/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती Farrukhabad1
Farrukhabad1

Sep 18 2024, 18:51

विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

नवाबगंज फरुर्खाबाद विश्वकर्मा जयंती के पर विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन करने के बाद संबंधित उपकरणों की पूजा की गई ह्ण उपकेंद्र सहित पूरे देश के लिए सुख समृद्धि की कामनाएं की।

क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में फरुर्खाबाद रोड पर बने 33 /11 के बी विद्युत उपकेंद्र पर आज विश्वकर्मा जयंती पर एसडीओ मनीष वर्मा ने अपने समस्त स्टाफ के साथ विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन किया ।साथ ही देश में सुख समृद्धि की कामनाएं की गई वही विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर सभी लाइन मीना ने अपने उपकरणों की भी पूजा की वहीं पंडित मैं पूजा अर्चना कर सभी लोगों ने हवन में आहुतियां दी ।

इस मौके पर एसडीओ मनीष वर्मा जूनियर इंजीनियर जावेद अहमद अवध प्रताप सिंह लाइनमैन स्टाफ प्रमोद कुमार वीर सिंह अनिल कुमार राजेंद्र सिंह राहुल कुमार विकास यादव शमशाबाद विद्युत उपकेंद्र से 4े सलीम खान प्रदीप यादव अनुरोध प्रताप प्रदीप सक्सेना सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Farrukhabad1

Sep 18 2024, 17:03

संडे मार्केट पर रोक लगाने पर व्यापारियों में उबाल, दर्जनों व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दर्जन दुकानदारों ने बुधवार को कलेक्टट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि शहर के फुटपाथ पर व्यापारी अपनी अपनी दुकानें "सण्डे मार्केट" के रूप में चौक से घुमना तक फर्रुखाबाद में लगाते हैं । उसी से अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।

सण्डे को दुकानें लगाने पर रोक लगा दी गयी, जिस कारण हम लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस संबंध में फुटपाथ की दुकानदार लिखित रूप से देनें को तैयार है कि कोई भी दुकान मुख्य मार्ग पर न लगाकर फुटपाथ पर लगेगी और कोई भी रास्ता या मार्ग अवरूद्ध नहीं किया जायेगा।

व्यापारीगणों की दुकानें पूर्व की भांति त्योहार तक लगाने की अनुमति प्रदान की जाए l इस दौरान नितिन गुप्ता ,राम कश्यप

आमिर केशव पान्डेय ,मोहन अग्रवाल ,सचिन अग्रवाल ,

अमान ,अखिलेश सिंह, नौसाद, वसी, फैसल ,आसिफ, निहाल,शारुख

बबलू,रामू

अतीम,अनबर, सुमित,गौरव ,आमिर, सरताज, आशीषमिश्र

चाँद अहमद

Farrukhabad1

Sep 18 2024, 17:02

रामगंगा ने दिखाया रौद्र रूप एक दर्जन गांव प्रभावित

अमृतपुर फर्रुखाबाद। सैलाब की बढ़ती स्थिति में रामगंगा नदी ने भी रौद्र रूप का आइना दिखा दिया।

इस आईने को देखने के बाद क्षेत्रीय बाढ़ पीड़ित चिंतित हो गए हैं। गांव से लेकर घरों तक में सैलाब के पानी ने दस्तक दे रखी है। आने जाने के मार्गों पर तेज रफ्तार वाला 2 फुट से भी अधिक सैलाब का पानी बह रहा है। परंतु इस पानी से निकलना बाढ़ पीड़ितों की मजबूरी है।

क्योंकि रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदना उन्हें बेचना बाजार तक जाना बीमार परेशान लोगों की दवाइयां उपलब्ध कराना जरूरी काम से इधर-उधर आवागमन करना इन लोगों की मजबूरी है। ऐसी स्थिति में बहते पानी के अंदर प्रवेश कर जब यह लोग जाते हैं तो इनके पैर लड़खड़ा जाते हैं और फिर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।

राजपुर से गुडेरा संपर्क मार्ग पर अमैयापुर डिप के ऊपर इस समय रामगंगा के सैलाब का पानी तेज रफ्तार के साथ बह रहा है। कई गांवो का मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से निकालने वालों की संख्या अधिक रहती है। मोटरसाइकिल साइकिल पैदल चलने वाले लोग मजबूरी बस जान जोखिम में डालकर इस सैलाब के पानी से निकलते हैं। बीते दिवस मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया था कि इस पुलिया के बीचो-बीच गहरा गड्ढा हो गया है और साइड में किसी प्रकार की कोई सुरक्षा कवच मौजूद नहीं है।

ऐसी स्थिति को देखते हुए अधिकारी द्वारा विभाग को निर्देशित किया गया था कि वह बीच में बने इस गड्ढे की भरपाई करें और साइड में सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत बेरी कटिंग लगाये। परंतु जिला स्तरीय अधिकारी के निर्देश को हवा में उड़ा दिया गया। बाढ़ की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर आज क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार ने मौके पर पहुंचकर डिप पर बह रहे तेज रफ्तार सैलाब के पानी का निरीक्षण किया परन्तु ना तो बीच का गड्ढा भरा गया और ना ही बेरी केटिंग की गई। आज उसका खामियाजा यहां से निकलने वाले बाढ़ पीड़ित भुगत रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से या तो नाव और उसके साथ में नाविक की व्यवस्था करवाई जाए। जिससे आने-जाने वालों के लिए सुविधा हो सके। रामगंगा के सैलाब के चलते ग्राम अमैयापुर चपरा भावन हीरानगर गुडेरा रुलापुर खाखिन आदि गांव इस सैलाब की चपेट में आ चुके हैं। यहां के रहने वाले वाशिन्दे इन जटिल समस्याओं का सामना कर रहे हैं। आवागमन के संसाधन न होने के कारण इन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। 2 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सैलाब कम नहीं हुआ है। जिसके चलते मजदूर रोजमर्रा के काम करने वाले छोटे व्यापारी दुकानदार आदि सभी परेशान हैं। इनकी आमदनी कम हो चुकी है और गरीबी उनके घरों तक दस्तक दे रही है।

इस संबंध में जब एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी मैं एसडीएम को अवगत कराता हूं। नाव की व्यवस्था शीघ्र ही करा दी जाएगी।लोगों को होने बाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Farrukhabad1

Sep 17 2024, 19:24

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास में लाभार्थियों का कराया गया गृह प्रवेश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों का ग्रह प्रवेश कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के 50 लाभार्थियों को चाभी और प्रमाण पत्र वितरित किए गये,नगर पालिका फरुर्खाबाद के कुल 610 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से ग्रह प्रवेश कराया गया, साथ ही माननीय प्रधान मंत्री द्वारा वर्चुअल तरीके से प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का भी ऐलान किया गया, कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता जी, डी एस राठौर जिला महामंत्री बीजेपी, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर नीतीशराज, ललिता पाठक परियोजना अधिकारी डूडा, सिविल अभियंता नितिन सक्सेना डूडा, जिला समन्वयक प्रंशु प्रताप सिंह और समस्त डूडा कर्मचारियों व लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Farrukhabad1

Sep 17 2024, 16:13

तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 19 से

फर्रुखाबाद । तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 19,20 और 21 सितंबर से एन ए कप डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र फर्रुखाबाद में आयोजित हो रहा है। इस दिव्यांग सहायता शिविर में विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाएगा सिविल संयोजक ने बताया कि कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होंगे ।

उन्होंने कहा कि डा सुबोध कुमार वर्मा, डा शिखर सक्सेना डा कार्तिकेय सिंह, डा के जी बाथम उपस्थित रहे l धर्म विशेष सूचना इस कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ भी विशेष सूचना इस कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ के साथ ही शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम बैसाखी आदि प्रदान की जाएगी ।

Farrukhabad1

Sep 17 2024, 16:12

डीएम ने अंबेडकर मूर्ति की साफ सफाई कर किया पखवाड़े का शुभारंभ

फर्रुखाबाद । 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने बाले स्वच्छता सेवा पाखबाड़ा का सांसद, विधायक व जिलाधिकारी डॉ वी0के0 सिंह ने झाडू लगाकर किया शुभारंभ,यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ 15 दिवसीय स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पखवाड़ा।जेएनवी रोड तिराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की साफ सफाई कर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया ।

सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह , ए डी एम सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर पालिका परिषद ईओ विनोद कुमार ने बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई कर व प्रांगण में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया व उनको स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया व स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पखवाड़े का पालन करने को निर्देशित किया गया व उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

Farrukhabad1

Sep 16 2024, 19:02

अलीगढ़ गांव में ईद मिलाद उल नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

अमृतपुर फर्रुखाबाद।अलीगढ़ गांव में ईद मिलाद उल नबी के त्योहार पर,भारतीय किसान

यूनियन भानू के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष लकी खान ने कहा कि इस त्यौहार पर हम सभी को मिल जुल कर रहना है और उनका कहना है कि कि हम सभी भाई लोग अपने गांव में धूमधाम से इस त्यौहार को मानते हैं। और उन्होंने बताया कि हमारे गांव में धूमधाम से जुलूस भी निकल गया जुलूस कड़का से होते हुए अलीगढ़ चौराहा से निकलकर गांव में मस्जिद के पास पहुंचा। इस दौरान वहां पर जिला पंचायत सदस्य श्याम सुंदर भैया पंडित एवं अलीगढ़ प्रधान युसूफ पटेल,लकी खान यूनुस खान , जैनुल आबदीन, जब्बार खान, आदि लोग मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Sep 16 2024, 19:01

राष्ट्रवादी विचारधारा प्रखर के निधन पर साहित्यकारों ने दी शोक श्रद्धांजलि

फरूर्खाबाद । हिंदी साहित्य भारती की तरफ से राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रखर प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, साहित्यकार डा0 ब्रह्मदत्त अवस्थी के निधन पर नगलादीना स्थित डा0 प्रभात अवस्थी के आवास पर साहित्यकारों ने मृत आत्मा के लिए श्रद्धांजलि सभा कर व्यक्तित्व एवम् कृतत्व पर चर्चा की। वक्ताओं ने डा0 अवस्थी के कार्यों और समाज के लिए उनके योगदान को सराहा।डा0 अवस्थी एक अच्छे शिक्षक, प्रखर हिंदूवादी नेता एवम् एक अच्छे साहित्यकार थे। उनके साहित्य और विचारों ने समाज को प्रेरणा दी।

डा0 रामबाबू रत्नेश ने कहा अवस्थी जी कुशल व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। अमृतपुर से आए डा0 पी0 डी0 शुक्ला ने कहा अमृतपुर तहसील के नगलाहूशा मे जन्मे ब्रह्मदत्त अवस्थी ने विभिन्न प्रकार से समाज को दिशा दी। उनके निधन से फरुर्खाबाद के साथ साथ अमृतपुर (गंगापार) क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति हुई है। इस मौके पर आचार्य रामबाबू रत्नेश, प्रभात अवस्थी, भारती मिश्रा, डा0 पी0 डी0 शुक्ला, श्रीनिवास मिश्रा, सरस्वती वर्मा, आलोक बिहारी शुक्ला, भूपेंद्र प्रताप सिंह, प्रेमसागर चौहान, अर्चना चौहान , राममुरारी शुक्ला, आदेश गंगवार,आदि लोग मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Sep 16 2024, 18:26

स्वच्छता की बैठक में अधिकारियों को दिए डीएम ने दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद l "स्वच्छता ही सेवा है"- 2024 विषय पर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। अनुमान है कि 48 घंटे पश्चात गंगा नही का जल स्तर बढ़ेगा।

बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री का सतत वितरण जाये रहना चाहिए। रोग प्रभावित क्षेतों में इवा वितरण जारी रखें। गाँवों में सफाई कराएं व निरीक्षण भी करें। कल आयुष कैम्प अपरान्ह 02:00 बजे से लगेगा। आगामी समय में प्रभारी मंत्री के आगमन व निरीक्षण के समय संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की उपस्थिति अवश्यंभावी है। सभी BDO अपने क्षेत्र की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होगे।

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण होगा। इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सफाई अभियान होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मी अपना होल साफ रखना सुनिश्चित करें।, स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ सांसद विधायक करेंगे। स्वच्छता अभियान की कमान नगर पालिका, फईखाबाद संभालेंगे। सफाई अभियान में वार्ड मेंबर सफाई भी उपस्थित रहे l शुभारम्भ एम एल सी द्वारा भी किया जाए, चिकत्साधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अपात्र व्यकि में आबास जांचोपरांत खाली कराएं। सभी विकास, सफाई व निर्माण ध्यान देना सुनिश्चित करें।

जनपर सुभारम्भ प्रातः 8 कार्यों पर ताकि प्रदेश समुचित स्तर पर अभियान कर बजे, अम्बेडकर मूर्ति स्थल से होगा। कल गंगा जलस्तर रह कर कार्य - बढ़ने पर सभी अधिकारी सचेत बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित राजन मिश्रा उपस्थित

रहे।

Farrukhabad1

Sep 15 2024, 17:03

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में देखे गए 272 मरीज


अमृतपुर फर्रुखाबाद । मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में डॉक्टर गौरव वर्मा की निगरानी में किया गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सहयोग की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। निशुल्क दवाइयो के वितरण में आज 272 मरीजों को देखा गया। टाइफाइड के 12 मरीजो की जांच की गई।

मलेरिया जांच में 18 मरीजों को देखा गया। डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिले। शुगर के 22 मरीजों के साथ हिमोग्लोविंन के 5, बलगम के 6 मरीजों की जांच की गई। अन्य मरीजों की भी जांच की गई। इस दौरान अधिकतर मरीज सर्दी जुखाम बुखार खांसी व चर्म रोग संबंधित पाए गए। छोटे बच्चों में डायरिया की शिकायत थी।

कई मरीज ऐसे थे जिन्हें गैस के कारण पेट में दर्द का एहसास हो रहा था। डॉक्टर द्वारा जांच के उपरांत सभी मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां दी गई। छोटे बच्चों को सिरप उपलब्ध कराए गए। इस समय सैलाब क्षेत्र के मरीजों की संख्या अधिक रही। क्योंकि इन क्षेत्रों में बाढ़ के पानी के घट जाने के उपरांत सर्दी जुकाम खांसी इंफेक्शन आदि के मरीजों की संख्या बढी है।

दूर दराज कटरी क्षेत्र जिसमें ग्राम मंझा कुडरी करनपुर घाट बनारसीपुर हमीरपुर परतापुर दौलतियापुर अमृतपुर नगला हुषा करनपुर दत्त बलीपट्टी हुसेनपुर तौफीक आदि गांव के मरीज बहुतायत संख्या में पहुँच रहे थे। सुबह 8 बजे से चली ओपीडी दोपहर 2 बजे के बाद तक चलती रही। जिसमें मरीजो को निशुल्क दवाइयां दी गई। बुखार के 43 खुजली के 60 खांसी के 45 व अन्य 55 मरीज देखे गए। डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि अस्पताल में किसी प्रकार की दवाईयो की कोई कमी नहीं है। सभी दैनिक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। और बीमार मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। जो मरीज गंभीर स्थिति के होते हैं उन्हें जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल भेज दिया जाता है। जिससे उनका समुचित इलाज हो सके।