गया-धनबाद रेलखंड पर रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी के आठ डिब्बे
बिहार के गया-धनबाद रेल लाइन पर आज गया से आ रही एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके कारण गया-नवादा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।
कोयला लदा हुआ मालगाड़ी के 8 बोगिंया रसलपुर रेलवे फाटक के पास पटरी से अलग हो गई इस घटना से एनएच-82 मुख्य मार्ग गया-नवादा आवागमन भी बाधित है। इस घटना के कारण पिछले आधे घंटे से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद है।
हादसे के बाद ट्रैक पर कोयला बिखर गया है, जिससे
यातायात बाधित है। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कराया। मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है। घटना के बाद आरा, गया और दानापुर से दुर्घटना राहत गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आरओआर (रेलवे ओवरहॉलिंग रेस्टोरेशन) के जरिए रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।क्रेन की मदद से डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने की बात कही है।
Aug 27 2024, 07:43