/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz रूक्मणी भगवान कृष्ण विवाह कथा श्रवण कर भाव विभोर हुए श्रोता Prayagraj
रूक्मणी भगवान कृष्ण विवाह कथा श्रवण कर भाव विभोर हुए श्रोता

विश्वनाथ प्रताप सिंह,खीरी प्रयागराज।श्री मदभागवत कथा के छठवें दिन सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता राजन जी महाराज द्वारा पांडाल में उपस्थित परीक्षित स्वरूप मिश्रीलाल एवम् उपस्थित भक्तो को बतलाया की कंश का वध करके भगवान श्रीकृष्ण जी ने पाप का अंत किया और धर्म ध्वजा पताखा को एक बार से लहराया।

आगे गोपी ,यशोदा मैया और महाज्ञानी उद्धव जी के संवाद को बहुत ही मार्मिक ढंग सुनाया जिसे श्रवण कर उपस्थित सभी श्रोता भावविभोर हो गए और अश्रुधारा चल पड़ी। आगे की कथा में महाराश,द्वारिकापुरी स्थापना,रुक्मणि भगवान कृष्ण विवाह की कथा सुनाई। कथा आयोजक मंडल प्रमुख दशरथ केसरी और सहयोगियों द्वारा भगवान विवाह कथा के दौरान बारात आगमन के समय डीजे, बैंड की व्यवस्था की गई थी जहा पर सभी उपस्थित भक्तो द्वारा नृत्य कर विवाह प्रसंग का आनंद उठाया । कथा समाप्ति के उपरांत विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सभी लोगो ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया।

कथावाचक राजन जी महाराज ने उपस्थित सभी भक्तो से अनुरोध किया कि कल कथा का सातवां दिन है और कल फूलों की होली खेली जाएगी। अतः सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपष्ठित रहे। कथा पंडाल में मुख्य रूप से द्वारिका प्रसाद, श्री भगवान,शारदा प्रसाद,संतोष कुमार,पिंटू मोदनवाल,बबलू गुप्ता,चौधरी गुप्ता,संदीप चौरसिया,ओ.पी. पांडे,मिथिलेश शुक्ला,गुलाब केसरी,पिंटू केसरी,बृजेश शुक्ला,विजय केसरी,अनिल,सुनील,राकेश,जनक,गोपाल,लवकुश,राजू जायसवाल,आकाश,निखिल,संजीव,अमन,सोनू,मोनू,रामधनी,अनीश मोदनवाल,लाल जी केसरी,शिवांस,सत्यम,सुमित,शानू पांडे सहित हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित रही।

छत की सेलिंग में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला युवती का शव

विश्वनाथ प्रताप सिंह कोरांव, प्रयागराज। कोराव तहसील के ग्राम पड़रिया में दिनांक 20.03.2024 को दोपहर दो बजे के आसपास एक नव विवाहिता युवती ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है मिली जानकारी के अनुसार विनता देवी ग्राम पडरिया मे पत्नी पंकज यादय उम्र 25 वर्ष ने एक बहू ने फासी लगा ली है।

इस सूचना पर मौके पर जाकर देखा गया तो मृतिका पड़रिया विनिता अपने कमरे मे ही छत मे लगी कुंडी मे चुनरी से गले में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है मृतिका का पति पंकज यादव बाँम्बे मे आँटो चलाता है। घर पर मृतिका की सास रन्नो देवी पत्नि स्व० रामतीर्थ यादव, ननद प्रियान्सी उम्र 18 वर्ष, व दादी सास महाराजी देवी उम्र 80 वर्ष मौजूद है। ग्राम प्रधान ने कोराव थाना प्रभारी को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश भारती अपनी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षो की मौजूदगी में दरबाजा तोडकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पीएम के लिए दिया गया। थाना प्रभारी राकेश भारती ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

थाना कोराव जिला प्रयागराज

विश्वनाथ प्रताप सिंह,रिपोटिग चौकी बडोखर चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार विश्वकर्मा अपने टीम के साथ क्षेत्र मे रमजान होली त्योहार को सौहार्दपूर्ण ।वातावरण बना रहे इसके लिएक्षेत्र में यूपी एमपी का बॉर्डर होने के नाते मादक पदार्थ चुनावी के आचार संहितालग गई हैजिसमें शांति व्यवस्था बरकरार रहे इसलिए बॉर्डर के एरिया में गाड़ी धूप होने के बावजूद भी लोकप्रिय चौकी इंचार्ज रातों दिन क्षेत्र में गस्त सघन चेकिंग भी कर रहे हैं।

बॉर्डर से आने जाने वाली गाड़ी को लोकप्रियता के आधार पर चेकिंग कर रहे हैं जो भी क्षेत्रवासी भी क्षेत्रवासियों को भी यह इस व्यवस्था को देखते हुए भूरी भूरी प्रशंसा क्षेत्र के द्वारा चौकी इंचार्ज लोग कर रहे हैं क्षेत्र के सम्मानित लोगों को विश्वास में दिया जा रहा है।महेंद्र तिवारी के द्वारा बताया गया अश्वनी कुमार विश्वकर्मा का बड़ा ही सराहनीय कार्य चल रहा हैक्षेत्रवासी उनके आने के बाव जूद कानून व्यवस्था बहुत ही अति सुंदर है जनमानस में उनके व्यवहार से क्षेत्रवासी खुश हैं न्याय प्रणाली ठीक-ठाक है।

बुआ ने दो मासूम भतीजों को पीट-पीटकर मार डाला

प्रयागराज । मेजा के कोहड़ार घाट में बुआ ने अपने दो मासूम भतीजों को पीट-पीटकर मार डाला। इससे परिवार में मातम छा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार घाट हरगढ़ गांव निवासी संजय भारतीया मुंबई में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। घर में उसकी पत्नी पार्वती, बहन पूजा और बच्चे रहते हैं।

मंगलवार रात पार्वती और उसकी ननद पूजा के बीच घरेलू मामले को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि गुस्साई पूजा ने पटरे से पहले अपनी भाभी को हमला किया तो वह बाहर भाग गई। इसके बाद खाना खा रहे पांच साल के लकी और तीन साल के अभि के सिर पर पटरे से हमला कर दिया। इससे उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। घरवाले आनन-फानन दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय का कहना है कि आरोपित बुआ का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

कार्यदायी संस्थाओं का भुगतान नहीं होने से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कार्य प्रभावित

विश्वनात प्रताप सिंह, प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद में विगत कई महीनों से गतिरोध व्याप्त है। वर्तमान में कर्मचारियों का वेतन, अधिवक्ता निधि सैलरी, चिकित्सीय सहायता, मृत्यु दावा, विधवा पेंशन, कार्यदायी संस्थाओं का भुगतान नहीं होने से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कार्य प्रभावित है। कॉरीडोर में सम्मानित अधिवक्ताओं को जबाब देना मुश्किल हो गया है।

विगत कई माह से कर्मचारियों का वेतन नही मिलने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुॅच गया है। विगत महीने आप द्वारा हस्ताक्षरित निर्गत चेक बैंक से वापस कर दिए जा रहे हैं, क्योंकि कोषाध्यक्ष हस्ताक्षर नहीं किये व करने से भी मना कर रहे हैं । जिससे गम्भीर समस्या पैदा हो गयी है। उच्च न्यायालय के आदेश के उपरांत भी गतिरोध बना हुआ है। उक्त विषय पर आप श्रीमान को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया परन्तु आप द्वारा सकारात्मक हल नही निकाला जा रहा है। इससे सम्मानित अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। तत्काल उपरोक्त समस्या का निराकरण नही किया गया तो सम्मानित अधिवक्तागण उग्र विरोध करने को बाध्य होगें। अत: आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त मामलों का संज्ञान लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में व्याप्त गतिरोध को तत्काल समाप्त करवाने एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं अधिवक्ता हित में सुचारू रूप से कार्य संचालन कराने की महती कृपा करें।

कोराव पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव,प्रयागराज।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जनपद प्रयागराज व सहायक पुलिस आयुक्त मेजा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती के मार्गदर्शन में उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय हमराह का विकास यादव व का० ललित यादव के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर समय 21.10 बजे ग्राम महुली बीहड़ पोखरा के पास से अभियुक्त बेवहारी बंसल पुत्र छोटई निवासी ग्राम महुली घरकरान बस्ती थाना कोरांव प्रयागराज उम्र 41 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/2024 धारा 60 ए अउळ पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दरोगा प्रशिक्षण में पुरस्कृत हुए रोशन सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव, प्रयागराज। सीतापुर पी टी एस क्वार्टर गार्ड परेड ग्राउंड में प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एटीएस प्रमुख रामकृष्ण स्वर्णकार ने परेड ग्राउंड में प्रशिक्षित दरोगा रोशन सिंह को सम्मानित किया 2021 बैच के चयनित दरोगा रोशन सिंह एक साल के प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित हुए पूरे कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद से सीतापुर पी टी एस परेड ग्राउंड को संबोधित किया।

इस दौरान रोशन सिंह के माता-पिता अजय सिंह व माला सिंह ने भी बेटे के वर्दी पे स्टार लगाकर गौरवान्वित हुए पिछले दो दशक से अजय सिंह जौनपुर से आकर कोराँव नगर में रहकर बिजनेस करते हैं जिस पर एडवोकेट प्रेम शंकर सिंह नागेंद्र प्रताप सिंह धर्मराज सिंह मुन्ना सिंह ज्योति प्रकाश सिंह उर्फ बाबा आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है।

भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने भीरपुर मण्डल की महिलाओं को किया जागरूक

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता के निर्देशानुसार शर्मिला सिंह व मिथलेश कुमार सिंह ने सोमवार को गांव-गांव घूम कर जनसंपर्क किया महिलाओं के बीच रहकर महिलाओं की मन की आवाज और विचारों के बारे में समझने की कोशिश किया ।

लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य की उपलब्धियों को समझाया इन महिलाओं ने महिलाओं को जागरूक किया तथा गांव वालों की समस्याओं को सुना और राम मन्दिर फ्री गैस सिलेंडर किसानों के लिए फ्री बिजली शौचालय जैसी अनेको उपलब्धियां को समझाया बोली मोदी सरकार आपकी सारी समस्याओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और बताया देश को बचाना है प्रगति की ओर देश को ले जाना है तो संकल्प करो मोदी लाओ देश बचाओ जन-जन को जागरुक करो और अबकी बार मोदी सरकार ४०० के पास इस जनसंपर्क में शर्मिला सिंह व मिथिलेश कुमारी सिंह की मध्यस्ता में प्रयागराज के भीरपुर मंडल के ग्राम लोहारी ,चुप्पे पुर , बेदौं ,चंदेलन का पूरा , देहली , भगेशर , पनासा , हर्रई , बबुरा , रवनिका , पिपरांव , भिटरिया , जगदीशपुर मझुआ अमिलो घोड़ेडीह में जाकर मिली लोगों को जागरूप किया ।

इस अभियान में रूपा विश्वकर्मा , अनीता देवी ,सविता पांडेय , साधना देवी ,रागिनी सिद्दीकी ,नीलम सिंह रीता देवी , मिथलेश देवी , हीरावती , आशा देवी , रामदुलारी , निशा पाल , प्रियंका पाल , गीता देवी , रिंकू देवी , संगीता , रुकमणी , मंजू , सुमित्रा , रानी द्विवेदी , सुमन देवी इत्यादि महिलाएं शामिल रही।

केमिकल युक्त रासायनिक रंगों से बच कर मनाए होली का त्योहार -:डॉ आरके कुशवाहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव, प्रयागराज।। आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व होली को प्राचीन काल से ही खेलने की परंपरा रही है पूर्व में लोग केवल हर्बल रंगों का ही उपयोग करते थे होली खेलने के बाद शाम को इस्ट जनों के साथ मिलने जुलने का मिठाई का आदान-प्रदान करने की प्रथा रही है भारतवर्ष के अलावा नेपाल पाकिस्तान तमाम पश्चिमी देशों में भी होली का त्योहार पूरे जोश से मनाया जाता है ।

वर्तमान में रासायनिक रंगों का उपयोग नशा भंग एवं फूहड़ गाने की वजह से होली की गरिमा कम होती जा रही है होली का त्यौहार इस तरह से मनाए की केवल खुशियां ही खुशियां हो । किसी को नुकसान ना हो होली के त्यौहार में रंगों का भरपूर उपयोग होता है इसलिए सावधानी भी रखनी जरूरी है।

केमिकल युक्त रासायनिक रंगों से बचे यह रंग आंखों और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं हर्बल रंगों का ही उपयोग करें होली खेलने जाने के पहले शरीर पर तेलिया क्रीम अथवा तेल का मालिश करके जाए जिससे त्वचा को कम नुकसान हो पूरी बाह के कपड़े पहनकर कर ही जाएं बालों में नारियल अथवा बादाम का तेल लगा सकते हैं बालों को सुरक्षित रखने के लिए आजकल विभिन्न रंगों के नकली बाल एवं टोपी भी उपलब्ध है यह न सिर्फ बालों को सुरक्षित रखते हैं।

बल्कि होली की रंगीन माहौल को और भी रंगीन बना देते हैं आंखों में यदि रंग या गुलाल चला जाए तो तत्काल ठंडे पानी से धोएं आराम न मिलने पर चिकित्सक से सलाह ले और बाजार की मिठाइयों का सेवन कम से कम करें एवं भरोसेमंद दुकान से ही मिठाई खरीदे ।

होली के दौरान नशा भांग दारू इत्यादि का उपयोग से बचे कई बार लोग नशे की वजह से प्रेम भाव बढ़ने के बदले दुश्मनी बढ़ जाती है उक्त बातों को सुकृत अस्पताल के डॉक्टर सर्जन आर के कुशवाहा ने मंगलवार को जानकारी खास मुलाकात के दौरान पत्रकारों से कहीं।

विवाहिता की मौत से आक्रोशित मायका पक्ष ने सास-ससुर को जिंदा जलाया

प्रयागराज। मुट्ठीगंज के सत्ती चौरा तिराहे पर सोमवार देर रात विवाहिता अंशिका केसरवानी की मौत पर जमकर हंगामा और बवाल के बीच घर में आगजनी हुई। आग पर काबू पाने के बाद तीन बजे पुलिस मकान में दाखिल हुई तो कमरे में मृतका के ससुर राजेंद्र केसरवानी और सास शोभा की आग से जली लाश पड़ी मिली। पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर का कहना है कि घर में आग मृतका के मायके वालों ने लगाई थी। मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। झलवा की रहने वाली अंशिका केसरवानी की शादी पिछले वर्ष फरवरी में मुट्ठीगंज के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद केसरवानी के पुत्र अंशु के साथ हुई थी ।

सोमवार रात लगभग 11 बजे लड़की पक्ष को ससुरालियों द्वारा सूचना दी गई कि अंशिका ने दोपहर तीन बजे घर में फंदे से लटक कर जान दे दी है। मौके पर जब लड़की पक्ष के लोग पहुंचे। अंशिका का शव देख कोहराम मच गया। मायका पक्ष के लोग ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इसी बीच मकान के निचले हिस्से को आग के हवाले कर दिया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मकान के अंदर कई लोग आग की लपटों से घिर गए। पुलिस ने आग की लपटों के बीच फंसे पांच लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। दूसरी ओर मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर आग लगाने का आरोप लगाया।रात तीन बजे के बाद मकान का सर्च किया गया तो अंदर दो शव और बरामद किए गए। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि इस मामले मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।