पांच मंजिला इमारत की गैलरी का स्लैब ढहा,70 लोगों को किया रेस्क्यू
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के कोपरखैरन में शनिवार की देर रात पांच मंजिला इमारत की गैलरी का स्लैब ढह गया, जिसके बाद इमारत में रहने वाले करीब 70 लोगों को निकाला गया. अधिकारी ने बताया कि दो परिवारों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है, जबकि अन्य को वैकल्पिक आवास मुहैया कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल दमकल कर्मियों ने मलबा हटा दिया है. वहीं जुलाई में मुंबई में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है.
बिल्डिंग की बालकनी का कुछ हिस्सा गिरा
भारी बारिश के बाद नवी मुंबई के शाहबाज गांव में बनी ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत अचानक से गिर गई. बिल्डिंग में कुल 24 परिवार रहते थे. बता दें कि इससे पहले मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक बिल्डिंग की बालकनी का कुछ हिस्सा गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए. यह हादसा ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला इमारत रूबिनिसा मंजिल में हुई थी.
गुजरात में भी गिरी थी तीन मंजिला इमारत
वहीं गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के जाम खंभालिया शहर में भारी बारिश के बीच एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला और उसकी दो पोतियों की जान चली गई. यह घटना शहर के गगवानी फली इलाके में हुई और आधी रात तक चले करीब छह घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला गया और पांच लोगों को बचाया गया था.
Aug 04 2024, 11:10