वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में कोच के लिए किया अप्लाई
बीसीसीआई का अगला सीजन सितंबर में शुरू होने वाला है. इसमें घरेलू, इंटरनेशनल और आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. 2024-25 के सीजन में प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए टीमों ने अपने नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है. नया सीजन शुरू होने से पहले गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं. इसलिए इसका मौका तो हाथ से गया, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाने का अभी भी मौका है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट क्लास में 57 शतक लगा चुके वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में कोच के पोजिशन के लिए अप्लाई किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भी रणजी ट्रॉफी में कोच बनने की दिलचस्पी दिखाई है.
वसीम जाफर और शॉन टेट ने एक ही रणजी टीम के लिए अप्लाई किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने खुलासा किया कि सीनियर टीम की कोचिंग के लिए उन्हें 45 आवेदन आए हैं. इसमें जाफर और टेट जैसे दो बड़े नाम भी शामिल हैं. चयन की प्रक्रिया अभी भी जारी है और अगले हफ्ते तक हेड कोच के नाम की घोषणा हो सकती है.
जाफर को लेकर फैंस के बीच एक अफवाह भी फैल गई है. अफवाह ये है कि आईपीएल में प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 में अपना कोच बनाने के लिए संपर्क किया है. हालांकि, इस बात अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. अगले सीजन में जाफर पंजाब किंग्स से जुड़ते हैं या नहीं ये PCA के फैसले के बाद ही पता चलेगा. अगर वो पंजाब की रणजी टीम के हेड कोच नहीं बनते हैं, तो आईपीएल में उनके लिए मौका होगा.
पंजाब किंग्स के मौजूदा हेड कोच ट्रेवर बेलिस के रहते हुए टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने 2022 में टीम को जॉइन किया था. उसके बाद से उन्होंने 42 मैचों में टीम की कोचिंग की, जिसमें 24 में हार और 18 में हार मिली. इस दौरान पंजाब की टीम का जीत प्रतिशत केवल 42.9 प्रतिशत रहा. इसलिए प्रीति जिंटा उन्हें अब इस काम हटाकर नया कोच लाना चाहती हैं. इसलिए जाफर को कोच बनाए जाने को लेकर अफवाह उड़ी.
Jul 27 2024, 14:22