/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz जनतंत्र मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की सड़क निर्माण करने की मांग Farrukhabad1
Farrukhabad1

Feb 28 2024, 18:19

जनतंत्र मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की सड़क निर्माण करने की मांग

फर्रुखाबाद l जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा राजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि जसमई दरवाजा, महात्मा गांधी बजरिया मार्ग राम जानकी मंदिर दुर्वासा आश्रम दो सनातनी धार्मिक स्थल के निकट बाईपास पुल के नीचे तथा रेलवे पुल के नीचे चार से आठ इंच के गहरे गहरे गड्ढे गंदे जल भराव में घुसकर आम जनता का नित्य आना-जाना लगा रहता है इसके बाद भी इस रास्ते से मोटरसाइकिल सबार साइकिल ई रिक्शा आदि वाहन पलट जाते हैं l

इन गढ़ों में गिरकर लोगों के हाथ पैर टूट चुके हैं l जिले का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री के ऐसे जनप्रतिनिधि प्रदेश के किसी जनपद में नहीं होंगे ऐसे नकारा सांसद, विधायक, अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल जैसे को जनता कभी न चुने l

मुख्यमंत्री फर्रुखाबाद के शासन प्रशासन अधिशासी अभियंता नगर पालिका फर्रुखाबाद को निर्देशित करें कि जसमई दरवाजा से लेकर बजरिया रोड के लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए l

राष्ट्रीय अध्यक्ष जनतंत्र क्रांति मोर्चा ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि अपेक्षित नाकारा जन प्रतिनिधियों को कोई विकास करने की जिम्मेदारी न दी जाए l इस मौके पर महंत राघव दास महाराज संतोष राजपूत उत्तम कुमार मिश्रा मुन्नालाल शिवांग दुबे सुरेंद्र सिंह अन्य सभी मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Feb 28 2024, 18:18

जो पेड़ मर गए हैं उनकी जगह पर दूसर पेड़ लगाए जाएं डीएम

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की वैठक का आयोजन किया गया बैठक में डी एफ ओ ने बताया कि सभी विभागों को 2024 -2025 का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हो गया है।

बैठक में पता चला कि अभी तक बृक्षारोपण के लिए स्थल का चयन व गड्ढा खुदाई का कार्य नही हुआ है इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 3 दिन में स्थल चयन की सूची उपलब्ध कराए जिसमे गांव का नाम ,स्थल का नाम, पौधों की संख्या ,किस प्रजाति का पौधा लगाना है।

इस का विवरण दर्ज हो जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि 2023 -24 में जो पौधे लगाए गए थे उसमे से जो पौधे मर गये है उनकी जगह दूसरे पौधे लगा दिए गए है इस बात का प्रमाणपत्र सभी फॉरेस्ट रेंजर से ले लिया जाये सभी पौधों की जिओ टैगिंग की जाये सभी पंचायत घरो, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, व सरकारी भवनों में पौधरोपण करे सभी विभाग गणना पंजिका मेंटेन रखे व विभाग के नोडल अधिकारी इसे चेक करें वैठक में निर्देश दिए गए कि घाटों के किनारे पड़े कूड़े का निस्तारण करे ।

,जिला गंगा समिति के कार्यक्रम ससमय न होने पर नाराजगी जताई एसटीपी /सीटीपी प्लांट के संचालन की समीक्षा हुई जलनिगम द्वारा बताया गया कि निर्माणाधीन सभी प्लांट जून 2024 तक कम्प्लीट कर लिए जाएंगे l इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी , डी एफ़ ओ व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

Feb 27 2024, 18:32

कोर्ट के आदेश पर पीसीएफ प्रबन्धक पर दलित महिला कर्मचारी से छेड़छाड की रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद l महिला कर्मी के साथ छेड़छाड के आरोप में पीसीएफ प्रबन्धक के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है | पुलिस मामले की जांच कर रही है |

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता नें दर्ज एफआईआर में कहा है कि उसके पति चन्द्र शेखर आजाद यूपी कपरेटिव फेडरेशन लि.(पीसीएफ) में भंडार नायक के पद पर कार्यरत थे | सेवाकाल के दौरान ही 5 अक्टूबर 2021 को उनकी मौत हो गयी| अनुकम्पा के आधार पर पीड़िता का चयन सहयोगी के पद पर 23 जून 2023 को हुआ |

वर्तमान समय में सातनपुर मंडी में कार्यरत नियुक्ति के समय से ही जिला प्रबन्धक विपिन कुमार यादव की उस पर गंदी नजर थी | वह लेटर लिखने के बहाने अपने कार्यालय में बुलाकर बैठा लेते थे और पकड़ने की कोशिश करते थे | अश्लील हरकत करते हैं|

Farrukhabad1

Feb 27 2024, 18:31

जीएसटी की चोरी : डबल डेकर बसों से जयपुर, दिल्ली भेजी जा रही खैनी तंबाकू

कायमगंज / फर्रुखाबाद l तंबाकू कारोबारी इन दिनों जीएसटी की चोरी करने के लिए हर बार नया तरीका खोज ही लेते हैं । पहले ट्रकों द्वारा कायमगंज की तंबाकू मंडी से बाहर भेजी जाती थी । वह ट्रक नंबर एक में जाते थे । उसमें जीएसटी पैड होने के बाद मंडी शुल्क जमा करके सारी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद ही तंबाकू बाहर जाती थी ।

लेकिन कुछ लोगों ने इसमें एक तरीका अपनाया और बिना किसी कागज के चोरी छुपे ट्रकों द्वारा तंबाकू भेजी जाने लगी । जब इसकी जानकारी जीएसटी टीम को हुई । तो जगह चेकिंग होने लगी ।मामला पकड़ में आया तो किसी तरह निपट गया । कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई ।

इसके बाद जीएसटी चोरी करने वालों ने अब एक नया तरीका अपनाया । जिसमें पिछले काफी दिनों से प्राइवेट रूप से चलने वाली डबल डेकर निजी बसों द्वारा तंबाकू को पैकिटों में भरकर जयपुर तथा दिल्ली के साथ ही अन्य मंडियों में आसानी से भेजा जा रहा है ।

एक बार में एक बस से औसतन 10 पैकेट ओरछा आदि तंबाकू से भरे हुए ले जाए जाने लगे हैं । इसकी एक बानगी उस समय सामने आई ‘ जब रेलवे रोड पर एक डबल डेकर बस में तंबाकू भरे पैकेट डिग्गी में भरे जा रहे थे । जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ।

हालांकि यह वीडियो किसने जारी किया और किस समय का है इससे साफ हो रहा है कि बहुत बड़े पैमाने पर थोड़ा-थोड़ा करके हर रोज सैकड़ो पैकिट तंबाकू बाहर भेजे जा रहे हैं । इस चोर क्रिया से खुलेआम राजस्व को चूना लगाते हुए जीएसटी की चोरी की जा रही है ।

कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि यह तरीका भी किसी विभागीय जानकार ने ही यहां के तंबाकू कारोबारियों को बताया है । खैर जो भी हो लेकिन इतना तय है कि नियम कानून कुछ भी हो नंबर दो का काम करने वाले कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं ।

Farrukhabad1

Feb 27 2024, 18:30

आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक, नकदी भी जल गई

कायमगंज l फर्रुखाबाद l कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नगला भजी निवासी श्री कृष्ण पुत्र सूबेदार के घर में आज दिन के लगभग 11:00 बजे अचानक आग की लपटें और धुआं उठने लगा । भीषण अग्निकांड के समय गृह स्वामी घर पर नहीं थे । वह परिवार सहित कहीं रिश्तेदारी में गए थे । उस समय घर पर केवल एक 10 वर्षीय बालिका मौजूद थी ।

आग लगने से समय की भयानक स्थिति को देखते ही बालिका सहम गई और वह चीख पुकार कर बाहर भागी । आग ने विकराल रूप धारण करते हुए घर में रखा अनाज – विस्तर -कपड़े -₹5000 नकद सहित सारा सामान अपनी चपेट में लेकर राख की ढेरी में बदल दिया । उठती आग की लपटें तथा धुआं देखकर गांव वाले मौके पर इकट्ठे हो गए ।

उन्होंने पंपिंग सेट चलाकर पानी की बौछारों तथा धूल मिट्टी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जब तक आग बुझी तब तक सब कुछ तबाह हो चुका था । अग्निकांड की सूचना तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराई गई । सूचना मिलने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक कोई भी राजस्व कर्मी या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाया था ।

Farrukhabad1

Feb 27 2024, 18:29

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री ने किया रेलवे अंडरपास का उद्घाटन

कायमगंज l फर्रुखाबादl l करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए रेलवे अंडरपास जो पूर्वोत्तर रेलवे लाइन के पास बसे गांव नरैनामऊ तथा भटासा के पास स्थित हैं । इन दोनों अंडरपासों का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया गया ।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी लाइव किया गया । जिसे वहां मौजूद लोगों ने सुना। नरैनामऊ अंडरपास निर्माण की लागत 2करोड़ 75 लाख़ बताई जा रही है । उद्घाटन अवसर पर इस रेलवे विभाग की ओर से मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह स्वरूप मेडल दिए गए ।

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष डा०मिथलेश अग्रवाल – ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे – भाजपा नेता धर्मेद्र दीक्षित उर्फ नमो – मनोज गंगवार – जवाहर लाल – सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवेअवनीश कुमार – नायब तहसीलदार सृजन कुमार आदि मौजूद रहे। इसी समय इसकेअलावा प्रधानमंत्री ने भटासा अंडरपास का भी बजुअर्ल उद्घाटन किया।

इस अंडरपास निर्माण में लागत 4 करोड 5 लाख आना बताया गया । कार्यक्रम के समय परिषदीय स्कूल के छात्रों ने कविता पाठ किया। यहाँ भी विभाग की ओर से बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए गये । इस उद्घाटन के समय फतेहगढ़ के रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर के के झा – आईटीआरडी जितेंद्र व सहायक आईटीआरडी अजीत भट्ट – अचरा भाजपा मंडल अध्यक्ष अजयवीर सिंह -भटासा के प्रधान गोबिंद सिंह गंगवार – संजीत गंगवार – शुलभ गंगवार के अतिरिक्त रेलवे से प्रदीप यादव – इस्लाम खां – श्यामसुंदर – अरुण कुमार – पिंटू कुमार – कैलाश – राजनलाल वर्मा – पवन कुमार – सतेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

Feb 26 2024, 20:15

169 जोड़ों का सामूहिक विवाह,सात जोड़ों का हुआ निकाह

फर्रुखाबाद l मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 169 जोड़ो की शादी हुई जिस मे 7 जोड़ो का निकाह भी कराया गया l

क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर सोमवार को मुख्यमंत्री समूह विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ l

इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि गरीब, असहाय व्यक्ति अपनी बेटी और बेटों की पैसे के अभाव मे शादी नही कर पाते थे l अब उनकी शादी की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने ली हैlभाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने 169 वर बधू को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद देकर विवाह प्रमाण पत्र दिया l

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पहले गरीब परिवार के लोगो को चिंता होती थी कि लड़की बड़ी हो गई है पैसे के अभाव में शादी नहीं कर पाते थे l

गरीब अपनी बेटी की शादी कर्ज लेकर करता था और वह उस कर्ज से जिंदगी भर नहीं उभर पाता था l उन्होंने कहा कि किसी भी गरीव को बेटी की शादी करने में अब कर्ज नहीं लेना पड़ेगा l मुख्यमंत्री ने ऐसे गरीव परिवार के लोगो की शादी कराने की जिम्मेदारी खुद ली हैं l

कोई भी गरीव असहय परिवार का बेटा बेटी पैसे के अभाव में शादी से बंचित नहीं रहेगा l मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में शादी करने बाली बेटियों के खाते में 35 हजार रुपये उपहार के रूप में दिए जाते हैं l इसके साथ ही कंबल, ट्राली बैग, श्रृंगार किट, कूकर, पायल, विछिया आदि उपहार में दिए गए l

Farrukhabad1

Feb 26 2024, 19:53

नारी के सम्मान से ही समाज का सम्मान सुरक्षित:- मोनिका यादव

कायमगंज l फर्रूखाबाद l सोमवार को सीपी गेस्ट हाउस में कायमगंज विधानसभा का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ से संबंधित महिलाओं ने शिरकत की जिसकी अध्यक्षता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक ने की l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने सभागार में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा आदिकाल से नारी शक्ति पूजनीय रही हैं। नारी के सम्मान से ही समाज का सम्मान सुरक्षित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में भारतीय नारी का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री ने राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को 30% आरक्षण देकर नारी समाज को अग्रणी भूमिका में लाकर खड़ा किया है। आगे के वर्षों में सांसद और विधानसभा में महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी। केंद्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं।

पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य एवं कायमगंज पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने महिलाओं के सम्मान के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं l महिलाओं को किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं होती है वह आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनकर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा वर्तमान युग में नारी को कमजोर समझने वालों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है आज की नारी समाज में अग्रणी भूमिका दिखाकर हर रिश्ते को बखूबी निभाने का कार्य कर रही है। नारी को देवी का स्वरूप कहा गया है। केंद्र व प्रदेश की योजनाओं से गांव-गांव की महिलाएं जागरूक हो रही है।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक ने कहा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने बेटियों और महिलाओं के सम्मान के लिए हर स्तर पर कार्य किया है भाजपा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनने का कार्य किया। सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों की शादी करने की भी जिम्मेदारी उठाई है अब कोई भी परिवार बेटी की शादी से वंचित नहीं रहेगा कोविड काल के समय में भी हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे ने किया इस मौके पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर कायमगंज ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी कायमगंज महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल प्रिया गुप्ता यूपी सिंह कायमगंज ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे आकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Feb 24 2024, 20:04

लाखों श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा पर लगाई आस्था की डुबकी

फर्रुखाबाद- मिनी कुंभ के नाम से विख्यात श्रृंगी ऋषि तपोभूमि ढाई घाट मां घ मेला रामनगरिया में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी सुबह से ही गंगा घाट जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही श्रद्धालुओं ने ढाई घाट के गंगा तट पर हर हर गंगे का उद्घोष करते हुए आस्था के नाम पर डुबकी लगाई तथा गंगा मैया की आरती उतार कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा गंगा घाट पर निर्बल असहाय लोगों को दान देकर पूर्ण कमा या और भगवान सत्यनारायण की कथा कराई तथा बच्चों के मुंडन भी करा ए और गंगा मैया को पहनाव न भी कराई।

ढाई घाट के गंगा तट पर मां घ पूर्णिमा की पूर्व संध्या एवं भो र को लखीमपुर पीलीभीत बदायूं बरेली हरदोई सीतापुर एटा इटावा शिकोहाबाद फिरोजाबाद मैनपुरी आदि जनपदों के हजारों श्रद्धालु गंगा किनारे पहुंच गए थे। शनिवार की भोर को गंगा के किनारे लगभग 5 किलोमीटर की लंबाई और 3 किलोमीटर की चौड़ाई में लगी विशाल मेले में शाम तक तिल रखने की जगह नहीं बची थी।

ढाई घाट के गंगा तट पर बीते एक माह से अधिक समय से चल रहे माघ मेला रामनगरिया का शनिवार को मुख्य स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए आस्था की डुबकी लगाई। भोर की किरण फूटने से पहले गंगा स्नान शुरू हो गया। जो देर शाम तक चलता रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पांडा एवं पुजारी लोगों को दान पुण्य किया। गंगा घाट पर सत्यनारायण की कथा का भी आयोजन होता रहा। सैकड़ो से तलुओं ने मनौती पूर्ण होने पर गंगा का पहनाव न भी कराया। जगह-जगह कन्या भोज एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया मुख्य गंगा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मेले के सभी मार्ग खचाखच श्रद्धालुओं से भरे हुए थे।

पीएसी की फ्लड यूनिट एक स्टीमर से लगातार स्नार्थियों पर नजर रखे हुए थे। प्रशासन द्वारा तैनात गोताखोर भी गंगा घाट पर तैनात दिखे। मेले में स्थापित खोया पाया केंद्र के माध्यम से खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया। मेले में श्रद्धालुओं ने दुकानों से घरेलू जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की मेले में भारी भीड़ के चलते पेयजल की दिक्कत हुई। मेले में रास्ते रेतीली होने के कारण कई वाहन फंस गए, जिससे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। मेला स्थल पर कथा भागवत जगह-जगह पर आयोजन हुए वहां भी काफी भीड़ देखी गई। पुलिस ने बैरियर लगाकर किसी वाहनों का प्रवेश नहीं करने दिया गया। मेले में पक्के पुल पर एवं गंगा रोड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई जिससे काफी देर तक जाम ल गा रहा पुलिस ने अथक परिश्रम करके काफी देर तक वाहनों को निकाला गया l

Farrukhabad1

Feb 24 2024, 20:03

वर्षिकोउत्सव कार्यक्रम में मेधावी छात्र हुए सम्मानित

फर्रुखाबाद- एन के एकैडमी विद्यालय में बार्षिक पुरुस्कार दिवस पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि यश अग्रवाल एवं ऋतिकाअग्रवाल तथा विद्यालय के डायरेक्टर अनुपम अग्रवाल मधु अग्रवाल व विद्यालय की प्रिंसिपल शिवानी प्रसाद एवं मोहित दुबे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।

कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने सुरीले ढंग से मनमोहक अंदाज में किया। इसके अतिरिक्त अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां भी छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सज्जा वाले मंच से आकर प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पूरे वर्ष में जो भी कार्यक्रम और एकेडमी में उत्कृष्ट रूप से भाग लेने वाले सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र – मेडल एवं शील देकर सम्मानित किया गया। जिसका स्वागत उपस्थिति सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक गणों तथा आगंतुकों ने करतल ध्वनि से ताली बजाकर किया। कार्यक्रम अवसर पर डॉo प्रवीण रस्तोगी तथा अन्य आमंत्रित संभ्रांतजनों के अतिरिक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं और अभिभावक विद्यालय स्टाफ सहित शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।