/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz 29 आईएएस के तबादले, सीपी सिंह बने लखनऊ के नए जिलाधिकारी shishir Verma
29 आईएएस के तबादले, सीपी सिंह बने लखनऊ के नए जिलाधिकारी

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें 13 के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। राजधानी लखनऊ से लेकर प्रयागराज और जौनपुर- मुजफ्फरनगर जैसे जिलों के डीएम शामिल हैं। सरकारी लिस्ट के अनुसार, सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदों की जिम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश जारी हुए हैं।

13 जिलाधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में 13 आईएएस आधिकारियों के तबादले शुक्रवार की देर रात कर दिए गए हैं। इनमें लखनऊ, आगरा, अमरोहा, हमीरपुर, सहित कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं।यूपी में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम शुक्रवार देर रात को बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। अभी तक सूर्य पाल गंगवार ये जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें प्रतिक्षा सूची में रखा गया है।

निधि गुप्ता अमरोहा की जिलाधिकारी बनीं

निधि गुप्ता अमरोहा की जिलाधिकारी बनीं हैं। घनश्याम मीना जिलाधिकारी हमीरपुर, दिनेश कुमार, जिलाधिकारी जौनपुर, रविंद्र मंडेर जिलाधिकारी प्रयागराज, अरविंद भंगारी जिलाधिकारी आगरा, व नवनीत चहल जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं।फतेहपुर की जिलाधिकारी इंदुमती को चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग की विशेष सचिव बनाया गया है। अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को पंचायती राज में विशेष सचिव बनाया गया है।

आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त

आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी प्रभारी राहत आयुक्त बनाए गए हैं। रविंद्र सिंह फतेहपुर के जिलाधिकारी हैं। अरविंद कुमार चौहान शामली के नए जिलाधिकारी बने हैं। अभी तक वे प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे। कुशीनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को मुजफ्फर नगर की नई जिम्मेदारी मिली हैं।इनके अलावा पीसीएस देवेंद्र पाल सिंह बदायूं के नए नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया हैं।शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के विशेष सचिव के तौर पर तैनाती दी गई है।

हम सभी सौभाग्यशाली हैं की सबसे बडी राजनीतिक दल के सदस्य बन रहे है : विधायक सुशील सिंह

श्रीप्रकाश यादव 

चन्दौली/धानापुर क्षेत्र में भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के तहत सैयदराजा विधानसभा के धानापुर पूर्वी मंडल में अभियान की शुरुआत की ग्राम सभा अहिकौरा बूथ संख्या 139,140,141, व धानापुर पश्चिम मंडल के ग्राम सभा सोनहुली बूथ संख्या 73, 74 आदि पर लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और पदाधिकारिओ व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया और अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।

सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह एकजुट होकर इस अभियान में अपनी जिम्मेदारियां को पूर्ण निष्ठा की साथ निभाएं हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन रहे हैं भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है कि जो कैडर पर आधारित है और भारत की माटी से जुड़कर महापुरुषों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र सर्वोपरि भाव के साथ कार्य करती है यही कारण है कि भाजपा आज पूरे देश में सर्वव्यापी पार्टी बन चुकी है इस मौके पर अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, राजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष, चंद्रभान मौर्या, सतीश पाण्डेय, सनोहर पासवान, भारत मौर्या, विजय बिन्द, राजेश मौर्या बूथ अध्यक्ष, शत्रुघ्न निषाद, इंदल निषाद, कैलाश निषाद, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुजुर्ग ने बलुआ पुल से गंगा में लगायी छलांग

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली /चहनियां क्षेत्र के बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से नाथुपुर-टाण्डा निवासी 65 वर्सीय उमाशंकर सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बुधवार की देर शाम को अपनी बाइक व चप्पल खड़ा कर गंगा में छलांग लगा दी । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस व ग्रामीणो ने बाइक चप्पल व दारू के ढक्कन देख कूदने की आशंका लगा कर अगली कार्यवाही में जुट गई ।

     

नाथुपुर के रहने वाले उमाशंकर सिंह पुत्र स्व0 उमराव सिंह वाराणसी में रहकर अपने पुत्र के साथ मसाला का धंधा करते है । क्षेत्र में माल सप्लाई कर बुधवार की शाम को अपने बाइक से वाराणसी जा रहे थे । बलुआ पुल पर बाइक खड़ी कर अपना चप्पल वही बाइक के पास छोड़ गंगा में छलांग लगा ली । ग्रामीणों ने बलुआ पुलिस को सूचना दिया । घटना स्थल पर भाई विनय प्रताप सिंह पहुच गये । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने वहां से बाइक ,चप्पल,झोले में 2000 हजार रुपये बरामद किया । वही पास दारू का ढक्कन पाया गया है । ग्रामीण व पुलिस गंगा में कूदने की आशंका जता रही है ।

पुलिस द्वारा उमाशंकर को नाव से खोजने का प्रयास किया जा रहा है । इनके दो पुत्र रोशन सिंह व ऋषभ सिंह है । इनके माता का कलावती देवी है । इनके पत्नी स्व0 रीता सिंह का भी निधन हो गया है । विगत 20 दिनों से गांव छोड़कर बनारस में अपने बड़े पुत्र को लेकर वाराणसी में रहकर वही से धंधा पानी कर रहे थे । छोटा पुत्र ऋषभ सिंह मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है । चर्चा के अनुसार पारिवारिक अनबन की चर्चा रही । पुलिस वहां मौजूद बाइक सामानों को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई है ।

टिकरी फीडर पर सिपाही ने की हवाई फायरिंग, डर के मारे भागे कर्मचारी

अंबेडकर नगर ।देर रात जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के टिकरी फीडर पर गैर जनपद में तैनात क्षेत्र निवासी एक सिपाही ने फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी। हालात यह बने कि फायरिंग से दहशत में आए कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।बताया जाता है कि यह मनबढ़ सिपाही लखनऊ में पोस्टेड है और छुट्टी पर घर आया हुआ था।

सूत्रों के अनुसार जाफरगंज स्थित बेलवा पावर हाउस पर तैनात कर्मचारियों के साथ सिपाही ने तेज रात गाली गलौज की और कई बार हवाई फायरिंग की जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी दहशत में आ गए सिपाही बिजली न आने से नाराज था जिसके चलते उसने यह हंगामा किया।अभी कुछ महीने पहले भी यही सिपाही दारू के नशे में मालीपुर चौराहे पर भी पिस्टल लहरा कर दुकानदार को धमका रहा था।

फायरिंग की सूचना मिलते ही मालीपुर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जितेंद्र मिश्रा पुत्र राम प्रसाद मिश्र निवासी पटेल नगर अकबरपुर की तहरीर पर आरोपी शरद सिंह पुत्र शिवसागर निवासी बेलउवा बरियारपुर थाना मालीपुर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का धरना जारी

लखनऊ।अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल लखीमपुर-खीरी, दुसरे दिन भी अपने कार्यालय से अनुपस्थित रहे। सैकड़ों बिजली आउटसोर्स कर्मचारी पिछले 3 दिनों से अपने जायज मांगों के समर्थन में व  उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर स्थानांतरण के आदेश को स्थगित कराने के लिए उनके कार्यालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय का कहना है कि
उच्चाधिकारियों को आन्दोलन का दायरा बढ़ने से पहले मामले का संज्ञान लेना चाहिए।

ट्रक चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

लखनऊ।DCP ट्रैफिक सर के निर्देशन में  New India Trans सलूशन्स (Nestle),  ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ मेँ ट्रक चालकों के लिए चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान |

कार्यक्रम में TI  अभय राय ने मुख्य अतिथि के रूप में ट्रक चालक और अन्य स्टाफ को जागरुक किया | सड़क पर चलने और सुरक्षा जागरुकता की बात की और व्यावहारिक ढंग से ट्रैफिक रूल को समझने और उनका पालन करने के लिए सबको जागरूक किया | ट्रैफिक पार्क मैनेजर सुमित मिश्रा और ट्राफिक वार्डेन अंशु दीक्षित ने सड़क सुरक्षा नियमों तथा शहर और highway पर रखने वाली सावधानियों, सही जगह पर ट्रक पार्किंग, ड्राइवर और ट्रक की सेहत और  dipper के प्रयोग के बारे में चालकों से वार्तालाप किया | NITS से कंपनी के मालिक श्री अंकित कुमार साहनी तथा स्टाफ ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमे लगभग 50 ड्राइवर उपस्थित थे।

*अमूल मिल्क वैन ने  पूजा कर रहे युवक को मारी टक्कर*       
                             

लखनऊ ।थाना नाका अंतर्गत दुर्विजयगंज झंडे वाले चौराहे पर स्थित पंच परमेश्वर मंदिर में एक युवक पूजा कर रहा था तभी सड़क से गुज़र रही अनियंत्रित अमूल मिल्क वैन में पीछे से आकर पूजा कर रहे युवक को टक्कर मार दी । युवक के पैर में टक्कर लगते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया है ।
दौली में बाल तस्करी का गोरखधंधा: एसपी से तस्करी पर रोक लगाने की गुहार, जांच - पड़ताल में जुटी पुलिस

श्रीप्रकाश यादव 

. चंदौली:/ जनपद चंदौली में बाल तस्करी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि फरियादी के रूप में एसपी दरबार पहुंची महिलाओं ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे से न्याय की गुहार लगाते हुए इस जघन्य अपराध पर रोकथाम लगाने की मांग की है। हालांकि जनपद में अपनी ही संतान को बेचने वाले इस जघन्य गोरखधंधे पर रोक लगाने को एसपी ने सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह को निर्देशित किया है।

पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि पूरा मामला सदर ब्लाक के पड़या गांव का बताया जा रहा है। गांव निवासी चंद्रतारा देवी ने अपनी देवरानी अनीता पर इस जघन्य अपराध को कारित करने का आरोप लगाया है। एसपी के निर्देश पर मामला सदर थाना चंदौली पहुंचने के बाद थाना परिसर में हड़कंप सी स्थिति मच गई है। हालांकि पूरे प्रकरण में पुलिस अभी पूर्ण रूपेण एक्शन मोड़ में ना आकर मामले को हल्के में लेती दिख रही है। वहीं बाल तस्करी की जानकारी होते ही मौके ग्राम स्वराज्य समिति के सदस्य मौके पर पहुंच गए और मामले के निराकरण की मांग पर अड़े हैं।

इस संबंध ग्राम स्वराज्य समिति की सदस्य अंजू पांडेय ने बताया कि मामला काफी पेचीदा है और अनिता देवी ने 14 दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया गया और निसंतान रुक्मिणा को बेचने के दौरान पूरा मामला सामने आया। आरोप है की अनिता देवी पर पूर्व में ही 4 से पांच बच्चे बेचने का कार्य किया गया है। हालांकि पूरे प्रकरण में सूत्रों की माने तो इस घृणित कार्य में एक निजी अस्पताल के संचालक का नाम भी सामने आ रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

आधार लिंक न कराया तो रुकेगी पेंशन, खाते में एनपीसीआई -आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य - राजेश

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय त्रैमासिक किश्त का प्रेषण माह सितम्बर, 2024 अकाउण्ट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से किया जाना है।

आधार बेस्ड पेमेंट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों के खातों को एनपीसीआई की प्रकिया से पूर्ण करना होगा, क्योकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैपर आधार में ही किया जा सकता है। जिन दिव्यांगजनों द्वारा एनपीसीआई मैपर आधार नहीं किया जायेगा उन लाभार्थियों का दिव्यांग पेंशन उनके खातों में प्रेषित नही किया जा सकेगा।

यूपी-112 परियोजना के अन्तर्गत जन-जागरूक अभियान एक पहल के तहत कॉलर को किया गया सम्मानित

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा पीडित की समय से मदद और अपराध की रिपोर्ट करने के लिए यूपी-112 ने सामुदायिक पुलिसिंग के लिए जन-जागरूकता अभियान एक पहल की शुरुआत 12 अगस्त से की गयी है । इस अभियान के तहत लोगों को दूसरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । ऐसे व्यक्ति जिनका घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है और उनके द्वारा प्रकरण की सूचना दी जा रही है, तो उनको यूपी-112 के द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से कॉलर को सम्मानित किया जा रहा है । 

इस अभियान के अन्तर्गत अर्जुन खन्ना थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद द्वारा 24 अगस्त को समय 15:17 बजे यूपी-112 पर सूचना दी गयी कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है, बेहोशी की हालत में पेड़ के पास पड़ी है । पीआरवी 1849 (कमिश्नरेट गौतमबुध्द नगर) के कर्मियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर महिला के सम्बन्ध में जानकारी की महिला मंदबुद्धि प्रतीत हो रही थी जो अपने बारे में कोई जानकारी नही दे पा रही थी । महिला के हाथ पर एक मोबाइल नम्बर लिखा था जिस पर कॉल करने पर ज्ञात हुआ कि यह नम्बर महिला के पिता संजीत का है उन्होंने बताया कि मेरी बेटी कल से लापता है । पिता को मौके पर बुलाकर लड़की को उनके सुपुर्द किया गया ।  

नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक यू.पी.-112 द्वारा जनपद गाजियाबाद निवासी अर्जुन खन्ना को चिन्हित कर उनके घर जनपद गाजियाबाद में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भिजवा कर सम्मानित कराया गया । अर्जुन खन्ना को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह मंगलवार को अपराहन में यूपी-112 प्रभारी आरओआईपी उ.नि. रघुनाथ सिंह द्वारा कॉलर के घर जनपद गाजियाबाद जाकर सम्मानित किया गया । आस-पास के लोगों द्वारा यूपी-112 की इस पहल की सराहना की गयी ।