गया में सांप को खिलौना समझकर 1 साल का बच्चा ने मुंह से चबा-चबा कर मार डाला, बच्चों की मां को पड़ी नजर तो हो गयी हैरान, जानिए
गया। बिहार के गया में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. करीब 2 फीट लंबे सांप को खिलौना समझकर 1 साल का बच्चा उससे खेलने लगा. खेल-खेल में बच्चा सांप को पकड़कर अपने मुंह में डाल रहा था. इस बीच सांप को उठाकर उसके बीच के हिस्से को चबा लिया. बच्चे द्वारा सांप को चबाए जाने से सांप की मौत हो गई।
दरअसल, गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहने वाले राकेश कुमार के 1 साल का बच्चा रियांश ने अपने छत पर ही खेल रहा था, तभी एक सांप का बच्चा छत पर पहुंच जाता है जिसे बच्चा खिलौना समझकर उसे पकड़ लेता है और सांप के बच्चे के साथ खेलने लगता है और देखते देखते ही वह अपने मुंह में लेकर सांप के बच्चे को चबा-चबाकर मार डालता है। हालांकि जब इसकी नजर बच्चों की मां को पड़ी तो वह हैरान हो गई और आनन फानन में बच्चे के मुंह से सांप के बच्चे को बाहर निकाला और फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां बच्चे का डॉक्टर ने इलाज किया।
![]()
हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और यह सांप जहरीला नहीं है अक्सर बारिश के दिनों में यह सांप मिल जाता है तब परिवार वालों ने राहत की सांस लिया दरअसल यह मामला बीते शनिवार की है जो यह वीडियो आप वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया।

गया। बिहार के गया में अपराधियों का हौसला बुलंद है और दिनदहाड़े घटनाएं को अंजाम दे रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अपराधियों ने पुलिस का स्पाई बता कर मनरेगा में कार्यरत महिला पूनम देवी के पति सोखेन्द्र यादव पर जानलेवा हमला कर दिया।
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले सावन माह शुक्ल पूर्णिमा सोमवार के अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। इस फल्गु महाआरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक की अध्यक्षता में फल्गु महाआरती का आयोजन की गई। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक ने बताया कि आज हिन्दू सनातन धार्मिक दृष्टिकोण से अंतिम सोमवार को सावन पूर्णिमा का शुभ दिन है।
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के हमज़ापुर गांव में रक्षा बंधन के दिन हर वर्ष हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिलता है

गया। बिहार के गया में सिविल लाइन थाना की पुलिस ने रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी के कांडों में वांछित और 50 हजार रुपये का इनामी एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी ब्रजेश पासवान जहानाबाद जिले के विष्णुगंज थाना क्षेत्र के आरीपुर ग्राम का रहने वाला है। कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी डेल्हा पुल से की गई है। इसकी खुलासा गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने सिविल लाइन थाना में प्रेस वार्ता कर की है।
गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक पीस देसी कट्टा एवं तीन पीस जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी आयुष कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आयुष कुमार, पिता- राजेश कुमार डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी पावर गंज का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के गंगटी खेल मैदान पर हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया।जिसमे कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे पहले मुकाबला में बेल बिगहा और बैदा के बीच खेला गया जिसमें बैदा के टीम ने पलानटी सूट में बेल बिगहा के टीम को तीन सुन्य से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गया।
गया/शेरघाटी। बीते दिनों कोलकता में हुए एक महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के विरोध में स्थानीय शहर में कैन्डल मार्च निकाली गई। कैन्डल मार्च इनर व्हील कल्ब शेरघाटी के तत्वाधान में निकाली गई।

Aug 20 2024, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.6k