जानसठ एसडीएम ने कावड़ यात्रा के मध्येनजर कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ : अगामी 22 जुलाई से शुरू होने जा रही कावड़ यात्रा के मध्येनजर एसडीएम ने गंग नहर व पटरी मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एन एच आई ए व अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार को एसडीएम सुबोध कुमार जनपद से लोटते गंग नहर पटरी कावड़ मार्ग पर पहुंचे। जहां उन्होंने अगामी 22 जुलाई से शुरू होने जा रही कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु अभी से हीं अपना होमवर्क करना शुरू कर दिया है जिसके चलते उन्होंने कावड़ मार्ग पर पहुंच कर बड़ी हीं बारीकी के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जो भी कमी नजर आयी उसके लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व एन एच आई ए को दिशा निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि कावड़ मार्ग पर कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कांवड़ियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी दौरान पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडने वाली क्रॉसिंग को लेकर भी उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह मार्ग पर से पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग को पर करते समय जो बैरिकेडिंग लगी हुई है उसे जल्द ही हटवाया जाएगा। कावड़ियों की सुविधा को देखते हुए मार्ग को समतल किया जाएगा। तथा सुरक्षा को लेकर मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे व लाइटो की व्यवस्था करायीं जायेगी। अनेकों क्षेत्र से हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले किसी भी कावड़ियों को कोई परेशानी ना हो।
Jul 06 2024, 12:23