/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz दरभंगा की युवती से सीतामढ़ी में रेप,घर पहुंचाने का झांसा देकर कार में बैठाया, आरोपी चालक गिरफ्तार Arfa
Uzma

Jul 21 2024, 14:58

दरभंगा की युवती से सीतामढ़ी में रेप,घर पहुंचाने का झांसा देकर कार में बैठाया, आरोपी चालक गिरफ्तार
दरभंगा की एक युवती से स्कॉर्पियो में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामला, डुमरा थाना क्षेत्र की है। घटना को लेकर बताया जा रहा है की रास्ता भटकने के कारण सोनबरसा सीतामढ़ी मुख्य पथ के परसौनी फोरलेन किनारे खड़ी युवती को झांसा देकर पहले स्कॉर्पियो में बैठा लिया। जिसके बाद उसे उसके पते पर पहुंचाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। स्कॉर्पियो चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। वही, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

डुमरा थाना पुलिस ने युवती से दुष्कर्म मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक की पहचान नगर थाना के कांटा चौक निवासी राकेश के रूप में की गई है।

आरोपी चालक गिरफ्तार

पुलिस युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। बता दे की युवती दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह, किसी काम को लेकर सीतामढ़ी आई थी। इसी दौरान रास्ता भटकने के कारण सोनबरसा-सीतामढ़ी परसौनी फोर लेन किनारे खड़ी थी।

तभी स्कॉर्पियो चालक ने उसको घर पहुंचा देने का झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिया। जहां कुछ दूर आगे जाने के बाद चालक ने गाड़ी रोककर युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस गश्ती गाड़ी आते देख चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस को शक हुआ, गाड़ी का पीछा कर स्कॉर्पियो को रोका। युवती ने पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। युवती की मेडिकल जांच करवा मामले की जांच में जुट गई है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Uzma

Jul 20 2024, 21:12

दरभंगा में BPSC TRE सेंटर पर अभ्यर्थियों का हंगामा
दरभंगा में BPSC TRE 3 परीक्षा के दौरान जिला स्कूल सेंटर पर अभ्यर्थियों ने नकल कराने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि कुछ कैंडिडेट को परीक्षा हॉल में तैनात वीक्षक द्वारा चोरी कराया जा रहा था। इसका विरोध करने पर एक छात्रा ने अपना चिट बाथरूम में फेंका। इस दौरान महिला परीक्षार्थी ने आरोपी छात्रा को पकड़ लिया। छात्रा ने अपना एडमिट कार्ड भी फाड़ दिया। इस दौरान छात्राओं के बीच हाथापाई भी हुई।

हंगामे के दौरान आरोपी छात्रा प्रिंसिपल चेंबर में घुस गई। मामले की सूचना मिलते ही सदर SDPO अमित कुमार, सदर SDM विकास कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। SDPO ने कहा कि आरोपी छात्रा से पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि सेंटर सुप्रीटेंडेंट के बयान पर मामला दर्ज होता है। उसकी जांच कराई जा रही है।


CCTV की जांच कर रहे हैं मजिस्ट्रेट

SDPO अमित कुमार ने कहा कि हॉल में CCTV लगे हुए हैं। मजिस्ट्रेट CCTV की जांच कर रहे हैं। सेंटर सुप्रीटेंडेंट की मौजूदगी में पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।

इसके बाद अगर कुछ सामने आता है तो सेंटर सुपरिंटेंडेंट के आवेदन और वीक्षक के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक एक ही स्टूडेंट के खिलाफ शिकायत आई है। जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Uzma

Jul 20 2024, 20:55

वापस नहीं हुए नामांकन में वसूले गए रुपए
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन 41 अंगीभूत कॉलेजों के एससी-एसटी और महिला छात्र-छात्राओं से नामांकन के समय ली गई राशि डेढ़ वर्ष बाद भी वापस नहीं की गई है। सभी कॉलेजों के खाते में डेढ़ वर्ष पूर्व छात्रों के नामांकन मद में 25 करोड़ रुपए वापस किए गए थे। दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के 41 कॉलेजों समेत पीजी अध्ययन वाले विभागों की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति व सभी वर्ग की महिला छात्रों से वित्तीय वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में ली गई नामांकन शुल्क की राशि अबतक नहीं लौटाई जा सकी है।

2023 के मार्च में 25 करोड़ रुपए लौटा दी थी

विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष 2016 से 20 तक इस मद के लिए सरकार से 74 करोड़ 21 लाख 41 हजार 1 सौ 33 रुपए की मांग की गई थी। इसके आलोक में सरकार ने विभिन्न 41 कॉलेजों के लिए वर्ष 2023 के मार्च माह में ही 25 करोड़ रुपए लौटा दी थी।

इसके बाद भी अब तक वापसी मद की राशि छात्र-छात्राओं को नहीं लौटाई जा सकी है। इधर 18 जुलाई को उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र जारी करते हुए बताया है कि विभागीय स्तर पर सभी विश्वविद्यालयों के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की स्वीकृति की समीक्षा बैठक की जा रही है।

मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अजय कुमार पंडित ने बताया कि सरकार की ओर से अबतक शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति राशि नहीं मिली है। उक्त श्रेणी के जिन छात्रों से राशि ली गई हो, वे अपने कॉलेजों में दावा कर सकते हैं, राशि उपलब्ध होने पर लौटाई जानी चाहिए।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Uzma

Jul 19 2024, 21:23

जीतन सहनी मर्डर केस उलझा, शक के दायरे में परिजन
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी(70) का मर्डर केस उलझता जा रहा है। दो दिन पहले पुलिस इस मामले में कासिम अंसारी को गिरफ्तार की है। इसे मुख्य आरोपी बताया गया है। अब पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में मुकेश सहनी के रिश्तेदार का भी हाथ है। पुलिस उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। इसमें एक-दो परिजन शक के दायरे में हैं। हालांकि दरभंगा के एसएसपी जगरनाथ रेड्डी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस ने इस मर्डर केस को लगभग सॉल्व करने का दावा किया था। थ्योरी थी कासिम सूद का पैसा देने में असमर्थ था। इसलिए अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। लेकिन मुकेश सहनी का कहना है कि उनके पिता लोगों की मदद करते थे। सूद की बात को उन्होंने नकार दिया है।

जिसने मदद की उसी का मर्डर यह सोचनीय- मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने पुलिसिया जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जल्दबाजी में फैसला लेने के बजाय डिटेल्ड तहकीकात करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दिवंगत जीतन सहनी ब्याज का धंधा करते थे, इस विषय पर स्थानीय लोगों से जब पूछा जाएगा, तो लोग खुद कहेंगे, नहीं करते थे। वे स्थानीय लोगों की मदद जरूर करते थे। अगर कोई किसी की मदद करे और वही फिर मार दे तो यह सोचनीय है, कोई किसी को क्यों मदद करेगा?

शक के घेरे में कई लोग- SSP

एसएसपी जगरनाथ रेड्डी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार अब तक बरामद नहीं किया गया है। पुलिस हथियार बरामद करने में जुटी है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि अगल-बगल लगे सभी सीसीटीवी की जांच की है। अब तक कोई अलग से सबूत नहीं मिले है। कुछ लोग संदिग्ध के घेरे में हैं, उन लोगों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही कई लोग शक के घेरे में है। अभी किसी को क्लीन चिट नहीं दे सकते हैं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Uzma

Jul 19 2024, 21:04

दरभंगा में पुल का डायवर्सन बहा
दरभंगा के जाले के विवादित बेलबाड़ा कमतौल में ग्रामिणों ने वोट का वहिष्कार किया था। अधिकारियों के आग्रह पर फिर वोटिंग हुई थी। वहीं अब पुल का डायवर्सन बह गया है। सड़क बंद हो गई है। यहां कमर से उपर पानी है। दस मिनट का सफर अब एक घंटे का हो गया है। गौतम आश्रम और मौनीबाबा आश्रम का चक्कर लगाकर उस पार जाना होगा। इससे काफी परेशानी हो रही है।

क्या बोला राहगीर

राहगीर ने बताया की कल अपने एक मित्र के बेटे के फलदान में अहियारी जाना था। सोचा शाॅटकट इसी रास्ते निकल जाउंगा, यहां पुल के नीचे काफी पानी था। हारकर गौतम आश्रम वाली सड़क का सहारा लिया।

अभी कुछ कदम गया था की बारिश आ गई। मिनटों का सफर घंटों का बन गया, पुरी दायी तटबंध की स्थिती जर्जर है। कई जगह दरारें पड़ी हुई हैं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट