*अमेठी के मुंशीगंज में रविवार को देव परिवार निर्माण संकल्प समारोह का आयोजन*
![]()
अमेठी- रविवार, 4 अगस्त 2024 को प्रातः 9 बजे से आशीर्वाद गेस्ट हाउस, टेरी, मुंशीगंज अमेठी में देव परिवार निर्माण संकल्प समारोह आयोजित है। जिसमें अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ व रायबरेली के गायत्री परिवार के कार्यकर्ता व समाज के प्रबुद्धजन सम्मिलित होंगे।
वैज्ञानिक अध्यात्मवाद के प्रणेता, गायत्री परिवार के सूत्रधार, परमपूज्य गुरूदेव वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के संकल्प 'मनुज देवता बने, बने यह धरती स्वर्ग समान' सद्धिन्तन, सद्विचार, सद्कार्यों से ही सम्भव है। साधना, स्वाध्याय, संयम, सेवा को आधार बनाकर स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन और सभ्य समाज की रचना की जा सकती है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार हर परिवार को देव परिवार बनाकर अमेठी के गाँवों को देव गाँव बनाकर बनाने की दिशा में प्रयत्नशील है। रविवार के कार्यक्रम में शान्तिकुंज, हरिद्वार के युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि आशीष सिंह द्वारा मार्च 2025 में अमेठी में आयोजित राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के उद्देश्यों एवं कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।






अमेठी- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मिशन के तहत छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके तहत श्री निषाद राज अखंडानंद पी जी कालेज किटियावा में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। टैबलेट का वितरण कॉलेज प्रबंधक शिव प्रसाद कश्यप की देखरेख में किया गया।


अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोंये, जामों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर ट्रिपल-ए की बैठक आहूत की जा रही थी, जिसमें संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम व केंद्र पर कार्यरत सीएचओ उपस्थित थी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त आशाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी प्रथम एएनसी की जांच कराएं तथा उन्हें समय से आयरन फोलिक एसिड की दवा उपलब्ध कराते हुए समय से खिलाएं तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित कर लें कि संबंधित गर्भवती महिला द्वारा आयरन टेबलेट खायी जा रही है।
अमेठी। भूपति भवन अमेठी से चन्द कदम दूरी पर स्थित रणवीर नगर गांव आबाद है। आसपास के गांव गोडवा का यही हाल है। यही सड़क कीचड से भरी रहती है। लोगों का आवागमन दूरुह हो चला है। सड़क बनी थी। लेकिन हैरत इस बात की जर्जर हो चली है। अब इस पर सफर कर पाना मुश्किल है। लोग परेशान है। गाँव के राम लखन यादव का कहना है। कि मुराई का पुरवा से गांव गोडवा होते हुए रणवीर नगर आज कल कीचड से पडा है। गाँव गोडवा मे चन्द्रिका प्रसाद यादव के घर से गया प्रसाद यादव के घर दूरी 350 मीटर तक आवागमन ठप है।
अमेठी। ब्लॉक मुख्यालय और आसपास परिसर में चोर उचक्के सक्रिय हैं। विभागीय बैठक में आए हुए एक सफाई कर्मी की बाइक गुरुवार को ब्लाक प्रमुख कक्ष के पास से चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सफाई कर्मी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
Aug 04 2024, 19:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k