श्री बालाजी मंदिर कमेटी की अधिसूचना पर चुप्पी?,मंदिर कमेटी विवाद पहुँचा थाने, लिया गया भीम फैसला
अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर में पिछले कई दिनों से विवादों में चल रही श्री बाला जी धाम कमिटी की आपसी खीच तान आखिर कार थाने तक पहुंच गई। जिसके बाद दो फाड़ हुई इस कमेटी ने थाना नई मंडी में एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लिखित फैसला कर बाला जी जन्मोत्सव यात्रा धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया जिसमे दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति में सबसे ज्यादा चर्चाओं का विषय बने रहे समाजसेवी भीम कंसल।
मुज़फ्फरनगर में हर वर्ष लोगो के बीच आस्था और आकर्षण का केंद्र बनने वाली एशिया की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा इस बार शुरू होने से पहले कई बार विवादों में दिखाई दी जिसकी वजह तो कई रही लेकिन विवाद उत्पन्न होने की मुख्य वजह रही मंदिर के कोष की जानकारी नहीं देने से पैदा हुआ रोष, और कमेटी के चुनाव के लिए दिए गए तय समय पर चुनाव कराने व नहीं कराने आदि को लेकर दो फाड़ कमेटी का विवाद।
पहले ये विवाद मंदिर परिसर तक ही सिमित था लेकिन अब जब ये पूरा मामला मंडी थाने में पंहुचा तो कुछ बिंदुओं को लेकर फैसला किया गया है। जिसकी अगवाई प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने की। प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी। इसके बाद तय किया गया कि विधिवत रूप से बालाजी शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जन्मोत्सव - 2024 कार्यक्रम में आपसी समझौते के दौरान संस्थापक / संरक्षक चन्द्रकिरण गर्ग, सुरेश चन्द बसल व अध्यक्ष हरिशंकर तायल के साथ भीम सैन कसल मौजूद रहे। जिन बिंदुओं पर समझौता हुआ वो बिंदु
हैं।
1. शोभायात्रा 23.04.2024 का निकालने का सम्पूर्ण कार्य संस्थापक / संरक्षक चन्द्रकिरण गर्ग एवं सुरेश चन्द बंसल के द्वारा सम्पन्न होगा।
2. सम्पूर्ण मन्दिर की गर्भ गृह सेवा 03 दिन 22.04.2024 की रात 9 बजे से 25.04.2024 की रात 9 बजे तक की सभी सेवायें अध्यक्ष हरिशंकर तायल के द्वारा की जायेगी।
3. 24.04.2024 जागरण का कार्य भीम सैन कंसल की देखरेख में होगा।
4. 25.04.2024 में भण्डारे की सभी कार्य की व्यवस्था अध्यक्ष हरिशंकर तायल की होगी।
5. दोनों पक्षों में किसी को आरोप-प्रत्यारोप नहीं करेगा। किसी भी समस्या के लिए भीम सैन कंसल से सम्पर्क करेंगे।
6. जन्मोत्सव में जितनी भी धनराशि (गल्ला रसीद, रथ एवं अन्य किसी प्रकार से आने वाल धन) भीम सैन कंसल के पास रहेगा।
7. सभी प्रकार के भुगतान की जिम्मेदारी भीम सैन कंसल की होगी।
8. भीम सैन कंसल सभी कार्यों में सहयोग के लिए निम्न व्यक्तियों को अपने साथ रख सकते है-
1. जे०पी० गोयल.
2. योगेश गोयल.
3. विकास अग्रवाल (कन्नू)
4. पराग कंसल
9. भीमसैन कंसल व्यवस्था की देखरेख के लिए कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र है।
Apr 25 2024, 09:36