पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी का अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, डीएम ने साफ-सफाई, पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग से संबंधित किए बैठक,दिए यह निर्देश
गया। पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी का अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने साफ सफाई, पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग के पदाधिकारी के साथ बैठक किया एव कुछ अंतिम निर्देश दिए हैं। निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण/ मंदिर परिसर/ देवघाट सम्पूर्ण एरिया/ सीता कुंड सम्पूर्ण एरिया में लगातार सफ़ाई की व्यवस्था रखे। विदित हो कि पिंडदानी, पिंडदान के दौरान पिंड सामग्रियों को प्रवाहित करते हैं या मंदिर प्रांगण में छोड़ देते हैं।
इस प्रकार हर दिन लाखो लाख की संख्या में पिंडदानी अपना पिंड छोड़ते हैं, जिसके कारण फिसलन की संभावना बनी रहती है। इन क्षेत्रों में सफाई की बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है। साथ ही सफाई व्यवस्था का निरंतरण मॉनिटरिंग भी करना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी आवासन स्थल/पार्किंग स्थल तथा सभी स्थानों पर बने टॉयलेट में निरंतर सफाई की व्यवस्था होती रहे। उन्होंने कहा कि साफ सफाई की बेहतर प्रबंधन से डायरेक्ट इंप्रेशन यहां देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों का पड़ता है। इसका पूरा ख्याल रखते हुए सफाई व्यवस्था करवाये। मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बने प्याऊ को ठीक करवाया जा चुका है, सभी प्याऊ पूरी तरह फंक्शन है। नेट कारपेट के माध्यम से मंदिर गर्भ गृह में फिसलन को रोकने की तैयारी की गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता आपदा पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में सभी नदी तालाब में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। इस दृष्टिकोण से सभी सरोवरों नदी तालाब में एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर एवं नाव की भी व्यवस्था रखी गई है ताकि कहीं कोई डूबने की घटना नहीं हो सके। सूर्यकुंड, पिता महेश्वर, ब्रह्मसरोवर में चार-चार एसडीआरएफ की टीम, चार-चार गोताखोर एवं 1-1 नाव दिया गया है। रामशिला, प्रेतशिला में दो- दो एसडीआरएफ की टीम, चार- चार गोताखोर दिया गया है। वैतरणी सरोवर में चार एसडीआरएफ की टीम चार गोताखोर एवं 01 नाव दिया गया है। सीता कुंड एवं देवघाट में 12-12 की संख्या में एसडीआरएफ की टीम, 2-2 नाव एवं 10- 10 गोताखोर दिए गए हैं। रुकमणी तालाब में दो दो एसडीआरएफ की टीम चार-चार गोताखोर एवं एक नाव दिए गए हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



गया। पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी का अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने साफ सफाई, पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग के पदाधिकारी के साथ बैठक किया एव कुछ अंतिम निर्देश दिए हैं। निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण/ मंदिर परिसर/ देवघाट सम्पूर्ण एरिया/ सीता कुंड सम्पूर्ण एरिया में लगातार सफ़ाई की व्यवस्था रखे। विदित हो कि पिंडदानी, पिंडदान के दौरान पिंड सामग्रियों को प्रवाहित करते हैं या मंदिर प्रांगण में छोड़ देते हैं।

गया। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी की इमामगंज विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक रानीगंज में प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती की अध्यक्षता में पार्टी द्वारा प्रस्तावित 15 सितंबर 2024 को इमामगंज प्रखंड के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को सफल बनाने को लेकर संपन्न हुई हुई।
गया। बेलागंज विधानसभा में छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा की नेतृत्व में विभिन्न पंचायत में बेलागंज विधानसभा उप चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई कार्य को स्टीकर एवं पंपलेट के माध्यम से पंचायत स्तर पर हर घर में लोगों को जागरूक किया।
गया। वैश्विक स्तर की संस्था "ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ" ने राष्ट्रीय स्तर पर " एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" शुरू किया है जिसमें गया के प्रसिद्ध चिकित्सक सह आईएमए के बिहार के अध्यक्ष डा. अभय नारायण राय,प्रसिद्ध बिजनेसमैन और समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद कुमार भदानी, इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, इंजीनियर रजनीश कुमार सिन्हा, कारपोरेट एडवाईजर लाला श्याम सुंदर लाल सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं।
गया। भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के जबरा फैन सह समाजिक कार्यकर्ता गुंजन यादव ने अपने जन्मदिन पर गया-पटना रोड पर स्थित चाकन्द के समीप रहीम बिगहा में नेत्रहीन विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों को भोजन कराया और जरुरत की अन्य सामग्री को भी वितरित किया। मौके पर गुंजन यादव ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। खेसारी लाल यादव भी अपना जन्मदिन को गरीब और वृद्धा आश्रम में जाकर जन्मदिन को मानते हैं और उनसे ही सीख मिली है जो हम आज नेत्रहीन बच्चों के साथ मना रहे है।
गया/शेरघाटी। बिहार के गया में शेरघाटी थाना की पुलिस ने बुधवार को अवैध ढंग से संचालित की जा रही जुआ घर पर छापेमारी की। इस दौरान शेरघाटी पुलिस को बड़े ही सफलता मिली है।
गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर अमन राज को दो पीस देसी कट्टा एवं एक पीस थरनेट के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अवैध हथियार तस्कर अमन राज, पिता- कैलाश प्रसाद डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा बस स्टैंड का रहने वाला है।

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखण्ड के एक निजी मैरिज हॉल में शेरघाटी राजद ईकाई की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित एवं बूथ कमिटी को अधिक से अधिक सशक्त करने को लेकर की गई। जहां पंचायत अध्यक्षों को दिबाल घडी देकर सम्मानित जिलाध्यक्ष मो0 मुर्सीद आलम एवं प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया।
गया। बोधगया के महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में लोक जनशक्ति पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए जमुई सांसद अरुण भारती ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राज्य में गुंडाराज और जंगलराज का आभार करने निकले है। उन्हें अभार यात्रा नहीं बिहारवासियों से माफी मांगे।
Sep 12 2024, 19:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
454.1k