बुंडू : डामारी गाँव में आज बुंडू पुलिस द्वारा 107 का नोटिस थमाए जाने के बाद,डर गए , युवक ने कर लिए आत्महत्या
संविधान का एक वोट कम, यह कैसा कानून हे जो मजबूर हो गया, मौत को गले लगाने में।
बुंडू : बुंडु थाना क्षेत्र के घटना डामारी गाँव में आज पुलिस द्वारा 107 का नोटिस थमाए जाने के बाद आज दोपहर सूरज महतो ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक घर वालों को पता चलता उससे पूर्व युवक की जान जा चुकी थी। आनन फानन में आसपास के ग्रामीणों ने बुंडु थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुंचे बुंडू पुलिस के साथ ग्रामीणों के बीच नोक झोंक का सामना करना पड़ा ।
ग्रामीणों का कहना हे की लगातार पुलिस द्वारा गांव में पहुंच कर किसी न किसी को बैगर जांच किए बिना उसके नाम पर नोटिस थामा देता है, कुछ नए लड़का को नही मालूम की 107 का केस क्या होता हे। इस नोटिस को देखते हुए डरे हुए लड़का फांसी लगाने पर मजबूर हो गया।
डर कहीं पुलिस द्वारा आपने परिजन माता पिता को तंग न करे जिसका डर समा गया था। न चाहते हुई। उस लडका ने फांसी लगा लिया । अब न जाने उस गांव में दूसरा लड़का इस प्रकार कदर न उठा ले, जिसका डर गांव वालो को सता रहा हे। पहले थाना के पुलिस उस लोगो के ऊपर जांच कर ले जिसके द्वारा मतदान केंद्र में अशांति फैलाने का कार्य करेगा और उस पर नोटिस भेजे ।
इधर फांसी की घटना को सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण जुट गए,पुलिस ने शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया ।आगे की कार्यवाही अनुसंधान जारी हे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 की चुनाव में कोई लोग मतदान केंद्र में पहुंच कर अशांति वह भ्रम फैलाने की काम करने संबना हे।जिसको देखते हुए , उन लोगो के ऊपर 107 का नोटिस दिया जाता हे जो कानून की प्रक्रिया होता हे।
Apr 05 2024, 21:02