/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा :- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर दो युवक की मौके पर हुई मौत Nawada
नवादा :- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर दो युवक की मौके पर हुई मौत

नवादा जिले में एकबार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल सवार दो युवकों को रौंदते निकल गया। मोटरसाईकिल सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी।

घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बता दें कि दुर्घटना जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बोझवां गांव के समीप हुई ।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बासो चौहान का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू चौहान और जगदीश चौहान के 26 वर्षीय पुत्र ललन चौहान के रूप में किया गया है।

बताया जाता है कि दोनों युवक बाजार से दवाई लेकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर उनके परिवारजनों के होश उड़ गए। परिवार में मातम छा गया । घटना क़े बाद काशीचक पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

4 मई से प्रारंभ होगी माध्यमिक विशेष एवं कम्पार्टमेंटल परीक्षा, कदाचारमुक्त एग्जाम कराने को लेकर डीएम-एसपी ने जारी किया यह आदेश

नवादा :- माध्यमिक विशेष एवं कम्पार्टमेंटल (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2024 दिनांक 04.05.2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 11.05.2024 तक दोनों पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक होगी। 

माध्यमिक विशेष एवं कम्पार्टमेंटल (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2024 कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिला पदाधिकारी, नवादा एवं श्री कार्तिकेय के. शर्मा, पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। परीक्षा दो केन्द्रांे (कन्या मीडिल स्कूल, प्रसाद विगहा नवादा एवं नगर मीडिल स्कूल, नवादा) में ली जायेंगी।  

    

परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शैक्षणिक वातावरण में संचालन हेतु दोनों केन्द्रों में सषस्त्र लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गष्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी में सषस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

माध्यमिक विशेष एवं कम्पार्टमेंटल (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेष करना वर्जित होगा। परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करे। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेष करेंगे। विडियोग्राफी की व्यवस्था एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। परीक्षाकक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा-माबाईल फोन, ब्लू टूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच एवं मैगनेटिक वॉच आदि लेकर नहीं जाने की अनुमति दी गयी है।  

   

अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 04.05.2024 से 11.05.2024 तक निषेधाज्ञा आदेष जारी करने का निर्देष दिया गया है। कदाचार में लिप्त पाये जाने वाले परीक्षार्थी पर दंड का प्रावधान अधिनियम के अनुसार छः महीने का कारावास या 02 हजार रू0 की राशि जुर्माना देना होगा एवं 18 वर्ष के कम उम्र के परीक्षार्थियों को बाल सुधार गृह में रखा जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 

    

पल-पल की गतिविधियों से ज्ञातव्य हेतु समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी के रूप में श्रीमती कुमारी रिता सिंहा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में पु0नि0 सचिन्द्र कुमार यादव, पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे। नियंत्रण कक्ष दिनांक 05.05.2024 से 11.05.2024 तक कार्यरत रहेगी। जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 02 सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। आपात स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता, विद्युत व्यवस्था, बज्रवाहन, अश्रु गैस दस्ता चिकित्सा व्यवस्था, सषस्त्र बल, लाठी बल आदि की प्रतिनियुक्ति गयी है। 

     

परीक्षावधि में विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर को निर्देश दिया गया है। परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री चन्द्रशेखर आजाद, अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं श्री ईमरान परवेज, पुलिस उपाधीक्षक (मु0), नवादा हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जिले में भीषण गर्मी के लेकर डीएम ने जारी किया आदेश, अब इतने बजे तक चलने शिक्षण संस्थान

नवादा :- जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति को देखते हुए धारा 144 के तहत् नवादा जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों, कोचिंग संस्थानों सहित) में 10वीं० कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वा0 10ः30 बजे से संध्या 04ः00 बजे तक एवं वर्ग 11वीं एवं 12वीं के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक प्रतिबंध लगाने का आदेश निकाला गया था। 

परन्तु नवादा जिला में भीषण गर्मी और लू की स्थिति अब भी जारी है एवं आगे भी जारी रहने की संभावना को देखते हुए उक्त प्रतिबंध अब दिनांक 04.05.2024 तक जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार लगाया गया है।

 

उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नवादा जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है। 

विद्यालय प्रबंधन को जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे उपर की उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को तद्नुसार निर्धारित करेंगे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

06 मई को आईटीआई नवादा में लगेगा जॉब कैंप, जानिए पूरा डिटेल

नवादा :- श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेषानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-06.05.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सुखमा सन्स एण्ड एसोसिएट गुजरात की कम्पनी के द्वारा टेक्निकल अस्टिेंट के 30 पद के लिए योग्यता दसवीं, बारहवीं एवं आइ0टी0आई0 पास होना चाहिए, उम्र-18 से 30 वर्ष, वेतन-14607 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, कैटिंन, ट्रासंपोर्ट एवं बोनस की सुविधा मिलेगी।

जॉब लोकेषन-सानंद गुजरात है। यह जॉब कैम्प केवल पुरूषो के लिए है।

    

इच्छुक आवेदक अपने षैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। 

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने का दिया निर्देश

नवादा :- अक्षय तृतीया दिनांक 10 .05.2024 को है। प्रशांत कुमार सी.एच. जिला पदाधिकारी, ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अक्षय तृतीया पर सम्भावित बाल-विवाह के रोक-थाम करने के लिए ग्राम/पंचायत/प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर कारगार कदम उठाया जाना है। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए आम जन को जागरूक करें।

    

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने को प्रशासन सतर्क रहेगा और इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। अगर आवश्यक हुआ तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। 

इस दिन बड़ी संख्या में विवाह होते हैं। इनमें बाल विवाह की आशंका रहती है। ऐसे में बाल विवाह रोकने के लिए सतर्कता रखना आवश्यक है। बाल विवाह न केवल एक प्रतिगामी सामाजिक प्रथा है, बल्कि बाल विवाह निषेध अधिनियम (पीसीएमए) के तहत भी अवैध है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को हिसुआ पुलिस ने किया जब्त, मौके से चालक हुआ फरार

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगीचक गांव के समीप से पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।

मौके से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि तुंगीचक के समीप तिलैया नदी से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक भाग निकला।

फिलहाल हिसुआ पुलिस जब्त ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

साइबर ठगी के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, तीसरा फरार, विभिन्न कंपनियों का एजेंसी दिलाने के नामपर करते थे ठगी

नवादा : जिले की पकरीबरांवा पुलिस ने छापामारी कर साइबर अपराध के मामले में दो सहोदर भाईयों को गिरफ्तार किया है। तीसरा भाई मोबाइल के साथ फरार होने में सफल रहा।

गिरफ्तार युवक के पास से नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तारी मुम्बई पुलिस की सूचना के आलोक में की गई।

गिरफ्तार आरोपी विभिन्न कंपनियों की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम करता था।

पकरीबरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि मुम्बई के शांताकुंज पुलिस के कांड संख्या 448/24 के आलोक में मोबाइल नम्बर 7980568685 का सत्यापन का अनुरोध किया।

उक्त मामले में एसआइटी का गठन कर जांच आरंभ की गयी। मोबाइल लोकशन के आधार पर भगवानपुर गांव के जयराम मांझी पिता स्व. चान्दो मांझी के घर छापामारी की गयी।

इस क्रम में जयराम के दो पुत्रों बिरजू मांझी व उपेन्द्र मांझी के कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पलंग के नीचे छिपाकर रखे 93,200 रुपये नकदी, चार एंड्रॉयड फोन, एसबीआई का एटीएम कार्ड वरामद होते ही दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा भाई बिरेन्द्र मांझी मोबाइल के साथ फरार होने में सफल रहा।

इस बावत थाना कांड संख्या 198/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

बता दें कि इसके पूर्व साइबर थाना पुलिस द्वारा वारिसलीगंज समेत विभिन्न स्थानों में छापामारी कर चार साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जो फिंगर क्लोन बना कर बैंक खाते से राशि उड़ा रहे थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा नगर थाना क्षेत्र के सोभिया पर स्थित कृषि फॉर्म से 11 क्विंटल अरहर बीज की चोरी, अधिकारियों के छूट रहे पसीने

नवादा :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के शोभिया पर स्थित कृषि फार्म से अज्ञात चोरों ने 11 क्विंटल अरहर बीज की चोरी कर ली। घटना को पीछे से दिवाल काटकर अंजाम दिया गया। सूचना नगर थाना को दी गयी है। 

प्रभारी कृषि निरीक्षक गिरानी चौधरी ने बताया कि गोदाम खोलने के पूर्व तक उसमें 22 बोरा 11 क्विंटल अरहर बीज था। अरहर बीज की जांच का सैंपल पटना भेजने हेतु जब गोदाम खोलकर देखा तो अरहर की बीज गायब पाया। चोरी की सूचन जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है। सूचना के बाद उन्होंने खुद घटनास्थल का मुआयना किया। आदेश के आलोक में नगर थाना को चोरी की सूचना दी गईं। 

सूत्रों के मुताबिक यहां पर कुछ उपद्रवी तत्व के लोग केवट नगर में हैं जिनपर शक और शंका जा रही है। कृषि फार्म के बाउंड्री के समीप शांति नगर मोहल्ले के शिव मंदिर के नजदीक अरहर बीज का एक दो किलो रास्ते में गिरा हुआ पाया गया। साक्ष्य के आधार पर पुलिस चोरी की घटना से पर्दा उठाने का प्रयास आरंभ कर दिया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

24 घंटे के अंदर 29 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा :- जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 29 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि 29 अप्रैल 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, साईबर क्राईम में 09, मद्य निषेध में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 18 कुल 29 गिरफ्तारियां हुई। वारंट के निष्पादन की संख्या 42 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 685 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 02 लाख 08 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत टैªक्टर-03, 07 मोबाईल, 02 लैपटॉप, 03 चेकबुक,   03 पासबुक, 13 ए0टी0एम0 कार्ड, 24 फर्जी सीम कार्ड, 03 पैन ड्राईव, 05 ओ0टी0जी0 मषीन, 04 फीगंर स्कैनर, 01 स्टैप मैकिंग मषीन, 255 नकली फिगंर प्रिंट बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील की हुई सुनवाई, 1 मामले का हुआ ऑन-स्पॉट निपटारा


नवादा :- जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। आज द्वितीय अपील के तहत 04 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 01 मामले का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। 

      

द्वितीय अपीलवाद प्रखंड+अंचल-रजौली, पोस्ट-रजौली, ग्राम -सहोदा के कारी देवी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। आज द्वितीय अपील की सुनवाई की गयी। प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकार के समक्ष की गई। जिसमें किये गए शिकायत का निवारण कर दिया गया। 

    

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों/पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर/रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। 

विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायत/अपील की जा सकती है। 

    

आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चित समाधान पाएं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट