/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz लायंस क्लब सिंदरी ने शुरू किया एफसीआई अस्पताल का रंगरोगन Rahul Kumar Pandey
Rahul_pandey

Jan 30 2024, 10:36

लायंस क्लब सिंदरी ने शुरू किया एफसीआई अस्पताल का रंगरोगन
सिंदरीवासियों के 21 वर्षों की व्यथा पर विराम लग सकता है। एफसीआई अस्पताल के पूर्णरूपेण खुलने के कदम बढ़ चुके हैं।छः माह में ओपीडी और डेढ़ साल में पूरा अस्पताल कार्य करने लगेगा। लायंस कल्ब प्रोजेक्ट हेड प्रशांत पाण्डे ने इस रंगरोगन की विडियो दी

Rahul_pandey

Jan 29 2024, 18:51

सिंदरी सरकारी पॉलिटेक्निक भागा माइनिंग कॉलेज में छात्रों ने जड़ा ताला, वार्ता के बाद खुला ताला
सिंदरी । शिक्षकों की कमी और फरवरी में आयोजित परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर बीआईटी सिंदरी परिसर स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक भागा माइनिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इससे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई थी। काफी मान मनौव्वल और गौशाला ओपी पुलिस की मध्यस्थता के बाद छात्रों ने ताला खोल दिया।
छात्र छात्राओं ने बताया कि फूड टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस और माइनिंग विभाग में बीते 18 दिसंबर से शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ कन्हैयालाल, जेयूटी और जिला प्रशासन को लगातार पत्र द्वारा सूचना देकर शिक्षकों की माँग की जा रही है। परंतु लगभग डेढ़ माह बाद भी कोई शिक्षक बहाल नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही फरवरी माह में आयोजित परीक्षा की तिथि बढ़ाने की माँग की गई। उन्होंने कहा कि पढ़ाई नहीं हुई तो छात्र परीक्षा कैसे देंगे। सूचना मिलते ही गौशाला ओपी प्रभारी दलबल के साथ कॉलेज परिसर पहुँचे। छात्रों का पक्ष जानते हुए उन्होंने प्राचार्य से बातचीत की और प्राचार्य के एक सप्ताह में शिक्षक उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद छात्रों ने जड़ा ताला खोल दिया। गौशाला ओपी प्रभारी ने बताया कि छात्रों से जुड़ा मामला है और उन्हें समझा कर शांत किया गया है।

Rahul_pandey

Jan 29 2024, 18:01

बोकारो थर्मल के सीजीएम आनंद प्रसाद सिंदरी के पूर्व निवासी - दीपू
सिंदरी । 75 वें गणतंत्र दिवस पर बोकारो थर्मल के नये मुख्य महाप्रबंधक सह प्रोजेक्ट हेड आनंद मोहन प्रसाद ने झंडारोहण कर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। उनका निवास कभी सिंदरी के एसकेफोर 177 - 78 हुआ करता था। उनके पिता स्व अमर नाथ प्रसाद एफसीआई सिंदरी में ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत थे। उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सह सिंदरी चेम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने उन्हें समस्त सिंदरीवासियों की ओर से बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि बोकारो थर्मल पावर स्टेशन के नये सीजीएम बीआईटी सिंदरी के 1985-89 बैच के छात्र थे। उनकी स्कूली शिक्षा भी सिंदरी में हुई थी। आनंद प्रसाद का पैतृक निवास बिहार के भागलपुर में है और उनकी शादी पटना के प्रतिष्ठित घराने में हुई है। उन्होंने अपनी सेवा डीवीसी चंद्रपुरा में अभियंता के रुप में शुरू कर पुनः बोकारो थर्मल पावर स्टेशन के सीजीएम पद को शुशोभित किया।
बधाई देने वालों में सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, दिलीप रिटोलिया, बासुकी नाथ सिंह, भरत शर्मा, ज्ञान प्रकाश ठाकुर, रंजन कुमार, मंजीत सिंह उप्पल, अजय गोस्वामी, प्रभाकर राव, दिना पांडे, श्रधा पांडे, अश्वनी ढनढोना, कृष्णानंद वर्धन झा, सारिका त्रिपाठी, सारिका, रूबी, शकील अहमद खान शामिल हैं।

Rahul_pandey

Jan 29 2024, 17:53

टासरा प्रोजेक्ट के एकमुश्त अधिग्रहण व नियोजन की शर्त पर रैयत अधिग्रहण हेतु तैयार
सिंदरी । सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (सारडा) रिपोर्ट के प्रारुप पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो मुजाहिद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को रोहड़ाबाँध मौजा के आर्य समाज मैदान में लोक सुनवाई संपन्न हुई। एकमुश्त अधिग्रहण व नियोजन की शर्त पर रैयत भूमि अधिग्रहण को तैयार दिखे। जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बताया कि 224 एकड़ भूमि एकमुश्त अधिग्रहण किया जाएगा। आर एन आर पॉलिसी में सभी वर्ग को जगह मिलेगी। लोक सुनवाई में ग्रामीणों की बातें सुनी गई और प्रबंधन को इसके लिए दिशानिर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 28 वर्षों के लिए टासरा ओपन कास्ट परियोजना चलाने के लिए आई एमडीओ कंपनी 4 मिलियन टन प्रति वर्ष कोयला उत्पादन करेगी। इससे प्रथम चरण में 1130 घरों के 3208 लोग प्रभावित होंगे। ग्रामीणों ने लोकसुनवाई में सेल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने माँग की है कि सेल प्रबंधन टासरा और रोहड़ाबाँध मौजा की एकमुश्त 224 एकड़ भूमि अधिग्रहण करे और रैयतों को विस्थापित कर नगर निगम क्षेत्र में बसाया जाए। प्रत्येक रैयत विस्थापित को 5 डिसमिल भूमि दिया जाए। 1 एकड़ भूमि अधिग्रहण के बदले सेल कंपनी में पीढ़ी दर पीढ़ी 1 नियोजन चाहिए। कोलवाशरी का निर्माण और एमडीओ कार्यालय प्रोजेक्ट क्षेत्र के बगल में होना चाहिए। पहले 105 पूर्व विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं सहित नियोजन मिलनी चाहिए। सारडा की रिपोर्ट का ग्रामीणों ने मिलीभगत रिपोर्ट बताया। आर एन आर कमेटी में अनुसूचित जाति का प्रतिनिधि की माँग भी हुई। गैर रैयत विस्थापित महिलाओं ने माँग की है कि कम से कम अस्थायी नियोजन प्रत्येक परिवार को मिले और महिलाओं को भी काम मिले। लोक सुनवाई में जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो मुजाहिद्दीन अंसारी, झरिया अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद, सेल चासनाला महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी, गौशाला ओपी प्रभारी बिरेन्द्र कुमार, झरिया सीआई अभय सिन्हा, सेल अधिकारी पंकज मंडल, केटीएमपीएल निदेशक टी रमेश, एच आर हेड चिट्टी बाबू, विजय शर्मा, मनीष सिंह, गणेश महतो, गोपाल महतो, मलय चंद्र महतो, विवेक मंडल, पूरन सिंह, मिहिर मंडल, अनिल सिंह, कपिलदेव सिंह, दशरथ ठाकुर, करण महतो, भक्तिपद पाल, सुभाष चंद्र मंडल, कालीपद मंडल, सुभाष सिंह, राकेश तिवारी, शशि सिंह, वैद्यनाथ मंडल, राकेश कुमार हाड़ी, जितेंद्र कुमार सिंह, दिलीप मंडल, सावन देवी, प्रियंका मंडल सहित टासरा रोहड़ाबाँध मौजा के ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

Rahul_pandey

Jan 29 2024, 17:53

टासरा प्रोजेक्ट के एकमुश्त अधिग्रहण व नियोजन की शर्त पर रैयत अधिग्रहण हेतु तैयार
सिंदरी । सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (सारडा) रिपोर्ट के प्रारुप पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो मुजाहिद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को रोहड़ाबाँध मौजा के आर्य समाज मैदान में लोक सुनवाई संपन्न हुई। एकमुश्त अधिग्रहण व नियोजन की शर्त पर रैयत भूमि अधिग्रहण को तैयार दिखे। जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बताया कि 224 एकड़ भूमि एकमुश्त अधिग्रहण किया जाएगा। आर एन आर पॉलिसी में सभी वर्ग को जगह मिलेगी। लोक सुनवाई में ग्रामीणों की बातें सुनी गई और प्रबंधन को इसके लिए दिशानिर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 28 वर्षों के लिए टासरा ओपन कास्ट परियोजना चलाने के लिए आई एमडीओ कंपनी 4 मिलियन टन प्रति वर्ष कोयला उत्पादन करेगी। इससे प्रथम चरण में 1130 घरों के 3208 लोग प्रभावित होंगे। ग्रामीणों ने लोकसुनवाई में सेल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने माँग की है कि सेल प्रबंधन टासरा और रोहड़ाबाँध मौजा की एकमुश्त 224 एकड़ भूमि अधिग्रहण करे और रैयतों को विस्थापित कर नगर निगम क्षेत्र में बसाया जाए। प्रत्येक रैयत विस्थापित को 5 डिसमिल भूमि दिया जाए। 1 एकड़ भूमि अधिग्रहण के बदले सेल कंपनी में पीढ़ी दर पीढ़ी 1 नियोजन चाहिए। कोलवाशरी का निर्माण और एमडीओ कार्यालय प्रोजेक्ट क्षेत्र के बगल में होना चाहिए। पहले 105 पूर्व विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं सहित नियोजन मिलनी चाहिए। सारडा की रिपोर्ट का ग्रामीणों ने मिलीभगत रिपोर्ट बताया। आर एन आर कमेटी में अनुसूचित जाति का प्रतिनिधि की माँग भी हुई। गैर रैयत विस्थापित महिलाओं ने माँग की है कि कम से कम अस्थायी नियोजन प्रत्येक परिवार को मिले और महिलाओं को भी काम मिले। लोक सुनवाई में जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो मुजाहिद्दीन अंसारी, झरिया अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद, सेल चासनाला महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी, गौशाला ओपी प्रभारी बिरेन्द्र कुमार, झरिया सीआई अभय सिन्हा, सेल अधिकारी पंकज मंडल, केटीएमपीएल निदेशक टी रमेश, एच आर हेड चिट्टी बाबू, विजय शर्मा, मनीष सिंह, गणेश महतो, गोपाल महतो, मलय चंद्र महतो, विवेक मंडल, पूरन सिंह, मिहिर मंडल, अनिल सिंह, कपिलदेव सिंह, दशरथ ठाकुर, करण महतो, भक्तिपद पाल, सुभाष चंद्र मंडल, कालीपद मंडल, सुभाष सिंह, राकेश तिवारी, शशि सिंह, वैद्यनाथ मंडल, राकेश कुमार हाड़ी, जितेंद्र कुमार सिंह, दिलीप मंडल, सावन देवी, प्रियंका मंडल सहित टासरा रोहड़ाबाँध मौजा के ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

Rahul_pandey

Jan 29 2024, 17:52

टासरा प्रोजेक्ट के एकमुश्त अधिग्रहण व नियोजन की शर्त पर रैयत अधिग्रहण हेतु तैयार
सिंदरी । सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (सारडा) रिपोर्ट के प्रारुप पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो मुजाहिद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को रोहड़ाबाँध मौजा के आर्य समाज मैदान में लोक सुनवाई संपन्न हुई। एकमुश्त अधिग्रहण व नियोजन की शर्त पर रैयत भूमि अधिग्रहण को तैयार दिखे। जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बताया कि 224 एकड़ भूमि एकमुश्त अधिग्रहण किया जाएगा। आर एन आर पॉलिसी में सभी वर्ग को जगह मिलेगी। लोक सुनवाई में ग्रामीणों की बातें सुनी गई और प्रबंधन को इसके लिए दिशानिर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 28 वर्षों के लिए टासरा ओपन कास्ट परियोजना चलाने के लिए आई एमडीओ कंपनी 4 मिलियन टन प्रति वर्ष कोयला उत्पादन करेगी। इससे प्रथम चरण में 1130 घरों के 3208 लोग प्रभावित होंगे। ग्रामीणों ने लोकसुनवाई में सेल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने माँग की है कि सेल प्रबंधन टासरा और रोहड़ाबाँध मौजा की एकमुश्त 224 एकड़ भूमि अधिग्रहण करे और रैयतों को विस्थापित कर नगर निगम क्षेत्र में बसाया जाए। प्रत्येक रैयत विस्थापित को 5 डिसमिल भूमि दिया जाए। 1 एकड़ भूमि अधिग्रहण के बदले सेल कंपनी में पीढ़ी दर पीढ़ी 1 नियोजन चाहिए। कोलवाशरी का निर्माण और एमडीओ कार्यालय प्रोजेक्ट क्षेत्र के बगल में होना चाहिए। पहले 105 पूर्व विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं सहित नियोजन मिलनी चाहिए। सारडा की रिपोर्ट का ग्रामीणों ने मिलीभगत रिपोर्ट बताया। आर एन आर कमेटी में अनुसूचित जाति का प्रतिनिधि की माँग भी हुई। गैर रैयत विस्थापित महिलाओं ने माँग की है कि कम से कम अस्थायी नियोजन प्रत्येक परिवार को मिले और महिलाओं को भी काम मिले। लोक सुनवाई में जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो मुजाहिद्दीन अंसारी, झरिया अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद, सेल चासनाला महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी, गौशाला ओपी प्रभारी बिरेन्द्र कुमार, झरिया सीआई अभय सिन्हा, सेल अधिकारी पंकज मंडल, केटीएमपीएल निदेशक टी रमेश, एच आर हेड चिट्टी बाबू, विजय शर्मा, मनीष सिंह, गणेश महतो, गोपाल महतो, मलय चंद्र महतो, विवेक मंडल, पूरन सिंह, मिहिर मंडल, अनिल सिंह, कपिलदेव सिंह, दशरथ ठाकुर, करण महतो, भक्तिपद पाल, सुभाष चंद्र मंडल, कालीपद मंडल, सुभाष सिंह, राकेश तिवारी, शशि सिंह, वैद्यनाथ मंडल, राकेश कुमार हाड़ी, जितेंद्र कुमार सिंह, दिलीप मंडल, सावन देवी, प्रियंका मंडल सहित टासरा रोहड़ाबाँध मौजा के ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

Rahul_pandey

Jan 29 2024, 17:52

टासरा प्रोजेक्ट के एकमुश्त अधिग्रहण व नियोजन की शर्त पर रैयत अधिग्रहण हेतु तैयार
सिंदरी । सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (सारडा) रिपोर्ट के प्रारुप पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो मुजाहिद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को रोहड़ाबाँध मौजा के आर्य समाज मैदान में लोक सुनवाई संपन्न हुई। एकमुश्त अधिग्रहण व नियोजन की शर्त पर रैयत भूमि अधिग्रहण को तैयार दिखे। जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बताया कि 224 एकड़ भूमि एकमुश्त अधिग्रहण किया जाएगा। आर एन आर पॉलिसी में सभी वर्ग को जगह मिलेगी। लोक सुनवाई में ग्रामीणों की बातें सुनी गई और प्रबंधन को इसके लिए दिशानिर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 28 वर्षों के लिए टासरा ओपन कास्ट परियोजना चलाने के लिए आई एमडीओ कंपनी 4 मिलियन टन प्रति वर्ष कोयला उत्पादन करेगी। इससे प्रथम चरण में 1130 घरों के 3208 लोग प्रभावित होंगे। ग्रामीणों ने लोकसुनवाई में सेल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने माँग की है कि सेल प्रबंधन टासरा और रोहड़ाबाँध मौजा की एकमुश्त 224 एकड़ भूमि अधिग्रहण करे और रैयतों को विस्थापित कर नगर निगम क्षेत्र में बसाया जाए। प्रत्येक रैयत विस्थापित को 5 डिसमिल भूमि दिया जाए। 1 एकड़ भूमि अधिग्रहण के बदले सेल कंपनी में पीढ़ी दर पीढ़ी 1 नियोजन चाहिए। कोलवाशरी का निर्माण और एमडीओ कार्यालय प्रोजेक्ट क्षेत्र के बगल में होना चाहिए। पहले 105 पूर्व विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं सहित नियोजन मिलनी चाहिए। सारडा की रिपोर्ट का ग्रामीणों ने मिलीभगत रिपोर्ट बताया। आर एन आर कमेटी में अनुसूचित जाति का प्रतिनिधि की माँग भी हुई। गैर रैयत विस्थापित महिलाओं ने माँग की है कि कम से कम अस्थायी नियोजन प्रत्येक परिवार को मिले और महिलाओं को भी काम मिले। लोक सुनवाई में जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो मुजाहिद्दीन अंसारी, झरिया अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद, सेल चासनाला महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी, गौशाला ओपी प्रभारी बिरेन्द्र कुमार, झरिया सीआई अभय सिन्हा, सेल अधिकारी पंकज मंडल, केटीएमपीएल निदेशक टी रमेश, एच आर हेड चिट्टी बाबू, विजय शर्मा, मनीष सिंह, गणेश महतो, गोपाल महतो, मलय चंद्र महतो, विवेक मंडल, पूरन सिंह, मिहिर मंडल, अनिल सिंह, कपिलदेव सिंह, दशरथ ठाकुर, करण महतो, भक्तिपद पाल, सुभाष चंद्र मंडल, कालीपद मंडल, सुभाष सिंह, राकेश तिवारी, शशि सिंह, वैद्यनाथ मंडल, राकेश कुमार हाड़ी, जितेंद्र कुमार सिंह, दिलीप मंडल, सावन देवी, प्रियंका मंडल सहित टासरा रोहड़ाबाँध मौजा के ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

Rahul_pandey

Jan 28 2024, 19:35

झामुमो ने चार सूत्री मांगों को लेकर हर्ल गेट से निकाला कैंडल मार्च
सिंदरी । प्रधानमंत्री का हर्ल सिंदरी के उद्घाटन के लिए सिंदरी आगमन 4 फरवरी को प्रस्तावित है और झारखंड मुक्ति मोर्चा हर्ल गेट की अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने को लेकर ताबड़तोड़ तैयारी कर रही है। इसको लेकर झामुमो धनबाद महानगर उपाध्यक्ष रामू मंडल के नेतृत्व में रविवार की शाम हर्ल सिंदरी मुख्य द्वार के समीप धरनास्थल से रोहड़ाबाँध अंबेडकर चौक तक मोमबत्ती मार्च निकाला गया। उपाध्यक्ष ने कहा कि झामुमो 4 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 16 महिने से हर्ल मुख्य द्वार पर धरना दे रही है। परंतु प्रबंधन के कान में जूँ नहीं रेंग रही है। इन माँगों के लिए पुनः माँगपत्र 23 जनवरी को हर्ल प्रबंधन को दिया गया है। माँगों में स्थानीय व विस्थापितों को हर्ल में स्थायी और संवेदक स्तर पर 75 प्रतिशत नियोजन, सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी, कार्यरत स्थानीय मजदूरों को स्थायी करने और स्थानीय मूलवासी को यूरिया ट्रांसपोर्ट का काम शामिल है। उन्होंने बताया कि माँगपत्र में स्पष्ट किया गया है कि 7 दिनों में सकारात्मक पहल नहीं होने पर झामुमो हर्ल मुख्य द्वार अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेगी। मोमबत्ती मार्च में अशोक महतो, चमकलाल सिंह, दिवास बहरा, नाजू सिंह, जगदीश हाँसदा, शिवलाल मुर्मु, राजेंद्र हाँसदा, संतोष सिंह, सुजित मुर्मु, सुशील हेम्ब्रम, सुनील महतो, विकास गोराई, विजय गुप्ता, तपन बावरी, राजू प्रसाद, दिनेश महतो, गोपी पासवान, अर्जुन प्रमाणिक सहित कई ग्रामीण विस्थापित मौजूद थे।

Rahul_pandey

Jan 28 2024, 17:42

झामुमो स्थापना दिवस को लेकर झाकोमयू ने की सिंदरी में बैठक - मलय चंद्र महतो
सिंदरी । धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झामुमो स्थापना दिवस के 52 वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर रविवार को झामुमो सिंदरी नगर वार्ड नं 53 अध्यक्ष राजकुमार महतो की अध्यक्षता में राजकीयकृत मजदूर उच्च विद्यालय परिसर सिंदरी में बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि झाकोमयू केन्द्रीय सदस्य सह झामुमो तैयारी समिति सिंदरी नगर प्रभारी मलय चंद्र महतो ने कहा कि स्थापना दिवस को ऐतिहासिक मनाने को लेकर चर्चा की जा रही है। सिंदरी नगर से हजारों की संख्या में मोटर साइकिल चारपहिया वाहन से तीर कमान, गाजा बाजा और जुलूस के साथ गोल्फ ग्राउंड धनबाद पहुंचेगे। मौके पर झाकोमयू केन्द्रीय सदस्य मुरारी मोहन झा, परशुराम सिंह, दिवास बैहरा, राजेश कुमार महतो, सुमीत धोबी, निपेन विश्वकर्मा, गौतम कुमार महतो, विकास कुमार महतो, अमर मंडल, विकास महतो, तपन सिंह, बैजनाथ विश्वकर्मा, सूर्य महतो, दिपक महतो, सोनु रक्षित, सीताराम बाउरी, मिथुन महतो, लालमोहन सिंह, बिजय राय, मानीक चन्द्र महतो, प्रदीप महतो, तपन सिंह, राजा मंडल, अरूप मंडल, सर्वेश्वर महतो, राज कारवा सहित कई झामुमो व झाकोमयू कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Rahul_pandey

Jan 28 2024, 17:41

प्रधानमंत्री द्वारा हर्ल कारखाना उद्घाटन को लेकर धनबाद उपायुक्त ने किया हर्ल का निरीक्षण
सिंदरी । आगामी 4 फरवरी को हर्ल खाद कारखाने का प्रस्तावित उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर्ल केन्द्रीय कंट्रोल रूम में बटन दबाकर कर सकते हैं। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह व एसएसपी धनबाद एच पी जनार्दन ने रविवार को हर्ल में बने हैलीपैड और सीसीआर रुम सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धनबाद उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री 4 फरवरी को ड्रीम प्रोजेक्ट हर्ल खाद कारखाने का उद्घाटन करेंगे। उनका धनबाद में पहला कार्यक्रम हर्ल का उद्घाटन समारोह में शामिल होना तय है और इसके बाद वह बरवड्डा के लिए रवाना होंगे। इसको लेकर हर्ल हैलीपैड का निरीक्षण कर हर्ल सिंदरी प्रबंधन को प्रधानमंत्री के हैलीकॉप्टर उतरने के लिए विशेष दिशानिर्देश दिए गए हैं। हर्ल प्लांट के अंदर बने सभा स्थल का भी निरीक्षण गया है। अतिरिक्त प्लान और अन्य अतिथियों के आगमन को लेकर बलियापुर हवाई पट्टी पर भी तैयारी की जा रही है। धनबाद के बरवड्डा में प्रधानमंत्री रैली भी करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर हर्ल सिंदरी प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं धनबाद नगर निगम सहित हर्ल सिंदरी की मदद से सिंदरी की सड़कों का पुनरुद्धार किया जा रहा है। निरीक्षण की टीम में सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार, बलियापुर थाना प्रभारी सूबेदार यादव, सिंदरी थाना एसआई आदर्श कुमार सहित दलबल शामिल थे।