मुजफ्फरनगर में ईवीएम स्ट्रांगरूम पर प्रहरी बने बसपाई सपाई, मंडी स्थल ईवीएम निगरानी को सपा नेताओं का भी पहरा
![]()
अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होकर मंडी स्थल स्ट्रांगरूम पर सख्त सुरक्षा पहरे में है, लेकिन समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक व बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति द्वारा जनपद के उच्चाधिकारियों पर राज्य सरकार का दबाव के चलते जिला प्रशासन से विश्वास खत्म व द्वारा निष्पक्ष मतगणना होने तक अपने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ का निगरानी कैम्प लगाकर पहरा लगा दिया है।
निगरानी कैम्प पर मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि मतदाताओं ने अपने दायित्व को निभाते हुए वोटिंग की है,जब तक मतगणना नही होती,हमारी भी जिम्मेदारी है कि जनता का प्यार और प्रत्याशी के साथ मतगणना परिणाम निष्पक्ष सामने आए,इसलिए समाजवादी पार्टी अपनी ओर से कैम्प के माध्यम से मतगणना होने तक निगरानी जारी रखेगी।समाजवादी पार्टी गठबंधन द्वारा निगरानी कैम्प पर सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा वरिष्ठ नेता विनय पाल,सपा जिला सचिव पवन पाल,सपा सभासद सुंदर सिंह,सपा नेता राशिद जैदी, नवेद रंगरेज,फरमान अली शेरनगर मौजूद रहे। निगरानी कैम्प पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा विधायक पंकज मलिक,सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी बार बार पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।
इधर बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति की मानें तो उसका कहना है कि जनपद में चुनाव के दौरान जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के दबाव में आकर बार बार भाजपा को छोड़ अन्य प्रत्याशियों पर मुकदमें दर्ज कर समिकरण बिगाड़ने का कार्य कर प्रत्याशियों को प्रताड़ित किया है। जिसके चलते जिला प्रशासन से सभी राजनैतिक पार्टियों का विश्वास खत्म हो चुका है। बसपा कार्यकर्ता मतगणना दिवस तक सख्ती से पैनी निगाह रखते हुए 24घंटे पहरे पर बने रहेंगे। ईवीएम स्ट्रांगरूम में किसी भी तरह की अप्रिय गतिविधी कतैई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।







अशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर की खतौली क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा से तीसरी बार मैदान में उतरे डा. संजीव बालियान के काफिले पर अज्ञात भीड़ ने उस समय पथराव कर दिया जब वे गांव में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रहे थे। खड़ी गाड़ियों पर किये गये पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कई गांवों में केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के खिलाफ आक्रोश है।



Apr 25 2024, 09:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k