*प्रमुख समाजसेविका बीना शर्मा एवं मयूरी स्वरूप ने महिला बैरक में चिल्ड्रन पार्क हेतु महिला बंदियों के बच्चों के लिए खेलकूद सामग्री की प्रदान*
![]()
अशीष कुमार
मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में महिला बंदियों के कल्याण एवं उत्थान से संबंधित कार्यक्रम को लेकर आज जनपद मुजफ्फरनगर की प्रमुख समाजसेविका बीना शर्मा एवं मयूरी स्वरूप के सौजन्य से महिला बैरक में चिल्ड्रन पार्क हेतु महिला बंदियों के बच्चों के लिए खेलकूद सामग्री प्रदान की गई ताकि महिला बंदियों के बच्चे खेलकूद के साथ अपना मनोरंजन कर सकें, इस अवसर पर बीना शर्मा ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलता रहना चाहिए ताकि जेल के अंदर बंदी सुधार ग्रह की संकल्पना को बेहतर ढंग से मजबूती प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर दर समाजसेविका मयूरी स्वरूप ने कहा कि मुजफ्फरनगर जिला कारागार का स्वरूप पूरी तरीके से बदला हुआ है और मैंने यहां आकर महसूस किया कि महिला बंदियों के कल्याण एवं उत्थान के साथ-साथ उनके बच्चों का पूरा ध्यान यहां पर रखा जाता है और यहां पर महिला बंदियों के बच्चों के लिए क्रेच की व्यवस्था की गई है जो बहुत ही आधुनिक और बेहतर है, साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी की भी प्रशंसा की, इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने दोनों समाज सेविकाओं का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से बंदियों का कल्याण एवं उत्थान तो होता ही है साथ ही हमें भी बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु बल और प्रोत्साहन मिलता है।
यह अच्छी बात है कि जिला कारागार मुजफ्फरनगर के प्रति बीना शर्मा ने सदैव सहयोगवादी दृष्टिकोण अपनाते हुए सहयोग प्रदान किया है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी इसी प्रकार उनका सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुमार सिंह जेलर, सुश्री मेघा राजपूत, डिप्टी जेलर हेमराज सिंह, यश केंद्र यादव, डॉक्टर परितोष मुद्गल आदि मौजूद रहे।









Feb 16 2024, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k