यदि कोई गुंडा माफिया उत्तर प्रदेश में शरारत करेगा तो उसे उल्टा लटका कर मिर्ची झोंक दिया जाएगा: योगी
जय सिंह, बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया जिसके यात्री निवास में पांच 500 आदमियों के ठहरने की जगह है। जिसे निषाद राज के नाम से बनाया गया भगवान राम को जंगल में जिसने बेर खिलाए थे उसे शबरी के नाम पर निशुल्क भोजनालय चल रहा है महर्षि वशिष्ठ के नाम पर बस्ती में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया बलरामपुर में विश्वविद्यालय दिया गया यह है -नए भारत का उत्तर प्रदेश आपकी पीढ़ी ने भगवान राम का मंदिर देखा है।
![]()
आप साक्षी हैं श्री योगी ने आगे कहा उत्तर प्रदेश में माफियाओं को साफ करने का काम किया है यह है मोदी सरकार का नेतृत्व आपका वोट की ही वजह से केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार चल रही है। श्री योगी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जगह-जगह हाईवे रेलवे एयरपोर्ट आईआईटी कॉलेज मेडिकल कॉलेज एआईआईएमएस बने हैं। सपा के शासनकाल में भू माफिया राशन माफिया शिक्षा माफिया पशु माफिया खनन माफिया जंगल माफिया यहां तक की गरीबों का राशन भी खा जाते थे इस शासन काल में यदि कोई ऐसा करेगा तो उसका राम नाम सत्य हो जाएगा सपा शासन में नारा लगाते थे खाली प्लाट हमारा है सपा के गुंडे खाली प्लाटों पर सरकारी प्लाटों पर कब्जा कर लेते थे उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में पद ग्रहण करते ही हमने बुलाकर अधिकारियों से कहा की सपा के गुंडो द्वारा किया गया कब्जा तुरंत हटाया जाना चाहिए गरीबों और व्यापारियों का जमीन पर से कब्जा तुरंत हट जाना चाहिए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं तो उनकी छाती पर बुलडोजर चला कर कब्जा हटाए उन्होंने कहा कि तुलसीपुर में माफियाओं द्वारा फिरोज पप्पू की हत्या कर दी गई थी और वही माफिया उनके यहां सहानभूत करने जाते थे।
बहनों और भाइयों मोदी जी ने फ्री राशन बिजली हर घर जल मुफ्त में उपचार किसानों को किसान निधि सभी को आवास श्री योगी ने वादा किया कि 4 जून को रिजल्ट आते ही 70 वर्ष के सभी लोगों के लिए हर साल 5 लाख मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध होगा उन्होंने बताया कि यहां आदिवासी ठाकुरों के लिए विशेष काम किया गया है हर घर में आवास दिया जाएगा यहां विकास सुरक्षा सुशासन भी रहेगा ।
उन्होंने कहा कि गठबंधन के घोषणा पत्र में हर वक्त पर जजिया कर लगा दिया जाएगा और आपकी संपत्ति दूसरों को दे दी जाएगी उन्होंने तंग करते हुए कहा कि गठबंधन में दो लड़कों की जोड़ी हर व्यक्ति के साथ बरसात टैक्स लगाएंगे योगी ने कहा कि आप परेशान ना हो हम ऐसा नहीं होने देंगे आप भारतीय जनता पार्टी को जीतकर ऐसा करने से रोक सकते हैं उन्होंने जनता से नर लगवाया अबकी बार 400 पर अब की बार मोदी सरकार।
इसी क्रम में तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला बलरामपुर के विधायक पलटू राम तथा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने अपने-अपने वक्तव्य में जहां प्रदेश शासन की तारीफ की वही भाजपा को भारी मतों से जीतने के लिए अपील भी की । मंच पर देवीपाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह बृज बहादुर प्रदेश अध्यक्ष राहुल रस्तोगी सकेत मिश्रा पलटू राम और कैलाश नाथ शुक्ला उपस्थित रहे।





बलरामपुर। युद्ध स्तरीय चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में मां आदिशक्ति, जगत जननी की विधिवत आराधना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। देवीपाटन माता का यह मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में शामिल है और इसकी अपार धार्मिक-आध्यात्मिक ख्याति है।
जय सिंह,बलरामपुर ।पचपेड़वा बिशनपुर विश्राम लोकसभा 58 के प्रत्याशी व गैसडी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सकेत मिश्रा ने कहा की जब-जब संकट आता है तब तब देश में महापुरुष पैदा होते हैं देश को संकट से बचते हैं डबल इंजन साधु मोदी और योगी आए हैं यह विकास की क्रांति कर रहे हैं 25 तारीख को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं।

जय सिंह ,बलरामपुर। एडीए सरकार ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। गठबंधन का यह सपना जरूर साकार होगा। मोदी सरकार के समय में देश की बढ़ती अर्थ व्यवस्था पर विश्व चकित है। आज दुनिया के देश भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। यह कमाल किसी और का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। मोदी सरकार ने देश में विकास के माध्यम से सामाजिक न्याय की अवधारणा को सच साबित करके दिखाया है।



May 23 2024, 15:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k