कानपुर टेस्ट: बारिश के कारण दूसरे दिन खेल रद्द, खिलाड़ी वार्म अप के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे!
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन से ही इस मैच पर बारिश का साया है. इस वजह से मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था. लंच के बाद मौसम खराब हुआ, फिर बारिश शुरू हो गई. इसलिए बचे हुए खेल को रद्द करना पड़ा था. दूसरे दिन उससे से भी बुरे हालात थे. बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेकी जा सकी और खेल रद्द करना पड़ा. पिछले 9 साल में सिर्फ दूसरी बार है जब भारत के घरेलू टेस्ट सीरीज में दूसरा दिन बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया.
9 साल बाद अजीब संयोग
बारिश ने भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के रंग में भंग डाल दिया है. कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी वार्म अप के लिए भी मैदान पर नहीं उतर सके. दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में ही दिखाईं दीं. बारिश के कारण दूसरे दिन खिलाड़ी बिना खेले ही मैदान से लौट गए. इससे पहले 2015 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए बेंगलुरु टेस्ट में ऐसा वाकया हुआ था.
इस वाकये के 9 साल बाद अब एक अजीब संयोग ये बना है. दरअसल, उस वक्त भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. वहीं कानपुर में रोहित शर्मा ने घने बादल देखकर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. यानि पिछले 9 साल में टीम इंडिया ने घरेलू टेस्ट मैच में टॉस जीतकर सिर्फ दो बार गेंदबाजी चुनी. दोनों ही बार मुकाबले के दूसरे दिन कोई गेंद नहीं फेंका जा सका.
तीसरे दिन भी बारिश का खतरा
बेंगलुरु में पहले दिन के बाद बारिश के कारण किसी भी दिन खेल नहीं हो सका था. अब कानपुर में भी कुछ वैसी ही स्थिति बन रही है. तीसरे दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है. मैदान पहले से काफी गिला है, अगर और बारिश हुई तो तीसरा दिन भी रद्द हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैदान को सुखाने की सुविधाएं ठीक नहीं है. इसके अलावा भारतीय टीम भी यहां की दूसरी सुविधाओं से भी खुश नहीं है.
मुकाबले के पहले दिन कुल 35 ओवर फेंके गए थे. इस दौरान बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. मोमिनुल हक 40 रन और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. दूसरी ओर आकाश दीप भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके बाद तीसरी सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई.
Sep 29 2024, 10:11