/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png StreetBuzz आज का राशिफल,11 अप्रैल 2024:जानिए राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...? Sanatan Dharm
SanatanDharm

Apr 11 2024, 09:07

आज का राशिफल,11 अप्रैल 2024:जानिए राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष: - पूर्व नियोजित यात्रा को टालना पड़ सकता है। खर्च पर संतुलन बनाना होगा। खर्च अधिक हो सकता है। तनाव और उलझन की स्थिति बनी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर गृहस्थी के उपयोग की कोई वस्तु खरीदी जाएगी।

वृष: - किस्मत का साथ मिलेगा। मेहनत के अनुपात में दोगुना लाभ प्राप्त कर सकेंगे। व्यवहार सहयोगात्मक रखें। इससे लोगों से भी सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारी से या व्यवसाय क्षेत्र में व्यापारी से अनबन हो सकती है।

मिथुन:- दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। कार्य की व्यस्तता रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। नई तकनीक की जानकारी के प्रति रुझान बढ़ेगा। आय-व्यय की स्थिति भी संतुलित रहेगी। नौकरी पेशा वर्ग को उन्नति मिल सकती है।

कर्क: - भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सावधानीपूर्वक एवं सोच-विचार करके ही काम करें। लाभ मिलेगा। अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें। सफलता मिलेगी। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा।

सिंह: - जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकता है। सचेत होकर कार्य करें। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर कोई भी निर्णय लें। भावुकता में लिए गए निर्णय से नुकसान होगा। साझेदारी में किया व्यापार फायदा पहुंचाएगा।

कन्या: - विरोधी परास्त होंगे। प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं उनकी उपस्थिति आपको प्रसन्न रखेगी। कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी। कहीं से पैसा लेना हो तो प्रयास करें। सफलता मिलेगी। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है।

तुला: - योग्यता और कार्यक्षमता की तारीफ होगी। सहकर्मी आपसे सीख लेंगे। परिवार में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। दिन महत्वाकांक्षी प्रकृति वालों के लिए शुभ फलदायक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सान्निध्य मिलेगा।

वृश्चिक: - बीते दिनों की बेचैनी शांत हो जाएगी। मन में आंतरिक शांति का अनुभव होगा। अतिरिक्त आय के नए साधन नजर आएंगे। आधा दिन परोपकार करने में बीतेगा। दूसरों की सहायता करने से आत्मसंतुष्टि प्राप्त होगी।

धनु:- खुशी बरकरार रहे, इसके लिए सावधान होकर कोई भी काम करें। किसी से वाद-विवाद में नहीं पड़ें। क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। खर्चे कम हो जाने से अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। अच्छे वाहन का सुख प्राप्त होगा।

मकर:- नवीन कार्य के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पराक्रम एवं आत्मविश्वास में वृद्धि का योग है। घर में पत्नी या किसी संतान की अचानक तबीयत खराब होने से टेंशन हो सकती है।

कुंभ:- ग्रहों की चाल से लाभ का मौका मिल रहा है। दिन की शुरुआत धन लाभ से होगी। बड़ी मात्रा में रुपया हाथ में आने से संतोष होगा। चिंतामुक्त होकर कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष बना रहेगा।

मीन:- लंबे समय से चली आ रही उलझन से छुटकारा मिलेगा। आलस्य छोड़कर कार्य में जुटे रहें। अनावश्यक खर्च से बचें। नौकरी और व्यवसाय में स्थिति अनुकूल रहेगी। आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं।

SanatanDharm

Apr 11 2024, 09:05

आज का पंचांग- 11 अप्रैल 2024: जानिए पञ्चाङ्ग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- चैत्र

अमांत- चैत्र

तिथि

शुक्ल पक्ष तृतीया - अप्रैल 10 05:32 PM- अप्रैल 11 03:03 PM

शुक्ल पक्ष चतुर्थी - अप्रैल 11 03:03 PM- अप्रैल 12 01:12 PM

नक्षत्र

कृत्तिका- अप्रैल 11 03:05 AM- अप्रैल 12 01:38 AM

रोहिणी- अप्रैल 12 01:38 AM- अप्रैल 13 12:51 AM

योग

प्रीति- अप्रैल 10 10:37 AM- अप्रैल 11 07:19 AM

आयुष्मान- अप्रैल 11 07:19 AM- अप्रैल 12 04:29 AM

सौभाग्य- अप्रैल 12 04:29 AM- अप्रैल 13 02:13 AM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:13 AM

सूर्यास्त- 6:42 PM

चन्द्रोदय- अप्रैल 11 7:50 AM

चन्द्रास्त- अप्रैल 11 9:45 PM

अशुभ काल

राहू- 2:01 PM- 3:35 PM

यम गण्ड- 6:13 AM- 7:46 AM

कुलिक- 9:20 AM- 10:54 AM

दुर्मुहूर्त- 10:22 AM- 11:12 AM, 03:22 PM- 04:12 PM

वर्ज्यम्- 02:21 PM- 03:51 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 12:02 PM- 12:52 PM

अमृत काल- 11:21 PM- 12:51 AM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:36 AM- 05:24 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग- अप्रैल 11 03:05 AM- अप्रैल 11 06:13 AM

SanatanDharm

Apr 10 2024, 10:02

चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन आज, जानें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विधान

#chaitranavratrimaabrahmacharinipuja

नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के 'देवी ब्रह्मचारिणी' स्वरूप की पूजा करने का विधान है। मां ब्रह्मचारिणी को ज्ञान और तप की देवी कहा जाता है। माता के नाम से उनकी शक्तियों के बारे में जानकारी मिलती है। ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी का अर्थ है आचरण करने वाली अर्थात तप का आचरण करने वाली ब्रह्मचारिणी को हमन बार बार नमन करते हैं।मां ब्रह्मचारिणी के आशीर्वाद से व्यक्ति अपने कार्य में सफल होते हैं, हर विकट स्थिति से लड़ने की क्षमता पैदा होती है। मां ब्रह्मचारिणी की कृपा से उस व्यक्ति को जप, तप, त्याग, संयम आदि की प्राप्ति होती है।

मां ब्रह्मचारिणी कौन हैं?

मां ब्रह्मचारिणी सफेद वस्त्र पहनती हैं और हाथ में कमंडल एवं जप की माला धारण करती हैं। उनके कठोर साधना के कारण उनको मां ब्रह्मचारिणी कहा जाता है। वे दूसरी नवदुर्गा कहलाती हैं। इनकी पूजा नवरात्र के दूसरे दिन की जाती है। ब्रह्मचारिणी इस लोक के समस्त चर और अचर जगत की विद्याओं की ज्ञाता हैं। यह अक्षयमाला और कमंडल धारिणी ब्रह्मचारिणी नामक दुर्गा शास्त्रों के ज्ञान और निगमागम तंत्र-मंत्र आदि से संयुक्त है। अपने भक्तों को यह अपनी सर्वज्ञ संपन्न विद्या देकर विजयी बनाती है। ब्रह्मचारिणी का स्वरूप बहुत ही सादा और भव्य है। अन्य देवियों की तुलना में वह अतिसौम्य, क्रोध रहित और तुरंत वरदान देने वाली देवी है।

ऐसे पड़ा माता का नाम ब्रह्मचारिणी

शास्त्रों में बताया गया है कि मां दुर्गा ने पार्वती के रूप में पर्वतराज के यहां पुत्री बनकर जन्म लिया और महर्षि नारद के कहने पर अपने जीवन में भगवान महादेव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। एक हजार वर्ष तक मां ब्रह्मचारिणी ने सिर्फ फल-फूल खाकर तपस्या की और सौ वर्षों तक केवल जमीन पर रहकर शाक पर निर्वाह किया। कुछ दिनों तक कठिन व्रत रखे और खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप के घोर कष्ट सहती रही। कई वर्षों तक टूटे हुए बिल्व पत्र खाएं और भगवान शंकर की आराधना करती रहीं। इसके बाद तो मां ब्रह्मचारिणी ने सूखे बिल्व पत्र खाने भी छोड़ दिए।वर्षों तक निर्जल और निराहार रह कर तपस्या करती रहीं । हजारों वर्षों तक अपनी कठिन तपस्या के कारण ही इनका नाम तपश्चारिणी या ब्रह्मचारिणी पड़ा। उनके इसी तप के प्रतीक के रूप में नवरात्र के दूसरे दिन इनके इसी रूप की पूजा और स्तवन किया जाता है।

मां ब्रह्मचारिणी की पूजा कैसे करें?

आज शुभ मुहूर्त में पूजा स्थान पर मां ब्रह्मचारिणी की आराधना करें। नवरात्रि पूजा में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें। आसन पर बैठकर मां ब्रह्मचारिणी का ध्यान करें। फिर उनको अक्षत, फूल, फल, चीनी, पंचामृत, धूप, दीप, नैवेद्य आदि चढ़ाएं. इनको अर्पित करते समय मां ब्रह्मचारिणी का पूजा मंत्र पढ़ें। फिर मां ब्रह्मचारिणी की कथा पढ़ें और आरती करें।

SanatanDharm

Apr 09 2024, 08:48

आज से कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू,नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ देवी माता की आराधना हो जाएगी आरंभ

भगवती दुर्गा की उपासना का महापर्व वासंतिक नवरात्र, पिंगल नामक नवसंवत्सर व विक्रम संवत 2081 मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू हो रहा है. नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ देवी माता की आराधना आरंभ हो जायेगी।श्रद्धालु गंगा मिट्टी या बालू में जौ डालकर उसके ऊपर विधि विधान से घट की स्थापना करेंगे. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से विजया दशमी तक माता के विभिन्न रूपों की पूजा होगी.

शुभ मुहूर्त में होगी कलश स्थापना

आचार्य राकेश झा ने बताया कि कलश-गणेश की पूजा से चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान आरंभ हो जायेगा. जगत जननी की कृपा व सर्वसिद्धि की कामना से उपासक फलाहार या सात्विक अन्न ग्रहण करते हुए दुर्गा सप्तशती के 13 अध्याय के कुल 700 श्लोकों का सविधि पाठ करेंगे. चैत्र शुक्ल नवमी बुधवार 17 अप्रैल को महानवमी और 18 को विजयादशमी का पर्व मनाया जायेगा.

पुष्य नक्षत्र के सुयोग में 17 को महानवमी

चैत्र शुक्ल नवमी 17 अप्रैल बुधवार को पुष्य नक्षत्र के सुयोग में महानवमी का पर्व मनाया जायेगा. इसी दिन श्रद्धालु देवी दुर्गा के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा कर विशिष्ट भोग अर्पण, दुर्गा पाठ का समापन, हवन, कन्या पूजन व पुष्पांजलि करेंगे. रामनवमी का व्रत, ध्वज पूजन व शोभायात्रा भी इसी दिन निकलेगी.

अश्व पर होगा देवी का आगमन

ज्योतिर्विद डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि चैत्र नवरात्र का पहला दिन मंगलवार होने से देवी दुर्गा का आगमन अश्व यानी घोड़े पर होगा. घोड़े पर भगवती के आगमन से समाज में अस्थिरता, तनाव, राजनीतिक उथल-पुथल, चक्रवात, भूकंप की स्थिति उत्पन्न होती है.

कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त

तिथि मुहूर्त : सुबह 5:46 बजे से पूरे दिन

गुली काल मुहूर्त : दोपहर 11:51 बजे से 1:26 बजे तक

अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11:26 बजे से 12:16 बजे तक

चर-लाभ-अमृत मुहूर्त : सुबह 8:42 बजे से 1:26 बजे तक

SanatanDharm

Apr 09 2024, 08:43

आज नवरात्र के प्रथम दिन ,आज माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है ..

ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥

वंदे वाद्द्रिछतलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम | 

वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम्‌ ||

देवी सर्वभू‍तेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः|

नवरात्रों की शुरुआत माँ दुर्गा के प्रथम रूप "माँ शैलपुत्री" की उपासना के साथ होती है ।

शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्मी माँ दुर्गा के इस रूप का नाम शैलपुत्री है । नवरात्रि पूजन के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ इनकी ही पूजा और उपासना की जाती है । माता शैलपुत्री का वाहन वृषभ है । पार्वती और हेमवती इन्हीं के नाम हैं ।

माता शैलपुत्री का स्वरूप....

माँ दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प रहता है । नवरात्र के इस प्रथम दिन की उपासना में योगी अपने मन को ‘मूलाधार’ चक्र में स्थित करते हैं और यहीं से उनकी योग साधना प्रारंभ होती है।

पौराणिक कथानुसार मां शैलपुत्री अपने पूर्व जन्म में प्रजापति दक्ष के घर कन्या रूप में उत्पन्न हुई थी । उस समय माता का नाम सती था और इनका विवाह भगवान् शंकर से हुआ था।

माता शैलपुत्री की कथा .....

एक बार प्रजापति दक्ष ने यज्ञ आरम्भ किया और सभी देवताओं को आमंत्रित किया। परन्तु भगवान शिव को आमंत्रण नहीं दिया। अपनी मां और बहनों से मिलने को आतुर मां सती बिना निमंत्रण के ही तथा बिना शिवजी की आज्ञा के जब पिता के घर पहुंची तो उन्हें वहां अपने और भोलेनाथ के प्रति तिरस्कार से भरा भाव मिला । मां सती इस अपमान को सहन नहीं कर सकी और वहीं योगाग्नि द्वारा खुद को जलाकर भस्म कर दिया और अगले जन्म में शैलराज हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लिया एवं पार्वती के रूप में भगवान शंकर जी से विवाह किया।

शैलराज हिमालय के घर जन्म लेने के कारण मां दुर्गा के इस प्रथम स्वरुप को शैलपुत्री कहा जाता है । मां भगवती की विशेष कृपा प्राप्ति हेतु षोडशोपचार पूजन के बाद नियमानुसार प्रतिपदा तिथि को नैवेद्य के रूप में गाय का घृत मां को अर्पित करना चाहिए और फिर वह घृत ब्राह्मण को दे देना चाहिए। मान्यता है कि माता शैलपुत्री की भक्तिपूर्वक पूजा करने से मनुष्य कभी रोगी नहीं होता ।

SanatanDharm

Apr 09 2024, 08:40

आज का राशिफल, 9 अप्रैल 2024:जानिए आज के रशिफल के अनुसार आप का कैसा रहेगा दिन..?

कर्क, तुला और मकर राशि वालों के लिए चैत्र नवरात्रि का पहला दिन लाभदायक, गजकेसरी योग से पाएंगे अच्छा लाभ।

मेष राशिफल: सरकारी नियमों का पालन करें

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। बिजनस करने वाले लोग व्यस्तता के कारण अपने दूसरे काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। किसी भी सरकारी काम में उसके नियम-कायदों का पालन करें और पूरा ध्यान दें, अन्यथा आप फंस सकते हैं। यदि आपकी परिवार के सदस्यों से कुछ दूरी थी, तो वे आज दूर हो जाएगी। भाई-बहन हर काम में आपका पूरा सहयोग करेंगे और चैत्र नवरात्रि की वजह से घर में धार्मिक माहौल रहेगा। सायंकाल का समय दोस्तों के साथ व्यतीत करेंगे।

आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल पर दूध मिश्रित पानी चढ़ाएं और हनुमान मंदिर जाएं।

वृषभ राशिफल: क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। कोई करीबी आपके काम में रुकावट खड़ी कर सकता है, जिसकी वजह से परेशानी हो सकती है। अगर छात्रों ने कोई परीक्षा दी है तो उनके नतीजे आज घोषित हो सकते हैं। कार्यस्थल पर आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। विपरीत परिस्थितियों में क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें, अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है। आपकी संपत्ति व वाहन खरीदने की इच्छा आज पूरी हो सकती है। व्यापार में कुछ नए उत्पाद शामिल करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मुनाफा ला सकता है। सायंकाल का समय माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

आज भाग्य 69% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी की पूजा करें और पांच चमेली के तेल के दीपक जलाएं।

मिथुन राशिफल: अपना काम पूरा कर पाएंगे

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा। किसी भी काम में लापरवाही करने से बचें अन्यथा आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। किसी से भी धन का लेन देन करने से बचें अन्यथा आपका धन फंस सकता है। नौकरी पेशा और व्यापारियों को मेहनत करने पर पूरा जोर लगाना होगा, तभी आप अपना काम पूरा कर पाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से राहत मिलती दिख रही है। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और उनके साथ मन की बातों को साझा भी करेंगे। सायंकाल का समय धार्मिक कार्यों में व्यतीत करेंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी की पूजा करें और लाल मसूर, चंदन आदि का दान करें।

कर्क राशिफल: निवेश से अच्छा आर्थिक लाभ होगा

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आप बुद्धिमत्ता का परिचय देकर दुश्मन को आसानी से हराने में सफल रहेंगे। किसी पुराने निवेश से अच्छा आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं। नौकरी पेशा जातकों को आज किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर मिल सकता है। यात्रा के दौरान आज आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। चैत्र नवरात्रि की वजह से परिवार के साथ धार्मिक कार्यों में शामिल होंगे और बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के लिए कोई गिफ्ट ला सकते हैं, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी। आप दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में सायंकाल का कुछ समय बिताएंगे।

आज भाग्य 62% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को चोला अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह राशिफल: भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी और अगर आपने पहले किसी से कर्ज लिया हुआ था, उसे आज चुकाने में सफल होंगे। नौकरी पेशा जातक कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे अधिकारियों की नजर आप पर जाएगी। आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और परिजनों के साथ धार्मिक स्थल पर भी जा सकते हैं। किसी जरूरी काम के बन जाने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप परिवार के साथ खुले दिल से आगे बढ़ेंगे और भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा।

आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को सिंदूर भेट करें और बजरंग बाण का पाठ करें।

कन्या राशिफल: अच्छी खबर सुनने को मिलेगी

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होने से बिना किसी हिचकिचाहट के काम में आगे बढ़ेंगे और सफल भी होंगे। परिवार के किसी सदस्य से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी वाद-विवाद में उलझे हैं तो दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा। आपको दूसरों के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, अन्यथा कोई नुकसान हो सकता है। सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा। सायंकाल के समय भाई-बहनों के साथ नई योजनाएं बनाएंगे।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। मंगलवार का व्रत करें और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

तुला राशिफल: मान-सम्मान में वृद्धि होगी

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। आपकी मुलाकात कुछ प्रभावशाली लोगों से होगी, जिनसे भविष्य में फायदा होगा। पारिवारिक रिश्तों में कोई मतभेद था तो वह आज दूर होगा और खून के रिश्ते मजबूत होंगे। अगर आप किसी से कोई मदद मांगेंगे तो वह आसानी से मिल जाएगी। आपके अधूरे कार्य पूरे होने के

 योग बन रहे हैं और धन प्राप्ति के नए नए मार्ग भी मिलेंगे। नवरात्रि की वजह से पूरे परिवार के साथ पूजा पाठ व हवन में शामिल होंगे। आप अपने बच्चों को मूल्यों और परंपराओं की शिक्षा देंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होने से प्रसन्न रहेंगे और जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं। सायंकाल के समय किसी धार्मिक स्थल पर जाने से मानसिक शांति मिलेगी।

आज भाग्य 95% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल के वृक्ष के नीचे 5 घी की दीपक जलाएं

वृश्चिक राशिफल: सबका भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगा

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। साझेदारी में कोई भी काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा और आज आप कुछ नए काम भी शुरू कर सकते हैं। बिजनस करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है और आप सबका भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक एवं मानसिक बोझ से मुक्ति मिल रही है। अगर आप करियर को लेकर चिंतित हैं तो आज कोई अच्छी नौकरी मिलने से आपकी वह चिंता भी खत्म हो जाएगी। भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा। व्यापारी आज पूरे दिन व्यस्त रहेंगे और अच्छा मुनाफा होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

धनु राशिफल: वाद विवाद से दूर रहें

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी रहने वाला है। आपको लोगों से पैसा उधार लेने से बचना होगा अन्यथा आपका धन फंस सकता है। वाद विवाद से दूर रहें अन्यथा किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं। विदेश से कोई व्यापार करते हैं तो उसमें आज अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अपनों को ख़ुशी देने के आपके प्रयास आज सफल रहेंगे। अगर आप बजट बनाएंगे तो आप भविष्य के लिए पैसा बचाने में सफल रहेंगे। आज आपको कुछ पारिवारिक मामलों में सावधान रहना होगा, अन्यथा कोई आपको गलत सलाह दे सकता है। नौकरी पेशा जातकों को आज काम करते समय सावधानी बरतें अन्यथा जल्बाजी में गलती हो सकती है।

आज भाग्य 65% आपके पक्ष में रहेगा। गुरुजन, बड़ा भाई या वरिष्ठ लोगों का आर्शीवाद लें।

मकर राशिफल: धार्मिक कार्यों में शामिल होंगे

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन प्रभाव और वैभव में वृद्धि लेकर आएगा। धन संबंधी कुछ मामले आपके पक्ष में रहेंगे और आमदनी के नए स्त्रोत भी बनेंगे। आपको कामकाज को लेकर कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनानी होंगी, तभी फायदा मिलेगा। व्यापारियों की योजनाएं सफल होंगे और व्यापारिक साख भी बढ़ेगी। बच्चों को कोई जिम्मेदारी देंगे तो वे उस पर आज खरे उतरेंगे। नौकरी पेशा जातकों को आज ऑफिस के कार्यों में अधिकारियों और सहकर्मियों का साथ मिलेगा। नवरात्रि की वजह से उपवास रखेंगे और धार्मिक कार्यों में शामिल होंगे। सायंकाल के समय दोस्तों के साथ मनोरंजन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

आज भाग्य 74% आपके पक्ष में रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमानजी बूंदी का भोग लगाएं।

कुंभ राशिफल: कार्यक्षेत्र में अच्छी प्रगति मिलेगी

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। अगर आपका पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद चल रहा है तो उसमें आपको जीत मिल सकती है। बिजनस करने वाले लोग अपनी कुछ योजनाएं फिर से शुरू करेंगे, जिनसे अच्छा लाभ होगा। नौकरी पेशा जातकों के कार्यक्षेत्र में अच्छी प्रगति मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और पूरे नौ दिन का उपवास भी कर सकते हैं। दोस्तों को कोई भी गुप्त बातें बताने से बचें अन्यथा मानहानि की आशंका बन रही है। सायंकाल के समय दोस्तों से महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

आज भाग्य 63% आपके पक्ष में रहेगा। मंगलवार का व्रत रखें और हनुमानजी को पान का बीड़ा अर्पित करें।

मीन राशिफल: व्यक्तित्व में निखार आएगा

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। आपकी कोई मनोकामना पूरी होने पर आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं या धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। अगर आप एक लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो यह आपके लिए बेहतर होगा। मनोरंजन कार्यक्रमों में आज आपकी रुचि बढ़ेगी और आपके व्यक्तित्व में निखार भी आएगा। व्यापार में अधिक मुनाफा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। नौकरी पेशा जातक आज सहकर्मियों का साथ मिलने से मौज मस्ती में काम पूरा करेंगे।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी की पूजा करने के बाद भूखे लोगों को खाना खिलाएं।

SanatanDharm

Apr 09 2024, 08:38

आज का पंचांग- 9 अप्रैल 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का शुभ मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - चैत्र

अमांत - चैत्र

तिथि

शुक्ल पक्ष प्रतिपदा- अप्रैल 08 11:50 PM- अप्रैल 09 08:31 PM

शुक्ल पक्ष द्वितीया- अप्रैल 09 08:31 PM- अप्रैल 10 05:32 PM

नक्षत्र

रेवती - अप्रैल 08 10:12 AM- अप्रैल 09 07:32 AM

अश्विनी - अप्रैल 09 07:32 AM- अप्रैल 10 05:06 AM

भरणी - अप्रैल 10 05:06 AM- अप्रैल 11 03:05 AM

योग

वैधृति - अप्रैल 08 06:13 PM- अप्रैल 09 02:18 PM

विष्कुम्भ - अप्रैल 09 02:18 PM- अप्रैल 10 10:37 AM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:15 AM

सूर्यास्त - 6:41 PM

चन्द्रोदय - अप्रैल 09 6:25 AM

चन्द्रास्त - अप्रैल 09 7:32 PM

अशुभ काल

राहू - 3:34 PM- 5:08 PM

यम गण्ड - 9:21 AM- 10:55 AM

कुलिक - 12:28 PM- 2:01 PM

दुर्मुहूर्त - 08:44 AM- 09:34 AM, 11:18 PM- 12:04 AM

वर्ज्यम् - 01:30 AM- 02:56 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:03 PM- 12:53 PM

अमृत काल - 05:22 AM- 06:48 AM, 10:37 PM- 12:03 AM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:38 AM- 05:26 AM

शुभ योग

अमृतसिद्धि योग - अप्रैल 09 07:32 AM - अप्रैल 10 05:06 AM (अश्विनी और मंगलवार)

सर्वार्थसिद्धि योग - अप्रैल 09 07:32 AM - अप्रैल 10 05:06 AM (अश्विनी और मंगलवार)

SanatanDharm

Apr 08 2024, 09:52

आज का राशिफल,8 अप्रैल 2024: जानिए राशि के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष

लंबे समय से चल रही रुकावटें खत्म हो जायेंगी। महिलाएं रसोई घर में काम करते हुए थोड़ी सावधानी जरूर बरतें। आपमें सफलता और उच्च पद पाने की इच्छा बनेगी। आपकी कोशिश छाप छोड़ जाएगी। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। व्यस्त रहने से थकान होगी। स्वास्थ्य सुधार सम्भव है।

वृष

किस्मत साथ रहेगी। घर में ताजा फूल की तरह अपने स्वाभाव में ताजगी बनायें रखें। ऑफिस में जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को नहीं लेने दें। अधिकारी किसी जरूरी काम से यात्रा पर भेजने की योजना बना सकते हैं। यात्रा थकान और तनाव देगी, लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होगी।

मिथुन

किसी कार्य में पड़ोसियों का सहयोग मिलेगा। समाजिक तौर पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी समाजिक संगठन से जुड़ने के लिये भी दिन बहुत अच्छा रहेगा। सफलता में आ रही सभी दिक्कतें दूर होंगी। नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। परिवार के सभी सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा। रिश्तों में मधुरता आयेगी।

कर्क

भविष्य की योजनाएं बनाने के लिये दिन बहुत अच्छा रहेगा। मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन लाभ होने वाला है। जीवन में आ रहे सभी कष्टों का निवारण होगा। कार्यक्षेत्र में आपके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां सामने आयेंगी, जिससे थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन समय रहते सब ठीक हो जायेगा।

सिंह

कुछ नए मौके मिलेंगे, जो आर्थिक लाभ कराएंगे। पिछले किये गये प्रयासों का फल मिलने वाला है। आपकी भूमिका नेतृत्वकारी भी हो सकती है। किसी भी समस्या पर घबराने की बजाय अपनों की सलाह लें। पुरानी चिंताओं को भूलकर आगे की ओर बढ़ने की सोचें। जीवनसाथी से चल रही अनबन दूर हो जायेगी।

कन्या

कोर्ट कचहरी में चल रहे मुकदमों का हल निकलेगा। किसी बड़े वकील की सहायता भी मिल सकती है। कुंवारी कन्याओं के विवाह के लिये सुयोग्य वर मिल सकता है। आपका आकर्षक स्वाभाव दूसरों का ध्यान खीचेगा। कोई नयी जमीन खरीदना चाह रहे हैं तो दिन बहुत ही अच्छा है। स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा।

तुला

कामकाज में सावधानी बरतने की जरूरत हैं। छोटे स्तर पर शुरू किये गया बिजनेस लाभकारी रहेगा। आपने जो लक्ष्य निर्धारित कर रखें है, उनके काफी करीब पहुंच जायेंगे। विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। दोस्तों का सहयोग साथ रहेगा। जरूरी कामों को दूसरों के भरोसे नहीं छोड़े।

वृश्चिक

मन आध्यात्म में अधिक लगा रहेगा। कोई नया काम शुरू करने का विचार मन में आ सकता है। मांगलिक कार्यक्रमों की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। किसी दोस्त से अचानक मुलाकात भविष्य लिए फायदेमंद हो सकती है। आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। लवमेट के लिये भी दिन खुशियां लेकर आयेगा।

धनु

वाणी पर संयम रखना होगा। डॉक्टर नई क्लीनिक की ओपनिंग कर सकते हैं। इसमें सहयोगियों का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। बिजनेस में सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है। आर्थिक स्थिति काफी मजबूत बनेगी। छात्र किसी एकान्त जगह पर जाकर पढ़ाई करें। पढ़ाई में मन लगेगा।

मकर

दिन खुशियां लेकर आया है। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विदेश में उच्च शिक्षा के लिये जाने की इच्‍छा रखने वालों को किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी।

कुंभ

साइंस और रिसर्च की फील्ड से जुड़े लोगों को कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। पुराने कामों का निपटारा करने के लिये दिन अच्छा रहेगा। लोग आपकी मदद के लिये भी तैयार रहेंगे। बड़ों का दिया हुआ सुझाव काम आयेगा। बिजनेस मामलों में सही ढंग से अपनी बात रख पायेंगे। नयी सहभागिता होने की उम्मीद है।

मीन

किसी सरकारी अधिकारी का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना तनाव दूर हो जायेगा। पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर कर सकते हैं। रचनात्मक शौक सुकून का एहसास कराएंगे। आपकी रचनाओं की लोग तारीफ करेंगे। व्यर्थ की बातों पर तनाव लेने की जरूरत नहीं है।

SanatanDharm

Apr 08 2024, 09:48

आज का पञ्चाङ्ग, 8 अप्रैल 2024: आज सोमवती अमावस्या, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज चैत्र मास की अमावस्या तिथि है। सोमवार को अमावस्या तिथि होने के कारण इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाएगा। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र पूर्वाह्न 10 बजकर 13 मिनट तक उपरांत रेवती नक्षत्र का आरंभ।

   

राष्ट्रीय मिति चैत्र 19, शक संवत 1946, चैत्र कृष्ण, अमावस्या, सोमवार, विक्रम संवत 2080। सौर चैत्र मास प्रविष्टे 26, रमजान 28, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 08 अप्रैल सन् 2024 ई। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, बसन्त ऋतुः। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट तक। अमावस्या तिथि रात्रि 11 बजकर 51 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि का आरंभ।

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र पूर्वाह्न 10 बजकर 13 मिनट तक उपरांत रेवती नक्षत्र का आरंभ।

ऐन्द्र योग सायं 06 बजकर 14 मिनट तक उपरांत वैधृति योग का आरंभ।

चतुष्पद करण अपराह्न 01 बजकर 37 मिनट तक उपरांत किस्तुघ्न करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात मीन राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत त्योहार

चैत्र (सोमवती) अमावस्या, तीर्थस्थान माहात्म्य, विक्रम संवत 2080 पूर्व, मेला हरिद्वार-प्रयागराजादि।

सूर्योदय का समय

8 अप्रैल 2024 : सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय

8 अप्रैल 2024 : शाम 6 बजकर 43 मिनट तक।

आज का शुभ मुहूर्त 8 अप्रैल 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 32 मिनट से 5 बजकर 18 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजे से 12 बजकर 45 तक। गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 42 मिनट से 7 बजकर 5 मिनट तक। अमृत काल सुबह 6 बजकर 2 मिनट से 7 बजकर 37 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 8 अप्रैल 2024 :

राहुकाल सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक गुलिक काल रहेगा। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक यमगंड। दुर्मुहूर्त काल दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से 1 बजकर 39 मिनट तक। इसके बाद दोपहर में 3 बजकर 20 मिनट से 4 बजकर 11 मिनट तक। पंचक पूरे दिन रहने वाला है।

आज का उपाय :

आज अपने पितरों के नाम से जरुरमंद लोगों को दान करें।

SanatanDharm

Apr 06 2024, 08:28

आज का रशिफल,6 अप्रैल 2024:जानिए आज के रशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष- कार्य व्यापार में श्रेष्ठ परिणाम बनाए रखेंगे. हितलाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. मित्रों का साथ विश्वास बढ़ाएगा. चहुंओर आनंद का वातावरण रहेगा. लक्ष्यों पर फोकस बनाए रखेंगे. व्यवस्थागत उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. आय के नए स्त्रोत सृजित होंगे. व्यवसायिक गतिविधियों में बेहतर रहेंगे. नियम पालन रखें. प्रतिस्पर्धा में रुचि बढ़ाएंगे. नेतृत्व क्षमता संवरेगी. कार्य विस्तार के अवसर बढ़ेंगे. उन्नति विस्तार के अवसर बढ़त पर रहेंगे. कामकाजी प्रयासों में तेजी रखेंगे.

वृष- प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. कामकाज में उल्लेखनीय परिणाम पाएंगे. व्यवसायिक सफलता से उत्साहित रहेंगे. पैतृक पक्ष के मामले बेहतर रहेंगे. अनुभव का लाभ मिलेगा. सभी सहयोग होंगे. करियर कारोबार में प्रभाव रहेगा. व्यवसायिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. अनुबंध कार्यों में गति आएगी. अधिकारियों से सामंजस्य बढ़ाएंगे. चहुंओर शुभता रहेगी. सहकारी विषय पक्ष में बनेंगे. पुरस्कृत हो सकते हैं. सहकर्मी सहायक होंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त करेंगे. सहजता बनाए रहेंगे. बड़प्पन दिखाएंगे.

मिथुन- भाग्य की अनुकूलता बढ़ेगी. सभी की मदद से महत्वपूर्ण लक्ष्य साधेंगे. साहस पराक्रम और भेंटवार्ता में प्रभावी रहेंगे. भाग्य की मजबूती रहेगी. चहुंओर सुखद परिणाम पाएंगे. आस्था और विश्वास से सफलता पाएंगे. कार्य व्यापार में उछाल आएगा. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. मनोरंजक गतिविधियां बढ़ेंगी. सभी क्षेत्रों में बेहतर रहेंगे. मित्रों का साथ पाएंगे. शिक्षा पर जोर देंगे. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. अध्यात्म में रुचि रहेगी. लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ेंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा.

कर्क- व्रत संकल्पों को पूरा करें. व्यवधानों से लक्ष्य से प्रभावित न होनें. विविध प्रयासों में सहजता दिखाएं. आकस्मिकता बनी रहसकती है. परिजनों की सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में जिम्मेदारी दिखाएंगे. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. स्थितियां मिश्रित रहेंगी. लोभ प्रलोभन और दबाव में न आएं. व्यवस्था से चलें. शारीरिक अवरोंधों को नजरअंदाज न करें. अत्यधिक भार उठाने से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.

सिंह- महत्वपूर्ण मामलों में साझीदारों की सुनेंगे. साझा गतिविधियों सक्रियता बनी रहेगी. साख प्रभाव और लोकप्रियता बढ़त पर रहेगी. स्थायित्व प्रयासों में रुचि बनाए रखेंगे. नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. विभिन्न मोर्चों पर सकारात्मक परिणाम पाएंगे. दाम्पत्य जीवन खुशहाल बनेगा. उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे. बड़े लक्ष्य बनाएंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. कार्ययोजनाओं को गति देंगे. पेशेवरता एवं लाभ बढ़ेगा. संबंधों को मजबूत बनाएंगे. विनम्रता बनाए रहेंगे.

कन्या- कामकाजी मामले में जल्दबाजी न दिखाएं. कर्मठता व निरंतरता से कार्य करते रहें. समकक्षों का भरोसा बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत प्रयासों में बेहतर रहेंगे. वाणी व्यवहार स्पष्टवादी रहेगा. लोभ प्रलोभन और प्रभाव में न आएं. नौकरीपेशा ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उपलब्धियां पूर्ववत् रहेंगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. मेहनत पर विश्वास बढ़ेगा. भ्रम और बहकावे में न आएं. अवरोधों का हल धैर्यपूर्वक निकालेंगे. सक्रियता और संतुलन से आगे बढ़ेंगे. अनुशासन अनुपालन बनाए रखेंगे.

तुला- पसंदीदा क्षेत्र के महत्वपूर्ण लोगों से भेंट संभव है. प्रतिभा प्रदर्शन से उचित जगह बनाए रखेंगे. व्यवस्थागत नियम पालन बढ़ाएंगे. आर्थिक गतिविधियों में प्रभावशाली रहेंगे. भावनात्मक मामलों में सकारात्मक रहेंगे. प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी. स्वजनों से मतभेद दूर होंगे. घर परिवार में सुख सौख्य सहजता बढ़ेगी. जीत का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. मन के मामलों में आगे रहेंगे. कला कौशल संवार पर रहेगा. प्रेम में सफल होंगे. बड़ों की आज्ञाकारिता बनाए रखेंगे. वाणी व्यवहार में बेहतर रहेंगे.

वृश्चिक- योजनानुसार कार्य करेंगे. व्यक्तिगत कार्यों में सक्रियता दिखाएंगे. बड़ों की सीख सलाह बनाए रखेंगे. शासन प्रशासन की मदद से आगे बढ़ेंगे. पारिवारिक मामलों में रुचि रखेंगे. अनावश्यक हस्तक्षेप से बचें. परिजनों से सुलह सामंजस्य बनाए रखें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. भावनात्मक संतुलन बनाए रखें. आवेश में आने से बचें. निजी मामलों में धैर्य दिखाएं. विनम्रता और विवेक से काम लें. संसाधनों में रुचि बढ़ाएंगे. भवन वाहन के मामलों में सक्रियता रहेगी.

धनु- विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. साहस पराक्रम बल पाएंगे. त्याग की भावना बनी रहेगी. सभी से सीख सलाह सामंजस्य रखेंगे. आवश्यक जानकारी साझा करेंगे. नपातुला जोखिम उठा सकते हैं. आर्थिक वाणिज्यिक वातावरण अनुकूल रहेगा. संबंधों का लाभ उठाएंगे. सूचनाएं जुटाने में सफल होंगे. सामाजिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो सकती हैं. लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. भाईचारे का बढ़ावा मिलेगा. सुख सुविधाओं पर जोर रखेंगे. आलस्य त्यागें.

मकर- कुल कुटम्ब से नजदीकी रहेगी. भेंटवार्ता सफल होगी. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. अपनों से शुभ सूचनाएं साझा करेंगे. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. भव्य आयोजनों से जुड़ेंगे. अतिथि आगमन बना रहेगा. सभी से बनाकर चलेंगे. चहुंओर प्रभावशाली प्रदर्शन बना रहेगा. लोगों के कल्याण की भावना रहेगी. सुखद यात्रा संभव है. आनंद के क्षण बने रहेंगे. घर में उत्सव का वातावरण रहेगा. रक्त संबंधियों का सहयोग समर्थन मिलेगा. संस्कारों को बल मिलेगा. वचन निभाएंगे. शुभता बनी रहेगा

कुंभ- कामकाज में समर्पण और सक्रियता बढ़ाएंगे. सभी सहयोग बनाए रहेंग. नवाचार के अवसर बनेंगे. कार्ययोजनाओं पर फोकस रहेगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी. सभ्यता संस्कार व भेंटवार्ता पर जोर देंंगे. सृजनात्मकता में रुचि बढ़ाएंगे. प्रदर्शन पराक्रम से सभी प्रभावित होंगे. संबंधों में मजबूती आएगी. अपनों में भेंट होगी. जीवन स्तर संवरेगा. साझा कार्यों से जुड़ेंगे. आवश्यक कार्यों में गति आएगी. लंबित कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. कला कौशल संवरेंगे. नीति नियम रखेंगे. मित्र संख्या बढ़ेगी.

मीन- कामकाजी मामलों में मितभाषी रहें. धैर्य धर्म बनाए रखें. कारोबार में लाभ सामान्य रहेंगे. वाणिज्यिक संबंधों के प्रति सजग रहें. आवश्यक कार्यों में ढिलाई से बचें. सभी से सामंजस्य का प्रयास रखें. निवेश संबंधी गतिविधियों में रुचि दिखाएंगे. रिश्तेदारों का समर्थन प्राप्त होगा. अपनों के लिए प्रयासरत रहेंगे. खर्च निवेश में रुचि बढ़ेगी. संबंधियों में आत्मसम्मान का भाव बढ़ेगा. कामकाज सामान्य रहेगा. यात्रा हो सकती है. दान दिखावे में रुचि बढ़ेगी. जल्दबाजी न दिखाएं. ठगों से बचें.