/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :हाथी के दहशत से पीड़त लोगों को सुखराम हेंब्रम ने दिया ग्रामीण को टॉर्च लाइट saraikela
सरायकेला :हाथी के दहशत से पीड़त लोगों को सुखराम हेंब्रम ने दिया ग्रामीण को टॉर्च लाइट
सरायकेला :  जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चार प्रखण्ड के ग्रामीण हाथी की आतंक से भयभीत है और दहशत में जीने पर मजबूर  हैं । जिसको देखते हुए सुखराम हेंब्रम द्वारा उड़िया पंचायत के ग्रामीणों के बीच टॉर्च लाइट बड़ा और फटाके दिया गया ।  वन विभाग की ओर से हाथी को भागने की समुचित व्यवस्था आज विफलता देखा गया । हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम  वासी हाथी के दहशत में जीने पर विवश हैं। सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि  फॉरेस्ट विभाग का लापरवाही के  कारण  हमारे ग्रामीणों को घर से बेघर होना पड़ रहा है ओर हमे जान भी गवाना पड़ रहा है। दलमा सेंचुरी को हर साल सरकार  द्वारा लाखों ,करोड़ों फण्ड देती है, हाथियों को दलमा सेंचुरी के अंदर रखने के लिए। लेकिन हाथी आज जंगल मे ना रहकर गांव की ओर जाने में विबश हो गई है । इसका कारण है कि दलमा सेंचुरी में हाथियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि जा रही हैं ओर सरकार की सारे फण्ड का बन्दर बांट करके हज़म किया जा रहा है।

चांडिल डैम बहुउद्देशीय परियोजना के जलाशय के नदी किनारे बसे गांव में पानी अपर्याप्त भंडार और गांव के किसान द्वारा खेती करके फसल, घान , सब्जी को भूखे हाथी की झुंड द्वारा अपना  निवाला बनता जा रहा है। वन विभाग  द्वारा हाथी के सरक्षण के लिए दलमा सेंचुरी से हाथी को सुविधा नहीं रहने पर दलमा सेंचुरी से हाथी पलायन करके  गांव की ओर आ रहे हैं।

वन विभाग की ओर हाथी भगाने की साधन केवल खानापुर्ति की जा रही है। विभाग की ओर हर प्रकार की व्यवस्था है। सारे व्यवस्था खोखला साबित हो रहे हैं। वन विभाग के लिए गज परियोजना से  वन कर्मी के लिए दुधारू गाय साबित हो रहा है
जिससे जनता परेशान हैं।
चांडिल में मुहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न


सरायकेला : चांडिल मस्जिद रोड स्थित इमाम बड़ा से बुधवार को आलीशान मुहर्रम कमिटी द्वारा निकाला गया जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न. विधायक प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक,चांडिल स्वच्छ चांडिल स्वस्थ के सुखराम हेंब्रम मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए.

मौके पर आलीशान मुहर्रम के सदर ने फूलो की माला, दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया. मुहर्रम जुलूस मस्जिद रोड से बस स्टैंड,थाना,चौक बाजार,नामो पारा होते आदि क्षेत्रो में भ्रमण किया.इस दौरान मुस्लिम समुदाय के युवकों, बच्चो ने जगह - जगह पर तलवार बाजी,चाकू, टांगी, लाठी, पाईप,आदि से हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया जिसका उपस्थित भीड़ ने उत्साहपूर्वक देखा.

जुलूस के दौरान चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव ने पुलिस बलो के साथ विधिव्यवस्था बनाए रखने के लिए पसीना बहाते देखा गया। पुलिस प्रशासन द्वारा मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक नियंत्रण के साथ, विद्युत आपूर्ति बाधित थी. इस अवसर पर मो.जाकिर, मो अब्दुल खालिक, अरमान,मो कारू , मो शहीद, आदि उपस्थित थे।

ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चांडिल के बैनर तले एक दिवसीय कार्यकर्ता विस्तारीत अभियान का हुआ आयोजन


सरायकेला: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गौरंगकोचा स्थित माझीबाबा भवन परिसर में ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चांडिल के बैनर तले एक दिवसीय कार्यकर्ता विस्तारीत अभियान के सभा को संबोधित करते हुए सुखराम हेम्ब्रम ने कहा हक चाहिए,अधिकार चाहिए क्या मांग रहे हैं । आप वैसे लोंगो को चिन्हित कर एक हज़ार से दो हज़ार रुपया पेंसन दे ही सकते हैं। 

आपको झारखंड बनाकर दिये हैं जब बृद्ध, बिकलांग को एक हज़ार दे सकते हैं तो आंदोलोनकारी को पांच हज़ार पेंसन क्यू नहीं दे सकते हैं । 

राज्य में खनिज संपदा से सबसे ज्यादा रॉयलटी मिलता है।लेकिन आंदोलोंकारी को हम कुछ नहीं दे सकते हैं ये कहा कि न्याय है। जब आंदोलोनकारी का निवेदन नहीं सुना गया तभी जाकर हमलोंग संकल्प लिए की ये सब करने के लिए उस जगह पर जाना पड़ेगा जहा से विधानसभा में बात उठा पाए । विधानसभा पोर्टल में जाकर ये बात रखेंगे की महाशय जब झारखंड बना तब कीतना आदमी ने कुर्वानी दिया और बेघर हुआ ऒर आंदोलोन्कारी जेल यात्रा में गया , उसको चिन्हित करके सरकार सम्मान नहीं देने कार्य किया , जिसके लिए विधानसभा पोर्टल में जाकर जोरदार आवाज़ उठाना पड़ेगा।

इस कार्यक्रम आयोजन में मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम (समाजसेवी) सम्मानित अतिथि धनेस्वर मुर्मू मझिबाबा ,ड़ाक्टर गणेश टुडू मझिबाबा जाहेरडीह,मजनु मुर्मू मझिबाबा रुगडी, कलीराम बेसरा ग्रामप्रधान गौरंगकोचा, भुवन सिंह मुंडा मातकमडीह, सानिक माझी मुखिया मैसाडा, दिवाकर कैवर्त,धन सिंह लायक झारखंड आंदोलनकारी,सुधीर गोप ,दिवाकर उरांव, पुइतु उराँव, सिध्धु सिंह मुंडा समाजसेवी, कालीचरण धीवर ,दुबराज बेसरा,डमन नायक समाजसेवी सह सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल के दस्ते के साथ पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़


चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित जराइकेला थाना अंतर्गत आज सर्च अभियान के दौरान एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल के दस्ते के साथ पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली ,सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगली बिहोड़ों का  लाभ उठाकर भाग गए ।

 मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को हथियार और कारतूस भी बरामद करने में सफलता मिली है। 

पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ की जवान को देख कर एका एक फायरिंग शुरू कर दी , इसमें जवाबी कार्रवाई में जिला पुलिस जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। 

 नक्सली पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख जंगल की बिहोड़ो 

क्षेत्र का सहारा लेते हुए नक्सली भाग निकले । यह मुठभेड़ एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा के दस्ते के साथ हुई है. पुलिस जवानों को हथियार कारतूस भी बरामद हुई है ।

चाईबासा पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 , 203 , 205 , झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 , 197 , 157 , 174 , 193 , 134 , 26 , 11 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अनमोल, अजय महतो, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान / सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आलोक में 14 जुलाई से एक संयुक्त अभियान छोटानागरा थाना एवं मनोहरपुर थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। अभियान के दौरान आज छोटानागरा थानान्तर्गत ग्राम दोलाईगढ़ा के आस-पास जंगली / पहाडी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड हुआ। मुठभेड़ के क्रम सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। 

अग्रतर सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से निम्नलिखित हथियार/गोला-बारूद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामदगीः- 1. एसएलआर राइफल-01

2. एसएलआर मैगजीन-03

3. 303 राइफल-01

4. 9 एम०एम० पिस्तौल-01

5. 303 मैगजीन- 01

6. एस०एल०आर० कारतूस-174 राउंड

7. डेटोनेटर-34

8. लैपटॉप चार्जर के साथ-01

9. नक्सली साहित्य

10. नक्सल लाल बैनर-01

11. बैटरी-17

12. ब्लैक कारतूस पाउच-01

13. ब्लैक पिट्टू बैग-07

14. नक्सल टोपी-01

15. नक्सल ग्रीन यूनिफॉर्म-02

16. काला पटका-01

17. पावर बैंक-01

18. मोबाइल चार्जर-03

19. चार्जिंग केबल-05

20. डिजिटल मीटर-01

21. पॉलिथीन शीट बड़ा साइज-03

22. टॉर्च-12

23. छाता-04

24. पोर्टेबल ब्यूटेन गैस सिलेंडर-01

25. सरसों का तेल-07 पैकेट

26. विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों।

27. अन्य दैनिक उपयोग की सामान।

सरायकेला : कायो आशिकान कराटे डी (जुडो कारटे ) के छात्रों को अपर बेल्ट ग्रेडिंग हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया।


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टु उच्च विद्यालय रधुनाथपुर परिसर में आत्मरक्षा हेतु छात्रों के लिए ग्रेडींग कार्यशाला आयोजित किया गया।

कार्यक्रम कायो अशीकान कराटे डी०के० मुख्य प्रशिक्षक सिंहान गोपाल कृष्ण बनर्जी, ब्लेक बेल्ट पांच ,सहायक प्रशिक्षक बलदेव सिंह, पशुपति महतो,जी आर पाल ने जुडो कारटे छात्रों को अपर ग्रेडींग का काम किया।

 कार्यशाला में लगभग पचास प्रशिक्षु छात्र शामिल हुए। इसमें में पहला सफेद बेल्ट से ब्लेक बेल्ट तक का ग्रेडींग होता है। कायो आशिकान कारटे डी के छात्रों को हर छह माह में ग्रेडिंग की दौड़ गुजरना पड़ता है।इस क्षेत्र विगत बीस वर्षो से जुडो कराटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम चालु है।पशुपति महतो इसके पुर्व में जुडो कारटे के छात्र थे,अब प्रशिक्षक बन चुके हैं। लोगों को अपनी आत्मरक्षा हेतु जीने की एक कला है।

एक महीना बाद डाटु सिंह बेल पाकर घर पहुंचे, सुखराम हेमब्र्म ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के तराई में बसे चालीयामा पंचायत के बाधडीह गांव के निवासी स्व०अतुल सिंह सरदार के पुत्र डाटू सिंह सरदार को गज परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर वन रक्षित सागर पवराज द्वारा डाटू सिंह का घर में पहुंच कर घर में पकाए गए सुअर की मांस कह उठाकर ले गया । 

इस बर्ष विशु शिकार सेंदरा पर्व के दौरान आदिवासी द्वारा जंगली जीवजंतु का शिकार किया गया था। उसके विरोध में भारतीय वन अधिनियम 1927 (बिहार संशोधित अधिनियम) 1989 की धारा 52 के तहत जप्ती सूची तैयार की गई एवं भारतीय अधिनियम की 1927 बिहार 1989 की धारा के तहत घर से गिरफ्तार कर सुरक्षित वन हजार मांगो में रखा गया । 

जुर्म प्रतिवेदन स 01431 दिनाक 5/6/2024 सरायकेला जिला कारावास भेजा गया । एक महीना के बाद जिला न्यायलय से 16 जुलाई 2024 को डाटु सिंह बेल होकर घर पहुंचे । आज सुबह ग्रामीणों के साथ पहुंचे जहां स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेमब्र्म आपने सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ राहुल प्लेस होटल में फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया और उत्साह को बढ़ावा दिया ।

श्री हेंब्रम ने कहा किस तरह हमारे भोले भाले आदिवासी को झूठे केस में फसाकर वन विभाग अन्याय करते हैं । जिसके विरोध में हम लोग दलमा वनक्षेत्र प्रभावित संघर्ष समिति ,निमडीह, बोड़ाम,पटमदा, चांडिल एमजी एम के बैनर तले आंदोलन 2 जुलाई बाध्य हो गए थे। हमारे परंपरागत के अनुसार शिकार करना एक पूर्वजों द्वारा चलाए आ रहे है। जिस पर रोक लगाना हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । 

आज वन्य जीवजंतु दलमा सेंचुरी से पलायन कर रहे । पांच वर्षो से गज परियोजना के जंगल से हाथी की झुंड भोजन पानी की तलास में पलायन किया और ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में डेरा डाला हुआ ।आज वन्य जीव जंतु विलुप्त की कगार पर है इसका जिम्मेदार कौन हैं।

इस अवसर पर लाल माहोन गोराई ,विश्वनाथ मंडल , तारा माझी , राजेन टुड्डू, भास्कर टुड्डू , बलदेव बेसरा , सुखदेव सिंह सरदार, दिनवंधु सिंह, रविंद्र सरदार, मलिंद्र सिंह ,रंजित सिंह के सेकडो की तादात में आदिवासी लोग पहुंचे ।

आदरडीह में एक कार्यक्रम के दौरान सूखराम ने कहा ईचागढ़ के जनता हमे चाहेंगें तो मैं 2024 विधान सभा चुनाव लडूंगा।


सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदारडीह चांडिल पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग 32 में पेट्रोल पंप के समीप आयोजित प्रखंड स्तरीय समाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के समाजसेवी साथ ही झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए । 

इस आयोजन में ग्रामीणों द्वारा भव्य रूप से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। 

आदारडीह गांव के समाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकडो जनताओं ने आपने अपने समस्या को रखे और कहा आज जो ईचागढ़ का हाल है। जो हम लोग अच्छा उम्मीदवार चुन नाही पाए जिसका जिम्मेदार हम लोग खुद हैं । बाहरी लोगों को 30 से 35 बर्ष से वोट देकर। इस क्षेत्र क्यू विधायक चुनते आए । जिसका परिणाम हम लोग खुद भुगत रहा हुँ ।

 आज के समय में जिस तरह सुखराम हेंब्रम निजी स्तर से  विधायक न रहते हुए हम सबको हर दुःख सुख में साथ दे कर हम सबको सहयोग करते हे ।आज ऐसे ही नेतृत्व करने वाले समाजसेवी नेता की ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में जरूरत है।

स्वच्छ चाण्डिल स्वच्छ चाण्डिल के संस्थापक ने कहा कि आज हमने पिछले साल ये अभियान शुरू किए थे ओर ये अभियान सफल भी हुआ। हमको लगा कि बहुत सारे ऐसे गांव है जहाँ पर स्वच्छता अभियान की जरूरत है। आज उसी अभियान के तहत हमने बैठक बुलाए थे। जो लोग यहाँ उपस्थित हुए सभी लोगों ने इस अभियान का सहारना किया। आज हमलोग ने निर्णय लिया कि सभी गाँव में कैसे स्वच्छता का व्यवस्था मिले इस बात पर चर्चा किया गया साथ ही कैसे गाँव के सभी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए इसके बारे में भी चर्चा किया गया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ- साथ हमलोंग स्वास्थ्य, कृषि, के लिए भी काम करेंगे। 

उन्होंने ये भी कहा कि आज प्रशासन जिस तरह से पब्लिक के साथ व्यवहार कर रही है इसको भी सुधारने का काम करेंगे।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता अश्विनी पांडे ने किए । इस अवसर पर दुखु सिंह मुंडा, दुलाल सिंह, तरुण प्रमाणिक, संतोष कुमार महतो, लाल महोन गोराई,मोहम्मद मुर्तजा, आदारडीह मुखिया सुभाष सिंह, उपमुखिया हाकुम कुम्हार, सामानपुर मांझी बाबा शिकांतो मांझी,ताराचंद टुडू मांझी बाबा, लोचन माडी॔, राजू हेम्ब्रम, प्रकाश माडी॔, सुभाष गोराई,निरंजन सिंह, समर सिंह, कृष्णा महतो,विश्वनाथ मंडल, मंगल मांझी, ताराचंद टुडू,दिलीप सिंह मुंडा, फूलचंद हेंब्रम, भास्कर टुडू ,हाड़ीराम सोरेन, राजेन माझी और ढेर सारे ग्रामीण बुद्धिजीवी समाजसेवी और युवा साथी उपस्थित थे।

सरायकेला उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला वन अधिकार समिति की बैठक सम्पन्न

सरायकेला :उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सामुदायिक वनाधिकार पट्टा से सम्बन्धित कुल पांच मामलें (खरसावां 1, कुचाई 2, सरायकेला 1 तथा गम्हरिया 1) पर सभी दस्तावेजो का अवलोकन के पश्चात सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्र में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज मामलों में वादितों में अनुदान मुआवजा भुगतान संबंधित कुल नौ मामलें (सरायकेला थाना 1, गम्हरिया थाना 3, आदित्यपुर 2, चौका 1 तथा इचागढ़ 1) पर प्रथम दृश्या 25% की मुआवजा राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ने कहा ऐसे अंचल जहाँ ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति गठन ना किया गया हो या समिति निष्क्रिय स्थिति में हो वहां पुनः समिति गठित कर प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक लोगो को सामुदायिक वन पट्टा हेतू आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान करे। उपायुक्त नें कहा वनपट्टा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है, इसके सफल क्रियान्वयन तथा योजना के तहत अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतू सभी सम्बन्धित वरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलधिकारी, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करे।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, सम्बन्धित जिला परिषद तथा अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहें।

सरायकेला : मौसीबाड़ी से प्रभु जगन्नाथ बहन सुभद्रा,बड़े भाई बलराम के साथ रथों पर सवार होकर घर लौटे

चांडिल में भगवान जगन्नाथ अपने बडे भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ हर्षोल्लास के साथ मौसीबाडी से अपने घर पहुंचे. इसके पूर्व साधु बांध माठिया में भक्तो के बीच भंडारा लगाया गया था. 

भंडारा के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चांडिल स्टेशन स्थित मौसीबाडी से प्रभु जगन्नाथ अपने घर के लिए निकले. घुरती रथयात्रा का अगुबाई श्री पंचदशनाम जुना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती कर रहे थे. 

रथ के आगे आगे भजन मंडली हरिनाम लेते हुए साथ साथ चल रहे थे. चांडिल स्टेशन के निकट मौसीबाडी से प्रभु एनएच 32 होते हुए साधु बांध मठिया संन्यासी आश्रम स्थित अपने घर पहुंचें. इस अवसर पर मंहत विद्यानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती, समाजसेवी हिकीम चंद्र महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, समाजसेवी राकेश बर्मा, पूर्व जिप सदस्य मधु सूदन गोराई, समाजसेवी खगेन महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, भाजपा नेता देवाशिष राय, झुनी महतानी, तारक कुमार पति, राजु दत्त, दिवाकर सिंह, निखिल महतो, मृत्यूजय सोनी, लालटु दास आदि समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे ।

बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरा,इस घटना में सूरज हांसदा नामक युवक हुआ बुरी तरह घायल

 सरायकेला : टाटा रांची मुख्य राजमार्ग चौका थाना क्षेत्र के चौका पातकुम ईचागढ़ रोड स्थित सिद्धि विनायक आयरन स्पंज कंपनी के समीप बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे सूरज हांसदा नामक युवक बुरी तरह घायल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक में सूरज हांसदा, धनेश्वर मांझी एवं राजू बेसरा तीनों गम्हरिया सालडीह से एक शादी समारोह से बापस अपने घर टिकर (दुबराजपुर) लौट क्रम में यह सड़क दुर्घटना घट गयी। 

धनेश्वर मांझी एवं राजू बेसरा सुरक्षित है।

 सूचना मिलते ही भाजपा युवा नेता आकाश महतो घटना स्थल पहुंचे तथा घायल सूरज हांसदा को एम्बुलंस से इलाज हेतु चांडिल सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भेजवाया गया ।जहा उसका प्राथमिक ईलाज चला रहा हे।