स्ट्रीट लाईट बन्द रहने के मामले में डीसी गंभीर, करेंगे सचिव से बात आदित्यपुर (का.प्र.)ः सरायकेला-खरसावाँ जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आदित
सरायकेला - स्ट्रीट लाईट बन्द रहने के मामले में डीसी गंभीर, करेंगे सचिव से बात आदित्यपुर (का.प्र.)ः सरायकेला-खरसावाँ जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य मार्ग के 90 प्रतिशत से ज्यादा स्ट्रीट लाईट के बन्द रहने तथा मुख्य मार्ग के अँधेरे में डूबे रहने के मामले को गंभीरता से लिया है. और इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के सचिव से बात करने की बात कही है. सरायकेला-खरसावाँ जिला शांति समिति के सदस्य सह अधिवक्ता ओमप्रकाश ने शुक्रवार को संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में जिला उपायुक्त को उक्त समस्या से अवगत कराया था तथा इसके लिए जेआरडीसीएल की लापरवाही को जिम्मेवार बताया था. साथ हीं कहा था कि मुख्य मार्ग के अँधेरे में डूबे रहने की वजह से अपराधिक घटनायें घटित होने की संभावना भी बनी रहती है. जिला उपायुक्त ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर आदित्यपुर नगर निगम को खरकई ब्रिज, आदित्यपुर से लेकर टायो गेट तक आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य मार्ग की सफाई सुनिश्चित कराने का निदेश दिया है. हालाँकि नगर निगम का क्षेत्र बड़ा गम्हरिया क्षेत्र तक हीं है. शांति समिति के सदस्य ओमप्रकाश ने उपायुक्त के इस निदेश का स्वागत किया है. जिला उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को बड़ी जिम्मेवारी दी है. उपायुक्त ने उन्हें संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में आवश्यक सुविधा सहित स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव, मार्ग संख्या-32 विसर्जन घाट को दुरुस्त करने की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है. साथ हीं संबंधित सभी विभागों को अपनी जिम्मेवारी को दृढ़ता से निभाने का निदेश दिया है. आदित्यपुर (का.प्र.)ः सरायकेला-खरसावाँ जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य मार्ग के 90 प्रतिशत से ज्यादा स्ट्रीट लाईट के बन्द रहने तथा मुख्य मार्ग के अँधेरे में डूबे रहने के मामले को गंभीरता से लिया है. और इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के सचिव से बात करने की बात कही है. सरायकेला-खरसावाँ जिला शांति समिति के सदस्य सह अधिवक्ता ओमप्रकाश ने शुक्रवार को संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में जिला उपायुक्त को उक्त समस्या से अवगत कराया था तथा इसके लिए जेआरडीसीएल की लापरवाही को जिम्मेवार बताया था. साथ हीं कहा था कि मुख्य मार्ग के अँधेरे में डूबे रहने की वजह से अपराधिक घटनायें घटित होने की संभावना भी बनी रहती है. जिला उपायुक्त ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर आदित्यपुर नगर निगम को खरकई ब्रिज, आदित्यपुर से लेकर टायो गेट तक आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य मार्ग की सफाई सुनिश्चित कराने का निदेश दिया है. हालाँकि नगर निगम का क्षेत्र बड़ा गम्हरिया क्षेत्र तक हीं है. शांति समिति के सदस्य ओमप्रकाश ने उपायुक्त के इस निदेश का स्वागत किया है. जिला उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को बड़ी जिम्मेवारी दी है. उपायुक्त ने उन्हें संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में आवश्यक सुविधा सहित स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव, मार्ग संख्या-32 विसर्जन घाट को दुरुस्त करने की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है. साथ हीं संबंधित सभी विभागों को अपनी जिम्मेवारी को दृढ़ता से निभाने का निदेश दिया है.
Oct 05 2024, 20:12