/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सरायकेला : बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए पॉस्को एक्ट की जानकारी दी गई। vijay kumar
सरायकेला : बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए पॉस्को एक्ट की जानकारी दी गई।
सरायकेला : जिला के राजनगर स्थित एसएस+2 उच्च विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम में कई अधिकारियों ने भाग लिया और बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए पॉस्को एक्ट की जानकारी दी गई। इसके अलावा, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
सरायकेला : भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र मे 12 करोड़ 75 लाख कि लागत से निर्माण होने वाले 6 प्
सरायकेला : ईचागढ़ के विधायक सविता  महतो ने चांडिल थाना क्षेत्र के  फोदलोगोड़ा स्थित  पीसीसी सड़क व जलमीनार का शीलान्यास मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में 21.65 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन सोमवार को विधायक ने विधिवत रुप से शीलापट्ट अनावरण कर किया। भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र मे 12 करोड़ 75 लाख कि लागत से निर्माण होने वाले 6 प्रमुख सड़कों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें, बड़ा आमड़ा (हुटूप )से डूंगरीडीह भाया हुंडी 5.2 किमी, सितु से हड़तालडीह तक 3.8 किमी, झारुवा से चोगा तक 2.6 किमी, कुमारडीह से बड़ा चुनचुरिया तक 2.95 किमी, टिकर सिल्ली रोड से बंगाल बॉडर भाया रघुनाथपुर तक 3.9 किमी व सितु बड़ालापांग रोड से सापड़ा तक 3.2 किमी सड़क का विशेष मरम्मति किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कहा 21.65 किमी सड़क का निर्माण 12 करोड़ 75 लाख कि लागत से किया जाएगा। इस क्रम मे विधायक ने चांडिल प्रखंड क्षेत्र के फदलोगोड़ा मे 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत आवद्ध /अनावद्ध मद से स्वीकृत अनिल महतो के घर से शिष्टपद गोप के घर तक 4 सौ फिट पीसीसी व सिमा गोदा पाथरडीह मे राकेश हेंब्रम के घर के सामने जलमिनर निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। विधायक ने कहा 15 वें वित्त आयोग के दोनों योजनाओं का निर्माण करीब 13 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया बिदू मुर्मू, पंसस माधवी सिंह, उपमुखिया प्रदीप महतो, वार्ड सदस्य संजय प्रमाणिक, समाजसेवी दिलीप महतो, सपन महतो, कनीय अभियंता दिनेश महतो, शंकर मंडल, हीरालाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव, किसुन किस्कु, राहुल वर्मा, फोरेन महतो, नयन, हरेन महतो, पंचानन पातर, अमित सिन्हा, हृदय महतो, अधर महतो, सुर्जन स्वासी आदि काफी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे
सरायकेला : जेएसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा पिछले आठ सालों से विवादित कारणों से रद्द होता आया है।मांग को लेकर झारखंड के छात्र निरंतर आंदोलन
सरायकेला : जेएसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा पिछले आठ सालों से विवादित कारणों से रद्द होता आया है। यह परीक्षा 21-22 सितंबर 2024 को 639900 अभ्यर्थियों के लिए 823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया, जिसमें 72 क्वेश्चन को रिपीट किया गया तथा परीक्षा से पूर्व ही क्वेश्चन पेपर लीक किया गया। जबकि पूर्व में 08/10/2017 को हुए हो भाषा का परीक्षा रिपीटेशन के कारण जेएसएससी द्वारा वह परीक्षा रद्द किया गया था। तत्काल में विवादित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड के छात्र निरंतर आंदोलनरत है। लगातार त्रिदिवसीय आंदोलन में पहला दिन राज्य भर में मसाल जुलूस, दूसरा दिन 5 लाख से ज्यादा ट्वीट-री-ट्वीट करके #cancel_jssc_cgl हैशटैग को दिन भर नंबर वन पर ट्रेंड में रखा गया और आज आंदोलन का तीसरा दिन (सोमवार) उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देना था।
लेकिन छात्रों के आर्थिक तंगी को देखते हुए जिला न जाकर  चांडिल अनुमंडल / ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छात्र और अभिभावक चांडिल अनुमंडल प्रांगण में एक दिवसीय शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन एवं अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया गया।
इस कार्यक्रम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो, केंद्रीय संगठन महासचिव फूलचांद महतो, युवामोर्चा केंद्रीय मंत्री आकाश गुलियर, युवा मोर्चा केंद्रीय प्रवक्ता संखुआर आदित्य, सीजीएल के छात्र जयप्रकाश महतो, बीरबल गोप, अश्विनी महतो, प्रियरंजन दस आदि के अलावे जेएलकेएम के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया।
सरायकेला : ललिता पंचमी का त्यौहार देवी ललिता को समर्पित है।...
ललिता पंचमी आज  ललिता पंचमी का त्यौहार देवी ललिता को समर्पित है और पारंपरिक हिंदू कैलेंडर के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (5वें दिन) को मनाया जाता है। हिंदू इस दिन अपने देवी के सम्मान में उपवास रखते हैं और इस अनुष्ठान को 'उपांग ललिता व्रत' के नाम से जाना जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी ललिता सबसे महत्वपूर्ण 10 महाविद्याओं में से एक हैं। उन्हें 'षोडशी' और 'त्रिपुरा सुंदरी' के नाम से भी जाना जाता है।

ललिता पंचमी की तिथि व समय  07 अक्टूबर, सुबह 9:48 बजे से 08 अक्टूबर, सुबह 11:18 बजे तक देवी ललिता को देवी दुर्गा या शक्ति का अवतार भी माना जाता है।


इसलिए ललिता पंचमी नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान मनाई जाती है , जो पांचवें दिन होती है। यह एक व्यापक मान्यता है कि देवी की पूजा करने और ललिता पंचमी पर व्रत रखने से सुख, ज्ञान और धन की प्राप्ति होती है। गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में ललिता पंचमी का पालन बहुत लोकप्रिय है। इन राज्यों में, देवी ललिता की पूजा देवी चंडी की तरह ही 'ललिता सहस्रनाम', 'ललितोपाख्यान' और 'ललितात्रिशती' जैसे पूजा अनुष्ठानों के साथ की जाती है। इसलिए ललिता पंचमी का त्यौहार पूरे देश में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। ललिता पंचमी के दौरान अनुष्ठान


ललिता पंचमी पर उपवास एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है और इसे 'ललिता पंचमी व्रत' के रूप में जाना जाता है। इस पवित्र व्रत को करने से भक्तों को अपार शक्ति और सामर्थ्य की प्राप्ति होती है। इस दिन देवी के सम्मान में विशेष अनुष्ठान और पूजा की जाती है। कुछ स्थानों पर सामूहिक पूजा होती है जिसमें सभी महिलाएं एक साथ प्रार्थना करती हैं। ललिता पंचमी पर देवी ललिता के साथ-साथ हिंदू भक्त भगवान शिव और स्कंदमाता की भी पूजा करते हैं। ललिता पंचमी के दिन देवी ललिता के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। वे दूर-दूर से इस दिन विशेष रूप से आयोजित पूजा अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए आते हैं। कुछ क्षेत्रों में, इस दिन भव्य मेलों का भी आयोजन किया जाता है जो बहुत उत्साह और उमंग प्रदान करते हैं। इस दिन देवी ललिता को समर्पित वैदिक मंत्रों का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की सभी समस्याएं, चाहे व्यक्तिगत हो या व्यावसायिक, तुरंत हल हो जाती हैं। ललिता पंचमी पर महत्वपूर्ण समय सूर्योदय 07 अक्टूबर, 6:24 पूर्वाह्न सूर्यास्त 07 अक्टूबर, शाम 6:04 बजे पंचमी तिथि का समय 07 अक्टूबर, 09:48 पूर्वाह्न

- 08 अक्टूबर, 11:18 पूर्वाह्न ललिता पंचमी का महत्व .

ललिता पंचमी का धार्मिक महत्व विभिन्न हिंदू धर्मग्रंथों जैसे 'कालिका पुराण' में पढ़ा जा सकता है। हिंदू संस्कृति में देवी ललिता की पूजा को बहुत महत्वपूर्ण और विशेष माना जाता है। किंवदंतियों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस शुभ दिन पर देवी ललिता 'भंडा' को हराने के लिए प्रकट हुई थीं, जो कामदेव की राख से बना एक राक्षस था। इसलिए ललिता पंचमी को देवी ललिता के प्रकट होने या 'जयंती' के रूप में मनाया जाता है। देवी ललिता देवी दुर्गा का अवतार हैं और 'पंच महाभूतों' (पृथ्वी, वायु, अग्नि, जल और अंतरिक्ष के रूप में दर्शाए गए पांच तत्वों) से जुड़ी हैं। भारत के दक्षिणी क्षेत्र में देवी ललिता को देवी चंडी का ही एक रूप माना जाता है। ललिता पंचमी के दिन भक्त पूरे मन से देवी की पूजा करते हैं और उनके सम्मान में कठोर व्रत रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी के दर्शन मात्र से जीवन में आने वाले कष्टों और परेशानियों से मुक्ति मिलती है। पूजा से प्रसन्न होकर देवी अपने भक्तों को संतोष और खुशी का आशीर्वाद देती हैं।

ललिता माता का मंत्र।

*ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौ: ॐ ह्रीं श्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौ: ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं नमः*। पंचमी के दिन इस ध्यान मंत्र से मां को लाल रंग के पुष्प, लाल वस्त्र आदि भेंट कर इस मंत्र का अधिकाधिक जाप करने से जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर होकर धन की प्राप्ति के सुगम मार्ग मिलता है।


ललिता पंचमी की विधि  ललिता पंचमी के शुभ दिन, भक्त श्रद्धापूर्वक देवी ललिता त्रिपुरा सुंदरी की पूजा करते हैं। पूजा विधि इस प्रकार है:


पूजा की तैयारी: ललिता पंचमी के एक दिन पहले, पूजा की तैयारी कर लेनी चाहिए। इसमें पूजा स्थल की साफ-सफाई करना, स्नानादि करके स्वयं को शुद्ध करना और पूजा सामग्री जुटा लेना शामिल है। पूजा सामग्री: देवी ललिता त्रिपुरा सुंदरी की मूर्ति या तस्वीर चौकी या आसन गंगाजल दीपक और तेल अगरबत्ती या धूप रोली, मौली और कलावा सिंदूर सफेद वस्त्र पुष्प (गुलाब, कमल, जवाहर फूल आदि) फल (शामिल करें – आम, केला, सेब) मिठाई (पंचामृत या उनका पसंदीदा भोग) पान के पत्ते सुपारी ।

ललिता पंचमी की पूजा विधि:


सूर्योदय से पहले उठें और स्नान कर के स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें और चौकी या आसन बिछाएं। देवी ललिता त्रिपुरा सुंदरी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। दीपक जलाएं और अगरबत्ती या धूप जलाएं। देवी ललिता को जल अर्पित करें और उन्हें स्नान कराएं। रोली, मौली और कलावा चढ़ाएं। सिंदूर का अर्पण करें। सफेद वस्त्र अर्पित करें। पुष्प, फल और मिठाई का भोग लगाएं। पान के पत्ते और सुपारी अर्पित करें। ललिता सहस्रनाम का पाठ करें या “ॐ श्री ललितायै नमः” मंत्र का जप करें। आरती करें और देवी ललिता का ध्यान करें। प्रार्थना करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण करें।


ललिता पंचमी के उपाय ।

ललिता पंचमी के दिन कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे देवी ललिता की कृपा प्राप्त करने में सहायता मिलती है। ये उपाय इस प्रकार है।

लाल वस्त्र धारण करें ।

लाल रंग को देवी ललिता का प्रिय रंग माना जाता है। इसलिए, इस दिन लाल वस्त्र धारण करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं।


कन्या पूजन ।

कुछ स्थानों में ललिता पंचमी के दिन कन्या पूजन करने की परंपरा है। इसमें नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है और उन्हें उपहार दिया जाता है।

श्री यंत्र की स्थापना और पूजा ।

श्री यंत्र को देवी ललिता का निवास स्थान माना जाता है। इस दिन श्री यंत्र की स्थापना करके उसकी विधिवत पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है।
ललिता चालीसा का पाठ ।

ललिता चालीसा का नियमित पाठ करने से देवी ललिता की कृपा प्राप्त होती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।


ललिता पंचमी की कथा ।

पुराणों के अनुसार जब माता सती अपने पिता दक्ष द्वारा अपमान किए जाने पर यज्ञ अग्नि में अपने प्राण त्‍याग देती हैं तब भगवान शिव उनके शरीर को उठाए घूमने लगते हैं, ऐसे में पूरी धरती पर हाहाकार मच जाता है। जब विष्‍णु भगवान अपने सुदर्शन चक्र से माता सती की देह को विभाजित करते हैं, तब भगवान शंकर को हृदय में धारण करने पर इन्हें ललिता के नाम से पुकारा जाने लगा।

सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया.
सरायकेला जिला खनन विभाग ने पांच अक्टूबर की देर रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया. औचक छापामारी अभियान में ईचागढ़ थाना की पुलिस भी शामिल थी. खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ थाना की पुलिस के साथ मिलकर सोड़ो, जारगोडीह, वीरडीह आदि स्थानों पर जांच की. इस दौरान स्टॉक लाइसेंस वालों के स्टॉक स्थल के सामने भी जांच की गई

अभियान में टीम को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली. खनन विभाग की टीम ने बताया कि अभियान के दौरान ईचागढ़ थाना क्षेत्र में कहीं भी बालू लदा हाइवा और ट्रैक्टर नहीं मिला. रात में देर तक अभियान चलाने के बाद टीम लौट गई. इस दौरान टीम को सरायकेला क्षेत्र में बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ सफलता मिली. खनन विभाग को अवैध रूप से बालू ले जाते ट्रैक्टर मिला है. सरायकेला-खरसावां जिला खनन विभाग एक सप्ताह का विशेष अभियान शुरू किया है. इस दौरान जिला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में दिन-रात छापामारी अभियान चलाया जा रहा है

सरायकेला : जिला के नीमडीह मे 2 करोड़ 65 लाख कि लागत से बनने वाले सड़क का विधायक ने किया शीलान्यास ।...
सरायकेला : जिला के नीमडीह मे 2 करोड़ 65 लाख कि लागत से बनने वाले सड़क का विधायक ने किया शीलान्यास मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के हुंडरु पाथरडीह पीडब्लूडी पथ से चिंगरा तक निर्माण होने वाले 3.20 किमी सड़क का शीलान्यास रविवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। शीलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि हुंडरु पाथरडीह पीडब्लूडी पथ से चिंगरा तक निर्माण होने वाले 3.20 किमी सड़क का निर्माण 265.253 लाख रुपये कि लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात में सुविधा होगी। विधायक ने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया। शीलान्यास मे झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, विश्वनाथ गोप, हरेकृष्ण सिंग सरदार, हरिपोदो महतो, टिंकू महतो, यदुपति महतो समेत काफी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सरायकेला : चांडिल के धातकीडीह में एचएलएम ट्रॉफी सीजन - 3 का हुआ भव्य आगाज।फुटबॉल मैच का शुभारंभ एचएलएम ट्रॉफी के समापन समारोह में सुदेश महतो।...
रायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के धातकीडीह में रविवार को विशाल फुटबॉल प्रतियोगिता एच एल एम ट्रॉफी सीजन - 3 का आगाज हुआ। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर यह भव्य आयोजन किया जाता है। रविवार को आजसू नेता हरेलाल महतो ने धातकीडीह फुटबॉल मैदान में अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इसके बाद दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य से सम्मानित नेशनल आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो, पद्मश्री छूटनी महतो व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने संयुक्त रूप से फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेशनल आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इस तरह का भव्य आयोजन कम ही देखने को मिलता है, एचएलएम ट्रॉफी जैसे खेल आयोजन से क्षेत्र के युवा एवं खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन सराहनीय एवं साहसिक प्रयास है। मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने हरेलाल महतो को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ईचागढ़ विधानसभा एक सुदूरवर्ती इलाकों का समूह है। यहां ऐसे भव्य खेल का आयोजन होना अपने आप मे बड़ी बात है। ऐसे प्रतियोगिता से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्राप्त होता है, बल्कि उन्हें अनुभव प्राप्त करने का बेहतर अवसर प्राप्त होता है। रामचंद्र सहिस ने ईचागढ़ वासियों से अपील करते हुए कहा कि ईचागढ़ की जनता अपने बेटे हरेलाल महतो के हाथों को मजबूत बनाने का काम करें, आपका बेटा आपकी सेवा में सदैव समर्पित है। एडीबी ग्रुप ने फाइनल में बनाई जगह प्रथम दिन आठ टीम के बीच महामुकाबला हुआ, जिसमें पहला मैच एडीबी ग्रुप बनाम लाल सागर स्माइल क्लब हुआ। प्रथम दिन सभी टीमों को पछाड़कर एडीबी ग्रुप ने फाइनल मैच के लिए स्थान प्राप्त कर लिया है। एचएलएम ट्रॉफी फुटबॉल मैच देखने को सुबह से ही दर्शकों व खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। फुटबॉल मैच संपन्न होने के बाद शाम को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रसिद्ध स्थानीय गायक कुंदन कुमार गोप की टीम द्वारा मानभूम गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। गायक कुंदन कुमार गोप व गायिका कनिका कर्मकार तथा मानभूम कलाकार शैलेंद्र व रितु मेहता की जोड़ी ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, कुंदन कुमार के गीतों पर युवाओं ने खूब मनोरंजन किया। दो दिवसीय एच एल एम ट्रॉफी में कुल 16 टीम भाग लेंगे। 6 अक्टूबर को 8 टीमों के बीच मुकाबला हुआ और 7 अक्टूबर को शेष 8 टीम का मैच होगा। विजेता टीम को जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से दो लाख ( 200000), उपविजेता को डेढ़ लाख (1,50, 000) की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को एक - एक लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, बेस्ट खिलाड़ी तथा बेस्ट गोलकीपर को साइकिल दी जाएगी। ईचागढ़ विधानसभा को पांचवा एम्बुलेंस आजसू केंद्रीय महासचिव एवं जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा के जनता के लिए पांचवा एम्बुलेंस प्रदान किया। उन्होंने बताया कि चांडिल प्रखंड के क्षेत्रफल काफी बड़ा है, इसलिए एक एम्बुलेंस से परेशानी हो रही थी। सोमवार को मुख्य अतिथि सुदेश कुमार महतो के हाथों से नया एम्बुलेंस जनता को समर्पित किया जाएगा। यह एम्बुलेंस विशेष रूप से चांडिल बाजार के लोगों की सेवा में उपलब्ध रहेगा। सोमवार को एच एल एम ट्रॉफी का समापन समारोह होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे। इसके अलावा विशिष्ट तथा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में रक्षा राज्यमंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो आदि शामिल होंगे। इन्हीं अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह के अवसर पर फुटबॉल मैदान पर ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। ब्रम्हानंद हृदयालय ब्लड बैंक, तमोलिया के सौजन्य से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। रक्तदाताओं को जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से सम्मानित किया जाएगा। आज की मुख्य उपस्थिति : जेएफसी प्रबंधक मुकुंद विनायक चौधरी, महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत मेघानंद सरस्वती, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सत्यनारायण महतो, अमला मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, दिगंबर सिंह, अरुण महतो, गोपेश महतो, प्रबोध उरांव, बासुदेव प्रमाणिक, मनोरंजन ठाकुर, माधव सिंह मुंडा, प्रदीप गिरी, मुखिया सुबोधनी माहली, ज्योतिलाल माहली, रीना महतो, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक, गुरुचरण महतो, दिनेश सिंह, बिजय मोदक, पीयूष दत्ता, सौभिक हालदार समेत सैकड़ों अतिथि मौजूद थे।
सरायकेला : मातकमडीह पंचायत के दर्जनों गांव में  सुखराम हेम्ब्रम ने  चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों का मिला समर्थक । ईचागढ़ में होगा बदलाव।...
रायकेला :चांडिल अनुमंडल अंतर्गत  स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम द्वारा मातकमडीह पंचायत के दर्जनों सुदूरवर्ती गांव रेयारदा बारसिड़ा ,लापाईबेड़ा, गुटिउली ,ढेबरागोड़ा, कादलाकोचा, धबातंबा ,चुटियाखाल , केन्दुआटांड़ नूतनडीह  आदि गांव में श्री हेंब्रम ने हजारों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।

वही सुखराम हेम्ब्रम द्वारा गांव- गांव में चलाए जा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रतिदिन हजारों लोग जुड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा  कि इस बार ईचागढ़  विधानसभा चुनाव में बाहरियों नेता से मुक्ति करने का संकल्प लिया। जनसंपर्क अभियान के दौरान सुखराम हेम्ब्रम ने लोगों की जनसमस्याओं को सुना ओर हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों सुखराम हेम्ब्रम को जानकारी दिया की देश की आज़ादी के साथ झारखंड राज्य अलग हुए 40 वर्षों हो गया परंतु  मातकमडीह पंचायत का हर एक गांव में समस्याओ का अंबार पड़ा है। घोर नक्सल प्रभावित होने के कारण इस पंचायत के विभिन्न गांव केंद्र और राज्य सरकार की योजना नही पहुंचाया गया। जिसके कारण आज भी ग्रामीण कच्चे मिट्टी सड़क में आवाजाही करते हे।

आज तक राज्य अलग होने के बाद भी गांव में  बिजली, स्वास्थ केंद्र , पकी सड़क , शुद्ध पेयजल की घोर संकट बताया जा रहा  है। ग्रामीण आज भी झरनों की पानी पीने को मजबूर हैं। श्री हेंब्रम ने आश्वासन दिया  जल्द ही समस्या का समाधान होगा। उन्होने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से विचार-विमर्श किया गया जिसमें अपार जनसमर्थन मिल रहा हे । इस मौके पर मातकमडीह पंचायत मुखिया सुखलाल मुर्मू, डोमन बास्के ग्राम प्रधान गोंदराम सिंह मुंडा,सागु मुंडा, जगदीश मुंडा, भद्रु गोप,गुरुवा सिंह सरदार, लाल मोहन गोराई लालसिंह मुंडा, बुद्धेश्वर टुडू, राजाराम हेम्ब्रम, महेश्वर माडी॔,प्रकाश माडी॔,हाड़ीराम सोरेन, मोहम्मद मुर्तजा, महेंद्र माडी॔,भास्कर टुडू आदि एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सरायकेला : शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को आदि शक्ति देवी दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई।पूजन के लिए कलश यात्रा
सरायकेला : शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को आदि शक्ति देवी दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई. सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा समिति चौका की ओर से आयोजित दुर्गोत्सव में रविवार को माता के दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. माता के चौथे स्वरूप की पूजा-अर्चना करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. यहां सुबह सबसे पहले माता के पूजन के लिए कलश यात्रा निकाली गई. कलश स्थापना के बाद नवदुर्गा मंदिर में देवी का पूजन प्रारंभ हुआ. इसके साथ ही मंदिर में चंडीपाठ भी किया गया. पूजा-अर्चना और आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके साथ ही नवरात्रि का व्रत रखने वाले श्रद्धालु अपने घरों में माता का कलश स्थापित कर सुबह-शाम मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. माता के जयकारें से गूंजा वातावरण चौका मोड़ स्थित नवदुर्गा मंदिर में मां कुष्मांडा के दर्शन-पूजन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यहां दूर-दराज से श्रद्धालु माता की दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में गूंजते मां दुर्गा के भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है. इसके साथ ही चौका में चल रहे रामकथा सुनने के लिए भी दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भक्तिमय वातावरण में रामकथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं. इस वर्ष रामकथा सुनाने के लिए सोनाहातु, रांची के पंडित शक्तिपद चटर्जी और अवकनाश चटर्जी चौका पहुंचे हैं. रामकथा के बाद मंदिर में संध्या आरती की जा रही है. संध्या आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता की आरती कर रहे हैं. सोमवार को यहां देवी दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंधमाता की पूजा की जाएगी. इसके पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी ।
सरायकेला : स्वच्छता पखवाड़ा के हठ आज आद्रा मंडल द्वारा कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में स्वच्छता जांच एवं सफाई अभियान बोकारो, बर्नपुर समेत विभिन्न...
सरायकेला : आद्रा मंडल में  01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के हठ आज आद्रा मंडल स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए कल शुरू हुआ " स्वच्छ ट्रेन" अभियान रविवार  को भी जारी रहा। इस अभियान के अंतर्गत यात्रियों के सफर को और भी स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभियान के तहत, कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में स्वच्छता जांच एवं सफाई अभियान बोकारो, बर्नपुर समेत विभिन्न स्टेशनो पर चलाए गया। इन प्रमुख ट्रेनों में, 13352 अल्लापूजा-धनबाद एक्सप्रेस, 06064 क्वेम्बटूर-धनबाद एक्सप्रेस, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस आदि शामिल है। इस दौरान ट्रेनो की स्टेशन पर पहुंचने पर गहन साफ-सफाई की गई तथा इसका विशेष ध्यान रखा गया कि यात्रियों को गंदगी से मुक्त स्वच्छ वातावरण मिले और उन्हें स्वच्छ यात्रा का अनुभव हो सके। इसके अतिरिक्त इस दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनो, कार्यालयों, रेलवे ट्रेक, हेल्थ इकाइयों एवं आवासीय परिसरो में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और यात्रा के दौरान कूड़ा-कचरा न फैलाने के प्रति सतर्क करना है। रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे भी इस अभियान का हिस्सा बनें और यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें ताकि सभी को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में यात्रा का अनुभव मिल सके।