श्री बालाजी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन ,जागरण के साथ की गई बाबा की महाआरती
![]()
अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर की नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में बाबा बालाजी महाराज का देर रात बाला जी महाराज का जागरण कार्यक्रम व महा आरती के साथ पूजा अर्चना की गई, जिसमे मुख्यातिथि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, व्यापारी नेता संजय मित्तल, उधोगति भीमसेन कंसल, कुशपुरी, अमित गर्ग सुरेन्द्र अग्रवाल आदि ने पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कराई।
श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के तत्वाधान मे श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पिछले एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। उत्तर भारत में विशाल शोभायात्रा के लिए प्रसिद्ध जनपद की प्रमुख धार्मिक संस्था भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में पिछले एक सप्ताह से बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर हवन, पूजन, संकीर्तन तथा विशाल शोभायात्रा आदि निकाली गई। धार्मिक कार्यक्रमों की कडी में श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी भीमसैन कंसल, पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, व्यापारी नेता संजय मित्तल आदि ने कन्या पूजन किया तथा कन्याओं को पूजन कराकर एवं कन्याओं को चुनरी ओढाई। जिसके पश्चात विधिवत रूप से भण्डारे का शुभारम्भ हुआ। भण्डारे मे हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समाजसेवी भीमसैन कंसल, जेपी.चचा, अम्बरीश सिंघल, नरेन्द्र गोयल दुर्गा इस्पात, विशाल गर्ग, मनोज खण्डेलवाल, काकन जी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।









अशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर की खतौली क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा से तीसरी बार मैदान में उतरे डा. संजीव बालियान के काफिले पर अज्ञात भीड़ ने उस समय पथराव कर दिया जब वे गांव में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रहे थे। खड़ी गाड़ियों पर किये गये पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कई गांवों में केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के खिलाफ आक्रोश है।

Apr 26 2024, 16:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k