पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज, मचा अफरा तफरी
पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। देखते ही देखते भीड़ इतना बेकाबू हो गया कि इसे संभालना मुश्किल पड़ता जा रहा था। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अंत में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
भीड़ इतना ज्यादा हो गया कि उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के जो दावे किए जा रहे थे, वह यहां पूरी तरह से फेल होते दिखाई दे रही थी। जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त मंदिर के अंदर और प्रांगण में लगभग 1लाख भक्त मौजूद थे।
वहीं आयोजन समिति का कहना है कि लाठी चार्ज नहीं हुआ था। कुछ लोग लाइन तोड़कर जबरदस्ती घुस गए थे। इससे दूसरे लोगों को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया है।
वही पूजा अर्चना की बात करें तो इस्कॉन मंदिर में रात 12 बजे भगवान कृष्ण का अवतरण हुआ। बांके बिहारी को 56 भोग चढ़ाया गया। इसके साथ ही पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे।
Aug 30 2024, 21:37