/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की घोषणा,नये तेवर,युवाओं को मौका Amethi
Amethi

Apr 05 2024, 13:46

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की घोषणा,नये तेवर,युवाओं को मौका

अमेठी। नये चेहेरे,नये मोहरे से जनता के बीच कांग्रेस पैठ बनायेगी। कई तपे तपाये नेताओं को मैदान मे सेनापति बनाया। राजनीति के रेस में कांग्रेस नया युवा,नया जोश का करिश्मा अपनाने जा रही है। गाँधी परिवार के लिए कांग्रेस अमेठी में सबकुछ पाने के लिए छटपटाहट देखने को मिल रही है। नये सेनापति का ताज मिलने के बाद आसपास के नेताओ ने अपना गिला शिकवा भी काफी-कुछ कहने से परहेज नहीं किया। अब कांग्रेस पाने के लिए मैदान में नये सेनापतियो की रेस खरमास से शुरु हो गयी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनिल यादव ने नये ब्लाक कांग्रेस कमेटियो के अध्यक्षों की घोषणा की। जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमेठी अध्यक्ष डॉ देवमणि तिवारी,भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव,भादर ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजा,संग्रामपुर ब्लाक अध्यक्ष हीरामणि कनौजिया,गौरीगंज ब्लाक अध्यक्ष अवनीश मिश्र सेनानी,जामो ब्लाक अध्यक्ष राम मनोहर सरोज,शाहगढ ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार कश्यप,मुसाफिरखाना ब्लाक अध्यक्ष राजू ओझा,जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष मेराज अहमद,बाजार शुकुल ब्लाक अध्यक्ष बब्बन दूबे,बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, छतोह ब्लाक अध्यक्ष राकेश तिवारी, डीह ब्लाक अध्यक्ष शिव दर्शन पासी,सलोन ब्लाक अध्यक्ष राम सजीवन पटेल,बहादुरपुर ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद रऊफ,सिंहपुर ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र मोहन तिवारी,तिलोई ब्लाक अध्यक्ष काशी प्रसाद पासी को जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंपी है। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए सेनापतियों ने रेस तेज कर दी।

कई ब्लाक अध्यक्ष को जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद से नवाजा गया। उनके अनुभव को कांग्रेस पार्टी में रेस लाने का भरपूर प्रयास करेंगी। जिले भर में कांग्रेस नेताओं के बीच हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने जिला प्रवक्ता को जिला कांग्रेस कमेटी मे उपाध्यक्ष डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी को जिम्मेदारी सौंपी है।अनिल सिंह को जिला महासचिव के पद से जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Amethi

Apr 04 2024, 18:06

जिला कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस नेताओ को दिए अवसर-प्रदीप सिंघल

अमेठी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने जिला कांग्रेस कमेटी को संगठित कर नये और पुराने को ओहदेदारी सौपी है। युवाओ को मौका मिला। अमेठी मे तहलका मचाने का प्रयास किया। आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस नये तेवर मे नजर आयेगी। राहुल गाँधी,प्रियंका गाँधी,सोनिया गाँधी के अमेठी दौरे पर जिला कांग्रेस कमेटी मे मजबूती देखने और परखने का भरपूर कांग्रेस नेताओ को मौका मिलेगा।

अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें युवा और मेहनती कार्यकर्ताओं को अवसर देकर पार्टी को मजबूत किया।जिसमे नयी जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ छोटू को दी गई। पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह बने। तो उपाध्यक्ष-डॉ अरविंद चतुर्वेदी, परमानंद मिश्रा, तुलसीराम पासी, मोहम्मद मतीन अहमद, रामदत्त यादव, राजकुमार यादव बनाए गए।

महासचिव- धर्मराज बहेलिया, सुनील सिंह, सदाशिव यादव, सर्वेश सिंह, राकेश मिश्रा, शकील इदरीसी, राजू पंडित को जिम्मेदारी सौपी गई। तो सचिव-मोहम्मद ताहिर फारूकी, अरून मिश्रा, राजीव लोचन तिवारी, कुलवंत सिंह, अमरेश सिंह, अजहरूल हक, इंद्र प्रसाद श्रीमाली, सुशील श्रीवास्तव, त्रिभुवन भारती, कमलेश अग्निहोत्री, राम प्रसाद गुप्ता, सफीकुल हसन लड्डन, जावेद फारूक, रिफाकत रसूल, सतीश सिंह, मोहम्मद अशफाक, सुरेश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, अयाज अहमद चंदा, नंद कुमार यादव, अशोक शुक्ला, दीपक आर्य, बलिराम वर्मा, संजय यादव,सूर्यभान सिंह, आयुष त्रिपाठी, अनुराग सिंह, राजू द्विवेदी, जितेंद्र बहादुर सिंह, आनंद यादव, मैंकूलाल पासी, एस.पी. सिंह को जिम्मेदारी पार्टी ने सौपी है। युवाओ के साथ जानकार लोगो को काम करने का मौका मिलेगा।

Amethi

Apr 02 2024, 16:26

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील, डीएम एसपी ने कोटेदारों,ग्राम प्रधानों के साथ कि बैठक

अमेठी। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए डीएम और एसपी ने आज गौरीगंज थाने में ग्राम प्रधानों,कोटेदारों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की।बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

दरअसल लोकसभा चुनाव को शान्त, सुरक्षित एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप सिंह ने गौरीगंज थाने पर थानाक्षेत्र के ग्राम प्रधान, कोटेदार और सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर लोकसभा चुनाव-2024 में भयमुक्त वातावरण में मतदान करने व आमजनमानस को भी अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी।अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के पालन करने एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने की अपील की गयी ।

इस अवसर पर एसडीएम गौरीगंज और सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान डीएम निशा अनन्त ने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।आप लोग गांव के प्रथम व्यक्ति होते है और लोग आपकी बातों को सुनते है।

Amethi

Apr 02 2024, 16:25

पेड़ काटने के दौरान लकड़हारे के ऊपर गिरा पेड़, अस्प्ताल में डाक्टरों ने किया मृत किया घोषित

अमेठी। जिले में मगंलवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया जहां पेड़ काटते समय अचानक पेड़ अनियंत्रित होकर लकड़हारे के ऊपर गिर गया।पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल लकड़हारे को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र का है जहां जामों थाना क्षेत्र के हेरूआ गांव का रहने वाला लकड़हारा हेमराज ने अभी हाल ही पेड़ कटवाने का काम शुरू किया था।आज वह गांव में ही यूकेलिप्टस का पेड़ कटवा रहा था लेकिन अचानक पेड़ काटते समय बैलेंस बिगड़ने से पेड़ ठेकेदार हेमराज के ऊपर ही गिर गया।पेड़ गिरने गंभीर रूप से घायल हेमराज को परिजन आनन फानन में जामो सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हेमराज की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना को लेकर जामो एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

Amethi

Apr 01 2024, 19:04

कांग्रेस ने सरकार से विकास का हिसाब मांगा :प्रेम नारायण त्रिपाठी

अमेठी ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी पूर्व सदस्य एव जिलाध्यक्ष कांग्रेस अमेठी प्रेम नारायण त्रिपाठी ने सोमवार को अमेठी कांग्रेस कार्यालय मे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का कैंपेन “मेरे विकास का दो हिसाब” शुरू, बीजेपी मे मची खलबली ?कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव के लिये “मेरे विकास का दो हिसाब” कैंपेन लॉंच कर पूरे चुनाव को फिर से जनता के मुद्दों की ओर मोड़ने में सफलता पाई है।

BJP जहां पूरा चुनाव हवा-हवाई लड़कर बाहर निकलना चाह रही थी, आज वहीं कांग्रेस ने जनता की ओर से BJP पर सवालों की बौछार कर पूरे चुनाव अभियान की दिशा ही बदल दी है।

आज पहली बार BJP चारों तरफ़ से घिरकर बचने का रास्ता खोजती नज़र आई, वहीं कांग्रेस के कैंपेन के साथ जनता के सीधे जुड़ाव के कारण BJP की कोई भी रणनीति भी काम करती नज़र नहीं आई। कांग्रेस नेता त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस का यह कैंपेन केवल सोशल मीडिया तक नहीं बल्कि सोशल, डिजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहा है।कांग्रेस का कैंपेन लॉंच होने के बाद आनन फ़ानन में BJP को कोर ग्रुप की बैठक बुलानी पड़ी।

बैठक में इस कैंपेन के जवाब पर मंथन किया गया, लेकिन BJP को इस कैंपेन का अब तक कोई सटीक जवाब नहीं सूझ रहा है।पहली बार ऐसा हुआ है ।

आगे कहा कि जब एक ही कैंपेन के ज़रिए किसी राजनीतिक दल ने किसान, युवा, महिला, व्यापारी, बेरोज़गार और छात्र जैसे कई महत्वपूर्ण वर्ग की आवाज़ उठाकर पूरे चुनाव अभियान को “BJP बनाम जनता” करने में सफलता हासिल की है।कांग्रेस ने एक कैंपेन के ज़रिए जनता को सवालों की लम्बी लिस्ट थमा दी है। अब जनता के पास असली मुद्दों की जानकारी है, वो बीजेपी के ग़ैरज़रूरी मुद्दों में नहीं उलझने वाली है।

कांग्रेस ने किन मुद्दों पर कहा-मेरे विकास का दो हिसाब दे।

---------------

बेरोज़गारी और पेपर लीक

---------------

देश के कुल बेरोजगारों में 83% युवा क्यों हैं? सालाना 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं? देश में 30 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? हर परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है?

--------------

किसान आत्महत्या और MSP

----------------

कॉरपोरेट का 16 लाख करोड़ माफ हो गया लेकिन हमारे किसान कर्ज से आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? किसानों की आय दोगुनी कब होगी? किसानों को MSP कब मिलेगी?

--------------

जातिगत जनगणना और भागीदारी

---------------

देश के पदों और संसाधानों में हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्णों की उचित भागीदारी क्यों नहीं है?

----------------

महंगाई से मुश्किल

--------------

महंगाई आज चरम पर क्यों है? घर चलाना मुश्किल क्यों है? आम लोग अपना परिवार क्यों नहीं चला पा रहे हैं?

--------------

महिलाओं पर अत्याचार

-------------

महिलाओं के साथ अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं? महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को संरक्षण देना कब बंद होगा?

कांग्रेस के आज से शुरू हुये इस धारदार कैंपेन को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि BJP के लिये राह दिन-ब-दिन मुश्किल होती जा रही है।

उन्होंने कहा किवहीं कांग्रेस एक सोची समझी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। BJP ख़ेमे में अब 400 पार का नारा भी मज़ाक़िया लहजे में ही इस्तेमाल हो रहा है। अधिकांश नेताओं को इस चुनाव में कांग्रेस से इतनी कड़ी टक्कर का अनुमान ही नहीं था, और अब जब BJP का कांग्रेस की तैयारियों से सामना हो रहा है तो BJP को कुछ भी सूझ नहीं रहा है।

Amethi

Apr 01 2024, 15:10

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी विवाहिता की मौत,पुलिस ने आरोपी सास और पति को किया गिरफ्तार

अमेठी में एक दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आज सुबह मोहनगंज पुलिस ने दोनो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया।पुलिस दोनो आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी है।

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे हवलदार मजरे कोंची गांव का है जहाँ कल देर रात विवाहिताकी फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका शव मिला था।भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास समेत चार लोगो के खिलाफ धारा 498ए,304 बी और दहेज प्रतिषेध के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

आज सुबह पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी इस इसी बीच सूचना मिली कि मामले में वांछित दो अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है।सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और मृतका की सास 65 वर्षीय ताहिरा निशा पत्नी दोस्त मोहम्मद और पति 30 वर्षीय इमरान पुत्र दोस्त मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस दोनो अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।

पांच साल पहले हुई थी मृतका की शादी

मृतका आफरीन की शादी पांच साल पहले इमरान के साथ हुई थी।शादी के बाद से लगातार ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी।आरोप था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।

Amethi

Mar 31 2024, 17:01

सोचऊ कइसे अंगना दुआर जौ बेदर्दी होइ गये पहरेदार: कुमार तरल

अमेठी। डगर से अगहर के लिए पहर रबि के पुत्रो की जमात पंडित राम बरन पाण्डेय के निलयम् मे लगी। रविवार को अवधी मधुरस की अवधी साहित्य संस्थान का अद्भुत प्राकृतिक मिलन हुआ। जिसमे अवधी के कवि का ओज,धुरंधर लाल ने मकान के दुआर मे नजर पहरेदार पर टिकी। जिले के तहसील अमेठी के गांव अगहर मे अवधी मधुरस - अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के संयुक्त तत्वावधान कवि गोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों ने "मां सरस्वती , गोस्वामी तुलसीदास, मालिक मोहम्मद जायसी "के चित्र पर माल्यार्पण के साथ पूजा- अर्चना के साथ हुआ।

काव्य गोष्ठी का प्रारम्भ कवि जगदम्बा तिवारी मधुर की सरस्वती वंदना से हुआ। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पं विश्वनाथ मिश्र स्नेही ने पढ़ा मत बांधो गला हिमालय का अन्यथा वर्फ गल जायेगी, पर्वत पर सागर बनने से सम्पूर्ण धरा हिल जाएगी, मुख्य अतिथि कुमार तरल ने पढ़ा सोचउ कइसे बची अंगना दुआर जौ बेदर्दी पहरेदार होइ गये,ए बाबू बेंचि देइहैं बगिया बहार मलीवै चिड़ीमार होइ गये, कवि ललित ने पढ़ा लौट आयी यह फिजा क्यों दुर्दिन निकल जाने के बाद क्या जरूरत थी चमन की दिल उजड़ जाने के बाद, रामेश्वर सिंह निवासी ने पढ़ा कतौ न देखाई परै छानी कै ओसार हो आवैं गौरैया नाहीं हमरे दुआर हो। वेदप्रकाश सिंह ने पढ़ा कोई मेरी बात को मानें न माने मैं समय हूं कालगति समवेत स्वर में, कृष्ण कुमार अवस्थी श्याम ने पढ़ा संसार अधूरा है बिन तेरे जग का व्यापार अधूरा है, डॉ अर्जुन पाण्डेय ने पढ़ा जीवन उदास बा अवसर की तलास बा इ कइसा विस्वास बा गुरू की बगिया म तऊउ प्रकास ही प्रकास बाद, शव्वीर अहमद सूरी ने पढ़ा इश्क मुश्किल जहां में पग सम्भाल के रखिए राह में पत्थर बहुत हैं दिल है शीश याद रखिए, रविशंकर मिश्र ने पढ़ा माई तुम्हरव बहुत बेराम चले आवव दुलारू, डॉ केसरी शुक्ला ने पढ़ा - नहीं था पहले ऐसा अब तू जैसा हो गया है , तुम्हारे पास लगता है कि पैसा हो गया है ।

युवा कवि तेजभान सिंह ने पढ़ा की -मेरे इन आंसुओं का तुम बस इतना सिला देना , मेरी दुनिया के सब लोगों मुझे तुम ना भुला देना । कवि अनिरुद्ध मिश्रा ने पढ़ा की - भारत मां की पावन छवि सदा मन में बसा कर ही , सभी बलिदानी वीरों का अमर संदेश लिखता हूं । प्रतापगढ़ के ओज कवि यज्ञ कुमार सिंघम ने पढ़ा की - करि हारि थके जेहि लोग सबै , वहु फागुन में करि जात है होली । कार्यक्रम का संचालन कर रहे ज्ञानेंद्र पांडे अवधी मधुरस ने पढ़ा की - मानव बनना सरल नहीं है , मीठा जैसा गरल नहीं है । वरिष्ठ कवि राम बदन शुक्ला पथिक ने पढ़ा की - जहां भी रहेंगे चले आएंगे वह , पथिक दिल से जब तुम बुलाया करोगे । राजेंद्र शुक्ला अमरेश जी ने पढ़ा - मन गुरु चरण में लागा । दिवस प्रताप सिंह ने पढ़ा - सर पर पगड़ी खानदानी रखता हूं , परिंदों के लिए प्याले में पानी रखता हूं ।

सुरेश शुक्ला नवीन जी ने पढ़ा की - हुस्न की मल्लिका चश्मे बद्दूर हो , पास रहकर भी लगता बड़ी दूर हो । कवयित्री राम कुमारी संसृति ने पढ़ा - प्रेम बिना जीवन यह हम सब का अधूरा है , भक्त बिना देखो यह भगवान भी अधूरा है ।इस अवसर पर सुशील चंद्र पांडे , वेद प्रकाश सिंह ,रवि शंकर मिश्रा शिवकुमार सिंह ,भगवती प्रसाद मिश्रा बेधड़क ,इंद्रजीत सिंह ,सत्येंद्र प्रताप सिंह सजल ,शब्बीर अहमद , पप्पू सिंह कसक , के के मिश्रा इश्क सुल्तानपुरी, जगदंबा तिवारी मधुर अनुज कुमार तिवारी, राम कुमारी संस्कृति ,शत्रुघ्न लाल वर्मा रायबरेली, हेमंत शुक्ला ,प्रदीप तिवारी , तेजभान सिंह , रामेश्वर सिंह निराश ,डॉ केसरी शुक्ला , अनिरुद्ध मिश्र,उदय राज वर्मा, राम शंकर सिंह तिलोई , राधेश्याम पांडे दीन प्रतापगढ़ ,यज्ञ कुमार पांडे सिंघम , एडवोकेट गिरजा शंकर शुक्ला , एडवोकेट त्रियुगी नारायण शुक्ला , रामबरन पांडे , विजय कुमार मिश्रा , अजय कुमार तिवारी , पूर्व स्टेशन मास्टर कैलाश नाथ शर्मा आदि लोगों की उपस्थिति रही । कवि मंच के बाद गांव- गांव अवधी बोली घर घर कूहक रही। सुर सुन सब अवाक रह गए।

Amethi

Mar 31 2024, 16:56

दीदी स्मृति से मिल गदगद हुए मुस्लिम समाज के लोग, सभी ने की मोदी-योगी सरकार की नीतियों की सराहना

अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दीदी स्मृति इरानी ने रविवार को अपने आवास पर संसदीय क्षेत्र के मुस्लिम समाज के आए हुए हजारों लोगों से मुलाकात की। दीदी स्मृति से मिल जहां मुस्लिम समाज के लोग गदगद दिखें।वहीं सभी ने एक स्वर से मोदी व योगी सरकार की नीतियों के साथ ही अमेठी में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए हुए कार्यों के लिए दीदी स्मृति की तारीफ की।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति पिछले चार दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में हैं और आवास पर बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक करने के साथ सभी वर्गों के लोगों से मुलाकात की। रविवार को आवास पर पूरे संसदीय क्षेत्र से मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और दीदी स्मृति से मुलाकात कर अपने मन की बात की। सभी ने मोदी व योगी सरकार की जन कल्याणकारी नितियों के बिना भेदभाव के सभी तक बराबर व एक साथ पहुंचने के लिए सराहना की तो अमेठी संसदीय क्षेत्र में दीदी स्मृति के प्रयास से हो रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहाकि दीदी बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।

यही वजह है कि आज दीदी स्मृति से मिलने बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अपने सांसद के आवास पर पहुंचे हैं। यहां पहला मौका है जब अमेठी के मुस्लिम समाज के लोगों को इतनी बड़ी संख्या में अपने सांसद के आवास पर सम्मान के साथ बुलाया गया है। अब से पहले किसी भी सांसद ने उन्हें अपने आवास पर नहीं बुलाया। इसी के साथ लोकसभा सोशल मीडिया वालिंटियर मीट में दीदी स्मृति शामिल हुई।

Amethi

Mar 31 2024, 15:58

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ में भादर के २०० परिवार हुए शामिल

अमेठी। युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के द्वारा भादर ग्राम सभा में गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया।रविवार को गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के ७७वें चरण में तीन स्थलों पर आयोजित यज्ञ में २०० से अधिक परिवार शामिल हुए।मान शाह पट्टी हनुमान जी के मंदिर पर महेंद्र प्रताप सिंह के संयोजकत्व में आयोजित गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान राम सूरत सिंह के साथ 70 परिवार शामिल हुए ।

यज्ञ कराते हुए यज्ञाचार्य इंद्र देव शर्मा ने बताया कि यज्ञ से न सिर्फ़ वातावरण बल्कि अंतःकरण भी शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि परम् पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने इक्कीसवीं सदी उज्ज्वल भविष्य का उद्घोष किया था । युग परिवर्तन का वह समय अब निकट है, हमें गुरुदेव के दिखाए रास्तों पर चलते हुए युग निर्माण में अपनी भूमिका निभाकर अपना जीवन धन्य बनाना है।

लाल शाह पट्टी में शंकर जी के मंदिर पर संत बख्श सिंह के संयोजकत्व में आयोजित गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान लाल जी सिंह के साथ लगभग 100 परिवार शामिल हुए।

यज्ञाचार्य संगम तिवारी ने बताया कि सनातन के आधार स्तंभ

गंगा, गायत्री और गीता है । सनातन संस्कृति को घर-घर पहुँचाने का पुनीत कार्य गायत्री परिवार कर रहा है। इस अभियान से सभी सनातनियों को जुड़ने की आवश्यकता है।

नहर राय पट्टी में ध्रुव कुमार सिंह के संयोजकत्व में आयोजित गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान सनद कुमार सिंह सहित लगभग 40 परिवार शामिल हुए।

यज्ञाचार्य सुशील शर्मा ने यज्ञ कराते हुए गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को नशे से दूर रहते हुए अपने व्यक्तित्व का परिष्कार कर श्रेष्ठ मानव बनने की प्रेरणा दी।

युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि 251 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन 18 से 22 मार्च 2025 की तिथियों में आयोजित होने जा रहा है। इसी क्रम में अमेठी के प्रत्येक गाँव में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। गाँव - गाँव में धर्म घट की स्थापना, मंत्र लेखन साधना, नशामुक्ति अभियान की श्रृंखला चलाई जा रही है।

मान शाह के मयंक प्रताप सिंह, नीरज सिंह, धीरज सिंह, शिव जी सिंह, शिव पूजन सिंह, कमलेश सिंह, राम लखन सिंह, नहर राय के सूर्य प्रकाश सिंह, लालता सिंह, लाल प्रताप सिंह, रजवन्त सिंह, विनोद सिंह, देवी प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, लाल शाह पट्टी के भानु प्रताप सिंह, लाल जी सिंह, रवि सिंह, आदर्श सिंह, नीरज सिंह, शिव राम सोनी, रामशंकर सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, रवींद्र प्रताप सिंह, राम मूरत मौर्या आदि की भूमिका सराहनीय रही।गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के कार्यकर्ता लाल अशोक सिंह, डॉ० दयानंद सिंह, राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार मिश्र, महेश कुमार, कैलाश सिंह, घनश्याम वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Amethi

Mar 31 2024, 15:54

कंपोजिट विद्यालय भावलपुर (अमेठी) में बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अमेठी। आज कंपोजिट विद्यालय भावलपुर में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों को उनकी प्रतिभा सम्मान के लिए पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में

(प्र.अ) श्री शिव प्रताप मिश्रा

मनीषा सिंह (अध्यक्ष)

अरुण सिंह, राजेश पाण्डेय, विनय सिंह, सर्वेश कुमार, जितेंद्र, शालिनी,सुनील, पंकज, मुंशीरजा,

SRS अनिल मिश्रा, ARP आशुतोष मिश्रा, अरुण दुबे, पवन पाण्डेय, अशीष श्रीवास्तव, वेद प्रताप सिंह, उमेश सिंह तथा विद्यालय परिवार की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।