/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png StreetBuzz एचईसी के कर्मचारियों ने कंपनी में लगाया अनिश्चित कालीन के लिए ताला Aarushi Ray
rayaarushi040

Jan 18 2024, 22:44

एचईसी के कर्मचारियों ने कंपनी में लगाया अनिश्चित कालीन के लिए ताला
Ranchi : हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) मुख्यालय में दूसरे दिन भी तालबंदी की गयी है. कंपनी के अफसरों ओर मजदूरों ने बकाये वेतन की मांग को लेकर एचईसी के तीनों प्लांटों में तालाबंदी कर दी है. मुख्यालय सहित तीनों प्लांट मे सभी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. इससे पहले बुधवार सुबह 8 बजे से मजदूर कंपनी मुख्यालय के बाहर जुटने लगे थे. इसके बाद हेवी मशीन टूल्स प्लांट (एचएमटीपी), हेवी मशीन बिल्डिंग प्लांट (एचएमबीपी) और फाउंड्री फोर्ज प्लांट (एफएफपी) के मुख्य गेट के साथ-साथ निगम मुख्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. इस तालाबंदी के बाद एचईसी एक प्रकार से बंद पड़ गया है. कर्मचारियों ने कंपनी में अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी की है.

rayaarushi040

Jan 17 2024, 22:45

ईडी ने हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को किया गिरफतार
राॅंची : ईडी ने हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया है। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि इजहार अंसारी ने लिंकेज का 86568 टन कोयला वाराणसी और धनबाद की कोयला मंडियों में ज्यादा कीमत पर बेचा था। जिसकी कीमत बाजार मूल्य 71 करोड़ रूपया है। ईडी की जांच से पता चला है कि इज़हार अंसारी ने कोयला लिंकेज नीति का दुरुपयोग किया है। जिसके तहत कैप्टिव खपत के लिए छोटे और मध्यम उद्यम को सब्सिडी वाला कोयला आवंटित किया जाता था। इजहार अंसारी की 13 ऐसी एसएमई फर्मों को 71 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य वाला लगभग 86568 टन कोयला आवंटित किया गया था। हालांकि इजहार अंसारी ने उद्योग में उपयोग करने के बजाय कोयले को खुले बाजार में बेच दिया और इससे बड़े पैमाने पर लाभ कमाया।

rayaarushi040

Jan 16 2024, 19:07

ईडी कर रही है रांची के कई ठिकानों पर छापेमारी
Ranchi : रांची में कई ठिकानों पर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है. जानकारी की मुताबिक, मंगलवार की सुबह से ही ईडी की टीम दो से तीन ठिकानों पर पहुंची है और तलाशी ले रही है. हालांकि ईडी कहां-कहां छापेमारी कर रही है, इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है.

rayaarushi040

Jan 14 2024, 21:54

कोकर में महिला से हुई चेन छिनतई, बाइक पर सवार थे दो अपराधी
राॅंची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर में दिनदहाड़े महिला से चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया। बाइक सवार अपराधी महिला के गले से चेन छीन कर भाग गये। महिला का नाम गीता देवी है। मिली जानकारी के मुताबिक वह छोटी बच्ची के साथ अपने घर जा रही थी। उसी समय बाइक पर सवार दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली।

rayaarushi040

Jan 13 2024, 21:39

हजारीबाग के निवासी से स्कीम के नाम पर लाखों की ठगी, थाने में कराई प्राथमिकी दर्ज
राँची। एक लाख रुपए पर हर महीने 10 हजार ब्याज मिलने का झांसा देकर 50 से अधिक लोगों से करीब 40 लाख की ठगी करने की प्राथमिकी पुंदाग ओपी में दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज करानेवाली ललगुटवा की पिंकी कुमारी ने बताया है कि सितंबर 2022 में हजारीबाग जिले के केरेडारी निवासी अर्जुन साहू से उनकी भेंट हुई थी। अर्जुन ने उन्हें बताया था कि उसके पास एक ऐसा स्कीम है, जिसमें एक बार पैसा डालो और सात पुस्त तक ब्याज लो। यदि आप एक लाख रुपए जमा करेंगी, तो हर महीने आपको 10 हजार रुपए इंटरेस्ट मिलेंगे। यह सुनकर वह उसके झांसे में आ गईं और अपने घर में शादी के लिए रखे 6.23 लाख रुपए उसे दे दीं। इसके बाद वह अक्सर ऐप खोलकर दिखाता था कि उन्हें प्रतिदिन 25 डालर इंटरेस्ट मिल रहा है। कुछ दिन बाद जब उन्होंने उससे पूछा कि उन्हें अबतक कितना इंटरेस्ट मिला है, तो वह टाल मटोल करने लगा। अर्जुन के साथ ठगी में अंशु नाज उर्फ निखत परवीन, घनश्याम कुमार, काजल कुमारी, मीना रानी व बबीता कुमारी भी शामिल थे। रुपए लेने के बाद जब धीरे-धीरे सभी आरोपी गायब हो गए, तब लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ। वे लोग उन्हें फोन करने लगे, लेकिन सभी ने अपने अपने-मोबाइल बंद कर दिए हैं। कई लोगों ने इन्हें अपनी जिंदगीभर की कमाई दे दी है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

rayaarushi040

Jan 12 2024, 19:48

मंदिरों में बढ़ती चोरी की घटना पर विचार करते हुए हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ने लिया फैसला, हर छोटे बड़े मंदिर का होगा निरीक्षण
राॅंची : राज्य के मंदिरों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसे हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड काफी गंभीरता से लिया है। न्यास बोर्ड राजधानी के सभी छोटे बड़े मंदिरों का निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा का जायजा लेगा और इस तरह की घट रही घटनाओं पर कैसे अंकुश लगाया जाए। उसपर विचार करेगी। बीते दिनों राॅंची जिले के मांडर, बरियातू, और न्यू बांधगाडी स्थित मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

rayaarushi040

Jan 11 2024, 21:52

मार्केट के बाहर अवैध तरीके से दुकान लगाने वालों का सब्जी विक्रेताओं ने किया विरोध
: जाकिर हुसैन पार्क स्थित नागा बाबा खटाल के सब्जी विक्रेता नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. सब्जी विक्रेता मार्केट के बाहर अवैध तरीके से लगाये जा रहे दुकानों का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिना अनुमति मार्केट के बाहर सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगा रहे हैं. ऐसे में ग्राहक बाहर से ही सब्जी खरीद कर चले जाते हैं. इससे उनको हर दिन काफी नुकसान हो रहा है. नगर निगम से सब्जी मार्केट के बाहर अवैध दुकान लगाये जाने की शिकायत कई बार की गयी. लेकिन निगम ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

rayaarushi040

Jan 09 2024, 21:37

रिम्स के न्यूरो विभाग में डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, 20 वर्षीय युवक की बुलेट इंजरी का सफल ऑपरेशन कर दिया जीवनदान
राॅंची : रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग ने 20 वर्षीय युवक की बुलेट इंजरी का सफल ऑपरेशन कर उसे जीवनदान दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मरीज को एमजीएम जमशेदपुर से रिम्स रेफर किया गया था। पांच जनवरी रात 10 बजे जमशेदपुर निवासी अमरजीत कुमार सिंह के सर में बुलेट लगी थी, इस घटना के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया था वहां की टीम ने इमरजेंसी सर्जरी की, और उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। मरीज रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती किया गया। बुलेट की छोटे टुकड़े सर की हड्डी को डैमेज कर ब्रेन तक पहुंच गए थे। डॉ प्रो सीबी सहाय के नेतृत्व में हमने इनका सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान बुलेट के पार्ट को हटाया गया ब्रेन की क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक किया गया तथा स्कल के हड्डियों को भी रिपेयर किया गया I

rayaarushi040

Jan 08 2024, 17:48

सुप्रीम कोर्ट से पूजा सिंघल को फिर लगा झटका, नहीं मिली जमानत
राॅंची : झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से फिर झटका लगा है। अदालत ने पूजा सिंघल को आज सोमवार 8 जनवरी को भी जमानत नहीं दी। पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई अब मार्च में होगी। बता दें कि खूॅंटी जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में पूजा सिंघल जेल में बंद हैं।

rayaarushi040

Jan 06 2024, 23:00

ईडी ने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा
राँची : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय खनन घोटाला मामले को लेकर काफी रेस है इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी कई बार समान भेजा जा चुका है, हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भी समन पर प्रवर्तन निदेशालय के रांची जोनल ऑफिस नहीं पहुंचे है । अब खनन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी ,साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और विनोद सिंह को 15 जनवरी को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।