पटनासिटी,रामनवमी के शोभायात्रा के अवसर पर विभिन्न स्थानों में श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया
पटनासिटी,राम नबमी के शुभ अबसर पर आगामी बुधबार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु महत्वपूर्ण जनसंपर्क अभियान मालसलामी ,मारूफगंज, हाजीगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकला, गुरहट्टा,पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, भद्रघाट, गायघाट, मीनाबाजार, गुलजरबाग, पहाड़ी, बजरंगपुरी एवं पटना सिटी के बिभिन्न स्थानों पर किया गया इसमें सभी श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया एवं सभी श्रद्धालु उत्साह के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होने के उत्सुकता दिखाई
![]()
अध्यक्ष श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी , नरेन्द्र कुमार, प्रभाकर मिश्र, शिशिर कुमार,मुरारी राय, बाबु भाई,चुन्नु चंद्रवंशी, विनय कुमार बिट्टू, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, गंगाधर गिरी,संतोष कुमार सोनू, शंकर महतो, गौरव कुमार, प्रमोद राज, मुन्ना सरकार ने शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए पटना सिटी के शोभायात्रा में सम्मिलित सभी समिति के पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति के सद्स्य झांकी मंडली,, भजन कीर्तन मंडली,, बैंड बाजा वाले को ससमय पर शोभायात्रा को प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समापन करने के लिए आवेदन किए।।
लोकतंत्र के महापर्व के आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसके मद्देनजर सभी से नियमों को पालन करने के लिए आग्रह किया गया । जैसे बिबादित पोस्ट, बिबादित बयान धार्मिक उन्माद, भड़काऊ भाषण,,राजनैतिक दलों के बारे मे पोस्ट या चर्चा से बचने के लिए बिशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया और शोभायात्रा में सम्मिलित सभी समिति के पदाधिकारी ,, झांकी मंडली, भजन कीर्तन मंडली,बैंड बाजा वाले सभी ने सहमति प्रदान किए।
साथ ही झांकी एवं ध्वजा समिति के मुख्य बैनर एवं पदाधिकारियों के पीछे कतारबद्ध होकर निकलेंगे उस विषय पर सहमति जताई , डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगी एवं
शोभायात्रा को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तय किया गया निर्धारित 10 बजे तक शोभायात्रा को समापन करने पर सहमति जताई एवं उनके द्वारा दिया गया सभी दिशा निर्देश पालन करने इस बात पर आम सहमति बनी,
आज की इस महत्तवपूर्ण जनसंपर्क अभियान में संतोष कुमार चौरासिया,गौरव कुमार सिंह, अजय यादव, अजय कुमार, यश राज ,
अजय मेहता,सुरेंद्र पांडेय, भरत प्रसाद चंद्रबंशी,कैलाश कुमार, छोटू गिरि, विशाल कुमार, संजय अम्बस्ट , केदार राय, संजय मालाकार, अविनाश कुमार अरविंद कुमार, चंद्रिका सिंह मुखिया, गिरजा यादव, आकाश कुमार निराला, अंकित कुमार, शंकर कुमार कसेरा, सागर शर्मा एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य शामिल हुए।





पटनासिटी,राम नबमी के शुभ अबसर पर आगामी बुधबार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु महत्वपूर्ण जनसंपर्क अभियान मालसलामी ,मारूफगंज, हाजीगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकला, गुरहट्टा,पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, भद्रघाट, गायघाट, मीनाबाजार, गुलजरबाग, पहाड़ी, बजरंगपुरी एवं पटना सिटी के बिभिन्न स्थानों पर किया गया इसमें सभी श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया एवं सभी श्रद्धालु उत्साह के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होने के उत्सुकता दिखाई



पटना : अपराधियो ने राजधानी पटना से सटे खुशरूपुर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।






Apr 18 2024, 14:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k