/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz शहरी जलापूर्ति से संबंधित पदाधिकारी के साथ जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, पदाधिकारी को चेताया- स्वास्थ्य एवं पेयजल का नहीं करना पड़े सामना Gaya City News
शहरी जलापूर्ति से संबंधित पदाधिकारी के साथ जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, पदाधिकारी को चेताया- स्वास्थ्य एवं पेयजल का नहीं करना पड़े सामना

गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शहरी जलापूर्ति से संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से पेयजल व्यवस्था, हीटवेव से बचाव, बिजली व्यवस्था सहित गर्मी से बचाव हेतु व्यवस्थाए को दुरुस्त रखने के लिए नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता बुडको, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, कार्यपालक अभियंता शहरी विद्युत आपूर्ति, कार्यपालक अभियंता जलापूर्ति नगर निगम सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ विस्तार से बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि स्वास्थ्य एवं पेयजल से संबंधी परेशानियों का सामना जिले वासियों को नहीं करना पड़े।

बैठक में हर घर गंगाजल योजना के तहत आम जनों को मिलने वाले पेयजल के समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता बोर्ड को द्वारा बताया गया कि 83000 हाउसहोल्ड के विरुद्ध 66000 घरों में गंगाजल पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है शेष घरों में आंशिक रूप से पानी सप्लाई हो रही है जिसे अगले महीना तक पूर्ण कर ली जाएगी उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 50 वार्ड में गंगाजल का पानी सप्लाई हो रहा है 3 वार्ड बचे हुए हैं जिस तेजी से पाइपलाइन का काम करवाया जा रहा है इसके अलावा कुछ छूते हुए बसावट चिन्हित सर्वे हुए हैं उन्हें भी तेजी से गंगाजल पानी उपलब्ध करवाने का कार्य करवाया जाएगा। वर्तमान समय में प्रति व्यक्ति 135 लीटर के हिसाब से 110 मिलियन लीटर पानी लोगों को विभिन्न ओवरहेड टैंक के माध्यम से जलापूर्ति दी जा रही है। 

इससे लगभग 5 लाख से ऊपर के शहरी क्षेत्र के आबादी लाभान्वित हो रहे हैं। डेल्हा वार्ड संख्या तीन में पेयजल आपूर्ति में थोड़ी समस्या हो रही है जिसका मुख्य कारण है कि वर्तमान समय में ओवरहेड टैंक का निर्माण करवाया जा चुका है परंतु पाइपलाइन बिछाया जा रहा है जून माह के प्रथम सप्ताह से डेल्हा ओवरहेड टैंक से उस क्षेत्र के घरों तक गंगाजल आपूर्ति प्रारंभ करवा दी जाएगी। वर्तमान समय में डेल्हा साइड ट्यूबवेल के माध्यम से जलापूर्ति करवाई जा रही है। इसके अलावा घुगड़ी ताड डंडीबाग में कुल 55 प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैं जहां पर थोड़ी बहुत पाइप जोड़ने की आवश्यकता है, उसे 15 से 20 दिनों में पूर्ण कर ली जाएगी। मुरली हिल टावर चौक में पुराने पाइपलाइन के नेटवर्क से जलापूर्ति दी जा रही है। नई पाइपलाइन जोड़ने का काम चल रहा है। जून महीने तक नई पाइपलाइन जोड़ने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बुडको एवं बुडको के सभी सहायक अभियंता के साथ-साथ कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया है कि वैसे घर जहां अब तक हाउस कनेक्शन नहीं दिया गया है उसे तेजी से पानी कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया की डंडी बाग के क्षेत्र में विगत दिनों से दूषित पानी सप्लाई होने की सूचना प्राप्त हो रही है इसके अलावा करषिल्ली विष्णु पद क्षेत्र में भी दूषित पानी सप्लाई की शिकायत मिल रही है। बुडको के कार्यपालक अभियंता तुरंत संबंधित स्थान का विजिट कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें। रामशिला मुरली हिल क्षेत्र में तेल और तक पानी नहीं पहुंचने की सूचना पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता गंगाजल एवं कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया है कि तीन टाइम पानी सप्लाई करावे, ताकि अंतिम छोर में बसे लोगों को भी पानी मिल सके।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अवैध पानी के कनेक्शन के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करें इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्राय शिकायत प्राप्त हो रही है कि ट्यूबवेल एवं टुल्लू पंप मोटर सेट लगाकर लोग सप्लाई का पानी भर रहे हैं, जिसके कारण अंतिम घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

इस पर नगर निगम एवं बुडको के अभियंता टीम बनाकर धावादल बनाकर छापेमारी करें एवं प्राथमिकी दर्ज करते हुए कनेक्शन काटने की कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पाइप बिछाने के दौरान या पाइप लीकेज को ठीक करने के दौरान जहां भी सड़के काटी गई है उसे तुरंत रिस्टोर करावे इसमें मुख्य रूप से आईसीडी विभाग को 2.7 किलोमीटर सड़क का पैच रिस्टोर हेतु आदेश दिया जा चुका है। इसके अलावा 4.5 किलोमीटर बुडको को रोड रिस्टोर करना है।

डीएम ने निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों के अंदर पर्याप्त टीम रखकर सड़के रिस्टोर करवाये। डीएम ने कहां की प्रतिदिन टारगेट बनाकर सभी पदाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए सड़के रिस्टोर करवाये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रिपेयर टीम पर्याप्त संख्या में रखें जहां भी लीकेज की सूचना प्राप्त होती है उसे तुरंत लीकेज आईडेंटिफाई करते हुए शॉर्ट आउट करावे।

   

नगर आयुक्त ने बताया कि वर्तमान समय में 22 स्थान पर चार-चार ट्रिप पानी टैंकर से पानी भेजी जा रही है जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिस स्थान से पानी का डिमांड प्राप्त होता है

वहां तुरंत टैंकर भेजें टैंकर भेजने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरते। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर अर्ली मॉर्निंग यथा सुबह 4:00 बजे 5:00 बजे इत्यादि समय टैंकर को भेजें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग ले सके।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्रिटिकल टोला को चिन्हित कर वहां प्राथमिकता से टैंकर भेज कर लोगों को पानी उपलब्ध करवाये। नगर आयुक्त ने बताया कि 12 स्थान पर पंचशाला चलाया जा रहा है ताकि राहगिरो को अधिक से अधिक पानी संबंधित लाभ मिल सके।

चार रैन बसेरा में वाटर कूलर लगवाया गया है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में खराब पड़े चपकालों को तेजी से मरम्मत करवाये इसके अलावा जो भी वैट एवं प्याऊ खराब है उसे तेजी से मरम्मत करवाये।

गया में फरार चल रहे विभिन्न कांडो में 35 अभियुक्तों को गया पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

गया। गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान में फरार चल रहे डकैती के कांड, आर्म्स एक्ट के कांड, बलात्कार के कांड,

महिला प्रताड़ना के कांड, चोरी के कांड, हत्या के प्रयास के कांड, वारंटी के कांड, शराब सहित अन्य गंभीर कांडों में कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने तैनात पुलिस कर्मियों की सुनी समस्या, निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश

गया : शहर के एसएसपी कार्यालय में शुक्रवार को गया एसएसपी आशीष भारती ने जनसुनवाई के दौरान कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुने।

इस दौरान गया के एसएसपी आशीष भारती ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी है। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों की निजी व विभागीय समस्याओं को सुनी गई है और तत्काल समाधान के लिए निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

गया। ज्ञान और मोक्ष की धरती गया में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य में तेज़ी लाने हेतु बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल की अध्यक्षता में सर्किल के सभी सर्किल के सभी प्रमंडलों एवं मीटर लगाने वाली एजेंसी इंटेलिस्मार्ट के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में न सिर्फ स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन में अभी तक हुए प्रगति के विषय में बताया गया बल्कि कार्य में तेज़ी लाने एवं उपभोक्ताओं को मीटर के फायदों से अवगत कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोड़ दिया गया।

बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री ख्वाजा जमाल ने बताया कि गया सर्किल में कई जगह मीटर इंस्टालेशन का कार्य बहुत धीमा चल रहा था। आज की बैठक में इंटेलिस्मार्ट एजेंसी के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई हैं कि इंस्टालेशन कार्य में तेज़ी लाते हुए प्रतिदिन 700 मीटर से बढ़ा कर 4,000 स्मार्ट मीटर लगाएं जाएं। एजेंसी को अपने श्रमशक्ति को भी बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा गया सर्कल अंतर्गत सभी प्रमंडलों के अभियंताओं को लगातार जागरूकता अभियान चलाने कहा गया है। मीटर लगाने से पूर्व प्रत्येक उपभोक्ता को मीटर के फायदों और उससे जुड़ी मिथ्याओं के विषय में बताना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर अधिकारियों को उसका त्वरित निवारण करने कहा गया।

श्री जमाल ने कहा कि सीएमडी श्री संजीव हंस सर का सख्त निर्देश है कि जो भी उपभोक्ता मीटर नहीं लगवाएंगे, उन्हें बिलिंग साइकिल से हटा दिया जाएगा जिससे उनका कनेक्शन अवैध हो जाएगा।

उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि मीटर लगाने वाले व्यक्ति या टीम के साथ दुर्व्यवहार न करें, ऐसे करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने सभी कनीय अभियंताओं को इंस्टालेशन के काम में तेजी लाने के लिए उन्हें खुद फिल्ड में रहने की हिदायत दी है। फिल्ड में भ्रमण के दौरान इंस्टालेशन प्रक्रिया पर वे नजर रखेंगे और सुनिश्चत करेंगे कि अधिक से अधिक इंस्टालेशन हो।

गया सर्किल के अधीक्षण अभियंता श्री संजय बैरियो ने कहा कि बताया कि लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपयोग और खासियत के बारे में पूरी जानकारी हो, इसके लिए घर-घर पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं। साथ ही सभी बिलिंग सेंटर पर बैनर और स्टैंडी भी लगाए जा रहे हैं।

इसके अलावा मानपुर, गोलपत्थर, पावर हाउस और बोधगया समेत अनेक जगहों पर कैनोपी लगाने का काम चल रहा है, ताकि बिजली उपभोक्ता वहां से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें। साथ ही कई इलाकों में माइकिंग के जरिए भी उपभोक्ताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 मई 2024 तक गया शहरी और ग्रामीण प्रमंडल में 16,259 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। गया सर्किल में अब तक कुल 7 लाख 15 हजार 803 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें मानपुर सब-डिविजन में 5761 वजीरगंज सब-डिविजन में 3667, गोलपत्थर 2266, पावर हाउस 2184, टेकारी 704, चांदचौरा 404, बोधगया सब-डिविजन में 295, जहानाबाद सब-डिविजन में 421 और खीजरसराय सब-डिविजन में 504 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं।

डेल्हा शिवनगर कॉलोनी में पानी की समस्या, दर्जनों लोगों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर किया यह मांग

गया : शहर के वार्ड संख्या 3 के डेल्हा शिवनगर कॉलोनी में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए दर्जनों की संख्या में मोहल्ले के पुरुष और महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौपे है।

डेल्हा शिवनगर कॉलोनी के रहने वाली सविता और गुड्डू यादव ने बताया कि इन दिनों गया में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। 

पानी की समस्या से मोहल्ले वासियों में काफी आक्रोश है। मोहल्ले में पानी की समस्या से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। डेल्हा शिवनगर कॉलोनी में लगभग 150 घरों में भूजल समाप्त होने के कारण पूरी तरह से पानी का सप्लाई खत्म हो गया है।

अब स्थिति यह हो गई है कि अगर किसी तरह से नगर निगम द्वारा पानी की व्यवस्था नहीं किया जाता है तो मोहल्ले के लोगों का जीना मुहाल हो जायेगा और पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएगे। 

उन्होंने कहा कि बुडको के द्वारा सही तरीके से पाइपलाइन का भी विस्तार नहीं किया गया है जिससे भी सप्लाई का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। 

नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा से मांग है कि जल्द से जल्द इस मोहल्ले में पानी के सप्लाई सुचारू रूप से चालू कराया जाए ताकि पानी की समस्या से झेल रहे मोहल्ले वासियों को निजात मिल सके।

गया से मनीष कुमार

हीट स्ट्रोक को लेकर जिला में प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, डीएम के निर्देश के आलोक में हो रहा प्रशिक्षण

गया : गर्म हवा और लू का असर खतरनाक होता है। लू लगने से जान भी जा सकती है। अत्यधिक गर्मी में घर से निकलने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। तेज धूप में काम करने से परहेज करें। लू से बचाव के लिए ओआरएस पाउडर और जरूरी दवा घर में जरूर रखें। घर से बाहर निकलते समय सिर पर तौलिया, टोपी या छाता रखें। सिर को सूर्य की तेज किरणों से बचायें तथा नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें। तेज धूप में बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दें। बच्चों को पानी पीते रहने की ताकीद करते रहें। हीट स्ट्रोक से बचने के लिए तरल पदार्थ जैसे सत्तू, नींबू पानी का शरबत, लस्सी, छाछ लें तथा सादा भोजन के साथ सलाद व मौसमी फल का सेवन जरूर करें। खाली पेट घर से नहीं निकलें। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिये गये निर्देश के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा हीट स्ट्रोक से बचाव, लक्षण, कारण तथा प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों तथा सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों की टीम तैयार की गयी है। 

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि गरम हवाओं व लू के दौरान लोगों के स्वास्थ्य विशेष तौर पर बच्चों, गर्भवती व धात्री माताओं तथा बुर्जुगों की सुरक्षा एवं एईएस—जेई से बचाव को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम द्वारा विभिन्न प्रखंडों में लू लगने के लक्षणों तथा बचाव संबंधी जागरूकता सह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस ट्रेनिंग में सभी एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, शिक्षक तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। डुमरिया, इमामगंज, मोहनपुर, बोधगया, खिजरसराय, बेलागंज, बांकेबाजार, आमस सहित दूसरे प्रखंडों यह प्रशिक्षण सात मई तक चलेगा। दो सदस्यी टीम में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक, यूनिसेफ से संजय कुमार, डीआईओ डॉ राजीव अंबष्ट तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार तथा पीरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार शामिल हैं। यह प्रशिक्षण सात मई तक विभिन्न प्रखंडों में चलेगा। 

सात मई तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में पहले चरण में लू से बचाव के लिए प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। चार मई को इमामगंज, बेलागंज तथा बोधगया, छह मई को बांकेबाजार तथा सात मई को आमस प्रखंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

 

डुमरिया तथा खिजरसराय में हुआ प्रशिक्षण

हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर शुक्रवार को डुमरिया, मोहनपुर तथा खिजरसराय में डॉ एमई हक, डॉ राजीव अंबष्ट तथा डॉ पंकज कुमार द्वारा जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि गर्भवती महिलाएं लू से बचें। शरीर में पानी की कमी का खतरा गर्भ में पल रहे शिश पर भी पड़ सकता है। लू लगने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इससे चक्कर आना, भूूख नहीं लगना, सिरदर्द व बेहोशी तक हो सकती है। हल्के, ढ़ीले तथा सूती कपड़े पहनें।

लू लगने के लक्षणों की रखें जानकारी

लू लगने पर सिर में तेज दर्द होना, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होती हैं। लू लगने पर अचानक से तेज बुखार आता है और शरीर से पसीना नहीं निकलता। उल्टी आना और शरीर में तेज दर्द के साथ कमजोरी लगती हैं। व्यक्ति के बेहोश होने की भी संभावना होती है।

लू लगे व्यक्ति का प्राथमिक उपचार

लू लगने पर मरीज को तुरंत छायादार जगह पर या ठंडी जगह पर लिटा दें। शरीर को ठंडा रखने के लिए शरीर पर ठंडे पानी की पट्टियां लगाएं। घर के खिड़की दरवाजे खोल दें और कूलर या एसी चालू कर दें। अगर मरीज लू लगने से बेहोश हो गया है तो तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं।

गया से मनीष कुमार

गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया 1 लाख 26 हजार का जुर्माना

गया : बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 

जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹1,26,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

गया से मनीष कुमार

डोभी-बाईपास में खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार, डीजल तेल सहित एक सूमो गोल्ड बरामद

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के पुराना टोला डोभी बाईपास के समीप चोरी की डीजल तेल के साथ दो युवक को डोभी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की पुष्टि डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए डीजल तेल चोरी करते पुलिस को देख भागने के क्रम में पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवक सहित लगभग सत्तर लीटर तरल पदार्थ, डीजल तेल निकालने का उपकरण एवं एक सुमो विक्टा बरामद हुई है।

इसमें डोभी थाना क्षेत्र के कुरुमडीह निवासी बालेश्वर यादव का 20 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार एवं सिकंदर यादव का पुत्र 22 वर्षीय रंजन कुमार शामिल है। दोनों युवक को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 

वहीं वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है। मालूम हो कि बड़े वाहनों से तेल चोरी का मामला डोभी, बाराचट्टी, शेरघाटी,आमस के थाना क्षेत्र में काफी दिनों से फल फूल रहा था। पहले भी इस तरह की कार्रवाई डोभी पुलिस के द्वारा की गई है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

प्रखंड मुख्यालय डोभी के सभा कक्ष में डीडीसी ने प्रखंड कर्मियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक, कार्य में प्रगति लाने का निर्देश

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त विनोद दुहन की अध्यक्षता में जिले के तीन प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में डोभी, बाराचट्टी एवं शेरघाटी प्रखंड के मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवम स्वच्छता को लेकर बैठक किया गया। 

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के उपस्थित कर्मियों से बारी बारी से पंचायत के कार्य की जानकारी प्राप्त किया। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के पर्यवेक्षक, सहायक के साथ स्वच्छता के पर्यवेक्षक एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने बैठक में भाग लिया।

बैठक में सभी विभाग के उपस्थित कर्मियों को कार्य में प्रगति लाने का दिया गया सख्त निर्देश। इस मौके पर डोभी अंचल अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी को महाराष्ट्र के नागपुर से किया गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

गया : जिला पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शुमार ₹50000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ ऐसी से लदे ट्रक लूटने और ट्रक के ड्राइवर को चाकू मार कर बुरी तरह से जख्मी करने का केस चाकन्द थाना में दर्ज था। इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन पकड़ा गया विशाल कुमार बीते 1 वर्ष से लगातार फरार ही चल रहा था। फरार आरोपी का लोकेशन सही सही नहीं मिल पा रहा था। इस बात की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है।

एसपी ने बताया कि बीते वर्ष ऐसी से लदे ट्रक लूट कांड मामले के खुलासा के लिए एसआईटी गठित की गई थी। इस मामले में सम्मिलित 4 आरोपियों को पुलिस पूर्व में पकड़ कर जेल भेज चुकी है। लेकिन पांचवा आरोपी विशाल कुमार लगातार फरार चल रहा था। उसके खिलाफ ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था। लेकिन एसआईटी विशाल कुमार कोपकड़ने के लिए लगी हुई थी। 

छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि विशाल कुमार नागपुर के कटोंधा थाना क्षेत्र में शरण लिए हुए है। इस पर चाकन्द पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाना में मोबाइल लूट एक केस दर्ज है। विशाल कुमार मूल रूप से सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जनकपुर देवी स्थान का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से एक बड़े मामले का सफल खुलासा हुआ है।

गया से मनीष कुमार