/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz होली में हरे पेड़ काट कर अराजक तत्व बिगड़ सकते हैं शान्ति व्यवस्था Prayagraj
होली में हरे पेड़ काट कर अराजक तत्व बिगड़ सकते हैं शान्ति व्यवस्था

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

होलिका दहन में लकड़ियों की व्यवस्था की जाती हैं, किन्तु कुछ अराजकतत्व होलिका दहन के लिए इर्ष्या वश रात के अंधेरे में हरे पेड़ को कटवा कर होलिका में रखवा देते हैं। उसके बाद दिन में पेड़ के मालिक अपने पेड़ को काटा हुआ पाते हैं तो गाली गलौज और उलाहना देते हैं।

जिससे लड़ाई झगडे होते हैं और होली के त्यौहार में अशान्ति और अव्यवस्था फैलती है। जबकि कुछ अराजकतत्व नाबालिक लड़को को आगे कर इस तरह का काम करवाते हैं, उसके बाद गांव में लड़ाई झगडे करवाते हैं इस विषय पर शासन प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि किसी प्रकार की घटना न होने पाए। बता दें कि इस बार होली का त्यौहार आदर्श आचार संहिता के बीच मनाया जा रहा इस लिए और भी ज्यादा शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी शासन की बनती हैं।

यदि कोई भी घटना घटित होती हैं तो वह घटना कब राजनीतिक मोड़ ले लेती हैं किसी को पता नही चलता है। इस लिए होलिका दहन पर हरे पेड़ की कटाई को रोकने के लिए अराजकतत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को विशेष ध्यान देना होगा ।

*भगवान राम विवाह कथा श्रवण कर भाव विभोर हुए श्रोता, पांडाल में रही भक्तो की भारी भीड़*

विश्वनाथ प्रताप सिंह सिंह

प्रयागराज- श्री मदभागवत राम कथा के छठवें दिन सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता पंडित पवन द्विवेदी जी महाराज द्वारा पंडाल में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में भक्तो को बतलाया की भगवान श्रीरामचंद्र, लक्ष्मण, भरत ,शत्रुधन, चारो भाईयो की शादी हो कर वापस राजा दशरथ जी की चारों बाहुएं अपनी ससुराल अयोध्या आई। सारे अयोध्या में चारों तरफ खुशियां ही खुशियां छा गई और सारे नाते रिश्तेदार अपने-अपने घर चले गए लेकिन विश्वामित्र महाराज रुक गए। वो कई दिनों तक अपने घर नहीं गए और अयोध्या में ही रह गए और उनका जाने का मन नहीं था।

एक दिन राजा दशरथ बोले महराज मैं आपको विदाई में क्या दूं, ये सारा दिया हुआ धन आपका ही है। तब विश्वामित्र महाराज जी भोलेनाथ सकल संपदा तुम्हारी मैं सेवक सेतु सूत नारी। हे राजन मैं तो अपना सारा राजपाठ आपको दे दिया हमें कुछ नहीं चाहिए। हमें अब अनुमति दें मैं अब घर को प्रस्थान करुंगा और आशीर्वाद देकर जंगल की तरफ चल पड़े। उसके बाद राजा दशरथ अपने राज पाठ का कार्य संभालने लगे

कथा समाप्ति के उपरांत विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सभी लोगो ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया। कथावाचक प0 पवन जी महाराज ने उपस्थित सभी भक्तो से अनुरोध किया कि कल कथा का सातवां दिन है और कल फूलों की होली खेली जाएगी। अतः सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपष्ठित रहे।

पुलिस प्रशासन एंव जिला अपराध निरोधक समिति को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। *विश्वनाथ प्रताप सिंह*

प्रयागराज- जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज पुलिस उप महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक यातायात एवं प्रदेश/जिला सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में एवं तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में जिला अपराध निरोधक समिति कोराव के अंतर्गत थाना कोराव में थानाध्यक्ष राकेश भारती की अध्यक्षता में सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिसमें यातायात जागरूकता माह में सम्मिलित वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। थानाध्यक्ष महोदय को तहसील सचिव दिग्विजय सिंह व थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र,सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अली शाह के द्वारा अंग वस्त्रम, माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवम माँ सरस्वती जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया ,साथ में उपनिरीक्षक गण- मनोज सिंह, अनुज राय ,अजीत मौर्य, प्रदीप अस्थाना, अबू तालिब जैदी, विशाल चक्रवर्ती मौर्य, बाबूराम, गेंदालाल , विशाल चक्रवर्ती मौर्य, पूर्णिमा जी एवं कांस्टेबल मुंशी विनोद कुमार यादव , मंदर सिंह व कांस्टेबल रूपेश सिंह अरुण सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया बैठक में उपस्थित पत्रकार तेज नारायण कुशवाहा,कृष्ण शंकर पांडेय को अंग वस्त्रं एवं प्रशस्ति पत्र देकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा तहसील सचिव दिग्विजय सिंह को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र,सह थाना कमेटी प्रभारी शफात अली शाह, संगम लाल जायसवाल संयुक्त सचिव ,संतोष कुमार जायसवाल, लखन लाल जैसल,चिदानंद , अंकित कुशवाहा,रमाकांत सिंह, रामानुज ,राकेश कुमार केसरी, राजू पासवान, अजय कुमार, रामचंद्र ,दिनेश कुमार ,कमलेश कुमार ,मोहम्मद असलम, धनेश्वर कुशवाहा, मुकेश कुमार को माननीय थानाध्यक्ष एवम सब इंस्पेक्टर गणों के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।

तहसील सचिव के द्वारा समिति का संक्षिप्त परिचय पढ़ कर सुनाया गया एवम समिति द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में भी सहयोग करने, कराने एवम आगामी आने वाला त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए वैलेंटियरों को आगाह किया। थानाध्यक्ष ने समिति की प्रशंसा करते हुए कहा की कोरांव की कमेटी जैसा कहीं भी नहीं दिखा। थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया की लोगों के सम्मान के लिए निरंतर खड़ा रहूँगा।

यूपीपीएससी संशोधित कैलेंडर जारी करे, युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र

प्रयागराज। युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपीपीएससी में सभी भर्तियों के लिए संशोधित कैलेंडर जारी करने और पीसीएस व आरओ/एआरओ एवं लोवर सबआर्डिनेट में सीट बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाया है। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की ओर से प्रेषित पत्र में कहा गया है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा -2024 समेत अन्य कई परीक्षाएं चुनाव आचार संहिता, पेपर लीक व धांधली की वजह से रद्द/स्थगित की गई हैं।

लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द/स्थगित परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी न करने से छात्रों में परीक्षा तिथियों को लेकर असमंजस बरकरार है जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। पत्र में आरओ/एआरओ पेपर लीक व धांधली प्रकरण में शासन द्वारा परीक्षा को रद्द करने के आदेश के अनुक्रम में लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा को रद्द करने की नोटिस जारी नहीं करने का भी मुद्दा उठाया गया है। पत्र के माध्यम से यह भी संज्ञान में लाया गया कि प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के भारी संख्या में पद रिक्त हैं। ऐसे में पीसीएस व आरओ/एआरओ एवं लोवर सबआर्डिनेट में सीटें बढ़ाई जाएं जिससे प्रशासनिक अधिकारियों की कमी दूर की जा सके। इसके अलावा लोवर सबआर्डिनेट को पुन: यूपीपीएससी से आयोजित कराने की मांग की गई है।

गम्भीर हालत में प्रयागराज ले जाते वक्त मरीज की मौत अस्पताल को बदनाम करने पर जुटे प्राइवेट नर्सिंग होम

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज नगर पंचायत कोरांव में सुकृत अस्पताल के सर्जन के रूप में सेवा देने वाले डॉ आर के कुशवाहा को बदनाम करने के पीछे एक रैकेट परी तरह सक्रिय हो गया क्योंकि सर्जन की वजह से उनकी दुकान बंद पड़ गयी थीं। घटना दिनांक 11 तारीख की

कि दिव॔गत श्री राजेश्वरी शुक्ला निवासी ग्राम डाडिया, गजाधरपुर के रहने वाले थें।

परिवार के कई लोगों का इलाज हम लोगों के यहां कर चुके थें। जाहिर सी बात है कि वह एवं उनके परिवार वाले इलाज से संतुष्ट रहते थें।

तबियत खराब होने पर परिजन 11 मार्च, 2024 को 4 बजे के आस-पास सुकृत अस्पताल में दिखाने आए थें.

यहां आने के पूर्व वह एक-दो जगह दिखा चुके थे एवं तकलीफ बढ़ने पर हम लोगों के यहां आए थें। इमरजेंसी पर्चा बनवाकर हम लोगों को दिखाया।

अर्थात परिजन इस बात से वाकिफ थें कि मरीज की स्थिति गंभीर है।

दिवंगत राजेश्वरी जी ने दवाओं का सेवन काफी दिनों से बंद कर दिया था। इस वजह से उनका ब्लड प्रेशर खतरनाक रूप बढा हुआ था। हालत बेहद गंभीर थी। सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। सीने में दर्द भी था।

तत्काल प्राथमिक एवं इमरजेन्सी उपचार कर उन्हें शहर के लिए रेफर कर दिया गया था।

दवा देने के बाद मरीज का ब्लड प्रेशर चेक किया गया। ब्लड प्रेशर में पहले से सुधार था। पेट के दर्द, जलन सीने के दर्द हर तकलीफ में फायदा हुआ था।

जमीन पर गीर पड़ने सांस तेज चलने की बातें बिल्कुल झूठी हैं, संभवतः बिचौलियों के द्वारा जोड़ी गई हैं।

कोई डॉक्टर किसी गंभीर मरीज को बचाने की गारंटी नहीं ले सकता है चाहे वह कोई भी अस्पताल हो अथवा कोई भी डॉक्टर हो। एक डॉक्टर सिर्फ कर्म कर सकता है।

उन्हें पूरा मेडिकल सपोर्ट दिया गया।

यहां तक कि डॉक्टर साहब खुद गाड़ी तक गए, एवं पुनः दवा खिलाने का प्रयास किया जो कि मरीज ने वापस थूक दिया। आखिरी समय तक प्रयास किया गया। लेकिन गंभीर बीमारी के कारण रास्ते में ही उनका देहांत हो गया।

हजारों ऐसे ऑपरेशन हम लोगों ने कोरांव में किए हैं जिसके लिए पहले लोगों को प्रयागराज अथवा महंगी अस्पतालों में जाना पड़ता था।

14 वर्षों में हजारों लोगों का जीवन हम लोगों ने बचाया है। कोरोना काल में सारे खतरे लेकर हम लोगों ने मरीजों की भरपूर सेवा की है।

इतने वर्षों में पहली बार हम लोगों के ऊपर इस तरह का दोषारोपण हो रहा है। यह दूषित मानसिकता वाले चंद लोगों का मात्र एक कुत्सित प्रयास है।

कुछ फर्जी अस्पताल वाले जो कि खुद डिग्री धारक नहीं हैं एवं जिनका सुकृत अस्पताल की वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा है, वो लोग भी दुष्प्रचार में लगे हैं। उदाहरण के रूप में नेवढ़िया 42 में प्रेक्टिस करने वाला एक झोलाछाप डॉक्टर डॉक्टर सम्मिलित है।

कोई भी चिकित्सक किसी भी मरीज का जानबूझकर नुकसान नहीं करता है। बल्कि वह बचाने की ही कोशिश करता है. परंतु मृत्यु अटल है उसका समय निश्चित है।

हॉस्पिटल प्रबंधन आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है। दुख की इस घड़ी में भगवान शोकाकुल परिजनों को शक्ति प्रदान करें।

जब डाक्टर ही नहीं तो कौन कर रहा इलाज

विश्वनाथ प्रताप,कोरांव प्रयागराज. झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग चाहे जितना अभियान चलाने का दावा करे, पर हकीकत यह है कि आज भी जनपद के कोने-कोने में झोलाछाप डाक्टरों की दुकान खुलेआम चलाई जा रही है।

यमुनापार के कोरांव क्षेत्र में भी इसी तरह के एक हेल्थ सेंटर की शिकायत सीएमओ से की गई है।

कोरांव के ग्राम सींकी कला निवासी प्रिंस कुमार पुत्र जनार्दन ने सीएमओ और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर क्षेत्र में चलाए जा रहे हेल्थ केयर सेंटर की शिकायत की है। प्रिंस कुमार का आरोप है कि नेवढ़िया 42 में शुक्ला हेल्थ केयर सेंटर के नाम से एक दुकान चलाई जा रही है, जिसमें क्षेत्र के भोलेभाले लोगों को गुमराह कर उल्टा-सीधा इलाज किया जा रहा है।

यहां इलाज करवाने वाले लोगों का रोग समाप्त होने के स्थान पर वह और बढ़ता जाता है। कोरांव बाजार व जिला मुख्यालय दूर होने के कारण कोई जांच करने भी जल्दी नहीं आता। इस हेल्थ सेंटर में बड़े-बड़े रोगों के आपरेशन का दावा किया जाता है, जबकि हकीकत यह है कि यहां पर कोई भी डाक्टर नहीं बैठता। प्रिंस कुमार ने उक्त दुकान की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू होने पर कोरांव पुलिस प्रशासन सख्त हर क्षेत्र के सार्वजनिक चौराहा और हर ग्राम पंचायत के विद्यालय का निरीक्षक किया गया।

हर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की जांच की गई और राजनैतिक दलों के गाड़ियों के शीशे पर लगा पोस्टर पुलिस प्रशासन के द्वारा निकलवा कर कोरांव थाना प्रभारी राकेश भारती के द्वारा शख्त आदेश दिया गया की कोई भी व्यक्ति या किसी दल का नेता अपनी गाड़ी के शीशे पर किसी भी राजनैतिक दल का पोस्टर लगाकर नही चलेगा अगर ऐसा कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

मोदी योगी के टीम के कार्यकर्ताओं ने भीरपुर मंडल के कुछ गांव में घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज ।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल तथा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता के निर्देशानुसार शर्मिला सिंह और मिथिलेश कुमारी सिंह ने बुधवार को सुबह से शाम तक अपनी मोदी योगी टीम को गठित कर के क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया और उनकी सलाह पर मंथन किया क्षेत्र की महिलाएं बच्चों ने कहा कि आज हम मोदी सरकार में आत्मनिर्भर हैं सुरक्षित हैं आज यह सरकार हमारी सुरक्षा हमेशा कर रही है इस समय हमारे घर की महिलाएं कहीं भी किसी भी समय खुलेआम फ्री होकर घूम टहल सकती हैं उन्हें किसी का भय नहीं है क्योंकि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनकी सुरक्षा कवच उनके प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी हैं।

महिलाओं बच्चों पर अत्याचार करने वालों का कोई भय नहीं है कि आज के समय में मोदी योगी सरकार है महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं मोदी सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए कहा हमें मोदी योगी पर गर्व है जो महिलाओं के लिए इतना कुछ करते हैं आज हम सभी आत्म निर्भर हैं गर्व से कह सकते हैं कि हम उस देश के निवासी हैं।

जहां के रक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हैं महिलाओं से पूछने पर महिलाओं ने बताया कि हमारी हर जरूरत की समस्याओं पर ध्यान देते हैं हमारे प्रधानमंत्री हमें पूर्ण विश्वास है कि एक दिन ऐसा आएगा कि हमें किसी प्रकार की कमी का महसूस नहीं होगा इसलिए हम लोग चाहते हैं कि मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से आए हम उनका पूरा सहयोग करेंगें करते रहेंगे मोदी सरकार 400 के पार हमारा यही लक्ष्य है ।

सहायक अध्यापकों को टीईटी पास करना जरूरी नहीं : हाईकोर्ट

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापकों की प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति अर्हता के मामले में स्थित स्पष्ट कर दी है।कोर्ट ने एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना की व्याख्या करते हुए कहा है कि इस अधिसूचना से पहले नियुक्त सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के लिए टीईटी पास करना बाध्यकारी नहीं है।

किन्तु 23 अगस्त 2010 के बाद नियुक्त सहायक अध्यापकों को बिना टीईटी पास किए पदोन्नति नहीं दी जायेगी। इसी के साथ कोर्ट ने बेसिक शिक्षा बोर्ड को छह माह में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने शिव कुमार पाण्डेय व अन्य सहित कई याचिकाओं को निस्तारित करते हुए दिया है।

रूक्मणी भगवान कृष्ण विवाह कथा श्रवण कर भाव विभोर हुए श्रोता

विश्वनाथ प्रताप सिंह,खीरी प्रयागराज।श्री मदभागवत कथा के छठवें दिन सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता राजन जी महाराज द्वारा पांडाल में उपस्थित परीक्षित स्वरूप मिश्रीलाल एवम् उपस्थित भक्तो को बतलाया की कंश का वध करके भगवान श्रीकृष्ण जी ने पाप का अंत किया और धर्म ध्वजा पताखा को एक बार से लहराया।

आगे गोपी ,यशोदा मैया और महाज्ञानी उद्धव जी के संवाद को बहुत ही मार्मिक ढंग सुनाया जिसे श्रवण कर उपस्थित सभी श्रोता भावविभोर हो गए और अश्रुधारा चल पड़ी। आगे की कथा में महाराश,द्वारिकापुरी स्थापना,रुक्मणि भगवान कृष्ण विवाह की कथा सुनाई। कथा आयोजक मंडल प्रमुख दशरथ केसरी और सहयोगियों द्वारा भगवान विवाह कथा के दौरान बारात आगमन के समय डीजे, बैंड की व्यवस्था की गई थी जहा पर सभी उपस्थित भक्तो द्वारा नृत्य कर विवाह प्रसंग का आनंद उठाया । कथा समाप्ति के उपरांत विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सभी लोगो ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया।

कथावाचक राजन जी महाराज ने उपस्थित सभी भक्तो से अनुरोध किया कि कल कथा का सातवां दिन है और कल फूलों की होली खेली जाएगी। अतः सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपष्ठित रहे। कथा पंडाल में मुख्य रूप से द्वारिका प्रसाद, श्री भगवान,शारदा प्रसाद,संतोष कुमार,पिंटू मोदनवाल,बबलू गुप्ता,चौधरी गुप्ता,संदीप चौरसिया,ओ.पी. पांडे,मिथिलेश शुक्ला,गुलाब केसरी,पिंटू केसरी,बृजेश शुक्ला,विजय केसरी,अनिल,सुनील,राकेश,जनक,गोपाल,लवकुश,राजू जायसवाल,आकाश,निखिल,संजीव,अमन,सोनू,मोनू,रामधनी,अनीश मोदनवाल,लाल जी केसरी,शिवांस,सत्यम,सुमित,शानू पांडे सहित हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित रही।