आजमगढ़:-डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, पीड़ित का आरोप नही लगी रंगदारी की धारा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील फूलपुर के अध्यक्ष शशिकान्त पाण्डेय से रंगदारी मांगने की घटना में 36 घंटे बाद अहरौला पुलिस ने रविवार रात में डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी तो दर्ज कर लिया पर प्राथमिकी में रंगदारी मांगने की धारा नही लगाई जिससे शशिकान्त पाण्डेय काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा कि जल्दी ही उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर इस बाबत उनसे शिकायत करेंगे।
ज्ञात हो कि शशिकान्त पाण्डेय को शनिवार को एक रजिस्टर्ड पत्र प्राप्त हुआ था जिसमे उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर उनके पुत्र के अपहरण की धमकी दी गई थी। और उसी दिन उन्होंने उन्होंने अहरौला पुलिस को घटना के संबंध में कार्यवाही हेतु शिकायती पत्र दिया था।रविवार को जैसे ही इस घटना की जानकारी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को हुई हड़कंप मच गया। जिले के आलाधिकारियों के फोन की घंटियां बजने लगी और प्रदेश के तमाम पत्रकार संगठन हरकत में आ गए। देर रात उप पुलिस महानिरीक्षक वैभव कृष्ण के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार अहरौला पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया।।

























Sep 30 2024, 16:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.8k