सजा काट कर जेल से बहार आते ही अपराधी ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, किराना दुकान से नहाने के साबुन से लेकर खाने का विस्किट तक नहीं छोड़ा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
गया। गुरूआ प्रखण्ड में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन लूट, डकैती, हत्या और रेप के मामले सामने आ रहे हैं। जिनके खिलाफ गुरूआ पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरूआ पुलिस ने आज ऐसे ही बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसके बारे में आप जानकर हैरान रह जाएंगे। इस चोर गिरोह का एक सदस्य आर्म्स एक्ट के आरोप में सजा काटने के बाद भी नहीं सुधरा।
जेल से छूटने के बाद ही उसने बड़े गिरोह बनाया और इस गिरोह ने नहाने के साबुन से लेकर खाने के बिस्कुट तक को नहीं छोड़। पूरा मामला प्रखंड के देवरिया गांव के अटकिया मोड़ का है। जहां आधा दर्जन चोर आधी रात को बाइक से उतरते हैं। इसके बाद करकट वाली छोटे-से किराना दुकान में करकट कवाड़ कर दुकान में घुसते है और दुकान में रखें सरसों तेल, बिस्कुट का पैकेट नहाने का साबुन शैंपू सर्फ एवं ₹2500 नगद चोरी कर लेते हैं।
उसी दौरान कुछ गांव के बच्चे बगल के गांव में हों रहे यज्ञ देखकर लौट रहे की बच्चों की नजर दुकान की ओर गई चोरों द्वारा चोरी करते देखा बच्चों ने हल्ला कर ग्रामीणों को जुटा लिया जहा चोरी करते हुए चार चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर पिटाई कर दी। वह मौके से दो चोर फरार हो गया।







गया। बिहार के गया में पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा है। दरअसल गया जिले के आमस थाना की पुलिस ने रविवार को दोपहर में कोयला से लदे एक ट्रक को पकड़ा है।


गया। बिहार के गया में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बना कर कम मार्जिन पर बेचने वाला का पुलिस ने भंडाफोड किया है। दरअसल, ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णु बिहार कॉलोनी वार्ड नंबर 53 स्थित अखिलेश कुमार के मकान में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है।

May 20 2024, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
108.6k