे वापस नहीं करने पर पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी।

इस दौरान ठग ने अगले दिन पैसे रिफंड करने की बात कही। 4 सितम्बर को फिर ठग ने रिफंड करने के नाम पर उनके पेटीएम से ?17,998 ट्रांसफर करा लिए। इस प्रकार साइबर ठगों ने चिकित्सा अधिकारी के खाते से कुल ?1,23,999 तीन बार में ट्रांसफर करा लिए। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात की तो ठग ने जान से मारने की धमकी दी। इस पर चिकित्सा अधिकारी काफी घबरा गईं और रविवार को उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी। सोमवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थाना मैनाठेर में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार तत्काल प्रभाव से निलम्बित
मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने विवेचना में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में थाना मैनाठेर में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। जबकि थाना मझोला एसएचओ मोहित चौधरी और दो दरोगाओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार आर्य पर एक मामले की विवेचना में लापरवाही व शिथिलता बरतने का आरोप था। जो जांच में सही पाया गया। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उप्र अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम 17(1)(A) के प्राविधानों के तहत आज तत्काल प्रभाव से एसआई प्रदीप कुमार को निलम्बित कर दिया।

इनके अलावा प्रार्थना पत्र में कार्रवाई न करने पर थाना मझोला प्रभारी मोहित चौधरी, दरोगा योगेश शर्मा और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के प्रभारी अर्जुन सिंह के खिलाफ प्रारम्भिक जांच के आदेश दिए हैं।
युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर अवैध वसूली के लिए हत्या का आरोप

मुरादाबाद । थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में भराव के लिए जा रहे युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। कई लोग जख्मी हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के थानों से भी फोर्स बुलायी है। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ठाकुरद्वारा के गांव तरफ दलपत के ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी लोकेश उर्फ सोनू सैनी (32) शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत से मिट्टी लेने गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अनीस नाम के कॉन्स्टेबल ने उससे प्रति ट्रॉली 500 रुपये की डिमांड की थी। पैसे नहीं देने पर अनीस ने कार से सोनू का पीछा कर ट्रैक्टर रोकने को कहा। डर की वजह से सोनू ने ट्रैक्टर नहीं रोका तो सफेद रंग की गाड़ी से सिपाही ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गाड़ी में तीन अन्य पुलिस कर्मी भी सवार थे। इसके बाद खेत पर जाकर सोनू का ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद भीड़ मौके पर आ गई। गुस्साई भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया। बंधक बने पुलिस वालों के कपड़े फाड़ दिए गये। उनकी गाड़ी की हवा निकाल दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे भारी फोर्स ने किसी तरह बंधक बनाए पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने पुलिस पर खनन की अवैध वसूली का आरोप लगाया है। सभी का कहना कि पुलिस आए दिन उनसे जबरन वसूली करती है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वह शांत नहीं बैठेंगे।

एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर व 23 उप निरीक्षकों समेत 24 पुलिस कर्मियाें के कार्यक्षेत्र बदले

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार को एक इंस्पेक्टर व 23 उप निरीक्षकों समेत 24 पुलिस कर्मियाें को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को थाना मझोला इंस्पेक्टर क्राइम बनाया।

इसके अलावा 23 सब इंस्पेक्टर में उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को प्रभारी चौकी बरबलान से प्रभारी चौकी आशियाना, मुनेश कुमार को थाना सिविल लाइन से प्रभारी चौकी बरबलान, जितेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी मानपुर से पुलिस लाइन, संजय कुमार सिंह को थाना भोजपुर से प्रभारी चौकी मानपुर, विजेंद्र राठी प्रभारी चौकी जीरो प्वॉइंट से प्रभारी चौकी करनपुर, गंगासरन को प्रभारी चौकी करनपुर से प्रभारी चौकी जीरो प्वॉइंट, राहुल राघव को थाना छजलैट से प्रभारी चौकी दलपतपुर, आनंगपाल सिंह को प्रभारी चौकी दलपतपुर से थाना छजलैट, अनिल कुमार को प्रभारी चौकी कस्बा से थाना कुंदरकी, जोगेंद्र पाल सिंह को थाना कुंदरकी से प्रभारी चौकी कस्बा बनाया गया।

महिला उप निरीक्षक राजवेंद्र कौर को प्रभारी चौकी रामगंगा विहार से प्रभारी चौकी बुध बाजार, कुलदीप राणा को प्रभारी चौकी बुध बाजार से प्रभारी चौकी रामगंगा विहार, कुलदीप कुमार प्रभारी चौकी पंडित नगला से प्रभारी चौकी जयंतीपुर, दीपक चौहान को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी पंडित नगला, मनोज कुमार को साइबर क्राइम थाना से थाना मझोला, रीता तेवतिया को प्रभारी चौकी फैजगंज से थाना मुगलपुरा, कामिनी शर्मा को थाना मैनाठेर से प्रभारी चौकी फैजगंज, अमित कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गुलाबबाड़ी, हरेंद्र सिंह को प्रभारी चौकी हरथला से थाना सिविल लाइन, रामगोपाल आर्य को थाना सिविल लाइन से प्रभारी चौकी हरथला, संजय कुमार सिंह को थाना कटघर से प्रभारी चौकी अगवानपुर, मेघराज सिंह को प्रभारी चौकी अगवानपुर से थाना सिविल लाइन, ज्योति चौधरी को महिला सुरक्षा टीम एंटी रोमियो से थाना कांठ भेजा गया है।

क्लीनिक में नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म, आरोपित डाक्टर समेत तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद। जिले के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र स्थित निजी क्लीनिक में चिकित्सक द्वारा नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में सोमवार को थाना पुलिस ने आरोपित डाक्टर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों काे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक देहात संदीप मीना ने साेमवार काे बताया कि मामले में बीएनएस की धारा 61, 64(2), 351(2), 127(2) और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और मामले में विवेचना की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है।

एसपी देहात ने बताया कि जिले के थाना डिलारी थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड स्थित एक अस्पताल में 10 माह से नर्स का काम कर रही है। शनिवार शाम करीब सात बजे उसकी बेटी ड्यूटी करने अस्पताल गई थी। आरोप है कि अस्पताल में ही तैनात एक नर्स ने साजिश के तहत बेटी से कहा कि उसे डॉ. शाहनवाज ने अपने कमरे में बुलाया है। बेटी ने डॉक्टर के पास जाने से मना किया तो वार्ड बॉय जुनैद और मेहनाज उसे जबरदस्ती डॉ. शाहनवाज के अस्पताल के ऊपर बने कमरे में ले गए और कमरा बाहर से बंद कर दिया। रात करीब 12 बजे डॉक्टर ने नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। साथ ही डॉक्टर ने जातिसूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद डॉक्टर ने नर्स का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया। रविवार सुबह अस्पताल की मुख्य नर्स आई तो पीड़िता ने उससे शिकायत की तो उसे घर भेज दिया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई।

मामले में ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि आरोपित चिकित्सक डॉ. शाहनवाज निवासी राजपुर केसरिया, नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद के खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपितों को आज गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है। अभी पीड़िता के बयान नहीं दर्ज हुए हैं।

रक्षाबंधन पर सुबह गणेशजी या लड्डू गोपाल काे राखी बांधकर कर सकते हैं राखी पूजन


मुरादाबाद। सत्य श्री शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास कालोनी सिविल लाइंस के मुख्य पुरोहित पं. कैलाश मुरारी ने बताया कि इस बार 19 अगस्त को रक्षा बंधन के पर्व पर भद्रा का साया है। इसीलिए लोगों में काफी भ्रम की स्थिति बनी हुईं हैं। ऐसे में उन्होंने बहनों के समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न होगी जिन्हें शहर से बाहर अपने भाई के राखी बांधने जाना है।

पंडित कैलाश मुरारी ने बताया कि 19 अगस्त को तड़के सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर भद्रा प्रारंभ होगी जो उस दिन दोपहर 1 बजकर 29 मिनट तक रहेगी। भद्रा के समय राखी बांधना अशुभ माना जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा निजी मत हैं कि रक्षाबंधन के दिन बहनें दैनिक पूजा-अर्चना के बाद गणेश भगवान या लड्डू गोपाल के राखी बांधकर राखी पूजन कर सकती हैं। तब त्यौहार पर भद्रा का दोष नहीं माना जाएगा।

पंडित कैलाश मुरारी ने आगे बताया कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन पर्व मनाया जाता हैं। इस बार सावन की पूर्णिमा 19 अगस्त सोमवार को है इसीलिए उस दिन राखी का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। राखी भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उसकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, तिलक लगाती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

पौराणिक कथा अनुसार भद्रा भगवान सूर्य की पुत्री और शनिदेव की बहन हैं। भविष्य पुराण के अनुसार भद्रा का स्वरूप बेहद भयानक हैं और इनके उग्र स्वभाव के कारण ही ब्रह्माजी ने भद्रा को सृष्टि के काल गणना में एक स्थान दिया है। ब्रह्माजी ने कहा है कि जो व्यक्ति इस कालगणना में कोई शुभ कार्य करेगा तो भद्रा उनको परेशान कर सकती हैं। इसलिए भद्रा में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।

पत्नी से आपसी विवाद के चलते टैक्सी ड्राइवर ने फंदे पर लटककर दे दी जान

मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में मंगलवार को टैक्सी ड्राइवर ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने मृतक टैक्सी चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी से आपसी विवाद के चलते डिप्रेशन में आकर टैक्सी ड्राइवर ने आत्महत्या की है।

थाना मझोला क्षेत्र एकता कॉलोनी निवासी प्रमोद (35) टैक्सी ड्राइवर था। उसके घर में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। आपसी विवाद के चलते इन दिनों उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है। मंगलवार को दोपहर चंद्रपाल सैनी घर लौटे तो प्रमोद के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने कमरे की खिड़की से अंदर झांककर देखा तो प्रमोद का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ था।

सूचना पर सिविल लाइंस के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर और थाना प्रभारी केके वर्मा मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पिता का कहना है कि पत्नी से आपसी विवाद के चलते प्रमोद डिप्रेशन में चल रहा था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।

अमरोहा में मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे बेपटरी, 16 रेलगाड़ियां प्रभावित

मुरादाबाद। मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम को अचानक पलट गई। हादसे में मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। हादसे के बाद मुरादाबाद-अमरोहा रेलखंड में रेल यातायात बाधित हो गया। सीनियर डीसीएम ने बताया कि मालगाड़ी के बेपटरी हुए 10 से 12 डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है, 4 से 5 घंटे में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस हादसे से मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 16 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

शनिवार शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे तेज आवाज के साथ पलट गए। इस हादसे से रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि गिरने वाले डिब्बों में से दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ था और आठ से दस डिब्बे खाली थे। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमरोहा मालगाड़ी हादसे से मुरादाबाद रेल मंडल की 16 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। इसमे कई ट्रेनों को डायवर्ट करके और शार्ट टर्मिनेशन करके चलाया जा रहा है। मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेजर कैंसिल की गयी है।
ईसाई मिशनरी पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, चार पर मुकदमा

मुरादाबाद। मुरादाबाद में धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आया है। कोतवाली ठाकुर द्वारा पुलिस ने सोमवार को प्रलोभन देकर गरीबों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में ईसाई मिशनरी से जुड़े चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस से मिलकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ?की थी। प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि मामले में आरोपित क्षेत्र के रमनावाला निवासी कुलवंत सिंह, मुकेश कुमार, जयपाल और उसके भाई अमरजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

विहिप के जिला मंत्री पंकज सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि कुछ लोग बिना परमिशन के क्षेत्र के गांवों ईसाई धर्म के प्रचार और लोगों का धर्मपरिवर्तन कराने के लिए सत्संग कर रहे हैं। कुलवंत गांव के जयपाल सिंह के साथ मिलकर लोगों को फ्रीज, टीवी, बाइक आदि का लालच देते हैं। धर्म परिवर्तन करने पर 25 हजार रुपये प्रति माह और पादरी बनने पर 35 हजार प्रति माह बाहर से आने वाले फंड से दिया जाता है।

आगे बताया कि अब तक गांव के 15 परिवारों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा चुका है। 22 अप्रैल 2010 को गांव में चर्च बनाने का भी प्रयास किया गया था, जिसे प्रशासन ने रुकवा दिया था। पंकज सिंह ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।