/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz यदि कोई गुंडा माफिया उत्तर प्रदेश में शरारत करेगा तो उसे उल्टा लटका कर मिर्ची झोंक दिया जाएगा: योगी Balrampur
यदि कोई गुंडा माफिया उत्तर प्रदेश में शरारत करेगा तो उसे उल्टा लटका कर मिर्ची झोंक दिया जाएगा: योगी

जय सिंह, बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया जिसके यात्री निवास में पांच 500 आदमियों के ठहरने की जगह है। जिसे निषाद राज के नाम से बनाया गया भगवान राम को जंगल में जिसने बेर खिलाए थे उसे शबरी के नाम पर निशुल्क भोजनालय चल रहा है महर्षि वशिष्ठ के नाम पर बस्ती में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया बलरामपुर में विश्वविद्यालय दिया गया यह है -नए भारत का उत्तर प्रदेश आपकी पीढ़ी ने भगवान राम का मंदिर देखा है।

आप साक्षी हैं श्री योगी ने आगे कहा उत्तर प्रदेश में माफियाओं को साफ करने का काम किया है यह है मोदी सरकार का नेतृत्व आपका वोट की ही वजह से केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार चल रही है। श्री योगी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जगह-जगह हाईवे रेलवे एयरपोर्ट आईआईटी कॉलेज मेडिकल कॉलेज एआईआईएमएस बने हैं। सपा के शासनकाल में भू माफिया राशन माफिया शिक्षा माफिया पशु माफिया खनन माफिया जंगल माफिया यहां तक की गरीबों का राशन भी खा जाते थे इस शासन काल में यदि कोई ऐसा करेगा तो उसका राम नाम सत्य हो जाएगा सपा शासन में नारा लगाते थे खाली प्लाट हमारा है सपा के गुंडे खाली प्लाटों पर सरकारी प्लाटों पर कब्जा कर लेते थे उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में पद ग्रहण करते ही हमने बुलाकर अधिकारियों से कहा की सपा के गुंडो द्वारा किया गया कब्जा तुरंत हटाया जाना चाहिए गरीबों और व्यापारियों का जमीन पर से कब्जा तुरंत हट जाना चाहिए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं तो उनकी छाती पर बुलडोजर चला कर कब्जा हटाए उन्होंने कहा कि तुलसीपुर में माफियाओं द्वारा फिरोज पप्पू की हत्या कर दी गई थी और वही माफिया उनके यहां सहानभूत करने जाते थे।

बहनों और भाइयों मोदी जी ने फ्री राशन बिजली हर घर जल मुफ्त में उपचार किसानों को किसान निधि सभी को आवास श्री योगी ने वादा किया कि 4 जून को रिजल्ट आते ही 70 वर्ष के सभी लोगों के लिए हर साल 5 लाख मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध होगा उन्होंने बताया कि यहां आदिवासी ठाकुरों के लिए विशेष काम किया गया है हर घर में आवास दिया जाएगा यहां विकास सुरक्षा सुशासन भी रहेगा ।

उन्होंने कहा कि गठबंधन के घोषणा पत्र में हर वक्त पर जजिया कर लगा दिया जाएगा और आपकी संपत्ति दूसरों को दे दी जाएगी उन्होंने तंग करते हुए कहा कि गठबंधन में दो लड़कों की जोड़ी हर व्यक्ति के साथ बरसात टैक्स लगाएंगे योगी ने कहा कि आप परेशान ना हो हम ऐसा नहीं होने देंगे आप भारतीय जनता पार्टी को जीतकर ऐसा करने से रोक सकते हैं उन्होंने जनता से नर लगवाया अबकी बार 400 पर अब की बार मोदी सरकार।

इसी क्रम में तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला बलरामपुर के विधायक पलटू राम तथा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने अपने-अपने वक्तव्य में जहां प्रदेश शासन की तारीफ की वही भाजपा को भारी मतों से जीतने के लिए अपील भी की । मंच पर देवीपाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह बृज बहादुर प्रदेश अध्यक्ष राहुल रस्तोगी सकेत मिश्रा पलटू राम और कैलाश नाथ शुक्ला उपस्थित रहे।

बलरामपुर :देवीपाटन शक्तिपीठ में सीएम योगी  आदित्यनाथ ने की आराधना
बलरामपुर। युद्ध स्तरीय चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में मां आदिशक्ति, जगत जननी की विधिवत आराधना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। देवीपाटन माता का यह मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में शामिल है और इसकी अपार धार्मिक-आध्यात्मिक ख्याति है।

*मां आदिशक्ति से की प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की प्रार्थना*

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संग एक रैली में मंच साझा करने के साथ कुल छह जनसभाओं को संबोधित किया। कल की आखिरी जनसभा श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र में करने के बाद उन्होंने बलरामपुर के तुलसीपुर देवीपाटन धाम में रात्रि प्रवास किया। गुरुवार सुबह उन्होंने देवीपाटन शक्तिपीठ में मां दुर्गा का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां की गहन आराधना की और मातारानी से लोकमंगल की कामना की। सीएम योगी जब भी बलरामपुर आते हैं, मां के इस दरबार में हाजिरी जरूर लगाते हैं।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया*

देवीपाटन शक्तिपीठ में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान शक्तिपीठ में आए श्रद्धालु उन्हें देखकर उत्साहित हो गए और जय श्रीराम का जयकारा लगाने लगे। सीएम योगी ने उनका अभिवादन कर हालचाल जाना। श्रद्धालुओं के साथ आए उनके बच्चों को देख सीएम योगी का बाल प्रेम एक बार फिर स्वतः स्फूर्त नजर आया। उन्होंने बच्चों को खूब दुलार किया। उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछने के साथ ही खूब पढ़ने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस बीच मुख्यमंत्री के हाथों चॉकलेट गिफ्ट मिलते ही इन बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

*गोवंश को गुड़ रोटी खिलाकर उनकी सेवा की*

देवीपाटन शक्तिपीठ में हर बार की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां की गोशाला में भी पहुंचे। यहां उन्होंने गोवंश को गुड़ रोटी खिलाकर उनकी सेवा की। काफी देर तक गोसेवा में रमे रहे मुख्यमंत्री ने गोवंश की समुचित देखभाल के लिए वहां के कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए।
आज देश में गूंज रहा है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे:योगी आदित्यनाथ
जय सिंह,बलरामपुर ।पचपेड़वा बिशनपुर विश्राम लोकसभा 58 के प्रत्याशी व गैसडी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सकेत मिश्रा ने कहा की जब-जब संकट आता है तब तब देश में महापुरुष पैदा होते हैं देश को संकट से बचते हैं डबल इंजन साधु मोदी और योगी आए हैं यह विकास की क्रांति कर रहे हैं 25 तारीख को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं।

यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मंगल थारूब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी ब्लॉक प्रमुख गैसडी शक्ति सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा प्रिंस नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह नवीन विक्रम सिंह तथा सiकेत मिश्रा  शैलेश सिंह शैलू देवी पाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी सहयोगी दलों के पदाधिकारी गण भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी गण और भारी संख्या में जनसभा में बहनें भाइयों मां पाटेश्वरी शक्ति धाम में शक्ति धाम से जुड़े बलरामपुर की सभी सम्मानित मतदाता पiवन धाम में स्वागत करता हूं।

श्री योगी ने संबोधित करते हुए कहा आप सभी जानते हैं कि पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है अब छठे चरण में सभी को अपने मतों का प्रयोग 25 तारीख को करना है पूरे देश के अंदर एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार फिर एक बार 400 पर सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगता है और घबरा जाते हैं श्री योगी ने  ने कहा कि आपकी आधी संपत्ति बांग्लादेश देसी मुस्लिम घुसपैठिए हड़प लेंगे लेकिन घबराने की बात नहीं है उन्होंने कहा सपा कांग्रेस पर कहा कि औरंगजेब का जजिया टैक्स लगाना चाहते हैं देश को कोई भी मुसलमान अपने बच्चों का नाम औरंगजेब के नाम पर नहीं रखना चाहता और औरंगजेब इतना आताताई था कि उसने उसने अयोध्या मथुरा और काशी में मंदिर तोड़ा हमेशा उसने हिंदुओं का को अपमानित करने का काम किया सपा और कांग्रेस के लोगों को में औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है।

उन्होंने जनता से पूछा अबकी बार जवाब मिला मोदी सरकार 400 पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीब कल्याण सुरक्षा और सम्मान देने का काम किया है बलरामपुर को देवीपाटन विश्वविद्यालय थारू संस्कृति की पुनरजीवित किया गया थारू संग्रहालय बना है मुख्यमंत्री ने लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा तथा गैसडी विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को भारी मतों से जीतकर लोकसभा व विधानसभा में यहां के विकास और तरक्की के लिए भेजने का की अपील की।

मंच पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी पूर्व सांसद  दद्दन मिश्रा देवीपाटन महंत मिथलेश नाथ योगी मनोज तिवारी ब्लॉक प्रमुख पचपेड़वा गैसडी  ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा व गैसडी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा अब्दुल अजीज खान जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू रवि मिश्रा प्रमोद चौधरी आदि मंच पर उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव पर चाय पर चर्चा



बलरामपुर।तुलसीपुर के प्रसिद्ध विनायक स्वीट्स होटल पर हुई जिसमें श्याम बिहारी अग्रहरि व्यापार मंडल नगर प्रभारी डॉक्टर सिद्धार्थ दंत चिकित्सक बबलू पांडे जितेंद्र सिंह भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा अमित श्रीवास्तव जय सिंह रविंदर कमलापुरी भाजपा युवा नेता छेतीराम वर्मा ग्राम बरहना नवल किशोर पांडे लाला जोत चंदन पवन आदि उपस्थित रहे।




चर्चा का विषय लोकसभा चुनाव से संबंधित रहा जहां उसका कहना था कि मोदी और योगी के यहां आने से काफी चुनाव पर फर्क पड़ा है और सकेत मिश्रा को जीत जाना चाहिए वही दूसरे पक्ष से बात आई की चौधरी राम शिरोमणि वर्मा को भारी बहुमत मिल रहा है जातीय समीकरण उनके पक्ष में है कुछ ज्यादा ही है।




इसी के साथ गैंसड़ी उप चुनाव में उसका कहना था कि शैलेश कुमार सिंह शैलू को पूर्व मंत्री यादव के बेटे राकेश यादव से कड़ी टक्कर मिल रही है चुनाव का समीकरण जीसके पक्ष में आया वह चुनाव जीत जाएगा जबकि चुनाव का परिणाम भविष्य के गर्भ में है।

आज दुनिया के देश भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं: अनुप्रिया पटेल
जय सिंह ,बलरामपुर। एडीए सरकार ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। गठबंधन का यह सपना जरूर साकार होगा। मोदी सरकार के समय में देश की बढ़ती अर्थ व्यवस्था पर विश्व चकित है। आज दुनिया के देश भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। यह कमाल किसी और का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। मोदी सरकार ने देश में विकास के माध्यम से सामाजिक न्याय की अवधारणा को सच साबित करके दिखाया है।

बदलते भारत ने दुनिया के नए युग में प्रवेश किया है। एडीए गठबंधन ने ऊंच नीच का भेदभाव समाज से खत्म किया है। यह बातें अनपा दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय राज्यमंत्री एनडीए गठबंधन में शामिल अनुप्रिया पटेल ने पचपेड़वा के रतनपुर चिवटिहिवा गांव में कही। वह यहां सोमवार को लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्र व गैसड़ी विधानसभा प्रत्याशी शैलू सिंह के समर्थन में कही।

अनुप्रिया बोलीं कि एनडीए गठबंधन ने देशहित में तमाम कार्य किए हैं। देश के करोड़ों गरीबों को राशन, आवास, औषधि व सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। पीएम मोदी चाहते हैं कि लोकतंत्र में सामाजिक न्याय की अवधारणा को साकार करें। इसके लिए लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम एनडीए गठबंधन ने किया है। गठबंधन ने 2014 व 2019 में मोदी को पीएम बनाया है। 2024 में रिकार्ड मतों से जीतने के लिए गठबंधन तैयार है। 400 पार का नारा निरर्थक नहीं जाएगा। जब कोई सच्चा व्यक्ति अपनी जुबान से कुछ कहता है तो उसकी वाणी मिथ्या नहीं जाती है। देश में एनडीए की लहर है।

तमाम प्रदेशों में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का होड़ लगी है। आम जन मोदी के सिर पर ताज देखना चाहता है। साकेत मिश्रा व शैलू जीतेंगे तो भाजपा देश में मजबूत होगी। एक-एक वोट देश की बुनियाद को मजबूत करेगा। बहुरूपियों के बहकावे में ना आएं। तमाम दल देश को बर्बाद करने पर तुले हैं। लोकतंत्र में वोट की शक्ति से बढ़कर कुछ नहीं। जनता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य तय कर चुकी है।

यूपीए सरकार ने पिछड़ों का छीना है हक

अनुप्रिया बोलीं कि यूपीए सरकार ने पिछड़ों का हक छीना है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार नहीं दिया। पीएम मोदी के सामने यह बात आई तो उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार्य कर लिया। एनडीएम व भाजपा ने भय, भूख व भ्रष्टाचार को देश से खत्म किया है। भ्रष्टाचारियों पर वैज्ञानिक तरीके अपनाकर लगाम कसी है। कांग्रेस ने अपने समय से देश को लूट लिया है। भाजपा ने जब उस लूट को बंद किया तो कांग्रेसी सड़क पर आ गए। अब वे मोदी की बुराई कर रहे हैं। अपना देश नए युग में प्रवेश कर रहा है। देश की तरक्की रोकने वालों को देशद्रोही कहना गलत नहीं होगा। भाजपा व एनडीए गठबंधन गरीबों के हितार्थ काम कर रही है। गठबंधन के दलों ने कभी गरीबों के हित से खिलवाड़ नहीं किया। बल्कि उनकी लड़ाई लड़ती रही।

51 करोड़ भारतीय ऐसे हैं, जिनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि बिना मांगे पहुंच जाती है। यदि भारतीयों को अपने सम्मान की रक्षा करनी है तो उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्र, गैसड़ी विधानसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, मथुरा के विधायक घनश्याम लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, डॉ अजय सिंह पिंकू, विनय प्रकाश त्रिपाठी भाजपा महामंत्री रवि मिश्रा ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह हेमंत जायसवाल मनोज तिवारी रवि वर्मा प्रिंस वर्मा डॉक्टर सूरज पटेल दयाराम प्रजापति भोला जायसवाल डॉक्टर प्रेम वर्मा, अब्दुल अजीज खान, शिव कुमार पटेल आदि मौजूद थे

सौम्य अग्रवाल को अग्रवाल सभा बलरामपुर का अध्यक्ष चयनित कर अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया

बलरामपुर, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता तथा निवर्तमान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी के बलरामपुर से चले जाने के कारण रिक्त हुए अध्यक्ष पद पर चयन एवं कार्यकारिणी गठन हेतु संपन्न पदाधिकारियों की बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सौम्य अग्रवाल को अग्रवाल सभा, बलरामपुर का अध्यक्ष चयनित कर अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें इस दायित्व हेतु बधाई दी।

तत्पश्चात उनकी सहमति से कार्यकारिणी में दो नए सदस्य राज कुमार अग्रवाल और अंकित गोयल को सम्मिलित कर 21 सदस्यों का चयन कर कार्यकारिणी को गठित किया गया।

बैठक में अशोक कुमार गुप्ता, सुशील हमीरवासिया, सौम्य अग्रवाल, मनीष तुलस्यान, विनोद बंसल, आलोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, साकेत तुलस्यान, पंकज अग्रवाल और शरद अग्रवाल उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए नवनियुक्त जन सम्पर्क अधिकारी शुभम बंसल ने बताया कि यह अति महत्वपूर्ण बैठक श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर के हाल में दिनाँक 19 मई को सायंकाल सम्पन्न की गई।

लोकसभा क्षेत्र गोंडा के उतरौला में 3:00 बजे तक मत प्रतिशत 39.72 वोट पड़े

बलरामपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने आज संपन्न हो रहे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गोंडा अंतर्गत उतरौला विधानसभा क्षेत्र के मतदान कार्य का औचक रूप से प्राथमिक विद्यालय मधपुर, प्राथमिक विद्यालय बेथैया, प्राथमिक विद्यालय बनघुसरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़या पकड़ी, प्राथमिक विद्यालय गोगाथर, प्राथमिक विद्यालय माधव महुआ, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

मतदान की शुचिता हर हाल में सुनिश्चित कराने को लेकर महिला मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियो को साधारण वेश भूषा में भेजकर मतदान केंद्रों की रैंडम चेकिंग भी कराई गई है। सभी मतदान केंद्रों पर उल्लासपूर्ण माहौल में शुचितापूर्ण चुनाव प्रक्रिया गतिमान है।

निर्वाचन कार्य को लेकर यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा तथ्यहीन एवं भ्रामक सूचना अथवा अफवाह फैलाई जाती है तो उसके विरुद्ध निर्वाचन कार्य में बाधा मानते हुए कठोर कानूनी कार्यवाही होगी तथा ऐसे व्यक्ति को कानून की प्रक्रिया के तहत जेल भी होगी।

जिला प्रशासन उच्च स्तर के मापदण्ड और सौहार्दपूर्ण तथा सुचितापूर्ण मतदान कराने हेतु पूर्ण रूपेण कटिबद्ध है।

निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित 13 कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश


बलरामपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गोंडा(विधान सभा क्षेत्र उतरौला) के लिए निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित 13 मतदान कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

बताते चलें कि 20 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गोंडा(विधान सभा क्षेत्र उतरौला) के लिए मतदान होना है। मतदान कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिको की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान 13 मतदान कार्मिक ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग के 05 अध्यापक, नलकूप विभाग के 02 कनिष्ठ सहायक, पंचायतीराज विभाग के 02 सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के 02 कार्मिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के 02 अध्यापक शामिल हैं। इन सभी अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही निलंबन की कार्यवाही एवं सेवा से पृथक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग को संदर्भित करने के आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने एवं ड्यूटी से भागने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी, जिसमे एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही निलंबन की कार्यवाही होगी तथा सेवा से बर्खास्त किए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को संदर्भित किया जायेगा।

जल निगम के ठेकेदारों द्वारा पाइपलाइन के लिए गड्ढा खोदकर सारा रास्ता बेकार कर दी, चलना हुआ दूभर

तुलसीपुर बलरामपुर। लोगों को पानी पिलाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है यह यह बहुत बड़ा काम है किंतु इसी के साथ सड़कों को खोद कर गड्ढा और नाली बना दिया गया जहां नगर में सडकें खोदी गई है ।वहां पर फिर से ढंग से पटाई का काम नहीं हुआ है जिससे लोगों को जहां पैदल चलने में परेशानी हो रही है।

वहीं मोटरसाइकिल व साइकिल तथा कारों के निकलने में भी दिक्कत आ रहे हैं ।नगर के जागरुक लोगों ने मांग की है कि इसे ठीक करआ जाए जिसे लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।

लोक सभा प्रत्याशी के साथ चेयरमैन ने नगर में मांगा समर्थन

बलरामपुर नगर के अंतर्गत वार्ड भगवतीगंज,पहलवारा,अचलापुर में भाजपा के प्रत्याशी साकेत मिश्रा के लिए घर घर जा कर जन समर्थन मांगा।

उक्त अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,डॉ.राकेश श्री वास्तव,विजय गुप्ता सभासद विनोद गिरि,राघवेन्द्र कान्त सिंह मंटू,संजय शुक्ल,गौरव मिश्र, कार्यकर्तागण एवम् आम जन मानस उपस्थित रहे।