राखी सावंत ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में किए सनसनीखेज खुलासे, कहा- फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होता, लड़कियां खुद...
राखी सावंत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी हेल्थ को लेकर ड्रामा क्वीन चर्चा में हैं। आज राखी की ट्यूमर की सर्जरी होनी है। इस बीच अब राखी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सनसनीखेज खुलासे करती नजर आ रही हैं। हालांकि राखी ने लोगों के बीच में अपनी इमेज ऐसी बना ली हैं कि लोगों का लगता है कि वो जो भी कह रही हैं वो महज ड्रामा हैं, लेकिन राखी का सामने आया ये पुराना वीडियो तो कुछ और ही कह रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर राखी का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होता है, लड़कियां खुद होने देती हैं। वीडियो में राखी कहती हैं कि आप सोच रहे होंगे कि महिला होकर मैं ऐसा क्यों बोल रही हूं, तो इस पर राखी कहती हैं कि हां, एक दिन में एक हजार लड़कियां आती हैं कहां-कहां से, हीरोइन बनने के लिए। इनको ऑडिशन नहीं करना है, एक्टिंग नहीं सीखनी है और डांस नहीं करना है। इनको कुछ नहीं सीखना होता, तैयार होकर आती हैं और पल्लू-वल्लू गिराकर कहती हैं कि सर मुझे काम चाहिए, मुझे हीरोइन बना दो।
कहती हैं कि पहले एक्टिंग तो सीख लो, डांस तो सीख लो। प्रोड्यूसर तो कर लेगा, लेकिन कैमरे के सामने क्या करेगी। वो बिचारा सोचता होगा कि उसका स्टिंग ऑपरेशन बना देगी और जिंदगीभर उसको ब्लैकमेल करेगी। तुम्हारा वीडियो है मेरे पास, हीरोइन बनाओ मुझे। मैं ब्लैकमेलिंग के ऐसे वीडियो दिखा दूंगी, प्रोड्यूसर को झक मारकर उसे हीरोइन बनाना पड़ता है।
राखी ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, लेकिन लड़कियों को एक्टिंग आए ना आए, उन्हें हीरोइन बनना पड़ता है। उसको डर लगता है कि मेरी फैमिली का पता ना लग जाए और मेरा नाम ना बदनाम हो जाए। अदाएं दिखाकर खुद एक वाइन पीती हैं और लोगों को चार-चार पिलाती हैं। सामने वाला तो पागल हो जाएगा, अगर आप किसी को प्लेट में लेकर आओगे तो वो तो खाएगा ना। मैं झूठ बोल रही हूं, आप किसी दूसरे प्लेट से आए हो।
वीडियो में राखी कहती हैं कि मैं लड़कियों को कहती हूं कि तुम सौ जगह जाओ, ऑडिशन दो, शॉर्ट स्कर्ट् पहनों, लेकिन शॉर्टकट मत अपनाओ। टीवी पर पहनों, फिल्मों में पहनों, मैं जब घर से निकलती हूं बिना मेकअप तो अजीब लगती हूं। आप देख भी नहीं पाओगे, लेकिन मैं फिल्मों में पूरे गेटअप के साथ रहती हूं, क्योंकि वो मेरी रोजी-रोटी है, वैसे में बिल्कुल सिंपल रहती हूं। बता दें कि ये वीडियो राखी का पुराना वीडियो है, जो अब वायरल हो रहा है।





आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। जिसके बाद से मालीवाल दिल्ली की सियासत में सुर्खियों में आ गई हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगा है।आप का दावा है कि मालीवाल पिछले कुछ महीनों से लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे (स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है।इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं। आप नेता आतिशी ने कहा कि जिस तरह विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल करने और उन्हें भाजपा में शामिल करने के लिए ईडी, सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयकर विभाग, आर्थिक अपराध शाखा का इस्तेमाल किया गया, उसी तरह स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला प्रयोग किया गया है। आतिशी का आरोप है कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है, एफआईआर हो चुकी है और जांच चल रही है और इसी का इस्तेमाल करते हुए स्वाति मालीवाल से ये साजिश रची गई और उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया।
May 18 2024, 20:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.0k